डबवाली- बाबा रामदेव के मेले पर मन्दिर में माथा टेक कर आ रहा बालक तेल टैंकर की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं डबवाली के गांव गंगा निवासी 10 वर्षीय बालक राज कुमार पुत्र महावीर प्रसाद अपने ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार के साथ गांव में सड़क किनारे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में माथा टेक कर जैसे ही सड़क पर चढ़ा तो सामने से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप बालक दूर जा गिरा तभी वहां पर उपस्थित उसके ताऊ सुभाष तथा गांववासियों द्वारा घायल बालक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जाता तब तक बालक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। तेल टैंकर का चालक घटनास्थल अपना तेल टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बालक के शव व तेल टैंकर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। मृतक बालक राज कुमार के ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि तेल टैंकर पूरी तेजी से गलत साईड से आ रहा था और उसने सड़क पर बने स्पीड बे्रकर पर गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ। पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मृतक बालक के ताऊ सुभाष चन्द्र के ब्यान पर उक्त तेल टैंकर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और फरार टैंकर चालक की तालाश जारी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 सितंबर 2010
स्वाइन फ्लू के रोगी राहुल की डॉ. रीटा गुप्ता ने की जांच
डबवाली- विगत दिनों निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र मंडी किलियांवाली में स्वाइन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप मच गया था तथा शहर में स्वाइन फ्लू का रोगी होने की आशंका से शहरवासी भयभीत थे। स्थानीय सिविल हस्पताल में आए उक्त स्वाइन फ्लू रोगी को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन राहुल के रक्त के कई नमूने जांच के लिए गए हैं तथा उसकी हालत में आए सुधार के मद्देनज़र उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज अपने घर पहुंचने पर उसे अलग कक्ष में रखा गया। राहुल के घर आ जाने की सूचना उपरान्त आज पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीम लंबी सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रीटा गुप्ता के नेतृत्व में राहुल के घर पहुंची तथा उसकी जांच की। डॉ. रीटा गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि जब भी वह राहुल के कक्ष में जाऐं अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही जाऐं तथा खाने - पीने से पहले तथा बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें। खांसी आने पर अथवा छींकने से पहले मुंह को साफ रूमाल से अच्छी तरह से ढक लें तथा किसी भी तरह के फ्लू होने पर स्वयं दवाई लेने की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से ही संपर्क कर दवाई लें। उन्होंने कहा कि रोगी के सीधे संपर्क में न आए तथा उससे हाथ मिलाने से भी परहेज करना चाहिए।
लेबल:
डबवाली समाचार,
स्विने flu,
dabwali news,
health news
रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक महिला,सहित एक घायल
डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 10 में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक महिला व उसके देवर के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी मुताबिक घायल महिला ममता रानी के पति राकेश कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विजय कुमार उर्फ नीटा से पुराना झगड़ा चल रहा था और जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विजय कुमार बीते दिवस शराब के नशे में धुत्त होकर गली मे गाली गलोच कर रहा था जिसकी सूचना थाना शहर में दे दी और पुलिस कर्मचारी विजय कुमार को थाना शहर में पूछताछ के लिए ले गए थे और वह भी पुलिस थाना में गए हुए थे। राकेश कुमार ने बताया कि घर में उसकी पत्नी ममता व उसका भाई प्रमोद अकेले थे तो विजय कुमार उर्फ नीटा की पत्नी आशा रानी व बेटा संजय उसके घर घुस आए और उसकी पत्नी से मारपीट की। तदोपरान्त उक्त दोनों माँ-बेटे ने घर में पड़ी कांच की खाली बोतलें मारनी शुरू कर दी। जिससे उसकी पत्नी व भाई दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना शहर पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
छत से गिरा,घायल
डबवाली-स्थानीय बिश्रोई धर्मशाला के पीछे स्थित एक भवन निर्माण का कार्य कर रहा मजदूर छत से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय दर्पण सिनेमा वार्ड नम्बर 19 का निवासी 22 वर्षीय तेजू पुत्र तूफानी ङ्क्षसह दिहाड़ी मजदूरी करता है। आज प्रात: वह एक भवन निर्माण के दौरान छत पर पानी डाल रहा था कि अचानक उसका पांव फिस्सल गया। जिसके फलस्वरूप वह नीचे गिरने से घायल हो गया। वहां पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री व अन्य मजदूरों ने उसे स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर व पांव पर चोटें लगी हैं परन्तु अब उसकी हालत स्थिर है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)