डबवाली- नैतिक शिक्षा के मद्दे नज़र बच्चों के आंतरिक तथा व्यवहारिक गुणों के विकास हेतु आज स्थानीय हरियाणा पब्लिक स्कूल में तेरापंथ की साध्वी सामणी विनीत प्रज्ञा और साध्वी शारदा प्रज्ञा के तत्त्वाधान में प्रात: स्मरणीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सामणी शारदा प्रज्ञा के भजन श्रेष्ठ बालक के द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए किस प्रकार की मनोस्थिति होनी चाहिए तथा कैसा स्वभाव होना चाहिए व पुस्तकों से किस प्रकार से स्नेह व मित्रता होनी चाहिए का पाठ पढ़ाया। तदोपरान्त सामणी विनीत प्रज्ञा ने बच्चों को दैनिक की जाने वाली ऐसी क्रियाओं का अभ्यास करवाया। जिससे कि उनकी न केवल स्मरण शक्ति का विकास होगा अपितु क्रोध पर भी नियंत्रण होगा। इसके साथ-ही-साथ वे अपने अध्यापकों के किस प्रकार चहेते विद्यार्थी बन जाऐंगे। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था जीवन में सबसे अधिक अॢजत करने की अवस्था है। बचपन में याद किया गया पाठ सदा याद रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल एक ज्ञान रूपी समुद्र की भांति होता है। समुद्र से आपको नित्य पानी लेकर जाना है और आज जितना बड़ा ध्यान रूपी बर्तन लेकर आओगे उतना ही ज्यादा ज्ञान रूपी पानी लेकर जाओगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विशेष रूप से नित्य प्रति सोते वक्त कुछ नियमों को दोहरा कर सोना चाहिए जैसे कि मैं सदैव बड़ों का सम्मान करूंगा, मैं सदैव अच्छी संगत करूंगा, टी.वी. में किसी प्रकार हिसांत्मक सीरियल आदि नहीं देखूंगा। क्योंकि सोते समय यदि अच्छे विचार करके सोया जाए तो जहां स्वास्थ्य अच्छा होता है वहीं इच्छा शक्ति भी दृढ़ होती है। उन्होंने बच्चों की श्वास प्रक्रिया का अभ्यास करवाते हुए बताया कि हम सामान्य प्रक्रिया में जितनी कम सांस लेते हैं उतनी ज्यादा आक्सीजन अंदर जाऐगी और कार्बनडाइऑक्साइड भी अधिक बाहर आऐगी। इसी प्रकार उन्होंने बताया की एक मिनट में कम-से-कम सांस लेने की आदत डालनी चाहिए और इसका बार-बार अभ्यास भी बच्चों को करवाया। डॉ. सीमा गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से ही जीवन का की दिशा व दशा निर्धारित करती है जिसके लिए एचपीएस के प्रयास न केवल सराहणीय है अपितु प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जहां 50 प्रतिशत योगदान अध्यापकों का है तो 50 प्रतिशत अभिभावकों का भी है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे महानुभावों व साधु संतो के प्रवचन नि:संदेह बच्चों के अंदर जीवन निर्माण की दिशा में अहम् भूमिका निभाते हैं।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 16 नवंबर 2010
मोबाईल चोर रंगेहाथाों काबू
डबवाली -कॉलोनी रोड़ पर स्थित एक मोबाईल की दुकान पर दिन दिहाड़े एक युवक को मोबाईल चोरी करते हुए रंगेहाथों काबू कर पुलिस को सौंप दिया। युवक ने पुलिस को अपनी पहचान गांव किकरांवाली निवासी रियासत अली पुत्र अल्लाबख्श के रूप में करवाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाबी धर्मशाला सभा के समीप मैहता टेलिकॉम के संचालक अंकुश मैहता अपनी दुकान में मौजूद ग्राहकों को मोबाईल सैट दिखा रहे थे कि अचानक एक युवक उनके साथ आकर खड़ा हो गया तथा उक्त युवक ने काऊंटर पर पड़ा मोबाईल उठाकर अपनी जेब में रख लिया और जाने लगा तो पहले से मोबाईल सैट देख रहे गोल्डी व कुलदीप निवासी गांव पाना की नज़र उस पर पड़ी और उन्होंने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। जब युवक की तालाशी ली गई तो उसकी जेब से एक मोबाईल सैट के अलावा मोबाईल की दो बैटरियां निकली। उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस उनकी दुकान पर पहुंची और उक्त युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
हादसे में बाल - बाल बचा, कार क्षतिग्रस्त
डबवाली-स्थानीय डिलाईट सिनेमा के समीप कार - ट्रक की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार चालक बाल - बाल बच गया। मिली जानकारी अनुसार गुरमीत ङ्क्षसह रामा मण्डी निवासी अपनी कार द्वारा जा रहा था कि आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी और कार के ब्रेक न लगने से कार ट्रक से टकरा गई और कार चालक व ट्रक चालक दोनो आपस में उलझ पड़े तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने उन्हें समझाबुझाकर अलग किया। ट्रक चालक कांशी राम हनुमानगढ़ निवासी ने बताया कि उसके ट्रक के आगे मोटरसाईकल आ गया तो उसे बचाने हेतु ब्रेक लगाने पड़े कार चालक अपनी कार के नुक्सान पर मुआवजे की मांग कर रहा था तभी घटनास्थल पर पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक समझौते के प्रयास जारी थे।
स्टोव पर चाय बनाती महिला घायल
डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव वङ्क्षडग़ खेड़ा में एक विवाहिता स्टोव पर चाय बनाते वक्त कपड़ों में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई। झुलसी महिला को उसके परिजनों द्वारा डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गुरमेल ङ्क्षसह ने बताया कि महिला लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गई है। मिली जानकारी मुताबिक वङ्क्षडग़खेड़ा निवासी सन्तोष कौर पत्नी गुरतेज ङ्क्षसह के परिजनों ने बताया कि बीती सायं सन्तोष कौर स्टोव पर चाय बना रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई। जब उन्होंने उसके चीखने-चिलाने की आवाज सुनी तो वह तुरन्त वहां पहुंचे और वहां पड़ी मिट्टी से आग बुझाई लेकिन तब तक सन्तोष कौर काफी झुलस चुकी थी। उन्होंने उसे तुरन्त डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे सिरसा रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक झुलसी महिला सन्तोष कौर सिरसा के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन थी तथा उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी।
प्रशासनिक तन्त्र में पारदॢशता आई है वहीं भ्रष्टाचार में भी कमी आई है-सिहाग
डबवाली- सूचना अधिकार एक्ट वर्ष 2005 में पारित किया गया था। इस एक्ट के लागू होने से प्रशासनिक तन्त्र में पारदॢशता व जवाबदेही सुनिश्चित हुई है। इस एक्ट के अस्तित्व में आने से जहां भ्रष्टाचार कम हुआ है। वहीं विभिन्न कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगा है। उक्त शब्द जिला यमन्वयक मेनपाल सिहाग ने हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अन्तिम दिवस पंचों, सरपंचों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में कहे। मेनपाल सिहाग ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि निचले स्तर की प्रशासनिक व्यवस्था ग्राम पंचायत से शुरू होती है। जिसमें सूचना अधिकारी के तौर पर सरपंच तथा सहायक सूचना अधिकारी ग्राम सचिव होता है तथा बीडीपीओ को अपील सुनने का अधिकार है। पंचायत समिति में सूचना अधिकारी एसईपीओ और अपील सुनने वाला अधिकारी डीडीपीओ होता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग के सूचना अधिकारी से सम्बन्धित विभाग के बारे में कोई सूचना या रिपोर्ट मांग सकता है। सूचना मांगने वाले व्यक्ति को शुल्क सहित आवेदन पत्र देना होगा। मांगे जाने पर अतिरिक्त खर्चा अदा करना होगा लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को शुल्क या खर्चा देने की आवश्यकता नहीं है। उक्त दो दिवसीय शिविर के दौरान महिला पंचों, सरपंचों ने भी सूचना अधिकार एक्ट वर्ष 2005 के नियमों व प्रावधानों को जानने में काफी उत्सुकता दिखाई। शिविर में उपस्थित महिलाओं ने विभिन्न मामलों से सम्बन्धित प्रश्र पूछे। इसके अलावा प्रशिक्षक डॉ. वजीर ङ्क्षसह ने भी उपस्थिति को सम्बोधित किया। उन्होंने मनरेगा योजना के सन्दर्भ में विस्तार से बताया तथा शामलात भूमि प्रबन्धन व ग्राम पंचायत की वित्तिया शक्तियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा निॢमत डाक्यूमैंट्री $िफल्म भी दिखाई गई। उक्त शिविर में उपमण्डल के गांव मौजगढ़ के अलावा मट्टदादू, लम्बी, गिद्दडख़ेड़ा, मांगेआना, पन्नीवाला मोरिकां के पंचों, सरपंचों सहित ग्रामीणों ने काफी संख्या व भारी उत्साह से भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने आज सभी विभागों को निर्देश दिए है कि वे कर्मचारियों के पैंशन सम्बंधी मामले उनकी सेवानिवृति तिथि से कम से कम छ: मास पहले पूर्ण रूप से तैयार करके महालेखाकार कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि कर्मचारी को उसकी सेवानिवृति के लाभ जैसे कि पैंशन व ग्रेच्यूटी इत्यादि के आदेश सेवानिवृति से पहले ही जारी किए जा सकें। हुड्डïा आज भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय के स्थापना के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज हरियाणा, महालेखाकार चण्डीगढ़ कार्यालय में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 150 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं वं बधाई देते हुए हुड्डïा ने कहा कि इस संस्था का गठन 1860 में अंगे्रजी शासकों द्वारा अपना लेखा-जोखा रखने के लिए किया गया था, लेकिन आज यह महान संस्था हिन्दुस्तान की जनता के लिए लेखा-जोखा रख कर प्रजातंत्र में अपनी विशेष भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सीएजी का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह प्रजातंत्र के प्रमुख स्तंभों में से एक है। उन्होंने कहा कि महालेखाकार कार्यालय राज्य सरकार के वित्त एवं विनियोजन लेखों को तैयार करने एवं उनकी लेखा परीक्षा के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए नई योजनाएं बनाने में मार्गदर्शन और पुरानी योजनाएं के मूल्यांकन का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। संस्था की एतिहासिक पृष्ठïभूमि का जिक्र करते हुए हुड्डïा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेदकर ने कहा था कि सीजीए कार्यालय संविधान के अन्तर्गत सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय होगा,क्योंकि वह जनता के जेब के संरक्षक का कत्र्तव्य निभाएंगा और देखेगा कि एक भी पैसा विधान सभा की अनुमति के बिना खर्च न हो। सीएजी कार्यालय के इसी महत्व को देखते हुए संविधान में यह व्यवस्था की गई थी कि यह कार्यालय एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विभाग रहेगा,जो कार्यपालिका के अधीन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में कृषि, उद्योग, प्रौद्योगिकी तकनीक एवंश्रम शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसके साथ-साथ इन क्षेत्रो के विकास योजनाओं की सफलता के लिए कुशल आर्थिक प्रबंधन बड़ा जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि यह संस्था निष्ठïापूर्वक और सफलतापूर्वक अपने कत्र्तव्यों का पालन कर रही है, जिससे प्रदेश सरकार को नई योजनाएं बनाने और पुरानी योजनाओं के मूल्याकन में काफी मदद मिलती है। हुड्डïा ने कहा कि सीएजी द्वारा लेखा परीक्षा के दस्तावेज जब विधान सभा के पटल पर रखे जाते है तो वे मात्र सरकारी अभिलेख न हो कर सर्वाजनिक सम्पत्ति बन जाते हैं और लोगों को भी सरकारी धन के उपयोग की सही जानकारी मिलती है। जिन मुदों पर सीएजी रिपोर्ट में असंतोष व्यक्त किया जाता है उनमें सरकार द्वारा सुधार के प्रयास किए जाते है। उन्होंने सीएजी कार्यालय द्वारा कर्मचारियों के हकदारी कार्यो, भविष्य निधि एवं सेवानिवृत्ति लाभों आदि के भुगतान के सम्बंध में तत्परता और कार्यावाही की भी प्रशंसा की। हरियाणा विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष प्रौफेसर सम्पत सिंह ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री हुड्डïा को ‘चैम्पियन आफ चैम्पियनसÓ की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा प्रदेश में उठाए गए अनेक कदमों व अपनाई गई योजनाओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज राष्टï्रीय स्तर पर पथ प्रदर्शक बन गया है,जिससे विदेशों में बैठे हरियाणवी भी अब गर्व महसूस करते है। उन्होंने कहा कि विदेशों में हरियाणा के लोग अपने आपको पंजाब से जोड़कर बताते थे लेकिन अब हरियाणा की एक अच्छी पहचान बनी है। उन्होंने महा लेखा कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान की चर्चा भी की। हरियाणा विधान सभा की सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के अध्यक्ष श्री आंनद सिंह डांगी ने कहा कि पिछले छ: वर्ष में हरियाणा के यशस्वी वं कर्मयोगी मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रदेश को नया स्वरूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट छ:वर्ष पूर्व केवल 2200 करोड़ था जो अब 18,000 करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह कायाकल्प सरकार की नीति व नियत तथा सिद्घान्तों का परिणाम है।
हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने कहा कि सीएजी सरकार के लिए दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है और किसी भी दवाब में कार्य नहीं करता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डïा के नेतृत्व में हरियाणा ने अनेेक क्षेत्रों में एक मिसाल कायम की है।हरियाणा के प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी)श्री बलविन्द्र सिंह ने अपने कार्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके कार्यालय द्वारा हरियाणा सरकार की 2,30,000 कर्मचारियों के जीपीएफ खातों को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मीयों के लिए अनेक कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी किसी सरकारी कार्य से उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला तो तब-तब श्री हुड्डïा ने प्रदेश की प्रगति और सेवारत तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों का अच्छी तरह से ध्यान रखने के लिए उन्हें उत्साहित किया। इससे पूर्व हरियाणा के प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षण) सुश्री सुषमा वी. दाबक ने अपने कार्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि वे अपना तिमाही कार्यक्रम अपनी वैबसाईट-पर डाल देते है ताकि सभी को मालूम हो सके कि लेखा परीक्षण दल कब,कहा और किसी कार्यालय में लेखा परीक्षण करेगा। उन्होंने बताया कि लेखापरीक्षण की प्रणाली समय-समय पर मूल्यांकित की जाती है ताकि लेखा इकाईयां अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव ला सकें। बाद में हरियाणा लोक सेवा आयोग के नये सदस्यों की नियुक्तियां कब तक की जाएंगी के सम्बंध में पत्रकारों द्वारा पूछे एक प्रश्न के उत्तर में हुड्डïा ने कहा कि इस बारे में कोई भी कदम राष्टï्रपति कार्यालय से प्राप्त होने के बाद उठाया जाएगा। केग के संबंध में श्री हुड्डïा ने कहा कि यह प्रजातंत्र का एक मजबूत स्तम्भ है और इसका लक्ष्य विधानसभा में पारित बिलों का एक-एक पैसा उसी उद्देश्यों के लिए सही उपयोग हो इससे बाहर न हो। इस अवसर पर हुड्डïा ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक सुमिता सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री छत्तर सिंह व हरियाणा सरकार के अनेक वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश का चहुंमुखी विकास
कालांवाली- मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी तथा इस कार्यकाल में भी प्रदेश भर में रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी किए जाते रहेंगे। यह बात संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने आज कालांवाली की मार्कीट कमेटी के विश्राम ग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जात-बिरादरी, क्षेत्रवाद व धर्म से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश का एक समान विकास कार्य करवाया है। इस मौके पर उन्होंने 5 दिसम्बर को फतेहाबाद में होने वाली रैली के लिए भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने व जनता को लाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, पूर्व चेयरमैन कुलदीप गदराना, ब्लॉक कांग्रेस कालांवाली प्रधान दर्शन इंदौरा, युवा कांग्रेस कालांवाली के हलका प्रधान जगजीत कुरंगांवाली, युवा कांग्रेस प्रधान ओमप्रकाश लुहानी, पार्षद कालू लुहानी, तरसमे रोड़ी, डा. मंगत हस्सू, महेश झोरड़, भगवानदास ठेकेदार, सरपंच जगविंद्र सिंह, सतिंद्र जीत सोनी आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
निष्पक्ष रहकर कार्य करें पत्रकार: जोली
सिरसा-राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा पत्रकार संघ की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, पूर्व प्रधान भूपेंद्र पन्नीवालिया, जिला महासचिव पंकज धींगड़ा, उपप्रधान अरुण
बांसल व इंद्रजीत अधिकारी, सचिव महेंद्र घणघस, प्रभुदयाल, नकुल जसूजा, अमित तिवाड़ी व अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। पत्रकारों को बिना पक्षकार बने खबर लेखन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता का स्तर गिरा है, जिसे उठाने की जरुरत है। जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और उन्हें पत्रकारिता के पथ पर ईमानदारी व दृढ़ता से चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का काफी जोखिम भरी हो गई है ऐसे में पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वहन निष्पक्षता से करना चाहिए। संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने पत्रकारों के हित में योजनाएं क्रियाङ्क्षवत किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कस्बाई पत्रकारों को अधिक जोखिम भरे माहौल में काम करना पड़ता है इसलिए उन्हें अधिक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। संघ के जिला महासचिव पंकज धींगड़ा ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 16 नवम्बर 1966 को प्रैस कौङ्क्षसल का गठन किया गया था इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है। बैठक में हरियाणा पत्रकार संघ के जिला सचिव महेंद्र घणघस को हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया तथा उपप्रधान इंद्रजीत अधिकारी को दैनिक जागरण में नियुक्ति पर हर्ष का इजहार किया गया। इस मौके पर मजदूर दिवस के मौके पर रक्तदान करने वाले हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
शिक्षा से ही मिलेगी समाज को नई दिशा: तंवर
सिरसा-आज भारत देश न केवल एक अरब से ज्यादा लोगों का पेट भरने में सक्षम है, बल्कि खाद्यान्न निर्यात भी कर रहा है। देश के आधारभूत सरंचना के विकास, रक्षा, स्वास्थय, शिक्षा, विज्ञान, एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है और दुनिया के विकसित देश भी हमारे व्यवसायियों, इंजीनियरों व वैज्ञानिकों का लोहा मानते हैं। उक्त विचार सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित विद्याॢथयों एवं स्कूल स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार व शोध आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए यूपीए सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश में सबको उच्च शिक्षा मिले, इसके लिए शिक्षा का अधिकार कानून भी पास किया है। उन्होंने कहा कि इस बार पंचवर्षीय योजनाओं में मुख्य फोक्स शिक्षा ही है। शिक्षा से ही समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है, जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज व देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाएगा। आगामी दस सालों मेें 4 हजार नए विश्वविद्यालय व 45 हजार नए कॉलेज खोलें जाएगें, जिसमें लगभग 10 लाख शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी। सांसद तंवर 3 घंटे से अधिक समय तक स्कूल प्रांगण में रहे और इस दौरान अनेक विद्याॢथयों ने उनसे सवाल-जवाब किए और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस मौके पर प्राचार्य नरेश सिंगला, मा. सुभाष वर्मा, विवेक जैन, आनन्द बियानी, नवीन केडिया, प्रेम कन्दोई, दयानन्द शर्मा, सतीश मित्तल, महेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र थोरी, प्रताप सांखला सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
लेबल:
सिरसा समाचार,
Ashok Tanwar,
dabwali news,
MP Sirsa,
sirsa news
मनुष्यत्व व प्रतिष्ठा दोनों गंवाता है नशेड़ी: रणजीत
तरन क्लब ने लगाया नशा मुक्ति जागरुकता शिविर
रानियां-तरन क्लब द्वारा गांव गिंदड़ा में स्वर्गीय दयाराम सहायक बीडीपीओ की प्रथम पुण्य तिथि पर नशा मुक्ति जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में हरियाणा योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत ङ्क्षसह ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया जबकि रानियां के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र अहलावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में गांव के दो दर्जन से भी ज्यादा युवाओं ने भविष्य में नशा न करने और गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यतिथि रणजीत ङ्क्षसह ने कहा कि नशा मनुष्य को दुर्दशा और दुर्गति के कटीले रास्तों पर घसीटता हुआ मौत के गहरे अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना मनुष्यत्व खो बैठता है और समाज में नशे के कारण वह अपनी प्रतिष्ठा भी गंवा देता है। डा.जितेंद्र अहलावत ने कहा कि लगातार 5-10 दिन नशे का सेवन करने पर व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रुप से इसका आदी होना शुरु हो जाता है और वह धीरे-धीरे नशे का गुलाम बन जाता है और बाद में चाह कर भी नशा नहीं छोड़ पाता। डा. राजेश चौधरी ने कहा कि नशा समाज के माथे पर एक कलंक है, जिसे दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे से होने वाले शारीरिक व आर्थिक नुकसान के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए ताकि नशे जैसी बीमारी को समाज से खत्म किया जा सके। रानियां थाना के प्रभारी महां सिंह ने कहा कि नशे की गर्त में फसकर आज की युवा पीढ़ी गुनाह की दलदल में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा वह लत है जो मुनष्य के शरीर को तो खोखला करता ही है साथ ही वह अपने जीवन के साथ-साथ परिवार को भी ले डूबता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचना व करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि नशा बेचने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाही की जा सके और नशे जैसी बीमारी पर अंकुश लग सके। कार्यक्रम में नशा छोडऩे वाले युवाओं को मुख्यतिथि रणजीत सिंह ने प्रशंसाा पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में नशा न करने तथा गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मंच का संचालन मा. सुरजीत ङ्क्षसह ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति रानियां के चेयरमेन ठाकुर शेर सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप बाहियां, क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. तरसेम ङ्क्षसह, सरपंच भगवाना राम, सरपंच सुखचैन ङ्क्षसह, स्वर्ण सिंह जज, गुरनाम झब्बर, गुरनाम ङ्क्षसह खिंडा, बलवीर ङ्क्षसह जज, भोला जैन, मा. बूटा सिंह, कृष्ण सोढ़ी सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
लेबल:
रानियां,
dabwali news,
raniyan
प्रेमी की पिटाई, मामला दर्ज
सिरसा-घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने का सपना देखने वाले एक प्रेमी जोड़े की परिजनों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। हुडा चौकी की पुलिस ने प्रेमी कुलदीप की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव धोत्तड़ से 12 नवंबर को एक प्रेमी जोड़ा सुमन व कुलदीप घर से गायब हो गए थे। गत दिवस सुमन व कुलदीप कोर्ट मैरिज करने के लिए जिला अदालत में पहुंचे। इसकी खबर लड़की के परिजनों को मिल गई। इससे पहले की प्रेमी-प्रेमिका शादी के बंधन में बंध पाते, कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने आरोप लगाया है कि गांव धोत्तड़ के कुछ लोग उसे उठाकर ले गए तथा उसके साथ मारपीट की गई। बाद में शाम को उसे छोड़ दिया गया जबकि सुमन को उसके परिजन अपने साथ ले गए। हुडा चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कुलदीप की शिकायत पर धोत्तड़ निवासी कृष्ण, लक्षमण, मदन, मनीराम, बलवंत, महेंद्र, बलवान,महेंद्र, अमर सिंह के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
किसानों ने पूरा किया अर्धशतक
सिरसा- अधिग्रहण के खिलाफ लघुसचिवालय के समक्ष बैठे किसानों के धरने को 50 दिन पूरे हो गए हैं मगर किसानों का हौसला पहले की भांति कायम है। किसान कल्याण समिति के बैनरतले सिरसा शहर के साथ लगते आधा दर्जन गांवों के किसानों ने लघुसचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। धरने में कई किसान शामिल हो चुके हैं। किसानों की मांग है कि सरकार ने सिरसा में नया आवासीय सेक्टर व औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जो उपजाऊ भूमि अधिग्रहण की है, वह किसानों को वापस की जाए। उनका कहना है कि सरकार की वर्तमान भूमि अधिग्रहण नीति किसान हित में नहीं है। सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि को सस्ते रेट पर खरीदकर ऊंचे दाम पर बेच रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी व संरक्षण पूर्ण सिंह का कहना है कि जब तक सरकार किसानों की भूमि वापस नहीं करती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के इस आंदोलन को अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। उनका कहना है कि वे जल्द ही अंदोलन को व्यापक रूप देंगे।
गोबिंद ने दी राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई
सिरसा- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने जिला के मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वे इसी भांति जनसाधारण की आवाज को अपनी लेखनी व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन तक पहुंचाए। गोबिंद कांडा ने कहा कि वर्तमान यूपीए सरकार ने सूचना अधिकार अधिनियम लागू करके आमजन के साथ-साथ मीडियाकर्मियों को भी तोहफा दिया है, जिसके माध्यम से वे सरकार व उसके विभागों की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर उन्हें आमजन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्य में नई मीडिया पॉलिसी लागू करके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, साथ ही प्रत्येक वर्ष मीडियाकर्मियों को विभिन्न पुरस्कार देकर उनका मान बढ़ाया है। इससे पूर्व आज तक राज्य मेें किसी भी सरकार ने पत्रकारिता से जुड़े लोगों के कल्याण की दिशा में ऐसे सकारात्मक कदम नहीं उठाए। कांडा ने जिला के मीडियाकर्मियों को गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा व अपनी ओर से पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दुग्ध संघ के सीईओ कोहली को सूचना न देने पर 15 हजार का जुर्माना
सिरसा - संघ सिरसा के सीईओ एसएस कोहली को आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी न देने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले के अनुसार गांव खारियां निवासी राजेश पुत्र हरिसिंह ने 4 मार्च 2010 को सूचना के अधिकार के तहत दुग्ध संघ सिरसा से कुछ जानकारियां मांगी थी मगर संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस कोहली ने जानकारी देने की बजाय आरटीआई को ही मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने जानकारी के जवाब में कहा था कि संघ आरटीआई के अधीन नहीं आता है, इसलिए वे कोई जानकारी नहीं देंगे। उन्होंने दलील दी थी कि संघ को सरकार से कोई अनुदान या सहायता नहीं मिलती है, संघ स्वतंत्र संस्था है। राजेश के अनुसार दुग्ध संघ को हरियाणा सरकार व भारत सरकार से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये मिलते हैं। एसएस बोर्ड से संघ के सदस्यों का चयन होता है, इसके बावजूद कोहली ने सूचना न देने की नीयत से यह कहा था कि संघ आरटीआई के तहत नहीं आता है। राज्य सूचना आयोग ने सारी दलीलें सुनने के बाद 7 अक्टूबर 2010 को फैसला सुनाते हुए 19 अक्टूबर 2010 को शोकाज नोटिस जारी किया था जिसमें 15 दिन के अंदर सूचना देने को कहा गया था। कोहली को आयोग ने 10 नवंबर को उनके समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया था, मगर कोहली ने आयोग के आदेश के बाद भी 15 दिन के अंदर मांगी गई सूचना नहीं दी, जिस पर आयोग ने कोहली को सूचना न देने का दोषी मानते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना व 5 हजार रुपये अपीलकर्ता को बतौर मुआवजा देने का फैसला सुनाया। राजेश ने आयोग के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे उन अधिकारियों को सबक मिलेगा जो आरटीआई का मखौल उड़ाते हैं।
लेबल:
दुग्ध,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
ऐलनाबाद के हैडटीचर को 5 साल की सजा
सिरसा-जिला अदालत ने गबन के एक मामले में दोषी करार दिए गए ऐलनाबाद प्राथमिक स्कूल के हैड टीचर खैराती लाल को पांच साल की कैद व दो हजार रुपये जुर्माना किया है। मामले के अनुसार रानियां के खंड शिक्षा अधिकारी हरबंस लाल ने 24 अप्रैल 2003 को पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि ऐलनाबाद के प्राथमिक स्कूल में घुमंतू व टपरीवास छात्रों के लिए छात्रवृत्ति,स्वच्छता व स्टेशनरी के लिए 1538218 रुपये की राशि आई थी। आरोप लगाया गया था कि उक्त राशि का गबन किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी और आरोपी को काबू करके अदालत में पेश किया था। तब से यह मामला अदालत में चल रहा था। अदालत में खैराती लाल ने खुलासा किया था कि गबन में वह अकेला नहीं था बल्कि उसके साथ पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोक चंद व असिस्टेंट जगत सिंह भी शामिल थे। बाद में अदालत में चली कार्रवाई में कई बार तरीख पड़ी व गवाह पेश हुए। अदालत ने गत दिवस मामले की सुनवाई करते हुए खैराती लाल को दोषी करार दिया था जबकि त्रिलोकचंद व जगत सिंह को बरी कर दिया था। न्यायाधीश सीमा सिंघल की अदालत ने आज दोषी करार दिए गए खैराती लाल को 5 साल की कैद व 2 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में एक माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
लेबल:
सिरसा समाचार,
Ellenabad News,
sirsa news
दिल्ली : 5 मंजिला इमारत गिरने से 61 मरे, 80 से अधिक घायल
दिल्ली, 16 नवम्बर। दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में सोमवार रात पांच मंजिला रिहाइशी इमारत पूरी तरह ढह गई। इससे 32 परिवारों के 100 से अधिक लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि पिछले दिनों यमुना में आई बाढ़ के पानी से इमारत की नींव कमजोर हो गई थी, जिसे हादसे की वजह
माना जा रहा है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सारा दोष एमसीडी पर मढ़ते हुए कहा कि आखिर इस मकान को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) किस आधार पर दे दिया गया। यह तो एमसीडी की घोर लापरवाही का नमूना है। एमसीडी (म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ डेल्ही) दिल्ली की स्थानीय निकाय संस्था है और इस पर दीक्षित की विरोधी पार्टी भाजपा का कब्जा है। इतने बड़े हादसे के बावजूद सरकारी मदद को पहुंचने में घंटों लग गए। इलाके की गलियां संकरी होने के चलते जेसीबी मशीन को घटनास्थल तक पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय लगा। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने करीब तीन दर्जन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया ने 61 लोगों की मौत होने की पुष्टि की। लगभग 80 लोग घायल हुए हैं। दबे हुए लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी है। पुलिस के अनुसार रात लगभग सवा आठ बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस को सूचना मिली कि मकान संख्या एन-85, ललिता पार्क ढह गया है। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी दमकल विभाग व डिजास्टर मैनेजमेंट को दी गई। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां व एंबुलेंस भी पहुंच र्गई। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, लोक नायक अस्पताल व आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया

सदस्यता लें
संदेश (Atom)