डबवाली(यंग फ्लेम) शहर के मुख्य बाजारों में अपने सामान को दुकानों के बाहर रख ग्राहकों को लुभाने की कई वर्षों से चली आ रही प्रवृत्ति किसी न किसी दिन पूरे बाजार को खाक में मिला
देगी और ऐसा तब होगा जब किसी दिन बाजार में भयंकर आग लगेगी, लेकिन उसे बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ों को वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं मिल पाएगा। हालांकि पहले भी आगजनी के अनेक हादसे हो चुके हैं और उस समय भी दमकल की गाडिय़ों को अतिक्रमण अथवा वाहनों के जमघट के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में अत्याधिक मशक्कत करनी पड़ी थी। उनके देरी से पहुंचने के कारण छोटी सी चिंगारी भयंकर आग में तब्दील हो सकती है। दुकानदारों का सैकड़ों रुपयों का होने वाला नुकसान हजारों-लाखों तक पहुंच सकता है और ठीकरा फोड़ दिया जाएगा दमकल कर्मचारियों पर देरी से आने का, जबकि कुसूर उनका नहीं बल्कि अतिक्रमण करने वालों का होगा। शहर के मीना बाजार जहां की छोटी-छोटी गलियों से कार तो क्या दुपहिया वाहन जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता। ऐसे में वहां स्थित ऊन, कपड़ों, आदि की दुकानों में आग लग जाए तो उसकी भयावता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसी प्रकार मेन बाजार,सब्जी मंडी, श्री राम मार्केट, कॉलोनी रोड, बस स्टेंड रोड में भी अतिक्रमण का बोलबाला है तो वहीं यहां पर दिनभर वाहनों का आवागमन बना रहता है और लगभग जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। हालांकि नगरपालिका व पुलिस अधिकारी समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा अपनी नासमझी व दूरदर्शिता के अभाव में उनका विरोध किया जाने लगता है। सभी मुख्य बाजारों में लगभग सभी दुकानदारों द्वारा अपना सामान बाहर बने फुटपाथ पर रखा जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ दुकानदार तो अपना सामान सड़क पर बनी पीली पट्टियों तक रख सड़क मार्ग अवरुद्ध करते हैं तो वहीं बाजारों में कार, जीप, बाइक आदि वाहन लेकर आने वाले ग्राहक अथवा दुकानदारों इन वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करते हैं, जिससे अन्य वाहन को वहां से निकलने के लिए मार्ग ही नहीं मिल पाता और ऐसे में वहां जाम तक लग जाता है। ऐसे में भरे बाजार किसी दुकान में आग लग गई तो न केवल वह दुकान बल्कि साथ लगती अन्य दुकानें भी आगे में स्वाहा होने में देर नहीं लगेगी।

इस बारे में जब एसडीएम मुनीश नागपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए प्रशासन की और से सख्ती से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गए सामान को जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा इस अभियान को सफलता पूवर्क चलाने के लिए सप्ताह में एक विशेष दिन दिया जाएगा जिसमें स्वयं एसडीएम साहब व नगरपालिका अधिकारी अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसेंगे।