दशमेश गर्लस कॉलेज बादल की वैन पलटने से दो छात्राओ के गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी अनुसार दशमेश गल्र्स कॉलेज बादल की कॉलेज वैन सुबह लगभग 8 बजे डबवाली के सीमावर्ती पंजाब के गांव किलियांवाली से डबवाली आ रही थी। जिसमे 8 छात्राए सवार थी। डबवाली के पंजाब क्षेत्र मे स्थित महाराजा पैलेस के पास अचानक वैन का संतुलन बिगडने से वैन पलट गई, जिससे वैन सवार दो छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गई अन्य 6 छात्राओ को मामूली चोटे आई जिनक ो डबवाली के निजि अस्पताल मे उपचार हेतू लाया गया। अस्पताल मे उपचारधीन छात्राऐ रमणदीप कौर,मनप्रीत कौर ने बताया कि अचानक वैन का संतुलन बिगडने से ये हादसा हुआ है ।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 1 सितंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें