यदि आप हिंदुस्तान को भृष्टाचार मुक्त व आम आदमी की आवाज़ को ओर बुलंद होते हुए देखना चाहते है तो RTI एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगने के अधिकार को सिर्फ 250 शब्दों व एक विषय तक सीमित करने निर्णय के विरोध में 27 दिसम्बर तक अपने ऐतराज़ जरूर दर्ज करवाएं. क्योंकि यदि आपने यह मौका गवां दिया तो समझिए कि आप अपने देश व समाज के हितों के प्रति जागरूक नहीं हैं. RTI एक्ट 2005 के अधिकारों में कटौती व बदलाव क़ी Saazish अफसरशाही व सरकारी तंत्र का देश क़ी जनता के हकों पर सीधा हमला है. ऐतराज़ जताने के लिए निर्धारित ईमेल ustri-dopt@nic.in पर ईमेल करने के लिए खर्च किये गए 5 मिनट देश व समाज क़ी तरक्की के लिए माकूल माहौल haasil करवा सकते है. बाकि फैसला आपके हाथ में है...........................
ऐतराज़ दर्ज करने के साथ-साथ इस इमेल को आगे अपने सैंकड़ों-हजारों लोगों को फॉरवर्ड भी करें ताकि सूचना का अधिकार कायम-दर-कायम रह सके.....
Young Flame Headline Animator
रविवार, 19 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)