
इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'लंदन ड्रीम्स' में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद सलमान ख़ान और अजय देवगन एक
बार फिर एक-साथ नज़र आ रहे हैं.
-----------------------------------------------------------------------------------
विपुल शाह निर्देशित ये फ़िल्म दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जिन्हें संगीत विरासत में मिला है. विपुल शाह हैरान हैं कि 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी हिट फ़िल्म के बाद किसी ने अजय देवगन और सलमान को एक साथ किसी फ़िल्म में लेने के बारे सोचा क्यों नहीं.
'हम दिल दे चुके सनम' के बाद पहली बार एक साथ सलमान और अजय देवगन
---------------------------------------------------------

विपुल शाह कहते हैं, “ हमारे यहां तो कोई जोड़ी अगर चल जाती है तो उसे बार-बार इतनी जल्दी जल्दी दोहराना चाहते हैं कि वो घिस जाती है. यहां एक ऐसी जोड़ी है जो बहुत कामयाब रही है, लेकिन उसे 8-10 साल तक किसी ने रिपीट नहीं किया.”
विपुल शाह को इस फ़िल्म के लिए ऐसे दो कलाकार चाहिएं थे जिनमें वास्तविक जीवन में भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान और मित्रता हो.
शाह कहते हैं, “ये फ़िल्म के लिए बहुत ज़रुरी था, क्योंकि ये कहानी दो दोस्तों की है. मैं चाहता था कि जब ये जोड़ी स्क्रीन पर दिखे तो दोस्ती का रंग निखर कर आए, दोस्ती सच्ची लगे. फ़िल्मी माहौल ना लगे”
सलमान या अजय
तो इस फ़िल्म में किसने बाज़ी मारी है? यानि कौन है किसपर भारी पड़ा है?
विपुल शाह का जवाब है, “मुझे लगता है कि दर्शकों के दिलों में ये कशमकश होगी कि उन्हें सलमान अच्छे लगते हैं या अजय. किसका काम दर्शक ज़्यादा पसंद करते हैं, उन्हें चुनने में दुविधा होगी...और अगर दुविधा होती है तो मैं बहुत ख़ुश होऊंगा”
'गजिनी' के बाद 'लंदन ड्रीम्स' में आसिन
--------------------------------

इस फ़िल्म में सलमान ख़ान और अजय देवगन के अलावा आसिन और वृंदा पारिख भी हैं. आसिन ने बीबीसी को बताया कि सलमान और अजय की आपस में बढ़िया दोस्ती है और उनकी दोस्ती की वजह से उन्हें फ़िल्म में काम करने में मजा़ आया.
आसिन कहती हैं, “ये दोनों बड़े फ़िल्म स्टार हैं जिनके लाखों चाहने वाले हैं लेकिन इन दोनों से मुलाक़ात करके पता चला कि वो एकदम आम आदमी की तरह हैं. ये धारणा कि उनमें सितारों वाले नखरे होंगे, बिल्कुल ग़लत है. ”
इस फ़िल्म निगेटिव रोल कर रही हैं बृंदा पारिख. हांलाकि उनका अजय देवगन के साथ कोई सीन नहीं है लेकिन वो भी इन दोनों की दोस्ती और स्वभाव से काफ़ी प्रभावित हैं. पारिख कहती हैं, “बतौर ऐक्टर अजय और सलमान दोनों ही बढ़िया हैं. सेट पर अजय बहुत ही मज़ाक करते रहते हैं और सलमान मुझे सीन के दौरान काफ़ी सहायता करते रहते हैं.”