IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 22 सितंबर 2009

युवाओं को लुभाएंगे सभी दल


(डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : हरियाणा विधानसभा के नतीजों में इस दफा युवा वर्ग समीकरण बदलने में खास भूमिका निभाएंगे। इसलिए हर राजनीतिक दल युवा वर्ग को लुभाएगा। राज्य में 25 साल से कम आयु वर्ग वाले करीब 15 लाख मतदाता हैं और युवा वर्ग हरियाणा में बढ़-चढ़ कर मतदान करता रहा है। कुल वोटरों में युवाओं की संख्या 12 फीसदी है। इंडियन नेशनल लोकदल ने युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए खास रणनीति बनाई है। इसके लिए जहां इनेलो बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगा वहीं पर यह प्रचार करेगा कि सरकारी नौकरियां सिर्फ एक विशेष जिले में ही दी गई। इसके इलावा इनेलो छंटनी और युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने के कांग्रेस सरकार के वादे को मुद्दा बनाकर युवा वर्ग में जा रहा है। युवाओं को लुभाने के लिए इनेलो ने चुनाव घोषणापत्र में बेरोजगारों को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है। इसके लिए कालेज छात्राओं को स्कूटी देने का वायदा किया है। हरियाणा में छात्राओं के लिए ऐसा वायदा पहली बार किसी राजनीतिक दल ने किया है। हरियाणा सरकार ने गरीब छात्राओं को साइकिल दी थी। कांग्रेस, हजकां, भाजपा ने अभी अपने घोषणा पत्र जारी नहीं किए पर सूत्र बताते हैं कि यह सभी दल भी युवाओं को लुभाने के लिए खास घोषणाएं कर सकते हैं। राजनीतिक दलों का मानना है कि चुनावी नतीजों में युवा वर्ग की खास भूमिका होगी। राज्य में 25 साल से कम आयु वर्ग वाले करीब 15 लाख मतदाता है और इन पर ही सभी दलों की नजर टिकी है। कांग्रेस में युवाओं को टिकट देने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठ रहा है। सभी राजनीतिक दलों की नजर इस बार प्रदेश के युवा वर्ग पर है। सभी दलों का मानना है कि लोकसभा चुनावों में युवा वर्ग की वोट चुनाव नतीजों के समीकरण बदल सकती हैं। 15 लाख मतदाता यह पहली बार वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। राजनीति के जानकार भी युवा वर्ग को रिझाने में जुटे हैं ताकि युवा वर्ग को अपनी ओर कर चुनाव के नतीजों को बदला जा सके। प्रदेश के कुल मतदाताओं में से युवाओं की भागीदारी 12 फीसदी से अधिक है। अब तक युवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी हमेशा 90 फीसदी रहा है। अब युवा पहले की अपेक्षा ज्यादा चुनावों में दिलचस्पी लेते हैं। युवाओं को रिझाने के लिए जहां इनेलो ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है वहीं कांग्रेस, भाजपा, बसपा व हजपां भी घोषणापत्र में युवाओं के लिए बहुत कुछ करने के वादे करने का दावा कर रही हैं। युवाओं को काबू में करने के लिए राजनीतिक दलों ने कार्यकर्ताओं को भी युवा वर्ग को रिझाने के लिए प्रेरित कर दिया है।

दादू के कार्यक्रम से चांदपुरा में तनाव


सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: गांव चांदपुरा में सिख नेता बलजीत सिंह दादू के संत समागम से पुलिस ने गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है। डेरा प्रेमी और सिख संगत के बीच किसी अनहोनी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में पुलिस की तीन बटालियन तैनात किया है। गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के अलावा अन्य सभी प्रकार के कड़े इंतजाम किए हैं। गांव चांदपुरा के गुरुद्वारे में आयोजित संत समागम में सोमवार को सिख नेता बलजीत सिंह दादू पहंुचना था। इस कारण चांदपुरा में डेरा सिख विवाद होने जैसी आशंका बनी हुई है। प्रशासन गांव में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का प्रबंध कर रहा है। गांव में जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टोहाना के पुलिस प्रभारी हरीश दत्ता ने गांव का दौरा किया। इस बारे में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी गांव में गुरुद्वारे संत समागम में सिख नेता बलजीत सिंह दादू के पहुंचने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसी प्रकार डेरा प्रेमियों द्वारा नामचर्चा के आयोजन पर भी डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों व सिखों के बीच पिछले दिनों काफी समय तक गांव में तनाव बना रहा।

अजय चौटाला डबवाली से होंगे इनेलो प्रत्याशी



डबवाली ( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : बेशक इनेलो के सदर ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था कि उनके अलावा उनके परिवार से कोई अन्य सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा पर उनके बेटे अजय सिंह चौटाला मंडी डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। मंडी डबवाली चौटाला परिवार की गृह सीट है पर यह सीट लंबे समय से आरक्षित थी। अब नई हदबंदी में यह सामान्य सीट है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आज सोमवार को सात और प्रत्याशी घोषित कर दिए। इससे पहले इनेलो दो किश्तों में 74 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर चुकी है। इस प्रकार पार्टी 81 प्रत्याशी घोषित कर चुकी और केवल 9 प्रत्याशी घोषित करना बकाया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते अजय सिंह चौटाला का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिला के पंचकोसी गांव में हुआ। अजय ने जयपुर विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। 1980 के दशक में अजय सिंह चौटाला राजनीति में सरगर्म हुए। अजय सिंह चौटाला दो बार राजस्थान में भी विधायक बने हैं। पहली बार वे 1989 मे दाता रामगढ़ विधानसभा और दूसरी बार 1993 में नोहर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद अजय सिंह चौटाला 1999 में भिवानी संसदीय सीट से सांसद चुने गए। पर साल 2004 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजय सिंह चौटाला राज्यसभा के सांसद चुने गए। अजय सिंह चौटाला ने एशिया, यूरोप, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, चीन आदि विभिन्न देशों की यात्राएं की हैं।

Ajay Chautala will contest from Dabwali



Dabwali, Sep 21(Dr sukhpal) Indian National Lok Dal (INLD) general secretary Ajay Chautala will contest from Dabwali constituency in Sirsa district in the forthcoming October assembly polls.

INLD political affairs committee member Abhey Singh Chautala announced this while declaring the party’s third list, comprising seven candidates, here Monday evening.

INLD, which is the main opposition party to the ruling Congress in Haryana, had earlier declared its candidates for 74 seats out of 90 assembly seats in the state.

The Bhupinder Singh Hooda-led Congress government had sought early polls and recommended the assembly’s dissolution seven months ahead of its term was to end. The Congress, led in 59 assembly segments of the 90-member assembly in the general elections this May, winning nine of ten Lok Sabha seats from the state.

Former chief minister and father of Ajay and Abhey, Om Parkash Chautala is contesting from the Uchana Kalan and Elenabad seats in Jind and Sirsa districts respectively.

Ajay Chautala is former member of parliament (MP) from Bhiwani seat in Haryana. He lost this seat in May 2009 general elections to Shruti Choudhary, the granddaughter of former chief minister Bansi Lal.

Assembly elections in Haryana will be held Oct 13 and the votes will be counted Oct 22.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP