डबवाली- डबवाली में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा प्लॉटों एवं खाली भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में अब पीडि़तो ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। बीती रात हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अवास पर उन लोगों ने एक बैठक की, जिनके खाली पड़े प्लॉटों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। बैठक में अवैध कब्जे करने वालों के खिलॉफ आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी माह की 15 तारीख को पुन: एक बैठक का आयोजन कर प्लॉट बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाऐगा तथा भू - माफिया का पर्दाफाश किया जाऐगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में श्री कपूर ने बताया कि इन तथाकथित भू-माफिया द्वारा डबवाली गांव, शिव नगर, प्रेम नगर व धालीवाल नगर में अवैध कब्जे किए गए हैं तथा इस सन्दर्भ में उन्होंने उपायुक्त सिरसा को एक पत्र भी लिखा है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 24 मार्च 2010
अवैध सम्बन्धों के चलते हुए आपसी झगड़े में 60 वर्षीय महिला घायल
डबवाली- उपमण्डल के गांव मसीतां में बीते दिवस देर रात्रि अवैध सम्बन्धों के चलते हुए आपसी झगड़े में 60 वर्षीय महिला के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे घायलावस्था में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचाराधीन महिला मथारी देवी ने बताया कि वह गांव मसीतां की निवासी है तथा संयुक्त परिवार में रहती है। उसके दो भतीजे मदन लाल एवं गुगन राम पुत्रान पाली राम हैं, दोनों इसी परिवार का हिस्सा हैं। गुगन राम विवाहित है तथा मानसिक तौर पर परेशानी के चलते कुछ समय से अस्वस्थ रहता है। जिसके चलते उसकी पत्नी सरोज के उसके दूसरे भतीजे 25 वर्षीय मदन लाल के साथ तथाकथित अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गए हैं। बीते दिवस जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताते हुए मदन लाल को समझाना चाहा। इससे क्षुब्ध मदन लाल, उसकी माता कलावन्ती एवं गुगन राम की पत्नी सरोज ने वहां पर पड़ी एक लाठी उसके सिर पर दे मारी तथा उसे घायल कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तथा उसे इनके चंगुल से छुड़ाकर उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
SEX
मोटरसाईकल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल
डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूमवाली के निकट हुए बाईक व टैम्पू के मध्य एक सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि टैम्पू पर सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा संस्था के सदस्य तुरन्त ऐम्बूलैंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात हादसे में घायल 25 वर्षीय अमीं लाल पुत्र भगवान दास निवासी जैतो की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे बठिण्डा रैफर कर दिया। इस हादसे में अन्य घायलों की पहचान सोनू पुत्र दर्शन सिंह एवं बनवारी लाल के तौर पर हुई है, शेष घायलों के विषय में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। इसी सड़क मार्ग पर देर सायं हुए एक अन्य हादसे में दो स्कूटर सवार युवक घायल हो गए। जिनकी पहचान जिम्मी व रिशु पुत्रान बलविन्द्र सिंह वार्ड नम्बर 11 डबवाली निवासी के रूप में हुई है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत
डबवाली(सुखपाल) -डबवाली-मलोट सड़क मार्ग पर यहां से 8 किलोमीटर
दूर स्थित गांव मैहना के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक कैंटर दिल्ली से फरूट व सब्जी लेकर कोटकपूरा के लिए चला था तथा उन्होंने यह फरूट व सब्जी मलोट, मुक्तसर व कोटकपूरा उतारनी थी कि गांव मैहना के निकट मलोट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप कैंटर व ट्रक की साईडें बिल्कुल खत्म हो गई। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन विजय कुमार पुत्र चिमन लाल निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह कैंटर का मालिक है तथा जब यह हादसा हुआ तब वह तथा सुनील पुत्र हन्स राज कैंटर में ही सो रहे थे। उक्त सड़क हादसे में 19 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र गुरनैब सिंह निवासी तपा मण्डी तहसील बरनाला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सू
चना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के अध्यक्ष आरके नीना ऐम्बूलैंस लेकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर लम्बी पुलिस भी पहुंच गई तथा वह हादसे की जांच कर रही है।
दूर स्थित गांव मैहना के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक कैंटर दिल्ली से फरूट व सब्जी लेकर कोटकपूरा के लिए चला था तथा उन्होंने यह फरूट व सब्जी मलोट, मुक्तसर व कोटकपूरा उतारनी थी कि गांव मैहना के निकट मलोट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप कैंटर व ट्रक की साईडें बिल्कुल खत्म हो गई। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन विजय कुमार पुत्र चिमन लाल निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह कैंटर का मालिक है तथा जब यह हादसा हुआ तब वह तथा सुनील पुत्र हन्स राज कैंटर में ही सो रहे थे। उक्त सड़क हादसे में 19 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र गुरनैब सिंह निवासी तपा मण्डी तहसील बरनाला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सू
चना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के अध्यक्ष आरके नीना ऐम्बूलैंस लेकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर लम्बी पुलिस भी पहुंच गई तथा वह हादसे की जांच कर रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)