IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 19 अगस्त 2010

6 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित दो काबू

डबवाली-स्थानीय सदर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान स्कूटर पर सवार दो व्यक्तियों को 6 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जीत सिंह पुत्र मीठू सिंह, भोला सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासियान बांडी थाना संगत जिला बठिंडा के रूप में हुई है। डबवाली सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक छबील दास ने चैकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को चूरापोस्त व स्कूटर समेत गांव सकताखेड़ा क्षेत्र से काबू कर आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उधर सीआईए स्टॉफ डबवाली ने उपमण्डल के गांव चौटाला से सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 455 रूपये की सट्टाराशि व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान किरणपाल पुत्र जीत सिंह निवासी गांव चौटाला के रूप में हुई है।

हरियाणा रोडवेज का बस स्टैण्ड प्रशासनिक उदासीनता के चलते टापू में तबदील

डबवाली-यह तस्वीरें देख कर कहीं आप हैरान तो नहीं? यह तस्वीरें किसी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की नहीं हैं बल्कि सूरत-ए-हाल ब्यान करती यह चन्द तस्वीरें स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड परिसर की हैं। भले ही प्रदेश के परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन बस स्टैण्डों के आधुनिकीकर पर लाखों रूपये खर्च करने के दावे कर रहे हों लेकिन यहां आकर उन दावों की खुलती पोल सरेआम देखी जा सकती है। स्थानीय हरियाणा रोडवेज का बस स्टैण्ड प्रशासनिक उदासीनता के चलते टापू में तबदील हो चुका है। मामूली से मामूली बरसात के पश्चात बस स्टैण्ड में बरसात का पानी इस तरह से जमा हो जाता है कि जैसे डबवाली क्षेत्र में जबरदस्त बाढ़ आई हो। कई दिन तक बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण जमा पानी यात्रियों तथा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब तो बनता ही है। इस पानी में पनपने वाले मक्खियां-मच्छर बीमारियों को निमन्त्रण भी दे रहे हैं। जहां जनस्वास्थ्य विभाग ने इसे बस स्टैण्ड का निजी कार्य कह कर इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी इस गम्भीर समस्या पर अपनी आंखें मूंद रखी हैं। लाखों रूपयों के बजट वाले इस बस स्टैण्ड पर विभाग भी दमड़ी खर्चने को तैयार नहीं है। निजी बस परिचालक जसपाल नरूला ने बताया कि परिवहन विभाग सहकारी बस समितियों से प्रति बस 1800 रुपये प्रति माह वसूल रहा है। इसके अलावा पंजाब रोडवेज तथा दूसरे निजी ऑप्रेटरों की बसों से प्रति चक्कर बीस रूपये के वसूलें जाते हैं। लेकिन बस स्टैंड पर सुविधाओं के नाम पर मात्र जर्जर भवन है। जो कभी भी गिर सकता है। बरसात में तो भवन की छतों से पानी की धाराऐं निकलती है। हवा पानी का भी पुख्ता प्रबन्ध नहीं है। बस स्टैण्ड परिसर में बना पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यात्रियों के आराम के लिए बना यह पार्क आवारा पशुओं और नशेडिय़ों की शरणस्थली बन चुका है। उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वे इस बस स्टैण्ड की सुध लें ताकि यात्रियों को मुसीबतों से छुटकारा मिल सके।

युवक को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर अपहरण का प्रयास

डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के समीप बीती सायं एक युवक को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर अपहरण के प्रयास का मामला उजागर हुआ है। जिसे बाद में अद्र्ध-बेहोशी की हालत में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। युवक की पहचान वार्ड नम्बर 16 की गली नम्बर 10 निवासी 21 वर्षीय बिल्ला पुत्र जोगा राम के रूप में हुई है। बिल्ला के पिता जोगा राम ने बताया कि उनका बेटा अपने बच्चे को कोई चीज दिलाने के लिए सायं साढ़े 7 बजे के करीब बाजार गया था परन्तु जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो उन्हें चिन्ता हुई। वह अपने बड़े बेटे विक्की को साथ लेकर उसकी तालाश में घर से चल दिए। काफी तालाश करने पर विक्की को स्थानीय शिव मन्दिर के समीप साढ़े 9 बजे के करीब बिल्ला पैदल आता दिखाई दिया, उस समय वह अद्र्ध-बेहोशी की हालत में था। उन्होंने उसे उसी समय उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जोगा राम के अनुसार उनके बेटे के साथ यह दूसरी घटना है। लगभग 10 मास पूर्व भी उनके बेटे के साथ ऐसी घटना घट चुकी है। घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिवस सायं जब बिल्ला अपने बच्चे के साथ बाजार गया तो लघुशंका के लिए कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के पास खड़े ट्रकों के पीछे चला गया उसी समय काले रंग की इण्डिका कार में सवार 4-5 व्यक्ति आए और कोई नशीली वस्तु सुंघाकर उसे कार में डालकर ले गए तथा स्थानीय रामबाग के समीप स्थित वेयर हाऊस के सामने अद्र्ध-बेहोशी की हालत में फेंक गए।

करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर

डबवाली-स्थानीय थाना शहर के समीप जस्सी हस्पताल के सामने स्थित एक करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर 800 रूपयों की रेजगारी सहित हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार जस्सी हस्पताल के सामने स्थित चिरन्जी लाल जयपाल करियाना स्टोर के मालिक सोम चन्द्र ने बताया कि वह बीती रात 10 बजे के करीब दुकान मंगल करके गए थे और जब उनका पड़ोसी बचित्र सिंह प्रात: 5 बजे के करीब दुकान पर आया तो उसने हमें चोरी की सूचना दी। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछवाड़े बने नौहरे से गेट तोड़कर दुकान की पिछली दुकान में एक बड़ा सुराख बनाया हुआ था। उन्होंने दुकान का शट्टर खोलकर देखा तो दुकान में रखी 25 किलो चायपत्ती, सिगरेट, सरसों की तेल की बोतलें, पाऊडर, क्रीम व अन्य कीमती सामान सहित गल्ले में पड़ी 800 रूपयों की रेजगारी गायब थी। दुकान के मालिक सोम चन्द ने बताया कि उनकी दुकान से 10 हजार रूपयों के करीब का सामान गायब है। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक सूबे सिंह ने मौका का मुआयना कर जांच आरमभ कर दी है।

चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को उखाडऩे के प्रयासों व उसे पहुंचाए गए नुकसान देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान करने की कुचेष्टा ---चौटाला

चंडीगढ़,18 अगस्त। इनेलो ने हुड्डा सरकार द्वारा करनाल में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को उखाडऩे के प्रयासों व उसे पहुंचाए गए नुकसान की तीखी आलोचना करते हुए इसे सरकार की नकारात्मक सोच व असंवेदनशील रवैये का सूचक बताया। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज करनाल में प्रतिमास्थल का दौरा कर वहां की गई तोडफ़ोड़ को देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान करने की कुचेष्टा बताते हुए इसे तुरन्त ठीक करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर प्रतिमास्थल की पहले जैसी स्थिति बहाल न की तो प्रदेश की जनता इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और हुड्डा सरकार को इस बात का खमियाजा उठाना पड़ेगा। उन्होंने चौधरी देवीलाल के प्रतिमास्थल को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी तुरन्त कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि युगपुरुष चौधरी देवीलाल न सिर्फ महान स्वतन्त्रता सेनानी थे बल्कि हरियाणा के निर्माता व किसानों के मसीहा थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, मजदूर, किसान व कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया और उन्हें अपने हितों के लिए जागरूक बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं बल्कि किसान मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाली एक संस्था व सोच का नाम है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अनेक बार जेलें काटी और अपनी युवा अवस्था से लेकर हर समय देश व प्रदेश हित के लिए कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि देवीलाल को कभी किसी बड़े से बड़े पद का भी लोभ लालच नहीं था और अपना वचन निभाने के लिए उन्होंने देश के प्रधानमन्त्री चुने जाने के बावजूद अपना प्रधानमन्त्री पद का ताज वीपी सिंह के सिर पर रख दिया था।
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जबसे प्रदेश में हुड्डा सरकार आई है तो मुख्यमन्त्री अपनी छोटी व ओछी राजनीतिक सोच के चलते आए दिन स्वतन्त्रता सेनानियों व महान देशभक्तों की प्रतिमाओं व उनके नाम पर बनी संस्थाओं से नाम व प्रतिमाएं हटाने के कुप्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार यह काम प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से एक षडय़ंत्र के तहत कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत ताप बिजली घर से ताऊ देवीलाल का नाम हटाने का प्रयास किया गया और फिर गुडग़ांव में भी चौधरी देवीलाल की आदमकद प्रतिमा को हाल से हटाकर कबाडख़ाने में डलवा दिया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का नाम देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर लिखा हुआ है जिसे सरकार द्वारा अपनाए जा रहे ओछे हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता।
इससे पहले अजय चौटाला व अन्य इनेलो नेताओं के करनाल में चौधरी देवीलाल की प्रतिमास्थल पहुंचने पर इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने न सिर्फ इनेलो नेताओं का जोरदार स्वागत किया बल्कि सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया। कार्यकत्र्ताओं ने इनेलो नेताओं को पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि किस तरह एक षडय़ंत्र के तहत चौधरी देवीलाल के प्रतिमास्थल को सरकार के चहेते अधिकारियों द्वारा जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया। अजय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से धैर्य व संयम बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता में हुड्डा सरकार के खिलाफ दिनोंदिन पनप रहे आक्रोश से सरकार पूरी तरह बौखला गई है और लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए ऐसे घटिया हथकंडों पर उतर आई है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP