IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

एक ही गौत्र में शादी को वैज्ञानिक दृष्टि से भी अनुचित माना जाता है --अजय सिंह चौटाला

डबवाली - ग्रामीण आंचल में खेले जाने वाले पारम्परिक खेल दिनों-दिनों पिछड़ते जा रहे हैं और हुड्डा सरकार की ओर से इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। इनेलो इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और अगले वर्ष होने वाले विश्व कबड्डी प्रतियोगिता का एक मैच डबवाली शहर में करवाया जाएगा। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व स्थानीय विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज पार्टी कार्यालय में हलके के लोगों की समस्याऐं सुनने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में डॉ. चौटाला ने कहा कि एक ही गौत्र में शादी को वैज्ञानिक दृष्टि से भी अनुचित माना जाता है और हमारी वैदिक संस्कृति भी यही रही है कि सबगौत्र और दूधगौत्र में विवाह न किया जाए। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों का अतीत में एक गौरवशाली इतिहास रहा है और हत्या तक के मामलों को पंचायतें आपस में मिल बैठकर सुलझाती रही हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक मामलों को निपटाने के लिए राज्य सरकार को भी पहल करनी चाहिए।
पुरानी सामाजिक परम्पराओं व संस्कारों की रक्षा के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन किए जाने को लेकर हुड्डा सरकार राज्य विधानसभा में अगर कोई प्रस्ताव लाती है तो इनेलो इसका समर्थन करेगी। इनेलो विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार व मुख्यमन्त्री की इस मामले में चुप्पी बेहद निन्दनीय है और सरकार को इस मामले में अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायतें समाज को जोडऩे में अहम् भूमिका निभाती रही हैं और अब भी उसे आपसी पे्रम-प्यार और भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए जिससे सामाजिक परम्पराऐं व संस्कार भी कायम रह सकें और समाज में कटुता व टकराव की स्थिति भी पैदा न हो। इनेलो विधायक ने प्रदेश में दिनोंदिन पैदा हो रहे बिजली-पानी संकट और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी गहरी चिन्ता जताते हुए कहा कि सरकार लोगों की मूलभूत समस्याओं और दिक्कतों को सुलझाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी गर्मी का मौसम शुरू हुआ है और अभी बिजली-पानी का इतना गम्भीर संकट बना हुआ है। प्रदेश में 60 प्रतिशत जोहड़ सूख चुके हैं और पशुओं के पीने के पानी के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी से यह हाल है तो इससे सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के दौरान प्रदेश की क्या स्थिति होगी। विधायक अजय चौटाला ने कहा कि डबवाली में रेलवे फाटकों के मामले पर वह पूरी तरह से गंभीर हैं और इस समस्या का हल निकलवाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस दिशा में संबंधित मंत्रालयों से बातचीत की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है और सरकार सिरसा क्षेत्र के साथ लगातार भेदभाव बरत रही है। उन्होंने कहा कि डबवाली संगरिया जैसी मुख्य सड़क का बुरा हाल है वहीं गांवों को शहरों से जोडऩे वाली सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सवालों के जवाब में इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायत व स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तरह से भाईचारे के चुनाव होते हैं और लोगों को इन चुनावों में आपसी भाईचारा बरकरार रखते हुए मिल-जुलकर अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो ने स्थानीय निकाय चुनाव अपने चुनाव चिह्न पर लडऩे का अभी तक कोई फैसला नहीं किया है और अन्य दल अगर अपने चुनाव चिह्न पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे तो इनेलो भी इस पर विचार करेगी। इस अवसर पर राधेराम गोदारा, सरदार जगरूप सिंह सकता खेड़ा, महावीर सहारण, रणबीर सिंह राणा, टेक चंद छाबड़ा, गुरजीत सिंह, महेंद्र डूडी, गिरधारी बिस्सु, सर्वजीत मसीतां, बलदेव कुमार, दर्शन मान, गुरजीत सिंह, प्रहलाद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संतोषजनक परिणाम ने आने के कारण प्राचार्य व प्रबंधक समितियां भी दिन प्रतिदिन चिंतित- -बांसल

डबवाली- अंथक मेहनत के बावजूद भी संतोषजनक परिणाम ने आने के कारण केवल विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक ही नहीं अपितु विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक समितियां भी दिन प्रतिदिन चिंतित होकर हर तलाशने में लगी रहती हैं। यह कटु सत्य शिक्षाविद्द एवं परामर्श दाता सरदार सुच्चा सिंह बांसल ने स्थानीय हरियाणा पब्लिक स्कूल तथा एचपीएस डे-बोर्डिंग सीनयिर सैंकण्डरी स्कूल में अपने वक्तव्य के दौरान कहे।
उन्होंने कहा कि मन भावन परिणाम पाने के लिए आत्म मंथन बहुत जरूरी है और दैनिक क्रिया कलापों के इलावा कार्य करने वाले ही अपनी उम्मीद से भी दुगना प्राप्त कर सकते हैं। डा. प्रेम चंद सचदेवा मैमोरियल आदर्श शिक्षा समिति द्वारा अपने क्षेत्र में बच्चों को अव्वल बनाने के लिए सरदार सुच्चा सिंह एवं उनकी टीम की सेवाओं के द्वारा तथा निरंतर अभिभावकों को भी नाना प्रकार के प्रयोंगों से अवगत करवाने का निर्णय लिया है।
आज अपने दो सत्रों में उन्होंने बच्चों को किस प्रकार वे समय प्रबंधन सीखें तथा दैनिक खुद का होम वर्क कैसे करें जैसे नाना प्रयोंगों से बच्चों को अवगत करवाया तथा उन्हें विद्यालय आने से पूर्व क्या करना चाहिए तथा विद्यालय आकर क्या करना चाहिए जैसे अनेंकों पहलुओं पर बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यापक से कभी भी कोई बात छिपानी नहीं चाहिए। कभी भी अध्यापक से सवाल पूछते समय डरना नहीं चाहिए।
गणित में शतप्रतिशत् अंत प्राप्त करना बहुत जरूरी है परन्तु उसके किए टेबलज़ याद करना तथा अबाक्स के द्वारा बच्चों को तीव्र गणना के लिए उन्होंने प्रबंधक समिति को विशेष कक्षांए लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे इस विद्यालय से पूर्व 1198 विद्यालयों में अपने सेवांए दे चुके हैं परन्तु एचपीएस को वे गोद ले रहे हैं और बच्चों को, अध्यापकों को तथा अभिभावकों को शिक्षा के लिए किस प्रकार के सार्थक प्रयास करने की जरूरत है तथा किस प्रकार की सकारात्मक सोच की जरूरत है के बारे में अवगत करवाया तथा आगे भी करवाते रहने का विश्वास दिलाया।
समय प्रबंधन, सिनक्रोनाईजेशन तथा स्टैस मैनेजमैंट जेसे अनेकों पहलुओं पर बच्चों व अध्यापकों का माग्रदर्शन किया। उन्होंनें बताया कि सुलेख कैसे सुधारा जाता है, रीडिंग स्किल कैसे विकसित की जाती है तथा स्वयं की वैक्बलैरी कैसे बनाई जाती है। दिनचर्या के आधार पर ही हम सफलता की कसौटी पर खरे उतर सकते हैं। अच्छी दिनचर्या बनाने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा माता-पिता को इसमें क्या सहयोग देना चाहिए इस विषय पर वे कल सांय 4.30 बजे एचपीएस डबवाली में अभिभावकों की भी एक लघु कार्यशाला का आयोजन करेंगे जिसमें अन्य विद्यालयों के अभिभावक भी उनसे मिल सकते हैं।
एचपीएस प्रबंधक समिति ने सत्र 2010-11 को आदर्श एवं व्यवहारिक शिक्षा ज्ञान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस का सम्पूर्ण संचालन सरदार सुच्चा सिंह बंासल ने करने का विश्वास दिलाया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP