IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगीता में एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित

डबवाली- श्री राम चन्द्र मिशन एवं संयुक्त राष्ट्र सूचना अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता तीन वर्गों में करवाई गई । श्री राम चन्द्र मिशन के संयोजकों द्वारा स्थानीय दो विद्यालयों एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेरगढ़ तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों में से एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिशु वर्ग में 6वीं कक्षा की आरती तथा बाल वर्ग में 10वीं कक्षा के शाम लाल ने तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिशु वर्ग में ज्योति तथा बाल वर्ग में सिमरनजीत कौर, बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के शिशु वर्ग में ईशान मित्तल व बाल वर्ग में नाजिया ग्रोवर तथा राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की शुभनी चावला ने बाल वर्ग में मैरिट सर्टीफिकेट प्राप्त किए। यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षिक पवन शारदा व चमन लाल मिढा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता के तीनो वर्गों में विषय निम्र थे ''चरित्र ही जीवन की रक्षा करता है।ÓÓ, ''आजादी का अर्थ लाईसेंस नहीं, अपितु यह बुद्धिमता है उचित चुनाव कीÓÓ तथा कुछ बनने की होड़ में उचित प्रयास करना।ÓÓ उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही विजेता बच्चों को तथा विद्यालयों के एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।

विजया बैंक की 1188वीं शाखा का शुभारम्भ

डबवाली- भारत सरकार का उपक्रम विजया बैंक की 1188वीं शाखा का एमपी कॉलेज रोड़ डबवाली में वीरवार को स्थानीय उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व जिला परिषद् के चेयरमैन डॉ. सीता राम व उप महाप्रबन्धक सनरय बाबू, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित हुए। विजया बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राम निवास व सहायक ब्रांच मैनेजर रणजीत कुमार ने बताया कि शुभारम्भ के अवसर पर 30 से ज्यादा ग्राहकों ने अपने बैंक खाते खुलवाए हैं। उन्होंने बताया कि विजया बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को हर प्रकार की लोन सुविधा व स्कूल कॉलेज के छात्र - छात्राओं के लिए लगातार बैंक के साथ जुड़े रहने से उन्हें ऐजुकेशन लोन के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाऐगी। उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से इसी माह के अन्त तक एटीएम सुविधा आरम्भ कर दी जाऐगी।

घरेलु कलह के चलते एक व्यक्ति ने तेल छिड़क कर आग लगा ली

डबवाली- घरेलु कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने बठिण्डा के सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संगत मण्डी निवासी अश्वनी कुमार उर्फ पप्पू पंडित पुत्र किशोरी लाल ने बीती रात अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और अपनी पत्नी को कहने लगा कि वह अपने आप को आग लगा लेगा और उसने माचिस की तीली जला ली तभी पास खड़े उसके बेटे ने तीली को फंूक मारकर बुझाना चाहा लेकिन उसके कपड़ों को आग लग गई। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोस में रह रहे डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान नीना की पत्नी सुनीता रानी ने हिम्मत दिखाते हुए उसके शरीर पर कम्बल डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह 30 प्रतिशत जल चुका था उसे तुरन्त ईलाज के लिए बठिण्डा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख

डबवाली-सिरसा रोड़ स्थित गांव डबवाली में एक झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत निगम कार्यालय के सामने पेट्रोल पम्प पिछवाड़े झौंपड़ी डालकर रह रहे इन्द्राज पुत्र चन्दा राम ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार सहित झौंपड़ी में सो रहा था कि तकरीबन 10 बजे के करीब उसकी झौंपड़ी में अचानक आग की लपटें उठने लगी तो वह तुरन्त अपनी पत्नी रोशनी देवी और बेटा जुगनी, विनोद और दोनो बेटियों सरोज व मन्जू को लेकर झौंपड़ी से बाहर निकल आया और शौर मचाना शुरू कर दिया तभी शौर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक झौंपड़ी में रखी लोहे की पेटी में 20 हजार रूपये की नकदी जोकि उसने एक प्लॉट लिया था उसे देने हेतु रखी थी और उसमें रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया साथ झौंपड़ी में पड़े चारपाई बिस्तर आदि भी जल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस के कर्मचारी मौका पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसका परिवार मजदूरी करके गुजर बसर करता है। इस आग की घटना से इस परिवार का हजारों रूपये का नुक्सान हुआ है। इसलिए इस परिवार को मुआवजा दिलाया जाए ताकि यह परिवार अपना घर बसया सके।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP