गांव डबवाली का नलकुप का मिस्त्री 60 वर्षीय सुरजीत सिंह शहर से अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था तो ऐलनाबाद रोड पर चढते ही वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर वाहन चालक फरार हो गया। एकत्रित लोगों ने जन सहारा एंबुलेंस की मदद से उसे सामान्य अस्पताल में लाया गया मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शहर थाना के एएसआई सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके बेटे लक्ष्मण सिंंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके तीन बेटे व तीन बेटिया हैं जिसमें से तीन बच्चें शादीशुदा हैं और तीन अभी कुंवारे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 31 अगस्त 2011
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत
डबवाली-गांव डबवाली में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार नलकुप मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने उसके बेटे के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 71 यूनिट रक्तदान किया
डबवाली-राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस विंग द्वारा आज कॉलेज प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रक्तदान दे
ने के लिए प्रेरित किया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या शमीम शर्मा ने रक्तदान देकर किया। इस रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 71 यूनिट रक्तदान किया। डॉ. शमीम शर्मा ने जिला उपायुक्त के समक्ष कॉलेज की नईं बिल्डिंग का निर्माण कार्य आरंभ करवाने की भी मांग रखी और जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने उन्हें कॉलेज की बिल्डिंग के लिए शीघ्र ही कार्रवाई आरंभ करने का विश्वास दिलवाया। इस अवसर पर एमपी कॉलेज के प्रधान डॉ. गिरधारी लाल वधवा, शिक्षाविद आत्माराम अरोड़ा, हरिचंद मिढां व कॉलेज स्टाफ एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

लेबल:
dabwali news,
Young Flame
बाबा रामदेव पीर महाराज का जागरण बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ
डबवाली- सावंतखेड़ा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में बीती रात्रि बाबा रामदेव पीर महाराज का जागरण बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ। जिसमें रिसालिया खेड़ा की सुशील एवं पार्टी ने बाबा जी का गुणगान किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जग्गा सिंह बराड़ ने दीप प्रज्जवलित कर जागरण का शुभारंभ किया व उन्होंने मंदिर को 5100 रूपए की राशि दान रूवरूप भेंट की। इस अवसर पर प्रधान बॉबी बांसल, चेतराम, सरपंच रणजीत सिंह, हंसराज हंस, विनोद बिश्रोई, रमेश कुमार के अलावा अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। आज बाबा जी का अटूट लंगर श्रद्धालुओं ने वितरित किया गया। उधर, गांव बिज्जूवाली में गत रात्रि बाबा रामदेव जी महाराज का जागरण आयोजित करवाया। जागरण में राजस्थान से आए मुकेश एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजन '' हर घर में रावण बैठा, इतने राम कहां से लाऊंÓ 'बाला सा म्हारा, आता थे ल्याईयो सजीवण बुटीÓÓ सहित अनेक बाबा रामदेव जी के भजनों का गुणगान किया। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राजकुमार, कालुराम, प्रभुदयाल, रामकुमार, राणा, विकास, महावीर, हरी सिंह, राजेन्द्र सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
उच्च विद्यालय के कई कमरे जर्जर हालत में ,कोई बड़ी हादसा हो सकता है
डबवाली-क्षेत्र के गांव बनवाला में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के कई कमरे पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिनके कारण कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है, लेकिन आज तक उन कमरों की ओर किसी भी प्रशासनीक अधिकारी ने ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्रवण गोदारा, बृजलाल, मंजु रानी, माया देवी, सुमन देवी, जैतो देवी, मंगतराय, रायसिंह, रोशनी तथा विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनदीप कौर सहित अनेक ग्रामीणों ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक पत्र भेजकर खस्ता हालत में हुए कमरों की मुरम्मत करवाने की मांग की है। जब इस बारे में शिक्षा विभाग अधिकारी कुमकुम ग्रोवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो अभी तक बनवाला गांव की ऐसी कोई शिकायत आई नहीं है, अगर शिकायत आती है, तो उसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
संदेश (Atom)