डबवाली (डबवाली न्यूज़)नगर के साथ लगते पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में स्थित एक रबड़ फैक्टरी में बीती देर रात्रि लगी आग से लाखों रूपयों की रबड़ जल कर राख हो गई। फैक्टरी में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कॢमयों को करीब 6 घन्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय किलियांवाली रोड़ स्थित मै. बालाजी रबड़ टे्रडर्ज के मालिक शशि कुमार गर्ग ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे के करीब फोन आया कि आपकी फैक्टरी में आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। उन्होंने बताया कि वह तुरन्त 10-15 मिनट के अन्दर फैक्टरी में पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया तथा उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की तीनों गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई तथा दमकल कॢमयों द्वारा आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए। फैक्टरी में पड़ी रबड़ धू-धू कर जल रही थी तथा रबड़ के जलने से वातावरण में एक अजीब सी दुर्गन्ध फैल रही थी। देखते ही देखते आग फैक्टरी के अन्दर बने कमरों में रखी रबड़ तक पहुंच गई। इस आग पर काबू पाने के लिए मलोट से भी दमकल की एक गाड़ी बुलानी पड़ी तथा अलसुबह 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया। श्री गर्ग ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है तथा आग के कारण उन्हें करीब 6 लाख रूपयों का आॢथक नुक्सान हुआ है तथा आग के कारण उनकी फैक्टरी की बिङ्क्षल्डग भी नष्ट हो चुकी है तथा रबड़ को काटने तथा रबड़ की प्रैङ्क्षसग मशीने एवं उन पर लगी बिजली की मोटरें भी आग के कारण क्षतिगस्त हुई हैं। जिसका अनुमानित नुक्सान करीब 2 लाख रूपयों का है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बीती सायं ही उन्होंने माल की एक गाड़ी रवाना की थी। अगर वह गाड़ी रवाना न होती तो उन्हें ओर अधिक नुक्सान उठाना पड़ सकता था तथा बाकी जांच करने पर स्पष्ट होगा कि कुल कितना नुक्सान हुआ है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 29 सितंबर 2010
वन विभाग की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे
डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव डबवाली में निर्मित नामचर्चा घर की कृषि भूमि पर वन विभाग द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे पड़ी है। उक्त अनाधिकृत रूप से पड़ी लकडिय़ों को उठवाने के लिए आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा की स्थानीय 7 मैम्बरी एवं 15 मैम्बरी कमेटी के सदस्यों ब्लॉक भंगीदास गोबिन्द इंसा, 7 मैम्बरी गिरधर सेठी, 7 मैम्बरी नरिन्द्र कुमार, 7 मैम्बरी राजिन्द्र, 15 मैम्बरी पवन कुमार ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर नामचर्चा घर की कृषि भूमि से लकडियों को हटवाने की मांग कि है ताकि वह अपनी कृषि भूमि का सदुपयोग कर सकें।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
6 तारीख बड़ी रामलीला का शुभारम्भ
डबवाली(डबवाली न्यूज़)नगर की धाॢमक संस्था ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला द्वारा मंचित की जाने वाली बड़ी रामलीला का शुभारम्भ गुप्ता स्वीट् के संचालक मदन लाल गुप्ता आगामी माह की 6 तारीख की रात्रि अपने कर-कमलों द्वारा करेंगे। यह जानकारी देते हुए नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने बताया कि आगामी 10 अक्तूबर को राम बारात रीगल पैलेस के मालिक एवं ठेकेदार राजिन्द्र कुमार बिट्टू के निवास से बड़ी धूमधाम से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि राम बारात पूरे नगर की परिक्रमा के पश्चात रामलीला के मंच पर पहुंचेगी।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार
तंवर हो सकते हैं अगले प्रदेशाध्यक्ष
डबवाली(यंगफ्लेम/डबवाली न्यूज़ )देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस(आई) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टी अपने पदाधिकारियों की ताजपोशी में जुटी
हुई है।इसी प्रक्रिया के चलते हुए आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस(आई) के प्रदेशाध्यक्ष का चयन होने जा रहा है। जिसमें इस बार सिरसा के सांसद व पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होते दिखाई दे रहे हैं।डबवाली न्यूज़/यंगफ्लेम को बड़े ही भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी व बिहार के विधानसभा के मद्देनजर करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में किसी दलित वर्ग को ही यह पद देने का दाव खेलने जा रही है, ताकि वह अपने दलित मतदाताओं को लुभा सके।
सूत्रों का कहना है कि इस बार
कांग्रेस को अशोक तंवर से बढिय़ा युवा नेता कोई ओर दिखाई नहीं दे रहा। सुनने में आया है कि अशोक तंवर के नाम पर कुमारी शैलजा व वीरेन्द्र राव सिंह ने भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। जिसके चलते अब उनका प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। जिसका एक कारण उनका दलित होने के साथ-साथ एक नौजवान नेता होना भी है। लोक उत्सव कार्यक्रम के दौरान डबवाली पधारे सांसद तंवर ने डबवाली न्यूज़/यंग फ्लेम के संपादक से बातचीत करते हुए इस बारे में हंसकर अपनी सहमति जताई है।
हुई है।इसी प्रक्रिया के चलते हुए आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस(आई) के प्रदेशाध्यक्ष का चयन होने जा रहा है। जिसमें इस बार सिरसा के सांसद व पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होते दिखाई दे रहे हैं।डबवाली न्यूज़/यंगफ्लेम को बड़े ही भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी व बिहार के विधानसभा के मद्देनजर करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में किसी दलित वर्ग को ही यह पद देने का दाव खेलने जा रही है, ताकि वह अपने दलित मतदाताओं को लुभा सके।सूत्रों का कहना है कि इस बार
कांग्रेस को अशोक तंवर से बढिय़ा युवा नेता कोई ओर दिखाई नहीं दे रहा। सुनने में आया है कि अशोक तंवर के नाम पर कुमारी शैलजा व वीरेन्द्र राव सिंह ने भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। जिसके चलते अब उनका प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। जिसका एक कारण उनका दलित होने के साथ-साथ एक नौजवान नेता होना भी है। लोक उत्सव कार्यक्रम के दौरान डबवाली पधारे सांसद तंवर ने डबवाली न्यूज़/यंग फ्लेम के संपादक से बातचीत करते हुए इस बारे में हंसकर अपनी सहमति जताई है। दहेज रूपी दानव एक ओर मासूम को निगल गया
डबवाली(डबवाली न्यूज़)दहेज रूपी दानव एक ओर मासूम को निगल गया
। बीते दिवस उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी 22 वर्षीय विवाहिता पूजा रानी पत्नी गुरप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र बनवारी लाल दहेज की बलि चढ़ गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शहर थाना पुलिस के एसएचओ विक्रम नेहरा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया और मृतका के परिजन भी सूचना मिलते ही डबवाली पहुंच गए। मृतका के पिता वकील चन्द्र निवासी हनुमानगढ़ टाऊन ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा का विवाह गांव डबवाली निवासी बनवारी लाल के पुत्र गुरप्रीत उर्फ सन्नी से 3 वर्ष पूर्व हुआ था। उनकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। जिसकी आयु अब एक वर्ष है। उन्होंने पूजा की ससुराल पक्ष के पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगाया कि विवाह के पश्चात ही उन्होंने पूजा को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह समय अपनी हैसियत से बढ़ कर दान दहेज दिया था परन्तु मृतका पूजा के ससुरालियों की भूख इतनी थी कि कभी शान्त नहीं हुई। इसको लेकर उनके साथ कई बार पंचायतें भी हुई। विगत कुछ समय पूर्व भी इन्होंने पूजा को अपने घर से 20 हजार रूपये लेकर आने का दवाब बनाया था। थाना शहर के एसएचओ विक्रम नेहरा ने बताया कि मृतका पूजा के पिता वकील चन्द्र के ब्यान पर आईपीसी की धारा 304बी के अन्तर्गत मृतका के पति गुरप्रीत उर्फ सन्नी, सास सलोचना, देवर सन्दीप के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है तथा मृतका पूजा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।
। बीते दिवस उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी 22 वर्षीय विवाहिता पूजा रानी पत्नी गुरप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र बनवारी लाल दहेज की बलि चढ़ गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शहर थाना पुलिस के एसएचओ विक्रम नेहरा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया और मृतका के परिजन भी सूचना मिलते ही डबवाली पहुंच गए। मृतका के पिता वकील चन्द्र निवासी हनुमानगढ़ टाऊन ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा का विवाह गांव डबवाली निवासी बनवारी लाल के पुत्र गुरप्रीत उर्फ सन्नी से 3 वर्ष पूर्व हुआ था। उनकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। जिसकी आयु अब एक वर्ष है। उन्होंने पूजा की ससुराल पक्ष के पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगाया कि विवाह के पश्चात ही उन्होंने पूजा को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह समय अपनी हैसियत से बढ़ कर दान दहेज दिया था परन्तु मृतका पूजा के ससुरालियों की भूख इतनी थी कि कभी शान्त नहीं हुई। इसको लेकर उनके साथ कई बार पंचायतें भी हुई। विगत कुछ समय पूर्व भी इन्होंने पूजा को अपने घर से 20 हजार रूपये लेकर आने का दवाब बनाया था। थाना शहर के एसएचओ विक्रम नेहरा ने बताया कि मृतका पूजा के पिता वकील चन्द्र के ब्यान पर आईपीसी की धारा 304बी के अन्तर्गत मृतका के पति गुरप्रीत उर्फ सन्नी, सास सलोचना, देवर सन्दीप के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है तथा मृतका पूजा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)