लखनऊ. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच का कहना है कि साल की लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से सेक्स के लिए सहमति देने लायक नहीं समझा जा सकता,
लिहाज़ा इस सहमति को जायज नहीं ठहराया जा सकता।
कोर्ट ने यह बात बलात्कार के के एक दोषी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही. उक्त आरोपी को रेप के आरोप में 7 साल की कैद की सजा हुई है। दोषी का कहना है कि रेप के वक्त लड़की की उम्र 17 साल थी और उसने शारीरिक संबंध उसकी सहमति से बनाए थे। इस आधार पर दोषी ने दी गई सजा को चुनौती दी थी । लेकिन कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी। कोर्ट का कहना था कि लड़की की सहमति सम्बन्ध बनाते वक़्त शामिल नहीं थी जस्टिस वी.डी.चतुर्वेदी ने अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया और यूपी के ऐडवोकेट जनरल को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या केंद्र और राज्य सरकारें सेक्स के लिए सहमति की उम्र को 16 से बढ़ाकर 18 करना चाहती हैं।
सेक्स के लिए लड़की की सहमति की उम्र के लिए 16 साल पर सवाल उठाते हुए जज ने संसद में पास हुए अलग-अलग बिल और कानूनों को आधार बनाया है। इनमें हिंदू माइनॉरिटी ऐंड गार्जियनशिप ऐक्ट, चाइल्ड मैरिज ऐक्ट और जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट शामिल है। कोर्ट के अनुसार इन सभी में लड़की की बालिग उम्र 18 या 21 साल मानी गई है। लेकिन आईपीसी के सेक्शन 375 और 361 के तहत लड़की की बालिग उम्र 16 साल है। कोर्ट ने कहा कि यह प्रावधान नीति निर्देशक सिद्धांतों का उल्लंघन है।
कोर्ट ने कहा कि यह विडंबना है कि एक तरफ जहां लड़की को 18 साल की उम्र से पहले शादी के लिए बालिग नहीं माना जाता वहीँ दूसरी तरफ 16 साल की नाबालिग लड़की को शारीरिक सम्बन्ध के लिए सहमति देने लायक मान लिया जाता है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी
डबवाली (सुखपाल)- युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को हरियाणा युवा के पूर्व महासचिव अमित सिहाग व स्थानीय हल्का के चुनाव अधिकारी विनोद बांसल ने संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जहां राहुल गांधी का सपना देश के भविष्य को उज्ज्वल करना है। वहीं सांसद तंवर सत्ता में युवाओं की भागीदारी के लिए संघर्षरत हैं तथा आप सब इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर पवन गर्ग, रविन्द्र बिन्दु, राकेश बब्बर, वेदपाल डांगी, रमेश बागड़ी, छोटू राम सहारण, सुखविन्द्र सूर्या, मा. बलविन्द्र, नवदीप, पवन रेगर, औम गौदारा, निर्मल , इन्द्रजीत , विनोद सरपंच, रत्तीराम, पिरथी राज, विजय मुन्नावाली सहित सैंकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नये गे्रड का 60 प्रतिशत बकाया तुरंत दिया जाए --मनोज कुमार
डबवाली(सुखपाल) - लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह प्रांगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ तहसील डबवाली की चुनाव सभा जींद के जिला सचिव जीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के उपप्रधान मनोज कुमार ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मांग की कि नये गे्रड का 60 प्रतिशत बकाया तुरंत दिया जाए। विभिन्न विभागों के अस्थाई कर्मचारी पक्के किए जाए। खाली रिक्त पद पक्की भर्ती से भरे जाएं तथा मृतक कर्मचारियों के सदस्य को 1995 से पूर्व की तरह नौकरी दी जाए। सभा में कर्मचारी महासंघ की तहसील कमेटी का चुनाव भी सर्व-सम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें प्रधान ओपी शर्मा, उपप्रधान जसविंद्र सिंह बराड़, पाल सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान राज कुमार, सचिव जयवीर शर्मा, खजांची राम अवतार, संगठन सचिव सुरेश कड़वासरा, प्रचार सचिव जीत सिंह, हरपाल सिंह, संयुक्त सचिव जोगिंद्र सिंह, सुभाष चंद्र तथा मुख्य सलाहकार प्रेम कुमार चुना गया। सभा में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव जीत सिंह ने कहा कि कर्मचारी महासंघ का सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है तथा आगामी 17 जनवरी को तुला राम धर्मशाला सिरसा में कर्मचारी महासंघ की जिला कमेटी का चुनाव होगा।
महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे, जीप चालक ने जीप को पिंक मार्किट में घुसेडा,
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय जी. टी. रोड स्थित रेल्वे फाटक के समीप महिलाओं से छेड़छाड़ कर भागने का प्रयास कर रहे जीप चालक ने हड़बड़ाहट में जीप पिंक मार्किट की एक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसेड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय नर सिंह कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह अपने परिवार के साथ अपनी कार नम्बर डीएल-7-7371 द्वारा बाजार में खरीददारी हेतु जा रहा था कि वहां खड़े जीप में सवार मक्खन सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी कालझरानी ने उनके परिवार की महिलाओं पर अश£ील फब्तियां कसी तथा हरजीत ङ्क्षसह ने महिलाओं पर हुए कटाक्ष सुनकर कार उसकी जीप के पीछे लगा दी। कार को अपने पीछे आते देख जीप चालक ने हड़बड़ाहट में जीप का बैक गियर लगा दिया और जीप बन्टी इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसेड़ दिया। जिसके फलस्वरूप दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीछा करके वहां पहुंची महिलाओं ने उसकी जमकर छित्तर परेड की। सूचना मिलते ही गोल बाजार पुलिस मौका पर पहुंच गई तथा जीप चालक को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिलाओं व जीप चालक से पूछताछ कर रही थी।
दो मैडीकल स्टोरों पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद
डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डलाधीश के आदेशानुसार तहसीलदार के नेतृत्व में ड्रग इन्सपैक्टर सिरसा द्वारा स्थानीय बठिण्डा चौंक पर स्थित दो मैडीकल स्टोरों पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद किया है। उपरोक्त मैडीकल स्टोर के संचालकों द्वारा नशीली दवाईयों को दुकान के पिछवाड़े जला कर खुर्द-बुर्द करने का प्रयास भी किया गया।प्राप्त जानकारी
अनुसार शहर में दिन प्रति दिन बढ़ रहे नशे के मद्देनज़र उपमण्डल अधिकारी (ना.) सुभाष गाबा के आदेशानुसार तहसीलदार राजेन्द्र के नेतृत्व में ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाला द्वारा डबवाली पुलिस टीम के साथ बठिण्डा चौंक पर स्थित अशोका मैडीकल स्टोर व गणपति मैडीकोज पर छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की। जिसमें बायोरैक्स, लोमोटिल, मोमोटिल, पायोटिल, स्पाज्मा प्रॉक्सीवान के अलावा ओर भी नशे की दवाईयां मिली हैं। पत्रकारों द्वारा जब ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाल से गणपति मैडीकोज के बारे में पूछा गया कि उपरोक्त मैडीकोज तीसरी बार नाम बदल कर मैडीकोज चला रहा है तथा बार-बार इसे लाईसैंस इश्यू क्यों किया जाता है तो उन्होंने बताया कि यह मैडीकोज पहले नीरज मैडीकोज के नाम से चलता था तथा पिछले दिनों छापामारी दौरान नशीली दवाईयां बरामद होने पर इनका लाईसैंस रद्द कर दिया गया था, फिर इसके पिता देसराज के नाम लाईसैंस इश्यू करवाकर शुभम् मैडीकोज के नाम से नशीली दवाईयों का धन्धा शुरू कर दिया। तत्पश्चात दौबारा छापामारी के दौरान नशीली दवाईयां पकड़ी जाने पर लाईसैंस रद्द कर दिया गया। अब इसने अपनी पत्नी अनीता रानी के नाम से लाईसैंस इश्यू करवाकर गणपति मैडीकोज के नाम से मैडीकल चला रहा है तथा इन्होंने एक शपथपत्र भी लिखकर दिया कि अब नशीली दवाईयों का कारोबार नहीं करेगा। परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात रहा। आज फिर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाऐं बरामद की गई। जब इन्हें अपने मैडीकोज पर छापे की भनक लगी तो इनके द्वारा अपनी दुकान के पिछवाड़े नशीली दवाईयों को जलाकर नष्ट करने का असफल प्रयास भी किया गया। उधर अशोका मैडीकल स्टोर पर भी नशीली दवाईयों को खुर्द - बुर्द करने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस टीम ने मोका पर पहुंचकर प्रयास को विफल कर दिया। छापामार टीम में स्थानीय सिविल अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्जीव कम्बोज भी उपस्थित थे। ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाल ने बताया कि पकड़ी गई नशीली दवाईयों को सीलबन्द कर अपने कब्जे में ले लिया है तथा नशीली दवाईयों का कारोबार करने वाले मैडीकल स्टोरों के लाईसैंस रद्द करवाए जाऐंगे।
अनुसार शहर में दिन प्रति दिन बढ़ रहे नशे के मद्देनज़र उपमण्डल अधिकारी (ना.) सुभाष गाबा के आदेशानुसार तहसीलदार राजेन्द्र के नेतृत्व में ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाला द्वारा डबवाली पुलिस टीम के साथ बठिण्डा चौंक पर स्थित अशोका मैडीकल स्टोर व गणपति मैडीकोज पर छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की। जिसमें बायोरैक्स, लोमोटिल, मोमोटिल, पायोटिल, स्पाज्मा प्रॉक्सीवान के अलावा ओर भी नशे की दवाईयां मिली हैं। पत्रकारों द्वारा जब ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाल से गणपति मैडीकोज के बारे में पूछा गया कि उपरोक्त मैडीकोज तीसरी बार नाम बदल कर मैडीकोज चला रहा है तथा बार-बार इसे लाईसैंस इश्यू क्यों किया जाता है तो उन्होंने बताया कि यह मैडीकोज पहले नीरज मैडीकोज के नाम से चलता था तथा पिछले दिनों छापामारी दौरान नशीली दवाईयां बरामद होने पर इनका लाईसैंस रद्द कर दिया गया था, फिर इसके पिता देसराज के नाम लाईसैंस इश्यू करवाकर शुभम् मैडीकोज के नाम से नशीली दवाईयों का धन्धा शुरू कर दिया। तत्पश्चात दौबारा छापामारी के दौरान नशीली दवाईयां पकड़ी जाने पर लाईसैंस रद्द कर दिया गया। अब इसने अपनी पत्नी अनीता रानी के नाम से लाईसैंस इश्यू करवाकर गणपति मैडीकोज के नाम से मैडीकल चला रहा है तथा इन्होंने एक शपथपत्र भी लिखकर दिया कि अब नशीली दवाईयों का कारोबार नहीं करेगा। परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात रहा। आज फिर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाऐं बरामद की गई। जब इन्हें अपने मैडीकोज पर छापे की भनक लगी तो इनके द्वारा अपनी दुकान के पिछवाड़े नशीली दवाईयों को जलाकर नष्ट करने का असफल प्रयास भी किया गया। उधर अशोका मैडीकल स्टोर पर भी नशीली दवाईयों को खुर्द - बुर्द करने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस टीम ने मोका पर पहुंचकर प्रयास को विफल कर दिया। छापामार टीम में स्थानीय सिविल अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्जीव कम्बोज भी उपस्थित थे। ड्रग इन्सपैक्टर अजनीश धानीवाल ने बताया कि पकड़ी गई नशीली दवाईयों को सीलबन्द कर अपने कब्जे में ले लिया है तथा नशीली दवाईयों का कारोबार करने वाले मैडीकल स्टोरों के लाईसैंस रद्द करवाए जाऐंगे।
जब से कांगेस सरकार सत्ता में आई है तब से में भ्रष्टाचार का बोलबाला ---अजय चौटाला
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय विधायक अजय चौटाला ने आज दो दिवसीय दौरे के दौरान चौटाला रोड स्थित श्री सेठ रोशन लाल आई अस्पताल में आई कैम्प का उद्घाटन किया। तदोपरान्त साढ़े 11 बजे पब्लिक कल्ब के तत्वाधान में डॉ. शिवजी राम गर्ग अस्पताल में तिब्बतियन चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ अपने कर -कमलों से किया। इस अवसर पर विधायक अजय चौटाला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली में जहां काफी दौष पाए जाते हैं। वहीं इस तरह की प्राकृतिक उपचार प्रणाली रोगों को जड़ से मिटाने में कारगर साबित हो रही है। श्री सेठ रोशन लाल आई अस्पताल में उद्घाटन उपरान्त श्री अजय चौटाला ने प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से कांगेस सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता के रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं। पत्रकारों द्वारा बढ़ रही मंहगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंहगाई
कांग्रेस की देन है तथा सभी कांग्रेस नेता अपनी - अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं तथा आमजन भूखे मरने की कगार पर हैं। पत्रकारों द्वार अध्यापक - अध्यापिका पात्रता परीक्षा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधायक अजय चौटाला ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लेना एक ढकोंसला है। परीक्षार्थी द्वारा बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही वह अध्यापन कार्य कर सकता है। कांग्रेस सरकार इस परीक्षा द्वारा अपने चहेतों को नौकरियां दिलवाने हेतु इस परीक्षा को जारी रखे हुए है। श्री चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार आते ही पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया जाऐगा। वेयर हाऊस में हुए पानी स्प्रे को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि यह सवाल वह विधानसभा में उठाऐंगे तथा उच्चस्तरीय जांच करवाऐंगे एवं इस घपलेबाजी में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाऐगा।
यह जानकारी देते हुए इनैले नेता महावीर सहारण ने बताया कि इसके पश्चात श्री चौटाला अपने धन्यवादी दौरे के लिए यहां से गांवों के लिए रवाना हुए तथा उन्होंने सर्वप्रथम उपमण्डल के गांव डबवाली में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया व इसके पश्चात विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका निपटारा किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी टेक चन्द छाबडा, प्रह्लाद ङ्क्षसह,, महिन्द्र डुडी, गुरजीत पार्षद, राजेन्द्र , दर्शनमान, काला जापानी, गुरचरण नम्बरदार सहित इनैलो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह जानकारी देते हुए इनैले नेता महावीर सहारण ने बताया कि इसके पश्चात श्री चौटाला अपने धन्यवादी दौरे के लिए यहां से गांवों के लिए रवाना हुए तथा उन्होंने सर्वप्रथम उपमण्डल के गांव डबवाली में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया व इसके पश्चात विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका निपटारा किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी टेक चन्द छाबडा, प्रह्लाद ङ्क्षसह,, महिन्द्र डुडी, गुरजीत पार्षद, राजेन्द्र , दर्शनमान, काला जापानी, गुरचरण नम्बरदार सहित इनैलो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेबल:
अजय चौटाला,
कांग्रेस,
मंहगाई ऐलोपैथिक चिकित्सा,
शिविर
राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन
डबवाली (सुखपाल)- राष्ट्रीय शिक्षा समिति (रजि0) टोहाना, जिला फतेहाबाद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एम एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थी को हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। समिति सचिव विरेन्द्र कौशल ने बताया कि आयोजित परीक्षा दो वर्गों में ली गई जिसमें स्थानीय आर्य विद्या मन्दिर, एम एस डी हाई स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल व राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपये, द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले को आठ सौ रुपये व तृत्तीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को पाँच सौ रुपये का नकद ईनाम दिया जायेगा। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ आए स्कूल अध्यापकों-अध्यापिकाओं को एमएम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती डिम्पल मिढा एवं समिति सचिव विरेन्द्र कौशल ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षा का परिणाम आगामी 31 दिसम्बर को राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाऐगा।
अमावस्य के अवसर जरूरतमन्द परिवारों को राशन व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय श्री गौशाला प्रांगण में कल प्रात: 9 बजे हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी अमावस्य के अवसर पर जरूरतमन्द परिवारों को राशन व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए जाऐंगे। यह पुनीत कार्य नगर की मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से प्रत्येक वर्ष निरन्तर किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य व गौभक्त रामलाल बागड़ी ने बताया कि इस संस्था के संस्थापक स्व. मुरारी लाल ग्रोवर व औम प्रकाश मैहता द्वारा यह पुनीत कार्य आरम्भ किया गया था। जिसे संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी श्द्दित से करते आ रहे हैं। श्री बागड़ी ने कहा कि जरूरतमन्द परिवार किसी भी समय संस्था के सदस्यों से मिलकर अपनी अर्जी उन्हें सौंप सकते है तथा उस पर विचार - विमर्श के पश्चात उन परिवारों की यथा सम्भव सहायता व सहयोग किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 80 परिवारों की सूची उनके पास तैयार है। जिन्हें राशन के अलावा कम्बल वितरित किए जाऐंगे।
लेबल:
गौशाला,
डबवाली समाचार
क्रिकेटर गगनदीप का हत्यारा पुलिस मुटभेड़ में ढेर
मेरठ. शहर के युवा क्रिकेटर गगनदीप सिंह और जिला भारतीय किशन यूनियन( भाकियू)के पूर्व अध्यक्ष विनोद कलंजरी के भाई समेत हत्या की कई वारदातों में शामिल 10 हजार के इनामी अपराधी इंद्रपाल फौजी को पुलिस ने सोमवार तड़के एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया हैं।
पुलिस ने बताया कि इंद्रपाल फौजी,अंकित और अजयराज बाइक से कलंजरी गांव पहुंचे और एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर हमलावरों को गेझा के जंगलों में घेर लिया। बदमाशों ने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भीजवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मौके पर ही मार गिराया,पर अजय,अंकित साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
मारे जानेवाले अपराधी की पहचान इंद्रपाल फौजी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इंद्रपाल फौजी अपनी गैंग का सरगना था और इसी गैंग के सदस्यों,अजयराज और अंकित ने पिछले कुछ महीनों में हत्या की कई वारदातों को अंजाम दिया था।
लेबल:
क्रिकेटर गगनदीप,
हत्यारा मेरठ
शोपियां मामले पर कश्मीर बंद
भारत प्रशासित कश्मीर में मजलिसे-मुशावरत ने मंगलवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. दुकाने बंद हैं और सड़कों पर गाड़ियाँ भी नज़र नहीं आ रही हैं.
बंद का ऐलान दो महिलाओं, निलोफ़र और आसिया जान की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निष्कर्ष के विरोध में किया गया है. जांच में सीबीआई ने कहा है कि उन दोनों महिलाओं की मौत एक नाले में डूबने की वजह से हुई है.
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की खंडपीठ के सामने पेश अपनी

लेकिन कश्मीर के कई नागरिकों का मानना है कि सीबीआई की रिपोर्ट मामले पर पर्दा डालने की कोशिश है.
श्रीनगर शहर के एक निवासी मोहम्मद यूसुफ़ का कहना है कि, "आख़िर एक ही समय में दो महिलाएं एक ही नहर में कैसे डूब सकती हैं, वो भी ऐसे में जब नहर का जलस्तर काफ़ी कम हो."
एक अन्य व्यक्ति अफ़रोज़ अहमद ने कहा, "उमर अब्दुल्लाह ने इसे डूबने का मामला कहे जाने पर शुरू में बार-बार माफ़ी क्यों मांगी अगर उन्हें मालूम था कि उन महिलाओं की हत्या नहीं हुई है."
ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि इन महिलाओं के कथित बलात्कार और हत्या में कुछ बड़े लोग शामिल हैं.
विपक्षी पार्टी पीडीपी का कहना है कि जो डर था वही बात हो गई यानी जांच सिर्फ़ दिखावा निकली.
कश्मीर हाईकोर्ट बार ऐसोसिएशन ने जांच को सीबीआई के हवाले किए जाने का यह कहते हुए विरोध किया था कि संस्था तीन साल पहले एक सेक्स स्कैंडल की जांच में अपनी साख खो चुकी है.
ने 13 लोगों के ख़िलाफ़ झूठा मामला बनाने का भी आरोप लगाया. इनमें छह डॉक्टर, पाँच वकील और दो नागरिक शामिल हैं.
रिपोर्ट
सीबीआई ने 14 दिसंबर को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की खंडपीठ के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने झूठी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दी और डीएनए जाँच के लिए ग़लत स्लाइड्स भेजे.
ने पुलिस अधीक्षक जावेद इक़बाल सहित चार पुलिस अधिकारियों को बरी कर दिया था. इन अधिकारियों को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
सीबीआई का कहना है कि अधिकारियों के ख़िलाफ़ लगे आरोपों को सिद्ध नहीं किया जा सका.
सीबीआई के इस कथन पर दोनों महिलाओं के परिवारवालों और शोपियाँ मामले पर आंदोलन कर रहे संगठन मजलिसे मशावरात ने असंतोष जताया है.
संगठन ने उच्च न्यायालय से कहा है कि सीबीआई ने जानबूझकर घटना के ज़िम्मेदार लोगों को बचाने के लिए मामले को दबाया है.
संगठन की ओर से मोहम्मद शफ़ी ख़ान और अब्दुल रशीद दलाल ने कहा कि सीबीआई ने दोनों महिलाओं के रिश्तेदारों की दी गईं महत्वपूर्ण जानकारियों को रिकॉर्ड ही नहीं किया.
यहाँ पर बता दें कि राज्य सरकार ने इससे पहले इस मामले की एक आयोग से जांच करवाने के आदेश दिए थे. आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस केस में पुलिस की किसी एजेंसी के शामिल होने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता.
जाँच आयोग ने एसपी जावेद इकबाल और अन्य तीन पुलिसकर्मियों के बारे में कहा था कि उन्होंने केस के सबूत मिटाए.
शोपियाँ की घटना
नीलोफ़र और आसिया के शव 30 मई को शोपियाँ के रनबियारा नाले में मिले थे.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस या सुरक्षाबलों ने दोनो महिलाओं के साथ बलात्कार किया और फिर उनकी हत्या कर दी. लोगों की नाराज़गी इस कदर बढ़ी कि लोगों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किए और 47 दिनों तक शोपियाँ बंद रहा.
इस घटना से पूरी कश्मीर घाटी में आक्रोश इतना बढ़ा कि घाटी में आठ दिनों तक बंद रखा गया जिसके दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुईं और हिंसा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए.
मामले पर राज्य विधानसभा में भी गर्मागर्मी हुई और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस्तीफ़ा देना पड़ा, हालांकि राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया. अंत में सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया.
अब सीबीआई इस मामले में उच्च न्यायालय के सामने पावर प्रेज़ेंटेशन देगी. सीबीआई न्यायालय को जानकारी देना चाहती है कि उसने इस मामले पर क्या कार्रवाई की है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)