Young Flame Headline Animator
बुधवार, 23 मार्च 2011
मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए परीक्षा कल
सिरसा, 23 मार्च। जिला के छह खंडों बड़ागुढ़ा, डबवाली, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा, रानियां व ओढ़ां में स्थापित होने वाले मॉडल स्कूलों में प्रवेश परीक्षा कल 24 मार्च को खंड मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे जब तक आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं कुल 150 अंकों क होगी, जिसमें अंकगणित, अंग्रेजी व हिंदी विषयों के 50-50 प्रश्न होंगे। परीक्षा के बाद प्रश्र पत्र उत्तरपुस्तिकाएं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को भेज दी जाएंगी। परिणाम के आधार पर जो बच्चे मैरिट में आएंगे उनका दाखिला संबंधित खंडों के स्कूलों में किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि बड़ागुढ़ा गांव के झीड़ी गांव के स्कूल, डबवाली के कालुआना, ऐलनाबाद में मि_ीसुरेरां, नाथूसरी चौपटा में नाथूसरी कलां, रानियां में अहमदपुरियां और ओढ़ां खंड के जलालआना गांव को शैक्षणिक रूप से पिछड़ा घोषित किया गया है तथा यहां पर स्पैशल इंग्लिश मीडियम मॉडल सीनियर सैंकेडरी स्कूलों की स्थापना की जाएगी जिनमें प्रतियोगिता के आधार पर नौंवी व ग्याहरवी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का दाखिला किया जाएगा जिनके रहने ठहरने की सुविधा संबंधित स्कूलों में होगी।
लेबल:
dabwali news,
sirsa news
प्यार में अंधे एक तरफा प्रेम में युवती की चढ़ी बलि
सिरसा, 23 मार्च। एक लड़के के एक तरफा प्रेम ने उसे इतना जुनूनी बना दिया कि जिससे वह प्रेम करता था, उसके द्वारा विवाह के लिए मना करने पर उसी का कत्ल कर डाला। घटना डिंग मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले गांव भावदीन की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे तलाश कर रही है। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार हिसार के कैमरी रोड निवासी मृतका प्रियंका पुत्री रघुबीर भावदीन स्थित मां सरस्वती पोलिटैक्नीक कॉलेज में इलैक्ट्रोनिक ट्रेड की प्रथम वर्ष की छात्रा थी तथा सिरसा के बरनाला रोड पर एक पीजी हाऊस में रहती थी। हिसार में उसके घर के पास ही रहने वाला एक युवक बलवान फौजी उससे एक तरफा प्रेम करता था और बार-बार प्रियंका को शादी करने के लिए दबाव बनाता तथा उसे जान से मारने की धमकियां देता था। इस बात की शिकायत प्रियंका ने अपने परिजनों से भी की, जिस पर परिजनों ने भी बलवान को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। विवाह के लिए मना करने पर आखिरकार बलवान फौजी ने कल रात प्रियंका की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसका शव संस्थान के ही बाहर फैंक कर फरार हो गया। मृतका के पिता रघुबीर ने बताया कि बलवान फौजी पहले से ही शादीशुदा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, डिंग प्रभारी चांद राम व संस्थान के चेयरमैन मनीश सिंगला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। डिंग थाना प्रभारी चांदराम ने बताया कि हत्या कैसे और कहां की गई इसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद होगा।
लेबल:
sirsa news
शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया है-पवनदीप जौली
सिरसा, 23 मार्च । शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के लिए लगातार नि:स्वार्थ भाव से संघर्ष करते रहे शहीदों की बदौलत ही आज देशवासियों को अपने द्वारा तय किए गए शासक मिल रहे हैं। देश की आजादी में योगदान देने वालों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदानों से अंग्रेज सरकार की चूलें हिल गई थी और ब्रिटिश हुकूमत को यह समझ आ गया था कि अब वो अधिक समय तक भारत पर शासन नहीं कर सकते। उक्त शब्द हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली ने कहे। इस अवसर पर महासचिव पंकज धींगड़ा, नंद किशोर लढा, उपाध्यक्ष अरूण बांसल इन्द्रजीत अधिकारी, भीम सैनी, नरेश अरोड़ा, मुख्तयार सिंह, विनोद विक्टर ऐलनाबाद, महेन्द्र घणघस, संजय सिंगला रानियां आदि उपस्थित थे। उपस्थित पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी व उनके बलिदानों को याद किया।
लेबल:
sirsa news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)