IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 7 सितंबर 2009

प्लॉट विवाद में जिन्दा जलाया

सिरसा (सुखपाल) प्लॉट के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने भाई को जला कर मार डाला। पुलिस ने मृतक के मृत्युपूर्व दर्ज किए बयानों के आधार पर उसके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार थेड़ मोहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र कुंदन लाल का अपने बड़े भाई कुलभूषण के साथ प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार गत सायं किसी कार्यवश गांव मीरपुर गया हुआ था। इस दौरान कुलभूषण अपने तीन अन्य साथी अशोक कुमार, प्रवीण व बोबी के साथ राजकुमार के पीछे जा पहुंचा। उक्त लोगों ने राजकुमार पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। लोगों ने झुलसी अवस्था में उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया। मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर राजकुमार के बयान कलमबद्ध किए। राजकुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने उक्त चारो आरोपियों पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया।
आज सुबह राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृत्यु पूर्व दिए गए बयानों के आधार पर राजकुमार के सगे भाई कुलभूषण सहित अशोक, प्रवीण तथा बोबी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

बादल ने बांटे 1 करोड़ 30 लाख

डबवाली (सुखपाल) मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार देर शाम को लम्बी विधानसभा हल्का के 9 गांवों के संगत दर्शन कार्यक्रम के तहत इन गांवों के विकास के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपये के चैक वितरित किये।

गांव कुत्तियांवाली में संगत दर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रकाश ङ्क्षसह बादल ने कहा कि उसे दु:ख है कि इस क्षेत्र में सैंकड़ों एकड़ रकबा सेम की मार तले आने से इस क्षेत्र के किसान फसलों से वंचित हैं और इसके चलते किसान परिवार आर्थिक मंदी का शिकार हैं। जबकि पंजाब सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सेम के समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने गांव वासियों से यह भी कहा कि वे पक्के खाल करवाने के लिए दी गई ग्रांटों का इस्तेमाल करने के लिए बनता हिस्सा जमा करवायें। ताकि इस ग्रांट को उनके उपयोग में लाया जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जो गांव अपना बनता हिस्सा दो माह में जमा नहीं करवाएगा, तो मजबूरन उन गांवों के लिए खाल पक्के करने के लिए जारी की गई ग्रांट अन्य गांवों को जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर टयूब्बैल कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब को विभाग द्वारा शुरू किये गये खाले पक्के करने के प्रौजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि कोटला ब्रांच नहर के खाले पक्के करने का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस समय तीन प्रौजेक्टों सरहन्द फीडर, बठिण्डा ब्रांच और यूवीडीसी प्रौजेक्ट पर खाले पक्के करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की उपरोक्त तीन मुख्य नहरों के अतिरिक्त अबोहर ब्रांच और भाखड़ा मेन ब्रांच के प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास भेजे जा चुके हैं। राज्य में चल रहे तीन प्रौजेक्टों के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट का काम 2011-12 तक 628 करोड़ रूपये की लागत से पूरा कर दिया जाएगा। जिससे 314496 हैक्टेयर मुक्तसर, फरीदकोट, फिरोजपुर आदि जिलों में आने वाले क्षेत्र को आवश्यकता अनुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट पर 52 करोड़ रूपये खर्च करके खाले पक्के किये जा चुके हैं और इससे 28 हजार हैक्टेयर रकबा को लाभ पहुंचा है। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट सम्बन्धी बताया कि यह प्रौजेक्ट भी 2011-12 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस प्रौजेक्ट के खाले पक्के करने के लिए 366 करोड़ रूपये का खर्च आएगा और खाले पक्के होने से 181707 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट अधीन मुक्तसर, बठिण्डा और मानसा जिलों की जमीन आती है और इस प्रौजेक्ट पर अब तक 49 करोड़ रूपये खाल पक्के करने के लिए खर्च किये जा चुके हैं। जिससे 25 हजार हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है। यूवीडीसी प्रौजेक्ट के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रौजेक्ट का काम 2010-11 तक पूरा करने का लक्ष्य है और 358 करोड़ रूपये खाले पक्के करने के लिए खर्च किये जाएंगे। जिससे 184861 हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस प्रौजेक्ट के अन्तर्गत मुख्य तौर से अमृतसर और तरनतारण के इलाके कवर होंगे। इस्टन कैनाल प्रौजेक्ट जिसका मुख्य तौर से फिरोजपुर जिला के किसानो ंको लाभ होगा, के कार्य पर 8.75 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। कारपोरेशन का अबोहर प्रौजेक्ट पर 339 करोड़ रूपये का खाले पक्के करने का प्रौजेक्ट और भाखड़ा मेन ब्रांच का 181 करोड़ रूपये का प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भेजा गया है।
रविवार के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान कुत्तियांवाली को करीब 9 लाख, फतूहीवाला को 28 लाख से अधिक, रोड़ांवाली को 13 लाख 28 हजार, तरमाला को 23 लाख और भीटीवाला को 20 लाख रूपये के चैक मौका पर अलग-अलग कार्यो के लिये दिये गये। इन समारोहों के दौरान बादल ने 15 गरीब परिवारों को शगुन स्कीम के चैक वितरित किये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ढाणी तेलियांवाली, कंदूखेड़ा और भुल्लरवाला में भी गांवों की पंचायतों के दलित वर्गो के परिवारों और नौजवान भलाई और खेल क्लबों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उनका मौका पर ही हल किया और ग्रांट के चैक वितरित किये। मुख्य तौर पर दलित वर्ग की धर्मशालाओं, स्कूलों, वाटर सप्लाई स्कीमों, गलियों, नालियों, जोहड़ों आदि की चारदीवारी के लिए अनुदान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त मौका पर उन्होंने पेश हुए बीमार पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दी।

दुर्घटना में बलेरो सवार पांच घायल

डबवाली (सुखपाल) शनिवार देर रात को मण्डी किलियांवाली के मलोट रोड़ पर स्थित भट्ठा के नजदीक एक बलेरो के ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा जाने से बलेरो सवार पांच जने घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया।
घायल सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी पालने का काम करते हैं। गांव मैहना में बने उनके मधुमक्खी के फार्म पर मधुमक्खियां मर रही थी। जिसको वे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करना चाहते थे। इसी इरादे से वह अपनी बलेरो में सवार होकर शनिवार रात को करीब 11 बजे गांव मैहना की ओर जा रहे थे की कि आगे से गुजर रही पराली की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को मलोट रोड़ पर भट्ठा के नजदीक ओवरेटेक करते समय मलोट साईड से आ रहे कैंटर की लाईट पडऩे से बलेरो चालक दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) नियंत्रण खो बैठा और बलेरो गाड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई।
उसने बताया कि दलबीर सिंह को गंभीर हालत में सिरसा रैफर कर दिया गया। लेकिन वे लोग उसे बठिण्डा एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये। इस बलेरो गाड़ी में सवार अन्य नछत्तर निवासी गांव मकसूद (लुधियाना), राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र, जय राम पुत्र श्रीचन्द निवासीगण बेदी जिला डोंसा (नेपाल) घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

आज से दौड़ेगी होली-डे एक्सप्रैस

डबवाली (सुखपाल,) यहां के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुलतान सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर से हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए एक नई गाड़ी होली डे एक्सप्रेस शुरू हो रही है। जिसका लाभ जयपुर जाने वाले डबवाली, बठिंडा, मलोट के आस-पास के क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।उन्होंने आगे बताया कि यह एक्सप्रैस गाड़ी हनुमानगढ़ से शाम को 18.15 पर जयपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। फिर जयपुर से शाम को 21.05 पर रवाना होगी तथा सुबह 8.45 पर हनुमानगढ़ पहुंच जाएगी। उनके अनुसार यह गाड़ी बाया सूरतगढ़, बीकानेर, मेडता रोड़ होती हुई फुलेरा से जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी लाईन को बड़ी किया जा रहा है, इसके चलते सादुलपुर से श्री डूंगरपुर तक जाने वाला रेलमार्ग बन्द रहेगा। जबकि रतनगढ़-सरदार शहर-रतनगढ़ के लिए तीन पेयर रेल बस रविवार से शुरू हो चुकी है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP