डबवाली- स्थानीय न्यू बस स्टैंड के समीप एक ट्रक चालक द्वारा आगे जा रही रेहड़ी को टक्कर मारकर रेहड़ी चालक को कुचलते हुए सड़क पर बने डिवाईडर पर चढ़ गया। जिससे रेहड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय राजकीय हस्पताल में ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार रेहड़ी चालक 50 वर्षीय प्रताप चन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद निवासी वार्ड नम्बर 11 ने बताया कि वह रेहड़ी पर बिस्कुट बेचने का कार्य करता है। जब वह बीती देर सायं अपने घर जा रहा था तो पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। और ट्रक के पिछले दोनों टायर उसकी टांगों पर चढ़ गए। जिससे उसकी दोनों टांगे बुरी तरह जख्मी हो गई तथा मौका पर से ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर वहां से फरार हो गया तभी वहां पर खड़े राहगीरों ने उसे तुरन्त उपचार हेतु राजकीय हस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉ. भादू ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायल प्रताप के परिजन सिविल हस्पताल पहुंच गए और उसे बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली ले गए।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 5 जून 2010
खचाखच भरी अवैध टैक्सी पलटी,16 लोग घायल
डबवाली-स्थानीय बठिण्डा चौंक के पास अवैध रूप से चल रही टैक्सियों के मालिक चन्द रूपयों के लालच में किस तरह आम लोगों की जिन्दगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला। जब प्रात: 10 बजे के करीब सवारियों से खचाखच भरी यूटीलिटी गाड़ी उपमण्डल के गांव नीलियांवाली के समीप ड्राईवर की लापरवाही के कारण पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: टैक्सी चालक महावीर प्रसाद निवासी बुर्जा गांव अपनी टैक्सी में खचाखच सवारियां भर कर डबवाली से सिरसा जा रहा था गाड़ी की स्पीड तेज होने से यूटीलिटी अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गई और गाड़ी में सवार विक्की पुत्र कृष्ण, मोनू पुत्र कृष्ण, राजेन्द्र पुत्र कर्म सिंह जवाहर नगर, राजीव शर्मा पुत्र कृष्ण लाल प्रेम नगर डबवाली, भूपिन्द्र पुत्र सुरजीत, अमनदीप पुत्र सुखदेव मीरपुर, रमण कुमार पुत्र रांझा राम मलोट, प्यारा राम पुत्र रांझा राम अबोहर, अजीत राम पुत्र सूरजा राम, धर्मपाल पुत्र हरि राम, रोशनी देवी पत्नी धर्मपाल सांवत खेड़ा, हरभजन सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह मट्टदादू, आत्मा सिंह पुत्र करतार सिंह जोगेवाला, बिल्लु पुत्र मंगा राम, जगसीर ङ्क्षसह पुत्र बिल्लु राम निवासी नीलियांवाली गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के उपरान्त टैक्सी ड्राईवर स्वयं यूटीलिटी से निकल कर मौका से फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ऐम्बूलैंस, सिविल हस्पताल एवं डबवाली जनसहारा सेवा संस्था की ऐम्बूलैंस घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों को उपचार हेतु तुरन्त सिविल हस्पातल में लाया गया। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी वीरेन्द्र ङ्क्षसह अपने दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। डबवाली निवासी विक्की व मोनू ने बताया कि टैक्सी चालक ने लगभग 20 सवारीयां गाड़ी में भर ली और डबवाली से चलते ही गाड़ी को 100-120 की स्पीड पर दौड़ानी शुरू कर दी। हमारे मना करने पर भी उसने स्पीड कम नहीं की। गांव नीलांवाली के पास कट मारते समय गाड़ी पलट गई। डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबन्धक से अपील की है कि सिरसा जाने हेतु बसों के रूट को बढ़ाया जाऐ और अवैध रूप से चलाई जा रही टैक्सियों के चालाकों पर शिकंजा कस कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेला जाए ताकि आम लोगों की जिन्दगियों से खिलवाड़ न हो सके।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)