IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 4 अगस्त 2010

बरसात के कारण हर्षनगर में हुए नुकसान का जायजा करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी--डॉ. सिंह

डबवाली -आज मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डॉ. के.वी. सिंह ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल के साथ गत दिनों एकदम हुई बरसात के कारण हर्षनगर में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याऐं सुनकर अधिकारियों निर्देश दिए कि इन समस्याओं को तुरन्त हल किया जाए।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि हर्षनगर एक नीचले इलाके की स्लम बस्ती है हालांकि सरकार ने इस बस्ती में काफी विकास कार्य करवाये हं लेकिन बस्ती के पीछे का हिस्सा काफी नीच है। जिस कारण यह नुकसान हुआ है। डा. सिंह ने निर्देश दिए कि निचले इलाके में तुरन्त मिट्टी भरवाकर ऊंचा करवाया जाए तथा उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बस्ती स्पेशल कैम्प लगाकर बरसात में मलेरिया जैसी बिमारियों से लोगों को बचाने के लिए दवाईयां दी जाऐं तथा मच्छरों को मारने के लिए दवाईयों का छिड़काव किया जाए। लोगों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान का जायजा करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. सिंह ने जवाहर नगर, प्रेम नगर, गली हरनेक सिंह पार्षद, गली मोहन लाल कौशिक, गली एन.पी. स्कूल तथा गली बग्गा राम का भी दौरा किया। उन्होंने मौहल्लावासियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों की देखरेख में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सही उपयोग हो सके।
इस मौके पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, ग्रामीण प्रधान सरदार दरबारा सिंह शेरगढ़, जिला महासचिव मदन भांभू, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद हरनेक सिंह, पार्षद रमेश बागड़ी, पार्षद औम बागड़ी, पार्षद जगदीप सूर्या, पार्षद बिन्दिया महन्त, पार्षद गीता रानी, बख्तावर मल दर्दी, इन्द्र जैन , केशव शर्मा, बिशम्बर दयाल मेहता, निर्मल कण्डा, गुरतेज सिंह, मनवीर मान, रविन्द्र बिन्दु, बिमला महाशा,अशोक सेठी, पवन रेगर, रघुवीर खटीक, बंसी लाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी साथ थे।

चलती रेलगाड़ी से गिरकर एक व्यक्ति घायल

डबवाली-चलती रेलगाड़ी से गिरकर एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सूरतगढ़ निवासी हरदीप पुत्र गुरदेव सिंह रेलगाड़ी द्वारा सूरतगढ़ से बठिण्डा जा रहा था तथा दरवाजे के पास खड़ा था निकटवर्ती गांव ढाबां स्टेशन पर अचानक उसका पांव फिसला और वह नीचे जा गिरा। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उसी गाड़ी द्वारा डबवाली लाया गया तथा रेल्वे पुलिस के कर्मचारियों ने उसे तुरन्त स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया।

शरारती तत्त्व मोटरसाईकल सवार युवकों पर शिकंजा कसा

डबवाली- शहर में कुछ शरारती तत्त्व मोटरसाईकल सवार युवकों द्वारा चेन स्नेङ्क्षचग व अन्य वारदातों को अन्जाम देने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र थाना शहर के प्रभारी विक्रम नेहरा ने ऐसे तत्त्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और गश्त तेज कर दी है।
बीती सायं थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने अपनी टीम के साथ कॉलोनी रोड़ स्थित रेल्वे फाटक के समीप नाका लगाकर बिना नम्बर बिना कागजात मोटरसाईकलों के चालान काटे। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि बीती सायं 3 मोटरसाईकलों के कागजात न पाए जाने पर चालान काटे गए तथा एक मोटरसाईकल को इम्पाऊंड किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन चालक को अपने वाहन के कागताज कम्पलीट रखने चाहिए तथा वाहन के आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित किए होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाऐगा।

रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष पद पर बख्तावर मल दर्दी को नियुक्त किए जाने पर सख्त ऐतराज

डबवाली-रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध के स्वर उभरने शुरू हो गए हैं। कमेटी के सरप्रस्त कर्म चन्द शर्मा रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष पद पर बख्तावर मल दर्दी को नियुक्त किए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह जनभावनाओं के बिल्कुल विपरीत है। श्री शर्मा ने कहा कि विगत दिनों सम्पन्न हुई आमसभा की मीङ्क्षटग में इस बात पर सहमति हुई थी कि कमेटी का सरप्रस्त व डिफाल्टर किसी भी सूरत में अध्यक्ष नहीं बनाया जाऐगा। तदोपरान्त सभी सरप्रस्तों को अध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार प्रदान कर दिया था उस मीङ्क्षटग में सरप्रस्तों ने एक सात सदस्यीय समिति का गठन कर दिया था ताकि अध्यक्ष चुने जाने तक संस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। लेकिन अब संस्था के कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही फैंसला करके अध्यक्ष बना दिया। जोकि संस्था का सरप्रस्त है। उन्होंने मांग की है कि आमसभा की दौबारा मीङ्क्षटग बुलाई जाए व लोकतान्त्रिक तरीके से प्रधान चुना जाए ताकि इस संस्था का कार्य पूरी पारदॢशता से चलाया जा सके।

जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से कांवडिय़ों का हार्धिक अभिनन्दन किया

डबवाली-शिव रात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव शंकर के जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से कांवडिय़ों द्वारा गंगाजल लेकर आने का सिलसिला जारी है। आज प्रात: स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित श्री रामभक्त हनुमान मन्दिर में कांवडिय़ों के पहुंचने पर उनका हादक अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय बांसल, अवतार जौड़ा, वेद कालड़ा, प्रदीप मोंगा, अशोक पाहूजा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री रामभक्त हनुमान मन्दिर के पुजारी पं. विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों कांवडिय़ों में से एक संजय कुमार पुत्र अमीं लाल निवासी वार्ड नम्बर 2 तथा रोकी पुत्र कर्म चन्द रविदास नगर गूगामेड़ी का निवासी है। शिव भक्त संजय ने बताया कि वह दोनों विगत 25 जुलाई को प्रात: 5 बजे हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए थे तथा आज डबवाली पहुंचने पर जो उनका स्वागत हुआ है उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि वह शिवरात्रि के दिन श्री वैष्णों माता मन्दिर में निॢमत शिव मन्दिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे तथा उनका साथी रोकी ने कहा कि वह स्वर्ग भूमि रामबाग में स्थित मन्दिर में शिव भोले को जल चढ़ाऐंगे।

शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई

डबवाली- शहर में दिन प्रतिदिन सफाई व्यवस्था चरमरा रह गई है। जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों से शहरवासियों में रोष पाया जा रहा है। शहर में ऐसा कोई कोना नहीं जहां कूड़े के ढेर न लगे हों। रेल्वे फाटक मुख्य बाजार के समीप लगे कूड़े के ढेर के बारे में मुख्यबाजार के दुकानदारों ने बताया कि सफाई कर्मचारी कूड़े की रेहड़ी को सड़क पर ही डाल जाते हैं। जिससे वहीं कूड़ा हवा से उड़ कर वापिस दुकानों में आ जाता है। अगर थोड़ी बहुत बारिश हो जाती है तो पूरे बाजार में बदबू फैल जाती है। जिससे दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है। उधर नई अनाज मण्डी रोड़ पब्लिक हैल्थ कार्यालय के समीप गली के सामने कूड़े के ढेर लगे हुएण् हैं। मौहल्लावासियों ने बताया कि गली का लेवल नीचा होने से बारिश का पानी भी खड़ा रहता है। जिससे मच्छरों की भरमार हो गई है। जिससे बीमारी फैलने का अन्देशा लगा रता है। नई अनाज मण्डी रोड़ स्थित कबीर चौंक तथा न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित बाल्मीकि चौंक पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। जब इस बारे में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सफाई कर्मचारियों तथा नगरपालिका के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं और शीघ्र ही जेसीबी मशीन द्वारा कूड़े के ढेरों को हटवाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाऐगा।

लायंस कल्ब संगठन की ओर गांव बणी के बाढ़ ग्रस्त पीडि़तों को राशन वितरित

डबवाली- जिला सिरसा के लायंस कल्ब संगठन की ओर गांव बणी के बाढ़ ग्रस्त पीडि़तों को राशन वितरित किया। जिसमें आटा, चावल, चायपत्ति, घी, दाल, प्याल व आलु तथा चन्ने दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए लायंस कल्ब अक्स के प्रवक्ता सतीश जग्गा, हिमांशु शर्मा, संजय मिढा, संजीव शाद ने अपने संयुक्त ब्यान में बताया कि आज प्रात: जनपद के अध्यक्ष लायंस दीपक टूटेजा व उपाध्यक्ष के एल तहरान तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्द्र शेखर मैहता की अगुवाई में दो ट्रकों में राशन भर कर सिरसा से बणी के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि उक्त राशन 200 बाढ़ पीडि़त परिवारों को वितरित किया जाऐगा तथा जरूरत पडऩे पर बाढ़ ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए कार्य करते रहेंगे। गांव बणी के बाढ़ ग्रस्त पीडि़तों ने लायंस कल्ब संगठन का इस सहायता के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP