IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

सलमान देवगन की जोड़ी


इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'लंदन ड्रीम्स' में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद सलमान ख़ान और अजय देवगन एक
बार फिर एक-साथ नज़र आ रहे हैं.
-----------------------------------------------------------------------------------

विपुल शाह निर्देशित ये फ़िल्म दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जिन्हें संगीत विरासत में मिला है. विपुल शाह हैरान हैं कि 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी हिट फ़िल्म के बाद किसी ने अजय देवगन और सलमान को एक साथ किसी फ़िल्म में लेने के बारे सोचा क्यों नहीं.


'हम दिल दे चुके सनम' के बाद पहली बार एक साथ सलमान और अजय देवगन
---------------------------------------------------------


विपुल शाह कहते हैं, “ हमारे यहां तो कोई जोड़ी अगर चल जाती है तो उसे बार-बार इतनी जल्दी जल्दी दोहराना चाहते हैं कि वो घिस जाती है. यहां एक ऐसी जोड़ी है जो बहुत कामयाब रही है, लेकिन उसे 8-10 साल तक किसी ने रिपीट नहीं किया.”

विपुल शाह को इस फ़िल्म के लिए ऐसे दो कलाकार चाहिएं थे जिनमें वास्तविक जीवन में भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान और मित्रता हो.

शाह कहते हैं, “ये फ़िल्म के लिए बहुत ज़रुरी था, क्योंकि ये कहानी दो दोस्तों की है. मैं चाहता था कि जब ये जोड़ी स्क्रीन पर दिखे तो दोस्ती का रंग निखर कर आए, दोस्ती सच्ची लगे. फ़िल्मी माहौल ना लगे”

सलमान या अजय

तो इस फ़िल्म में किसने बाज़ी मारी है? यानि कौन है किसपर भारी पड़ा है?

विपुल शाह का जवाब है, “मुझे लगता है कि दर्शकों के दिलों में ये कशमकश होगी कि उन्हें सलमान अच्छे लगते हैं या अजय. किसका काम दर्शक ज़्यादा पसंद करते हैं, उन्हें चुनने में दुविधा होगी...और अगर दुविधा होती है तो मैं बहुत ख़ुश होऊंगा”


'गजिनी' के बाद 'लंदन ड्रीम्स' में आसिन
--------------------------------


इस फ़िल्म में सलमान ख़ान और अजय देवगन के अलावा आसिन और वृंदा पारिख भी हैं. आसिन ने बीबीसी को बताया कि सलमान और अजय की आपस में बढ़िया दोस्ती है और उनकी दोस्ती की वजह से उन्हें फ़िल्म में काम करने में मजा़ आया.

आसिन कहती हैं, “ये दोनों बड़े फ़िल्म स्टार हैं जिनके लाखों चाहने वाले हैं लेकिन इन दोनों से मुलाक़ात करके पता चला कि वो एकदम आम आदमी की तरह हैं. ये धारणा कि उनमें सितारों वाले नखरे होंगे, बिल्कुल ग़लत है. ”

इस फ़िल्म निगेटिव रोल कर रही हैं बृंदा पारिख. हांलाकि उनका अजय देवगन के साथ कोई सीन नहीं है लेकिन वो भी इन दोनों की दोस्ती और स्वभाव से काफ़ी प्रभावित हैं. पारिख कहती हैं, “बतौर ऐक्टर अजय और सलमान दोनों ही बढ़िया हैं. सेट पर अजय बहुत ही मज़ाक करते रहते हैं और सलमान मुझे सीन के दौरान काफ़ी सहायता करते रहते हैं.”

माओवादियों के कब्ज़े से निकली ट्रेन

ट्रेन के ड्राईवर को रिहा करा लिया गया है
दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के अग़वा ड्राइवर को माओवादियों के चंगुल से रिहा करा लिया गया है और अब ट्रेन पूरी सुरक्षा में दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर माओवादियों ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर को अग़वा कर ट्रेन को अपने क़ब्ज़े में लिया था. इसमें 300 से ज़्यादा यात्री इसमें फंसे हुए थे.

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बताया, '' 'ट्रेन बिल्कुल सुरक्षित है. सारे यात्री सुरक्षित हैं. सीआरपीएफ और राज्य पुलिस मौके पर है और पूरा इलाक़ा सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है.''

सरकार को राजधानी एक्सप्रेस से माओवादियों का क़ब्ज़ा हटाने के लिए सुरक्षाबलों से भरी एक दूसरी ट्रेन वहाँ भेजनी पड़ी.

गोलीबारी

पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बीबीसी को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस बल को रवाना किया गया है पर इन पुलिसबलों को माओवादियों की ओर से गोलीबारी का सामना भी करना पड़ा.

हालांकि माओवादी नेता किशन जी ने इस अपहरण की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार किया है लेकिन माओवादियों के सहयोगी माने जाने वाले एक संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है.

इस संगठन के असित महतो ने कहा कि जब माओवादियों की ओर से बंद का आहवान किया गया है तो फिर ट्रेनों के चलने का क्या मतलब है. अगर ट्रेनें चलेंगी तो उन्हें किसी भी तरह से रोका जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि हज़ारों की तादाद में लोगों ने ईंट-पत्थर फेंककर रेलगाड़ियों को रोका है. हालांकि राजधानी के मसले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि किसी ने शार्ट सर्किट करके सिग्नल बदल दिया और ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी.

रिपोर्टों के अनुसार ट्रेन जिस वक़्त झाड़ग्राम स्टेशन के पास पहुँच रही थी और घने जंगलों वाले इलाके से गुज़र रही थी उसी वक़्त अचानक रेल सिग्नल लाल हो गया. ड्राइवर ने गाड़ी को रोका.

गाड़ी रुकते ही कुछ हथियारबंद लोगों ने ट्रेन के इंजन को घेर लिया. कपड़ों से मुंह ढके ये लोग इंजन पर चढ़ गए और इंजन से इन लोगों ने चालक आनंद राव को अगवा कर लिया.

पेशावर में बड़ा धमाका, 40 की मौत



पाकिस्तान के पूर्वोत्तर शहर पेशावर में हुए धमाके में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

ये धमाका पेशावर के भीड़भाड़ वाले इलाक़े पीपलमंडी में हुआ.

इस धमाके के बाद शहर में सफ़ेद धुएँ के बादल उठते देखे गए और आसपास की इमारतों में आग लग गई.

पुलिस अधिकारी अनवर शाह ने समाचार एजेंसी एएफ़सी को बताया कि कार में विस्फोटक से ये धमाका किया गया.

उनका कहना था,''ये बड़ा बम धमाका था और इसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दी.''

पेशावर के अस्पताल के डॉक्टर ज़फर इक़बाल का कहना था कि इस धमाके में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में तालेबान के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है और इसके बाद से ऐसे धमाकों में तेज़ी आई है.

ये धमाका ऐसे वक्त हुआ है जब अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान यात्रा पर हैं.

भारत-पाक: मनमोहन ने 'दोस्ती का हाथ' बढ़ाया


मनमोहन सिंह ने भारत प्रशासित कश्मीर के युवाओं से ख़ास अपील की है
----------------------------------------------------


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अनंतनाग में कहा है कि वे व्यापार, लोगों की आवाजाही, अमन और विकास के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे चाहते हैं कि उन्होंने जो दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, पाकिस्तान उसे आगे बढ़कर स्वीकार करे.

भारत प्रशासित कश्मीर में अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत लाभदायक तभी होगी यदि 'पाकिस्तान अतंकवाद पर काबू पाए और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को सज़ा दिलाए.'

उन्होंने वहाँ 18 किलोमीटर लंबी अनंतनाग-काजीगुंड रेलवे लाइन का उदघाटन भी किया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "पाकिस्तान में अधिकतर लोग भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. वे स्थायी अमन चाहते हैं और हम भी यही चाहते हैं. नियंत्रण रेखा (कश्मीर) के दोनों ओर व्यापार के और ज़रिए उपलब्ध कराने ज़रूरी है. भारत और पाकिस्तानी के क़ैदी अपनी सज़ा पूरी करने के बाद भी जेलों में रहते हैं."

उनका कहना था, "हमें इन मसलों में पाकिस्तान का सहयोग चाहिए. हम इन सभी मसलों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन मुफ़ीद बातचीत के लिए ज़रूरी है कि आतंकवाद पर काबू पाया जाए. पाकिस्तान में जो लोग भारत में आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, फिर वे चाहे ग़ैर-सरकारी ही हों, उनके तंत्र को नष्ट किया जाए और उन्हें सज़ा दिलाई जाए. मैं पाकिस्तान के आवाम और सरकार से अपील करता हूँ कि वे सच्चाई और नेक इरादों के साथ हमारा साथ दे....हमने जो दोस्ती का हाथ बढ़ाया है वे आगे बढ़कर उसे स्वीकार करें."

उन्होंने कहा, "कश्मीर के लोगों में स्थायी अमन कायम होने का विश्वास जागा है. आतंकवादी भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का माहौल कायम रखना चाहते हैं. उन्होंने मज़हब का ग़लत इस्तेमाल किया है. उनकी सोच के लिए हमारे बीच कोई जगह नहीं है. ये हमारी भाईचारे की रिवायत के ख़िलाफ़ है." उनका कहना था कि राजनीतिक मक़सदों के लिए चरमपंथ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

भारत-पाकिस्तान के संदर्भ में मनमोहन सिंह ने एक शेर भी सुना डाला, "कुछ ऐसे भी मंजर हैं तारीख़ की राहों में; लम्हों ने ख़ता की थी, सदियों ने सज़ा पाई.."


'ख़ून-ख़राबे का दौर ख़त्म हो रहा है'
-------------------------
जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले कई वर्षों में केंद्र सरकार की ओर वहाँ शुरु की गई परियोजनाओं की ज़िक्र किया.

मनमोहन सिंह का कहना था, "कश्मीर में ख़ून-ख़राबे और आतंकवाद का दौर ख़त्म हो रहा है. आम आदमी समस्याओं को बातचीत से सुलझाना चाहता है. हम पहले भी कह चुके हैं कि जो भी ख़ून-ख़राबा छोड़े दे, हम उससे बात करने को तैयार हैं. गोल-मेज़ सम्मेलन भी हुआ था. मैं फिर कहना चाहता हूँ कि हम उन सभी लोगों से बात करने को तैयार है जो कश्मीर में अमन और विकास चाहते हैं. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हमने ये कमज़ोरी के तहत नहीं कहा है. हमने पहले पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत भी की थी. जम्मू-कश्मीर के समग्र हल की बातचीत भी उसमें शामिल थी."

उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर के युवाओं से भी अपील की कि वे 'एक नए राज्य के विकास में हाथ बटाएँ.' उनका कहना था कि उन्हें युवाओं की मायूसियों का अहसास है पर हालात बदल रहे हैं और वे भी खुले दिल और दिमाग से सोचें.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना था, "चुनावों में हिस्सा लेकर आपने (कश्मीरियों) दुनिया को दिखा दिया है कि आप अमन, विकास और लोकतांत्रिक में विश्वास है...मसले होंगे लेकिन मसलों का हल बातचीत से ही हो सकता है. तरक्की में लोग हिस्सेदारी महसूस करें और पर्यटन क्षेत्र फिर ज़ोर पकड़े...रेल लाइन बनने से आना-जाना, आपसी जुड़ाव, भाईचारा बढ़ेगा और लोकतंत्र मज़बूत होगा."

राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने भाषण में कहा कि समय-समय पर केंद्र सरकार ने राज्य की मदद की है. उनका कहना था कि यदि राज्य को बंदूक से आज़ादी चाहिए तो उसे उस राजनीति से बाहर निकालना होगा जिसमें उसे धकेला गया था.

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, "जनसमर्थन के बिना ये रेल लाइन नहीं बन सकती थी. फ़ारूक़ अब्दुल्ला के अनुरोध के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में तीन और परियोजनाओं पर विचार होगा. उर्दू में भी रेल भर्ती के लिए परीक्षा होगी. किसानों ख़ास तौर पर छोटे किसानों के भूमि अधिग्रहण के बदले में मुआवज़े के बारे जो माँगे आई हैं, उन पर विचार किया जाएगा."

शिल्पा शेट्टी --राज कुंद्रा की सगाई



फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ब्रिटेन के व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ सगाई कर ली है. मुंबई में हुए समारोह में सिर्फ़ नजदीकी लोग ही मौजूद थे.

हुड्डा की अग्नि परीक्षा


मुख्यमंत्री पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में अग्नि परीक्षा देनी होगी। कल बुधवार को उन्हें सदन में बहुमत साबित करना है। वैसे आकड़ों के खेल में हुड्डा को बहुमत साबित करने में ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आएगी, फिर भी आखिरी वक्त में क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। बहुमत साबित करने के लिए 45 विधायकों का जादुई आंकड़ा चाहिए। इस वक्त कांग्रेस के अपने 40 विधायकों के साथ कांग्रेस को 7 निर्दलीय व बीएसपी के एक विधायक का समर्थन हासिल है। इस प्रकार कांग्रेस के पास 48 विधायकों का आंकड़ा है। फिलवक्त हजकां के 6 विधायक भी कांग्रेस को समर्थन देते दिख रहे हैं पर हजकां का कोई भी पैंतरा सरकार का स्थायीत्व तय करेगा। अगर हजकां के सूबा प्रधान कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस को समर्थन से इंकार करते हैं तो सरकार डगमगाती रहेगी क्योंकि निर्दलीय विधायकों पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। कोई भी निर्दलीय विधायक कभी भी सरकार को अलविदा कह सकता है। दूसरी तरफ, इनेलो-अकाली दल गठजोड़ की 32 सीटें है। बीजेपी भी इनके साथ आ जाए तो आंकड़ा 36 तक हो जाता है। पर अगर हजकां के छह विधायक इनेलो को समर्थन दे दें तो इनेलो के लिए दो-तीन निर्दलीय विधायकों का जुगाड़ करना कोई मुश्किल नहीं होगी। हजकां मंगलवार रात या कल तड़के विधायक दल की बैठक करने वाली है। केवल एक दिन का सत्र : नई सरकार के गठन के बाद कल से विधानसभा सत्र शुरू होगा। विधानसभा के कार्यक्रम के अनुसार केवल एक दिन का सत्र है पर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी ) इस पर अंतिम फैसला लेगी। इनेलो इस बात का विरोध करेगी कि सत्र केवल एक दिन का क्यों रखा गया है। पहला सत्र सुबह साढे़ नौ बजे होगा जिसमें प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को हल्फ दिलवाएंगे। इसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन होगा। दूसरे सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर बहस होगी। इस बीच दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बहुत सी नई बातें नजर आएंगी नए सदन में : इस सत्र में सदन में कई नई बातें दिखाई देंगी। मुख्यमंत्री हुड्डा दोबारा सदन के नेता होंगे। ऐसा 1972 के बाद दूसरी बार हुआ है। ओमप्रकाश चौटाला इस बार 32 सीटें हासिल करके तेवर में दिखाई देंगे। इनेलो महासचिव अजय सिंह चौटाला विधानसभा में पहली बार ही आएंगे। हजकां के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार विधायक के रूप में शपथ लेंगे। पर कुलदीप के पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल इस बार विधानसभा में नहीं होंगे। प्रो. संपत सिंह अपने जीवनकाल में पहली बार कांग्रेस के विधायक के रूप में होंगे और चौटाला का विरोध करते नजर आएंगे। प्रो. बीरेंद्र सिंह और करण सिंह दलाल सरीखे तेज-तर्रार विधायक विधानसभा से नदारद होंगे। दलाल 1991 से लगातार इस विधानसभा के सदस्य रहे हैं। प्रोटेम स्पीकर कैप्टन अजय सिंह यादव लगातार छठी बार सदन के सदस्य होंगे।

मन जीत पाएंगे मोहन?


उम्मीदों और अरमानों की गठरी उठाए प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह बुधवार को अलगाववादियों के कश्मीर बंद और आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच एक बार फिर धरती की जन्नत में पधारेंगे। अरमान सिर्फ राज्य सरकार के ही नहीं, बल्कि आम अवाम और हड़ताल से स्वागत कर रहे अलगाववादियों के भी हैं। बीते पांच सालों में चौथी बार कश्मीर आ रहे मनमोहन सिंह के इस दौरे को जिस तरह प्रचारित किया जा रहा है, उतना प्रचार वर्ष 2004 में बतौर प्रधानमंत्री उनके कश्मीर के पहले दौरे को भी नहीं मिला था। उस समय राज्य सरकार, अलगाववादियों और आम अवाम को उनसे कोई ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। लेकिन इस बार सभी को उनसे वही उम्मीद है जो 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सबको चौंकाते हुए पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए पैदा की थी। सबको लग रहा है कि वह इस बार कोई बड़ा एलान करेंगे जो राज्य की तकदीर बदल देगा। खैर, अलगाववादियों के बंद के बीच बुधवार सुबह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी व रेलमंत्री ममता बनर्जी के साथ कश्मीर पहुंच रहे प्रधानमंत्री काजीगुंड-अनंतनाग ट्रैक पर पहली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण पैकेज योजना का द्वितीय चरण घोषित करने व कश्मीर से सुरक्षाबलों की वापसी और सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को हटाने संबंधी एलान की उम्मीद है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की चाह है कि पीएम जीरो टालरेंस के वादे की उड़ रही धज्जियों को बंद कराते हुए सुरक्षाबलों को मिले विशेष अधिकार समाप्त करें। इसके अलावा सीमा पार गए गुमराह युवकों की सम्मानजनक वापसी के लिए भी कुछ करके जाएं। वहीं, मुख्यधारा से दूर रहने वाले अलगाववादियों को हालांकि कुछ ज्यादा की उम्मीद नहीं है, लेकिन वह इस आस में हैं कि मनमोहन सिंह कश्मीर में अमन बहाली के लिए रुकी पड़ी शांति वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए औपचारिक न्योता देकर जाएंगे। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कश्मीर बंद का भी आयोजन किया है। पाक में सिख तीर्थ यात्रियों.. रिकार्ड की थी। पाकिस्तान की जमीन से बात कर रहे सलाहुद्दीन ने अपने कारिंदो को भारत को ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है। उसने कहा है कि अपने कैडरों का टूटा मनोबल बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तबाही मचाएं। सलाहुद्दीन ने पलटवार कर सरकार के साथ भारतीय अवाम को भी सबक सिखाने की ताकीद की है। सलाहुद्दीन के मंसूबों का पता चलने के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल स्थिति की समीक्षा की। जिएची को नसीहत, दलाई पर.. डेढ़ घंटे लंबी मुलाकात में विवादित मुद्दों को कुछ इस तरह से उठाया। थाइलैंड में चीन के प्रधानमंत्री जियाबाओ के समक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दलाई पर अपनी दो टूक राय के जरिए भावी वार्ता की जो बुनियाद रखी थी कृष्णा ने उसी से बातचीत को आगे बढ़ाया। फिर उठे दोनों मुल्कों के बीच हालिया विवाद की जड़ में पड़े मसले। पाक में आतंक के खिलाफ.. रास्ता भी खोल लिया। साथ ही भारत ने अफगानिस्तान में अपनी भूमिका पर दोनों मुल्कों की मुहर हासिल कर तालिबान जैसी उन ताकतों को जवाब भी दिया जो काबुल में उसकी रचनात्मक गतिविधियों पर आग बबूला हो रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक के दौरान काबुल में भारतीय दूतावास पर तालिबान के हमले की निंदा कर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव और उनके चीनी समकक्ष यंग जिएची ने अपने मुल्कों का जवाब और साफ कर दिया। अफ-पाक में अपनी भूमिका बढ़ाने को लेकर तीनों मुल्कों का संकल्प ऐसे समय आया है जबकि अमेरिका इस क्षेत्र पर अपने रुख की समीक्षा कर रहा है। पाक की सरजमीं से सिर उठा रहे आतंकवाद से निबटने पर चीन से हामी लेकर भारत ने बीजिंग को भी खूब फंसाया है। गुलाम कश्मीर जैसे आतंकवादियों से भरे क्षेत्र में अपनी मौजूदगी पर चीन को दोबारा विचार करना पड़ेगा। आरआईसी की बैठक के बाद जिएची के साथ डेढ़ घंटे चली द्विपक्षीय मुलाकात में भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने उन्हें यह संदेश जरूर दे दिया कि पीओके आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना है।

दो माहारानिया


विंडसर कैसल में स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की बातों को ध्यान से सुनतीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

The quality and quantity is needed for one and all in India--Dr MM Goel




There is a strong case to remove inconsistencies and contradictions between educational goals, actual policy and resources for sustainable human development for Indians in India and elsewhere in the world which calls for manpower planning ensuring accessibility, affordability and quality. To ground the educational programmes in the labour market realities, there is an urgent need of the data to develop occupational analysis with forecasting coupled with appropriate institutional mode of delivery. It is essential for manpower planning because the vocational, higher and technical education programmes have not only failed to tackle the problem of educated unemployment but aggravated it as the rates of unemployment have a tendency to rise sharply with every increase in the level of education' opined Dr MM Goel, Professor & Chairman Department of Economics, Kurukshetra University, Kurukshetra. He was addressing the students of Bhagwan Shri Krishna College of Education, on 'Excellence Models for Teachers in a Changing Economic Scenario'.
There is a strong case for reducing the gap between intellectuals and politicians in power to ensure good governance in all sectors of the economy including education which calls for teacher's constituency in parliament as well as State assemblies, believes Professor Goel who is the convener Intellectual cell of the Haryana Pradesh Congress Committee (HPCC).
Every possible effort needs to be made for the quality and quantity (both -which has a trade off) for making education as a life insurance for one and all in India. We need to declare education as the basic infrastructural activity.
To reduce the critical gap in terms of availability of opportunity of higher education between the rural and urban area in India, Professor Goel justified more allocation of public sector allocation for opening more educational institutions of higher learning in rural areas. He made a call for treating higher education as a highly valuable service that has a price tag and not a heavily subsidized commodity. There is a case for formulating a well-conceived, well planned and equally well implemntable strategy for higher education in India, believes Professor Goel. He said that the educational value of education is more important than the economic value of education which should increase the value of education rather than devaluing the value of education.
Professor Goel firmly believes that the education which makes people selfish, egoistic and intolerant is no education.
We need to promote a healthy reaction to the individualism and materialism- the dominant trend of modern education and re- conceive the process of education, not merely as an instrument of providing job but an activity that nurtures a continuous growth of the mind and the spirit, and respect the ethics and morals necessary for ordering and illumination of life, observed Professor Goel who belongs to a family of teachers for four generations.
Professor Goel feels pain in saying that spiritual bankruptcy and the Commercialization of education are the root causes of deteriorating educational standards in India and is a serious issue of concern for polluting relationship between teacher and student of today. He admitted that to some extent, the teachers are eroding the faith and confidence in Indian education system
Being a humble devotee of Lord Krishna , Professor Goel believes that spirituality- the science of soul which is ism neutral and religion free flowing from Bhagwad Gita -a sacro-secular epic needs to be accepted as mantra of excellence by the entire humanity including the teachers of today and tomorrow in all walks of life.
Professor Goel emphasized the active participation of private sector in the likelihood of growing demand in future which has to effect a change in the mind set of the masses. To keep the higher education within the reach of poor aspirants, Professor Goel made a case for effective monitoring and regulation of the private sector through appropriate policy measures - a judicious mix of policies, which ensure efficient use of the available educational resources. He has justified the use of cost-benefit analysis for developing new projects of higher education. To plug the loopholes in non-performance, he has rightly pointed out the need for accountability.
To justify the Skill of writing as an art, he quoted Alexander Pope, "True ease in writing come by Art not by chance as s (he) moves easiest who has learnt to dance". In his opinion, the writing is not an easy task and is an art which can certainly be developed through lot of reading. It needs to be noted that societies and nations can live without writing but no society can exist without reading, added Goel.
Earlier Mrs. Poonam Gupta Principal of the college welcomed & introduced Professor Goel.

शांति..शांति..शांति..!

जिस सुबह के कभी तो आने का इंतजार साहिर लुधियानवी को रहा है, उसी की आस शांति की सुबह के रूप में विश्व के चार नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को भी है। और शांति व अहिंसा के लिए उठे ये चार महान सुर एक देश के नहीं हैं पर इन्हें दर्द और संवेदना का संबंध जोड़ रहा है। ईरान की पहली महिला जज और नोबेल लॉरिएट शिरिन ईबादी, नार्दर्न आयरलैंड की मेरिड कोरिगन मैग्वायर और अमेरिका की जोडी विलियम्स तिब्बतियों के निर्वासन पर संवेदनशील हुई होंगी तभी तो मैक्लोडगंज पहुंचीं और शांति का संदेश दिया। आखिर यह घर भी तो एक अन्य नोबेल लॉरिएट दलाईलामा का है। मैक्लोडगंज के तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज में मंगलवार को चारों नोबेल विजेता पीस जैम यूथ क्रांफ्रेस के बहाने जुटे तो पूरी दुनिया को शांति का संदेश गया। जोडी विलियम्स ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ आर्थिक रूप से शक्तिशाली होना नहीं, मानवता की सेवा करना है। सभी देशों के शासक इस बात का सबसे अधिक ध्यान रखें तभी विश्वभर में शांति स्थापित हो सकती है। उन्होंने कहा कि तिब्बत का मसला गंभीर है तथा इसको लेकर चीन को सकारात्मक कदम उठाकर इस सारे मसले का हल करना चाहिए। इसके अलावा दुनिया के कई हिस्सों में चल रही हिंसा को रोकने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके। नार्दन आयरलैंड से मेरिड कोरिगेन मैग्वायर व ईरान से शिरिन ईबादी ने कहा कि तिब्बत के लोग काफी समय से निर्वासन का जीवन व्यतीत कर रहे हैं फिर अपनी संस्कृति को सहेजे हुए हैं जो बड़ी बात है। विश्व में बढ़ रही हिंसा गंभीर बनती जा रही है जिसे रोकने के लिए सभी को कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि तिब्बत मसले को लेकर चीन को गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा इस मसले का हल निकाला जाना चाहिए। इसके अलावा तिब्बत में मानवाधिकारों का भी पूरा ध्यान रखना जाना चाहिए। दलाईलामा ने कहा कि 21वीं शताब्दी में पूरी दुनिया में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। आने वाले दिनों में यह बदलाव और बढ़ेगा, लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब पूरी दुनिया में प्यार व शांति का प्रकाश फैलेगा। हिंसा से कभी भी शांति नहीं हुई है। अगर पिछले इतिहास को देखें तो कुछ दशकों में ही पूरी दुनिया में हिंसा से करीब दो करोड़ लोगों की जान जा चुकी है। उसके बावजूद भी कोई सही परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है। ताकि विश्व और .. का संदेश दिया गया वहीं, इसके माध्यम से तिब्बती लोगों की पीड़ा को भी उजागर कर तिब्बत की आजादी के लिए 50 साल से जारी अभियान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय को याद दिलाने का प्रयास किया गया। तिब्बती युवाओं को भी दलाईलामा ने इस आंदोलन में अपनाई जा रही प्यार, शांति व स्नेह की शिक्षा पर ही आगे चलने का संदेश दिया।

वसुंधरा राजे ने किया शक्ति प्रदर्शन


राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद लगता है वसुंधरा राजे ने पार्टी को अपनी हैसियत जताने का फैसला कर लिया हैं। मंगलवार को पहली बार जयपुर आई वसुंधरा राजे समर्थक विधायक,पूर्व सांसदों व पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर इसके संकेत दे दिए। स्वागत में जुटी भीड़ से गदगद वसुंधरा ने ऐलान किया कि वह राज्य की राजनीति नहीं छोड़ेंगी। शीघ्र ही राज्य का व्यापक दौरा करेंगी। स्वागत के बाद उन्होंने पार्टी करीब के तीन दर्जन विधायक चार पूर्व सांसदों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ अपनी भावी राजनीति को लेकर लंबी गुफ्तगू भी की। इसमें अलग पार्टी बनाने की भी मुद्दा शामिल है। हालांकि अगले कदम की घोषणा उन्होंने शीघ्र ही करने की बात कही। इस दौरान वसुंधरा समर्थक विधायकों ने पार्टी आलाकमान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आलाकमान खुद तो डूबेगा ही साथ में पार्टी को भी ले डूबेगा। इस कार्यक्रम से भाजपा के वरिष्ठ और संघ से जुड़े नेता दूर रहे। वसुंधरा समर्थक इस शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जुटे थे। जयपुर पहुंचने पर वसुंधरा को हवाई अड्डे से उनके निवास तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। विधायकों और पदाधिकारियों के अलावा करीब करीबह तीन हजार लोग उनके जुलूस में शामिल थे। उत्साहित वसुंधरा ने कहा कि मेरी डोली राजस्थान के धौलपुर में आई थी और अब मेरी अर्थी ही यहां से जाएगी। राजनीति में उतार चढ़ाव आते रहते है, लेकिन राजस्थान की जनता से मेरा रिश्ता प्यार की डोर से बंधा है और वह ही मेरी ताकत है।

नक्सलियों के सहयोग से बस रहा मालेनगर


सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद इंदिरा आवास नहीं मिला तो भाकपा माले के नेतृत्व में महादलितों ने खाली जमीन पर ही घर बनाना शुरू कर दिया। बस्ती का नामकरण माले नगर किया गया है। यह अलग बात है कि अभी तक जमीन का बंदोबस्त नहीं हुई है और यह गैरकानूनी है। जिस जगह गांव का निर्माण हो रहा है वह निर्जन स्थान था। यहां लोग कभी माओवादियों से बहुत खौफ खाते थे। अब मेहनत और पसीना यहां रोशनी की तलाश वाले गीतों में ढलकर रात भर गूंजती है। गांव के निर्माण में लगे लोगों की मानें तो पहले इनकी जिंदगी बस किसी तरह बीत रही थी। सरकार ने जब महादलितों के लिए विकास योजनाएं शुरू कीं तो पंचायत मुख्यालय तक इनकी भी दौड़ शुरू हो गई, पर निराशा ही हाथ लगी। जिला अधिकारी के जनता दरबार में भी इनकी नहीं सुनी गई। दौड़ लगा कर थक चुके ग्रामीणों ने तक स्वयं ही मेहनत करने की ठानी। भाकपा माले की स्थानीय कमेटी ने उन्हें भरोसा दिलाया और हिम्मत दी। मकान बनाने के लिए जमीन की खोज शुरू हुई तब कुछ दूरी पर उन्हें ऊसर जमीन मिल गयी। महादलित यहां आ पहुंचे और घरों का निर्माण शुरू कर दिया। महादलित सौ घरों के गांव का निर्माण कर रहे हैं। पहले महादलित खजूर के पत्ते से बनी झोपडि़यों में रहते थे। बरसात होने पर इनकी परेशानी बढ़ जाती थी। इनके पास एक गज भी जमीन नहीं है। बड़ी आबादी निरक्षरता का दंश झेल रही है। पीने के पानी के लिए इन्हें कोसों दूर जाना पड़ता है। हालांकि जहां गांव का निर्माण शुरू किया जा रहा है वहां पहुंचने के लिए सड़क तो है परंतु अन्य सुविधाएं नदारद। स्थानीय मुखिया पति टीपी सिंह कहते हैं कि महादलितों का इंदिरा आवास बीपीएल सूची के आधार पर बनवाया जा रहा है। जब इन महादलितों का नंबर आएगा तो इनका भी आवास बनेगा। बीडीओ सह सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बिना बंदोबस्ती किए हुए जमीन पर घर का निर्माण अवैध है। उन्हें महादलितों द्वारा घर का निर्माण करने की जानकारी ही नहीं है।

उधार के उड़न खटोले पर उड़ते रहे हैं लालू


बड़े नेता हैं तो उधारी भी मिल जाती है। तभी तो वे कर्ज लेकर उड़नखटोले से देश भर में घूमते रहते हैं। यह कहानी लालू प्रसाद की पार्टी राजद की है। उनकी पार्टी पर एयरलाइंस कंपनियों की उधारी भी लाख-दो लाख नहीं बल्कि 2.6 करोड़ रुपये की है। अगर पार्टी को तुरंत उन कंपनियों की ही रकम चुकानी हो तो उसकी जमीन-जायदाद सब बिक जाए। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून का इस्तेमाल करते हुए दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के चंदे की पूरी पड़ताल की तो यह खुलासा हुआ। देनदारी तो सभी पार्टियों पर होती है, लेकिन उसके मुकाबले अगर कुल संपत्ति और आमदनी का अनुपात ठीक न हो तो कोई भी पार्टी संकट में पड़ सकती है। वैसे कांग्रेस इस मामले में सुविधाजनक स्थिति में है। कांग्रेस पर 2007-08 में 13.39 करोड़ रुपये की देनदारियां थीं, मगर पार्टी के खातों में 56 करोड़ रुपये का लाभ दिख रहा है। इसी तरह माकपा पर देनदारी 41 करोड़ रुपये की है, लेकिन इस पार्टी की बैलेंस शीट में 60 करोड़ रुपये का अधिशेष दिख रहा है। मायावती की पार्टी बसपा इस मामले में भी निराली है। इसने किसी देनदारी का जिक्र तो किया ही नहीं, उल्टे कुछ पर अपनी लेनदारी जरूर बताई है। पार्टी का कहना है कि इसके सीबीआई के पास पांच लाख और रमेश चंद्र सिंह खूंटिया के पास 25 लाख रुपये जमा हैं। हालांकि पार्टी ने अपने ब्योरे में यह नहीं बताया है कि यह रकम किस मकसद से जमा करनी पड़ी है। लालू की पार्टी यानी राजद पर 2.6 करोड़ रुपये की उधारी एयरलाइन कंपनियों की है। 2007-08 के जिस साल की यह उधारी है उस साल पार्टी को चंदे और सदस्यता शुल्क से मिली कुल रकम 1.89 करोड़ रुपये रही है। लालू अपनी पार्टी की उधारी चुकाने में यकीन नहीं रखते। इस दौरान पार्टी के बैंक खातों में 1.36 करोड़ जमा थे, लेकिन उधारी बढ़ते-बढ़ते दो करोड़ के पार चली गई। दिलचस्प है कि खर्च के लिए राजद ने 2007-08 में 46 लाख की एफडी भी तुड़वा ली। राजद की ओर से दिए गए आय-व्यय के ब्योरे से यह तथ्य सामने आया।

हजकां की शर्तो से कांग्रेस बेचैन

हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के बिना समर्थन से गठित हरियाणा कांग्रेस की एक्सप्रेस अब समझौते की शर्तो के बैरियर पर आकर रुक गई है। दोनों दलों की खींचतान के चलते इसके पटरी से उतरने की आशंकाएं पैदा होने लगी हैं। इस अड़चन का कारण कांग्रेस द्वारा हजकां के विलय को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करना है। इसे देखते हुए हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार शाम दो टूक शब्दों में कह दिया है कि हजकां किसी भी कीमत पर कांग्रेस में शामिल होने को तैयार नहीं है। इस कारण कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने की बात अब दोनों पक्षों की ओर से शर्तो में आकर उलझ गई है। बुधवार सुबह कांग्रेस और हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई के बीच फिर एक और वार्ता होगी। विधानसभा में सात निर्दलीय विधायकों और बाद में एक बसपा विधायक का समर्थन मिल जाने के बाद कांग्रेस ने हजकां को कम भाव देना शुरू कर दिया है। साथ ही कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई के साथ पूर्व में दिए आश्वासन से भी पीछे हटने लगी है। मंगलवार को कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को स्पष्ट कर दिया कि उनकी बात तभी मानी जाएगी, जब वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर विश्वास मत के दौरान हुड्डा सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे। कांग्रेस के इस तेवर को देखते हुए कुलदीप ने अपने पार्टी के सभी विधायकों से विचार-विमर्श किया और सभी विधायकों ने पार्टी का कांग्रेस में विलय करने से इनकार पर मुहर लगा दी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP