IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

हौज चिल्लड़ कांड को लेकर सिखों द्वारा रोष प्रदर्शन



सिरसा, 4 मार्च।
जिला सिरसा की सिख संगत द्वारा आज 1984 में जिला रेवाड़ी के गांव हौज चिल्लड़ में हुए सिखों के कत्ले-ए-आम के खिलाफ सिरसा के बाजारों में रोष प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया। इस रोष प्रदर्शन में जिला के हजारों सिखों ने भाग लिया। जिला सिरसा की सिख संगत आज स्थानीय गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में एकत्रित हुई। सिख संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब से एक रोष मार्च शुरू किया गया। इस रोष मार्च में गुरुद्वारा पातशाही दसवीं के अध्यक्ष प्रकाश सिंह साहुवाला, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलकौर सिंह कालांवाली, एसजीपीसी सदस्य हरदम सिंह गिल, पूर्व चेयरमैन शेर सिंह रोड़ी, गुरुद्वारा पातशाही दसवीं के मैनेजर शेर सिंह, सुरेंद्र सिंह विर्क, इनेलो हलका रानियां के अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जसबीर सिह जस्सा, हरदयाल सिंह गदराना, हरजिंद्र सिंह भोगल, अवतार सिंह मलहान, रसविंद्र सिंह एडवोकेट, बड़ागुढ़ा के पूर्व सरपंच सुखमंद्र सिंह, संत प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा सुखपाल सिंह, देवेंद्र सिंह सरपंच, इकबाल सिंह औलख, सोमप्रकाश सेठी, सुरेंद्र सिंह वेदवाला, जसविंद्र सिंह बिंदू, भरपूर सिंह गदराना, कुलदीप सिंह जम्मू, जगसीर सिंह मांगेआना, सर्वजीत सिंह मसीतां, गुरजीत सिंह डबवाली, संदीप सिंह गंगा,  गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, मंदर सिंह ओढां, बलविंद्र सिंह सालमखेड़ा, जगसीर सिंह जंडवाला, हरदीप सिंह खुइया, करतार सिंह सिरसा व हरबेल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि 1984 में रेवाड़ी के गांव हौज चिल्लड़ में 32 सिखों की निर्मम हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस विभाग द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ एफआईदर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लंबे अंतराल के बाद भी जब सिख संगत को न्याय नहीं मिला तो सिख संगत द्वारा न्याय की गुहार के लिए रोष प्रदर्शन करना उचित समझा गया। उन्होंने हरियाणा व केंद्र सरकार से मांग की गई है कि सिख संगत की मांग पर पीडि़त परिवारों को न्याय दिया जाए तथा इस हत्याकांड में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह रोष मार्च सिरसा के विभिन्न बाजारों से होता हुआ लघु सचिवालय तक पहुंचा, जहां पर सिख संगत की ओर से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि इस निर्मम हत्याकांड की बंद पड़ी फाइल को पुन: खोला जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हत्यारोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद

गांव की महापंचायत में लिया गया फैसला
डबवाली-क्षेत्र के गांव सावंतखेड़ा में 11 फरवरी को वृद्धा गुरदेव कौर की हत्या के आरोपी भोला उर्फ निक्कू के परिवारजनों का गांव की पंचायत ने हुक्का-पानी बंद कर दिया है। यह फैसला बीती शाम गांव में हुई महापंचायत में सर्वसम्मति से लिया गया जिसकी अध्यक्षता गांव के सरपंच रणजीत सिंह ने की। बीती शाम गांव में महापंचायत बुलाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। देर शाम तक चली पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि गुरदेव कौर के हत्यारोपी भोला के परिवार के सदस्यों से कोई भी लेन-देन नहीं रखेगा। न कोई उनके घर जाएगा और कोई भी ग्रामीण उन्हें मजदूरी या काम पर नहीं रखेगा। यहां तक की गांव की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पंचायत में गांव में मोबाइल फोन पर फिल्मी गाने बजाने वाले युवकों पर भी लगाम लगाने का निर्णय हुआ। ग्रामीणों के कहा कि कुछ युवक अपने मोबाइल पर ऊंची आवाज में फिल्मी गाने बजाते हुए गलियों में घूमते हैं जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे युवकों पर अंकुश लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 70 वर्षीय गुरदेव कौर का शव 11 फरवरी को गांव के पास खेत में पड़ा मिला था जिसके हाथ-पांव उसी के कपड़ों से बंधे हुए थे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि वृद्धा की रेप के बाद हत्या की गई थी। पुलिस जांच में गुरदेव के पास काम करने वाले भोला पर हत्या का शक हुआ था। बाद में पुलिस ने भोला को गिरफ्तार करके पूछताछकी तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली थी और अब आरोपी जिला जेल में बंद है।

मिर्चपुर कांड को दोहराने नहीं दिया जाएगा--करनैल सिंह औढ़ा

डबवाली- गांव सावंतखेड़ा में हत्यारोपी बोला सिंह उर्फ निक्का सिंह उर्फ गुरदीप सिंह के परिवार का बहिष्कार की घोषणा के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव वासियों के इस फरमान को लेकर सिक्ख समुदाय सकते में है। वे गांव वासियों के इस फरमान को न्याय संगत नहीं मानते दूसरी और गांव वासियों के इस कदम के बाद सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। थाना शहर डबवाली के प्रभारी बलवंत जस्सू, औढ़ा थाना प्रभारी हीरा लाल व कालांवाली थाना के प्रभारी विक्रम नेहरा व महिला पुलिस बल की टूकड़ी व दल बल के साथ दिन भर गांव सावंतखेड़ा में डटे रहे। इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार करनैल सिंह  औढ़ा ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निक्का सिंह के घर पहुंचे व उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बातचित करते हुए बहिष्कार के निर्णय को गलत ठहराया।
 उन्होंने बताया कि कुछ लोग गांव के भाईचारे का माहौल खराब करना चाहते है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मिर्चपुर कांड को दोहराने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, समुदाय के बहिष्कार का अधिकार किसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में शीघ्र ही पुलिस कप्तान से मुलाकात करेंगे और ये फरमान जारी करने व गांव का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
 उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में बोला उर्फ निक्का को फंसाया गया है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर निक्का सिंह को न्याय नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन आंदोलन चलाना पड़ेगा। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बूटा सिंह, कालांवाली हलका प्रधान नछतर सिंह, हरदेव सिंह, मदन लाल, रामां सिंह, मक्खन सिंह, बलजिंद्र सिंह उपस्थित थे।
  • बाक्स-
  • थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा गांव सावंतखेड़ा में वृद्धा गुरदेव कौर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक बोला सिंह उर्फ निक्का सिंह के परिजनों ने उसे निर्दोष करार देते हुए कहा है कि राजनीतिक रंजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है। निक्का सिंह के भाई जगसीर सिंह और बहन कर्मजीत कौर ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति के इशारे पर पुलिस ने निक्का सिंह की बेरहमी से पिटाई की और जर्बदस्ती डंडे के जोर पर हत्या की बात कबूल करवाई। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह न तो अजैब सिंह का सीरी है और न ही उसने कभी उनके यहां नौकरी की है। पुलिस इस मामले मेंं झूठी कहानी गढ़ रही है। उन्होंने गांव के सरपंच रणजीत सिंह पर कई आरोप लगाए है। उधर, इस मामले में गांव सरपंच रणजीत सिंह का कहना है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच की है और गांव वासियों ने अपने स्तर पर उनके परिवार के बहिष्कार का फैंसला लिया है।  

विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की

डबवाली- उपमंडल के गांव लोहगढ़ में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान कर्मजीत कौर पत्नी जगपाल सिंह के रूप में हुई है। घटना वीरवार देर रात की है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई जगसीर सिंह के ब्यानों पर सुसरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का का मामला दर्ज किया है। घुक्कांवाली निवासी जगसीर सिंह ने पुलिस को दिए ब्यान में आरोप लगाया कि उसकी बहन कर्मजीत कौर का विवाह 2 वर्ष पूर्व लोहगढ़ निवासी गुरचरण सिंह के पुत्र जगपाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के कुछ देर बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि करीब 7 माह पूर्व उसके पिता वारू सिंह का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी 26 एकड़ भूमि में सभी बहनों ने अपने हिस्से की भूमि उसके नाम कर दी। इस बात की जानकारी जब कर्मजीत के ससुराल वालों को मिली तो उन्होंने उसकी बहन को प्रताडि़त करना आरम्भ कर दिया। जिससे परेशान होकर उसकी बहन को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि वीरवार सायं करीब 7 बजे गांव लोहगढ़ के पटवारी बलविंद्र सिंह ने फोन पर उसकी बहन की मौत की सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत वह अपने चाचा गुरसेवक सिंह व बलदेव सिंह को साथ लेकर डबवाली के राजकीय अस्पताल में पहुंचा। जहां पर उसकी बहन का शव पड़ा था और उसकी बहन के ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं था। गांव के पूर्व सरपंच हरबंस सिंह ने बताया कि कल सायं 6 बजे के करीब जगपाल सिंह की माता हरबंस कौर  उर्फ पालो ने शोर मचाया कि उसकी बहु कर्मजीत कौर ने फांसी लगा ली है। आसपड़ौस के लोगों ने उसे नीचे उतार कर डबवाली के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे चौटाला चौकी के प्रभारी जीत राम ने बताया कि पुलिस इस मामले में मृतका के भाई जसवीर सिंह के ब्यान पर पति जगपाल सिंह, सास हरबंस कौर व देवर बग्गा सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP