आत्मा सिंह गिल, डबवाली ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान रामजी दास, शहरी प्रधान नवरतन बांसल की अगुवाई में आज हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ नगर पार्षद बिन्दिया महन्त, मधु बागड़ी, सुरजीत चावला, औम प्रकाश बागड़ी, हरनेक सिंह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जसवन्त सिंह बराड़, कर्मचन्द शर्मा, सुखविन्द्र सूर्या, राकेश बाल्मीकि, गुरजन्ट सिंह बराड़, पूर्व पार्षद डॉ. सन्तोष अरोड़ा सहित कांग्रेस के युवा नेता राजेन्द्र जैन भी मौजूद थे। पालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र ही करवा देंगे।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 24 जून 2010
21 वर्षीय युवक के संदिग्ध परिस्थियों में लापता
डबवाली- उपमण्डल के गांव फुल्लो निवासी 21 वर्षीय युवक के संदिग्ध परिस्थियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार लापता युवक अमनदीप सिंह पुत्र बीरबल दास के चचेरे भाई गुरबचन सिंह पुत्र ज्वाला सिंह ने बताया कि अमनदीप सोमवार की सायं लगभग 4 बजे अपनी जेन कार नम्बर एचआर-51-एच-0984 पर घर से गया था। जब वह देर रात तक घर वापिस नहीं लोटा तो उन्होंने उसके मोबाईल पर सम्पर्क किया तो उससे सम्पर्क नहीं हो सका। तत्पश्चात उन्होंने अपने नजदीकी रिश्तेदारों को फोन पर सम्पर्क कर उसके बारे में पूछा तो काई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह के पिता का एक वर्ष पूर्व देहान्त हो चुका है। उनके परिवार में उसकी माता, पत्नी व एक वर्ष का बेटा है। उन्होंने बताया कि बुधवार की प्रात: उन्हें किलियांवाली पुलिस चौंकी से फोन द्वारा सूचना मिली कि लोहगढ़ हैड से दो किलोमीटर की दूरी पर पंजाब क्षेत्र के गांव फत्ताकेरा नहर के समीप एक युवक के कपड़े, चप्पल व मोबाईल फोन मिला है। सूचना के उपरान्त वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उक्त सभी वस्तुऐं लापता युवक अमनदीप की थी। फत्ताकेरा नहर किनारे जांच कर रहे किलियांवाली पुलिस चौंकी के हैड कांस्टेबल अमरीक सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार की प्रात: फत्ताकेरा के पूर्व सरपंच मनविन्द्र सिंह ने यह सूचना दी कि एक युवक के कपड़े, चप्पल व मोबाईल आदि नहर के किनारे पड़ा हैं। सूचना मिलते ही वह तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक का कुर्ता-पजामा, चप्पल व मोबाईल फोन व कार के टायरों के निशान जोकि नहर की तरफ जाते मिले हैं। हैड कांस्टेबल अमरीक ङ्क्षसह ने आशंका जताई है कि युवक कार सहित नहर में गिरा है। उन्होंने गांव के गोताखोरों को बुलवाया और लापता युवक व कार की तालाश शुरू कर दी लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव के आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। किलियांवाली हैड कांस्टेबल अमरीक सिंह ने आज प्रात: कोरगढ़ (रतिया) गांव से तीन गोताखोर जोरा सिंह, राठी सिंह व गुग्गु सिंह को बुलाया है तथा रतिया से आए गोताखोरों व गांववासियों द्वारा नहर किनारे लापता युवक की तालाश जारी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अधिकारियों की गलती के कारन विधिअर्थी बहुमूल्य एक वर्ष बेकार
डबवाली-स्थानीय निवासी नरेश कुमार पुत्र नारायण दास ने प्रधानमन्त्री भारत सरकार व वित्त मन्त्री भारत सरकार को लिखित शिकायत भेजकर इन्साफ दिलवाऐ जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके बेटे अनुज कौशिक की चण्डीगढ़ स्थित अम्बेडकर कॉलेज में नेशनल काऊंसिल फॉर होअल मैनेजमैंट एण्ड कैटरिंग टैक्रोलॉजी की काऊंसलिंग थी तथा काऊंसलिंग के उपरान्त उनके बेटे का दाखिला चित्तकारा कॉलेज चण्डीगढ़ में हो गया। परन्तु स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अधिकारियों की गलती का नतीजा उन्हें तथा उनके बेटे को भुगतना पड़ा। काऊंसलिंग के लिए 18 जून को बनवाऐं गए दो ड्राफ्ट क्रमश: 1 हजार व 9 हजार शाखा अधिकारियों द्वारा गलत तारीख में जारी कर देने से उनके बेटे का बहुमूल्य एक वर्ष बेकार हो गया। उन्होंने कहा कि 18 जून को जारी ड्राफ्ट पर 21 जुलाई की तारीख अंकित कर दी गई। जब इस सन्दर्भ में बैंक में दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो शाखा प्रबन्धक सेठी ने स्वीकार किया कि उनके अधिकारियों से गलती हुई है परन्तु उनके द्वारा जारी ड्राफ्ट को लेने से कोई इन्कार नहीं कर सकता।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर का शिलान्यास 26 जून करेंगे पूर्व मुख्यमन्त्री भजन लाल
डबवाली- चौटाला रोड़ स्थित श्री बिश्रोई धर्मशाला के प्रांगण में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवा
न के मन्दिर का शिलान्यास पूर्व मुख्यमन्त्री एवं सांसद भजन लाल 26 जून को प्रात: 8-15 बजे करेंगे। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा डबवाली के सचिव इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के सवास्थ्य मन्त्री अजय कुमार बिश्रोई करेंगे तथा पूर्व विधायक एवं बिश्रोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष सही राम धारणीया, हरिद्वार के सन्त शिरोमणी स्वामी राजेन्द्रा नन्द एवं मैहराणाधोरा के स्वामी मनोहर दास जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हवन यज्ञ प्रात: 7-15 बजे किया जाऐगा तथा मुख्य कार्यक्रम उपरान्त भण्डारा प्रात: 10 बजे आयेाजित होगा। कार्यक्रम को लेकर शहर व आस-पास के बिश्रोई बाहुल्य गांवों में बेहद उत्साह का माहौल है तथा बिश्रोई सभा के पदाधिकारीगण एवं सदस्य विगत एक सप्ताह से शिलान्यास समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आधा दर्जन कमेटियों का गठन किया गया है।

राजनैतिक रंग देने के विरोध युवा जन संदेश के संस्थापक गिरीश ठाकुर ने दिया त्यागपत्र
सिरसा-समाज सेवी संस्था युवा जन संदेश रजि. 76 में पिछले कुछ समय से एक गुट द्वारा संस्था को राजनैतिक रंग देने के विरोध के चलते संस्था के संस्थापक गिरीश ठाकुर ने गत दिवस संस्था को अपने साथियों सहित अलविदा कह दिया। उनके साथ संस्था के पदाधिकारी प्रधान श्रवण शर्मा, मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश डोगरा, सदस्य संजय वर्मा ने भी अपने-अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया। यह जानकारी देते हुुए संस्था के संस्थापक गिरीश कुमार ने कहा कि युवा जन सन्देश एक विशुद्ध रूप से सामाजिक संस्था है तथा संस्था का मूल उद्देश्य समाज कल्याण तथा गरीबों व असहायों की सेवा करना है न कि राजनीतिक लाभ लेने का। उन्होंने कहा कि संस्था में राजनीति का दखल उन्हें तथा उनके साथियों को सहन नहीं है जिसके चलते उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
ज्ञान ज्योति कम्प्यूटर कार्यक्रम के जोन प्रभारी ने किया अचानक निरीक्षण
सिरसा- ज्ञान ज्योति कम्प्यूटर कार्यक्रम के जोन प्रभारी एस. आर्यन अपनी सहयोगी
टीम के साथ निरीक्षण के लिए अचानक ज्ञान ज्योति के रामा मण्डी स्थित सैंटर में पहुंचे। केन्द्र संचालक को अचानक उन्हें इस प्रकार निरीक्षण के लिए देखकर हैरानी हुई लेकिन बाद में सम्पूर्ण रिकार्ड जैसे मासिक सूचना, मासिक प्रशिक्षण शुल्क, दाखिला व उपस्थिति रजिस्टर आदि नियमित पाए तो केन्द्र संचालक के चेहरे पर रौनक दिखी। इसकी जानकारी जब जिला स्तरीय प्रभारियों को मिली तो हाथों-हाथ वे रामा मण्डी के उक्त केन्द्र में पहुंचे। इसके उपरान्त श्री आर्यन ने सम्बन्धित केन्द्र के फ्रैंचाईजी मैनेजर व स्टाफ की एक बैठक ली जिसमें उन्हें आज के आधुनिक प्रशिक्षण सम्बन्धी उपायों की अहम जानकारी दी। श्री आर्यन ने लगभग 20 मिनट तक कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी उनके प्रशिक्षण सम्बन्धी विषयों पर बातचीत की। केन्द्र की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित देखकर श्री आर्यन प्रसन्न मुद्रा में दिखे तथा केन्द्र संचालकों ने आगामी सभी प्रकार की कार्यवाही अनुबन्धित दिशा-निर्देश के अनुसार ही संचालित करने का आश्वासन दिया। अंत में श्री आर्यन ने सभी फ्रैंचाईजी मैनेजरों व स्टाफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके उपरान्त श्री आर्यन अपने पूर्व जोन पानीपत की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर गगनदीप सिंगला, सतीश कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुमार, नीरज सिंगला, सैलुजा, सर्वजीत कौर, फतेहाबाद प्रभारी रविन्द्र कांटीवाल, सी.ई.ओ. कुलदीप कुमार उपस्थित थे।

जांगीड़ ब्राह्मण सभा ने किया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सिरसा-जिला जांगीड़ ब्राह्मण सभा द्वारा गत दिवस हिसार में विश्वकर्मा धर्मशाला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के सिरसा जिला के नवनिर्वाचित प्रधान एवं गांव हांडीखेड़ा के पूर्व सरपंच चेतराम सुथार द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर चेतराम सुथार ने अपनी इस नियुक्ति पर सभा का आभार व्यक्त किया तथा अपनी इस पद को पूर्ण जिम्मेवारी से निभाने का आश्वासन दिया। श्री सुथार ने जानकारी दी कि सभा द्वारा आगामी बैठक 27 जून रविवार को स्थानीय काठमंडी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में बुलाई गई है जिसमें सभा की पिछली कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मनीराम रोसावा, मनोहर लाल जांगड़ा, साहब राम नहराना, रामकुमार जांगड़ा, मोहर सिंह जांगड़ा, हरपाल सिंह दड़बा सहित जांगीड़ ब्राह्मण समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। अंत में श्री सुथार ने सभी समाज के बन्धुओं से आगामी बैठक में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)