डबवाली -आज मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डॉ. के.वी. सिंह ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल के साथ गत दिनों एकदम हुई बरसात के कारण हर्षनगर में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याऐं सुनकर अधिकारियों निर्देश दिए कि इन समस्याओं को तुरन्त हल किया जाए।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि हर्षनगर एक नीचले इलाके की स्लम बस्ती है हालांकि सरकार ने इस बस्ती में काफी विकास कार्य करवाये हं लेकिन बस्ती के पीछे का हिस्सा काफी नीच है। जिस कारण यह नुकसान हुआ है। डा. सिंह ने निर्देश दिए कि निचले इलाके में तुरन्त मिट्टी भरवाकर ऊंचा करवाया जाए तथा उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बस्ती स्पेशल कैम्प लगाकर बरसात में मलेरिया जैसी बिमारियों से लोगों को बचाने के लिए दवाईयां दी जाऐं तथा मच्छरों को मारने के लिए दवाईयों का छिड़काव किया जाए। लोगों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान का जायजा करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. सिंह ने जवाहर नगर, प्रेम नगर, गली हरनेक सिंह पार्षद, गली मोहन लाल कौशिक, गली एन.पी. स्कूल तथा गली बग्गा राम का भी दौरा किया। उन्होंने मौहल्लावासियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों की देखरेख में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सही उपयोग हो सके।
इस मौके पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, ग्रामीण प्रधान सरदार दरबारा सिंह शेरगढ़, जिला महासचिव मदन भांभू, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद हरनेक सिंह, पार्षद रमेश बागड़ी, पार्षद औम बागड़ी, पार्षद जगदीप सूर्या, पार्षद बिन्दिया महन्त, पार्षद गीता रानी, बख्तावर मल दर्दी, इन्द्र जैन , केशव शर्मा, बिशम्बर दयाल मेहता, निर्मल कण्डा, गुरतेज सिंह, मनवीर मान, रविन्द्र बिन्दु, बिमला महाशा,अशोक सेठी, पवन रेगर, रघुवीर खटीक, बंसी लाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी साथ थे।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि हर्षनगर एक नीचले इलाके की स्लम बस्ती है हालांकि सरकार ने इस बस्ती में काफी विकास कार्य करवाये हं लेकिन बस्ती के पीछे का हिस्सा काफी नीच है। जिस कारण यह नुकसान हुआ है। डा. सिंह ने निर्देश दिए कि निचले इलाके में तुरन्त मिट्टी भरवाकर ऊंचा करवाया जाए तथा उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बस्ती स्पेशल कैम्प लगाकर बरसात में मलेरिया जैसी बिमारियों से लोगों को बचाने के लिए दवाईयां दी जाऐं तथा मच्छरों को मारने के लिए दवाईयों का छिड़काव किया जाए। लोगों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान का जायजा करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. सिंह ने जवाहर नगर, प्रेम नगर, गली हरनेक सिंह पार्षद, गली मोहन लाल कौशिक, गली एन.पी. स्कूल तथा गली बग्गा राम का भी दौरा किया। उन्होंने मौहल्लावासियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों की देखरेख में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सही उपयोग हो सके।
इस मौके पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, ग्रामीण प्रधान सरदार दरबारा सिंह शेरगढ़, जिला महासचिव मदन भांभू, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद हरनेक सिंह, पार्षद रमेश बागड़ी, पार्षद औम बागड़ी, पार्षद जगदीप सूर्या, पार्षद बिन्दिया महन्त, पार्षद गीता रानी, बख्तावर मल दर्दी, इन्द्र जैन , केशव शर्मा, बिशम्बर दयाल मेहता, निर्मल कण्डा, गुरतेज सिंह, मनवीर मान, रविन्द्र बिन्दु, बिमला महाशा,अशोक सेठी, पवन रेगर, रघुवीर खटीक, बंसी लाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी साथ थे।