डबवाली, 20 अप्रैल (thepressreporter.com)। आज डीजीपी स्टाफ मधुबन की तरफ से थानों में असलों की जांच की गई। टीम में मधुबन से डीजीपी स्टाफ के एआईओ अभय सिंह, सिरसा के ईन्द्र सिंह व सुभाष चन्द को साथ लेकर बडागुढ़ा, ओढां, रोडी, शहर डबवाली, सदर डबवाली आदि थानों के असले जांचे। इस मौके पर एआईओ अभय सिंह ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार समय-समय पर विभिन्न थानों में दिए गए असलों की जांच की जाती है, जिसमें हथियारों के रखरखाव व साफ सफाई को परखा जाता है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 20 अप्रैल 2011
शराब की चलती भ_ी सहित एक काबू
डबवाली, 20 अप्रैल(www.thepressreporter.com)। सीआईए डबवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव अबूबशहर क्षेत्र में छापामारी कर शराब की चलती भ_ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की चलती भ_ी, 10 बोतल नजायज शराब सहित एक आरोपी भागीरथ पुत्र गोबिंदराम को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने कृष्ण पुत्र भूराराम निवासी बीरूवालागुढ़ा को 30 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है। कालांवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रोशन पुत्र हजूराराम निवासी मंडी कालांवाली को 220 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है। इसी प्रकार ओढां पुलिस ने ट्रक में क्षमता से अधिक सामान भर कर ले जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी नरसिंह कालोनी, डूमवाली मंडी, जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने ट्रक में क्षमता से अधिक कै्रसर भरा हुआ था तथा डबवाली से सिरसा की ओर आ रहा था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)