IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

अवैधरूप से काटी गई कॉलोनी पर चला पीला पंजा

डबवाली (यंग फ्लेम)जिला नगर योजनाकार अरविंद्र दुल ने उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल के ध्यानार्थ उपरांत ड्यूटी मैजिस्टै्रड तहसीलदार हरि औम बिश्रोई एवं थाना प्रभारी महा सिंह रंगा की टीम ने गांव डबवाली में चौहान नगर के समीप 4 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर पीला पंजा चलवा दिया। जिससे अवैध कॉलोनी काटने वालो में हड़कम्प मच गया है क्योंकि शहर आसपास के क्षेत्र में ऐसी और भी अवैध रूप से कॉलोनियां काटी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव डबवाली में 4 एकड़ जमीन मुरवा नं. 17, किला नं. 1-2, निवासी जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, अशीश कुमार पुत्र औम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार पुत्र कपूर चंद, प्यारा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने विभाग की अनुमति लिए बिना यह कॉलोनी काटी थी। जिसके लिए विभाग द्वारा 11-08 17-08-11 को उन्हें एक नोटिस जारी कर कॉलोनी को गिराने के आदेश कर दिए थे। इस बारे में जिला नगर योजनाकार के अरविद दुल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग की अनुमति लिए बिना अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।











चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक काबू

डबवाली (यंग फ्लेम) पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ मंडी डबवाली से काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध भादसं की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र बृजलाल निवासी अबूबशहर जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना की गोल बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मंडी डबवाली में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर एचआर 24- 8669 पर एक युवक सवार होकर आया। चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक से जब मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही अपने मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश कर सका। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जैसे ही उक्त युवक से गहनता से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह यह मोटरसाइकिल राजस्थान के संगरिया कस्बा से चुराकर लाया है और उसे बेचने की फिराक में था।












आजादी से अब तक 91,06,03,23,43,00000 बेईमानों ने इतना लूट लिया!



स्वतंत्र भारत में देश चलाने वाले 'चोरों' ने देश के भविष्य को खतरे में डालते हुए अब तक 910 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरियां भरी हैं और देश के धन को विदेशी बैंकों के हवाले किया है। यह दावा किया है पुणे के भ्रष्टाचार विरोधी समिति ने। वर्तमान में यह समिति अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन का नेतृत्व पुणे में कर रही है। समिति से प्राप्त आंकड़ों को सही मानें तो विगत 63 वर्ष में देश में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार हुए हैं जिनमें 1948 ते जीप खरीदारी के 80 लाख रूपए के भ्रष्टाचार से जब शुरुआत हुई तो भ्रष्टाचार के नए-नए कारनामों से अब तक 91, 06, 03, 23, 43, 00, 000 रुपए का भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ है।
समिति के प्रवक्ता ने उक्त आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि यह देश सामान्य जनता का है या डकैतों का इसे तो अब अब भारत की 120 करोड़ जनता को ही तय करना होगा । स्मरण रहे विगत आठ दिन से समाजसेवी और प्रखर देशप्रेमी छोटे गांधी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर आमरण अनशन शुरू किया है। अब अन्ना के आंदोलन से जागी इस देश की जनता भ्रष्टाचार पर गहन चर्चा और चिंता कर रही है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ रे अनेकों बुद्घिजीवियों में इन दिनों इसी आशय की चिंता और चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत में सर्वप्रथम 1948 में जीप खरीदारी में 80 लाख का के घोटाले का मामला प्रकाश में आया था, इसके बाद 1956 में 50 लाख का बीएचयू फंड घोटाला, 1957 में 1.25 करोड़ का मुद्रा घोटाला , तो 1960 में 22 करोड़ का तेजालोन घोटाला 1976 में 2.2 करोड़ का क्रूड ऑइल घोटाला और 1987 में एचडीडब्ल्यू के मिशन में 20 करोड़ घोटाला, 1987 में बोफोर्स 65 करोड़ का घोटाला , 1989 के सेंट कीट फोर्जरी 9.24 करोड़ का घोटाला, 1990 एअरबस, 2.5 करोड़ का घोटाला, 1992 सिक्युरिटी से संबंधित 5 हजार करोड का घोटाला, 1992 में ही इंडियन बैंक में 1,300 करोड का घोटाला, 1993 चीनी आयात में 650 करोड़ का घोटाला, 1995 में जेएमएम रिश्वत कांड में 1.2 करोड का मामला उजागर, 1996 में पशुखाद्य से संबंधित 950 करोड रुपए का घोटाला हुआ।

इसी वर्ष में यूरिया खाद में 133 करोड़ का घोटाला किया गया। 1997 में सीआरबी में एक हजार करोड़ का घोटाला, 1998 में वानिशिंग कंपनी में 330 करोड का घोटाला किया गया। इसी प्रकार 1999 में प्लेंटेशन कंपनियों में 2,563 करोड का घोटाला हुआ। 2001 में केतन पारेख से संबंधित मामले में 137 करोड़ का घपला सामने आया। इस साल स्टॉक मार्केट घोटाले में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए दलालों की जेब में चले गए। 2002 में होम ट्रेड मामला सामने आया जिसमें 600 करोड़ का घोटाला हुआ। फर्जी स्टैंप घोटाले में 30 हजार करोड़ रुपए का चूना सरकार को लगा। सन 2005 में आईपीओ डिमेंट में 146 करोड़ का घोटाला हुआ। सन् 2005 में बिहार बाढ ग़्रस्त मदद मामले में 17 करोड़ का घोटाला किया गया। इसी साल स्कॉर्पियन जहाज खरीदी मामले में 18,978 करोड़ का घोटाला सामने आया। पंजाब सिटी सेंटर परियोजना में 1 हजार 500 करोड़, 2006 में उत्तर प्रदेश के ताज कॉरिडॉर गैरव्यवहार 175 करोड का घोटाला हुआ। सन 2008 में पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान द्वारा टैक्स न भरने से 50 हजार करोड़ रुपए का चूना सरकार को लगने की बात सामने आई। सन् 2008 में ही हैदराबाद के सत्यम कंपनी से 10 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला प्रकाश में आया। इसके अलावा आर्मी खाद्यान्न मामले में 50 हजार करोड़, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में 1 लाख 76 हजार करोड़, स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के घोटाले में 95 करोड़, स्विस बैंक में देश के रखे 71 लाख करोड़, 2009 में झारखंड चिकित्सकीय सामग्री घोटाले से 130 करोड़, 2009 के चावल निर्यात घोटाले से 2,500 करोड, उड़ीसा के खान घोटाले से 7 हजार करोड़, मधू कोड़ा खान घोटाले से 4 हजार करोड़, राष्ट्रकुल खेल घोटाले से 40 हजार करोड़ के घोटालों के रुप में भ्रष्टाचारियों ने इस देश को खोखला कर दिया है जिसकी मार आम आदमी को निरंतर महंगाई के रुप में पिछले 64 वर्ष से झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में हुए उक्त घोषित भ्रष्टाचार के अलावा भी इस देश में प्रतिदिन और प्रतिमाह ऐसे बड़े-बड़े घपले घोटाले हो रहे हैं जिसका पर्दाफाश संभवत: आने वाले दिनों में होता रहेगा। भ्रष्टाचार नियंत्रण समिति का मानना है कि अन्ना हजारे ने इन आंकड़ों को केंद्र सरकार के पास भेजकर उससे इन पर गौर करने और भ्रष्टाचार नियंत्रण हेतु बड़े कानून बनाने की मांग की है।



























नलकपूों पर अनाधिकृत रूप से बढ़े लोड की स्वैच्छा घोषणा योजना की अवधि 31 अगस्त तक

डबवाली (यंग फ्लेम) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गत जून माह में शुरू की गई नलकपूों पर अनाधिकृत रूप से बढ़े लोड की स्वैच्छा घोषणा योजना की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। एक सितम्बर से यदि किसी नलकूप पर अनाधिकृत लोड पाया जाता है तो नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा।
निगम के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि हुए अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना का लाभ उठाते हुए गत 15 अगस्त तक 2380 किसानों ने अपने नलकूपों पर अनाधिकृत रूप से बढ़ाए गए लोड की स्वैच्छा से घोषणा की है जिसको निगम ने बिना जुर्माना लगाए तुरंत प्रभाव से नियमित कर दिया है। किसानों ने कुल 12 मेगावाट अनाधिकृत लोड को घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा जिला में 692 किसानों ने अपने अनाधिकृत लोड की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि योजना को किसानों की पुरजोर मांग पर गत एक जून से शुरू किया गया था जिसके तहत उपभोक्ता बिना जुर्माना अदा किए अनाधिकृत रूप से बढ़ाए गए लोड को नियमित करवा सकते हैं। योजना 31 अगस्त, 2011 तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत लोड नियमित करवाने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी गई है। नलकूप उपभोक्ता अपने नलकूपों पर बढ़ाया गया लोड प्रार्थना व अनुबंध फ ार्म पर घोषित कर सकता है। इसके लिए नलकूप उपभोक्ता को कोई नया शर्त-पत्र या नई टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है वे स्वयं लिखित में दे सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पहले ही लोड में बढ़ोतरी का आवेदन किया है, इस योजना में शामिल हो सकते हैं। फ्लैट रेट नलकूपों वाले किसान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
किसानों द्वारा नलकूप का बोर फे ल होने की अवस्था में नलकूप के नये बोर पर अनाधिकृत स्थानांतरण को भी उपभोक्ता द्वारा सम्बन्धित उपमण्डल अधिकारी के कार्यालय में स्वैच्छा से घोषित किया जा सकता है। ऐसे मामलों में बिजली के अनाधिकृत उपयोग या चोरी आदि का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तथा निगम के मौजूदा नियमों के तहत आपूर्ति को नये बोर पर नियमित कर दिया जाएगा। योजना अवधि के दौरान उपभोक्ताओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। बढ़े हुए लोड को उपभोक्ता के आवेदन की तिथि से नियमित मान लिया जाएगा। जिन मामलों में नलकूप मालिक जीवित नहीं हैं वहां नलकूप का उपभोग करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर लोड की अनाधिकृत बढ़ोतरी को नियमित करवा सकते हैं। ऐसे मामलों में उन्हें शपथ-पत्र देना होगा कि लोड बढ़ोतरी के लिए दिए गए ए.एण्ड ए. फार्म का नाम बदलवाने आदि अन्य किसी उद्देश्य से कोई सम्बन्ध नहीं होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का लाभ वे उपभोक्ता ही उठा सकते हैं जो निगम के बकायादार नहीं हैं या जिन्होंने अपनी पूरी बकाया राशि की अदायगी कर दी है। योजना की सुलभ उपलब्धता के लिए ऑप्रेशन विंग के उपमण्डल अधिकारियों को गंाव में खुले दरबारों का आयोजन करने के आदेश दिए गए हैं।

अन्ना समर्थकों का संघर्ष जारी

डबवाली (यंग फ्लेम) जहां केंद्र सरकार जन लोकपाल बिल पास करने के लिए आनाकानी कर रही है। वहीं अन्ना हजारे के समर्थकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महिलाओं एवं पुरूषों के अलावा अब छोटे बच्चे भी जन लोकपाल बिल के समर्थन सड़कों पर उतर आए है। इसी कड़ी में जन लोकपाल बिल को संसद में पास करवाकर कानून बनवाने के समर्थन में आज स्थानीय बिश्रोई सभा के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बिश्रोई सभा के सदस्य आज बिश्राई धर्मशाला में एकत्रित और वहां से एक जलूस की शक्ल में स्थानीय कोर्ट कॉम्पलैक्स में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम मुनीश नागपाल की मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिश्रोई सभा द्वारा जन लोकपाल बिल को कानून बनाने की अपील की गई। ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इस अवसर पर जीव रक्षा के प्रधान सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राम दलीप, दलीप चंद, सुलेश कुमार, राम कुमार, कृष्ण कुमार पूनियां, जगदीश, हेमराज के अलावा बिश्रोई सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे। उधर, अन्ना हजारे के समर्थन में जीटी रोड एसोसिएशन के सदस्यों सुखविंद्र सिंह 'काला जापानीÓ, आर के नीना, प्रमोद कुमार कोछड़, संजय मैहता, जसबीर सिंह अन्य ने आज से जीटी रोड पर अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार लोकपाल बिल पास नहीं कर देती उनका आंदोलन जारी रहेगा। उधर, स्थानीय वार्ड 15 में सभी गली वसियों और बच्चों ने अन्ना के समर्थन में कैंडल मार्च किया। इस कैंडल मार्च में महिलाओं पुरूषों के अलावा बच्चों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। जिसमें रमेश कुमार, रोशन कुमार, गोगी, शांती देवी, कंचन, अंगूरी देवी, शंकुतला, सीमा, किरण, बिमला, सुंदरी, नीलम के अलावा विशाल, अभिषेक, कोमल, प्रियंका, ललित, सूरज, अंजू, मंगू, सुमन, तनु, काकी, रोहित, नेहा, योगित, दीपा, कविता, स्नेहा एवं गीता के अवाला अन्य बच्चों, महिलाओं पुरूषों ने भाग लिया।











भ्रष्टाचार पर टीकी है कांग्रेस सरकार-सुखजिंद्र

डबवाली (यंग फ्लेम) इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग इनेलो के शहरी अध्यक्ष सुखजिंद्र सिंह काला जापानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान 'प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगानाÓ हास्यसपंद बताते हुए कहा कि आज केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार और दमनकारी नीतियों के कारण चारों तरफ से गिरी है और जनता के कटघरे में है। एक के बाद एक घौटाले उजागर हो रहे है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि पहले बाबा रामदेव और अब पिछले 10 दिनों से दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे अनशन पर बैठे है। पूरा देश उनके समर्थन में सड़कों पर उतर चुका है पर सरकार के कानों पर अभी तक जू तक नहीं सरकी। वहीं सरकार में बैठे मंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने आप को दूध का धुला बता रहे है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार की नींव भ्रष्टाचार पर टीकी हुई है। पूरा देश जानता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों में से बड़ी मुश्किल से केवल 40 सीटों पर ही जीत सकी। जबकि विपक्ष 50 सीटे जीत कर आगे रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सता और धनबल के सहारे लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का गला घोंट कर पहले निर्दलीय और फिर हजकां विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर व खरीद फरोखत कर सरकार का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीन कोडिय़ों के भाव खरीदकर बड़े-बड़े बिल्डरों को मुनाफा पहुंचाना, राजीव गांधी परिवार की जमीन लीज पर देना, नौकरियां, बिजली, पैंशन वितरण आदि न जाने कितने कामों में घौटाले होने की आशंका है। उन्होंने कहा की सही समय आने पर हरियाणा प्रदेश में भी सरकार द्वारा किए गए घौटाले सामने आ सकते है।









खेल प्रतियोगिता में अबूबशहर ने पाया प्रभम स्थान

डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा खेल विभाग के तत्वावधान में गांव गंगा के खेल स्टेडियम में लड़के व लड़कियों की खंड स्तरीय पायका खेल प्रतियोगिताओं में लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में गांव अबूबशहर के राजकीय उच्च विद्यालय की सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुमन ने लॉग जम्प लगाकर द्वितीय स्थान पाया। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के विद्यार्थियों ने 3000 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ में लखविंद्र सिंह ने स्वर्णपदक, 4 गुणा 400 रिले दौड़ में छात्र गुरप्रीत सिंह, संदीप, गुरप्रीत तथा सतवीर सिंह ने स्वर्णपदक पाया। इसी प्रकार छात्र लखविंद्र (गौरव) का चयन जिला स्तर पर होने वाली बॉलीबाल प्रतियोगतिा के लिए किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के पिं्रसिपल लक्ष्मण दास ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस मौके पर पूर्व सरपंच भगत सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर जगसीर सिंह सरपंच, अजमेर सिंह नंबरदार भी उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में गांव अबूबशहर के विद्यार्थियों ने सभी खेलों में 69 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर गांव अबूबशहर स्कूल के प्रधानाचार्या सतवीर सिंह, डीपी आजाद कुमार, पीटीआई सुमन लता व गांव अबूबशहर के सरपंच ओम प्रकाश भी उपस्थित थे।



पेयजल सप्लाई न होने पर ग्रामीणों ने जलघर पर लगाया ताला

डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव सांवतखेडा मे पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न होने के कारण गांव वालों ने बुधवार को गांव के बुस्टिंग स्टेशन को ताला लगाकर संम्बधित अधिकारी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव निवासी राजेश कुमार, गुरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सरदारी लाल, तरसेत कुमार, साहबराम, विजय पाल सिंह, गुरमीत सिंह, जसकरण सिंह,हरगोबिंद सिंह, मलकीत सिंह, जसप्रीत कौर, जसविंद्र कौर, जगतार कौर, सलोचना देवी आदि ने बताया की गांव में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो पा रही जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए 2-3 किलोमीटर दूर जाना पडता है नहीं तो पैसे देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। जोकि 350 रूपए की कीमत चुकाने पर मिलता है। ग्रामीण महिला पारवती देवी ने हरियाणा सरकार पर भेदभाव के आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि सरकार गांवों की तरक्की का झूठेा प्रचार कर रही है जबकि उन्हें तो पीने के लाय पानी भी नहीं प्राप्त हो रहा। जिस कारण वह बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि वह पानी की सप्लाई छोडने वाले कर्मचारी से कई इस बारे में शिकायत भी कर चुके है लेकिन वह इस बात पर कोई ध्याान नही देता और ग्रामीणों से दुव्र्यवहार करता है। ग्रामीणें ने बताया कि पानी की मेन सप्लाई लाईन में कई घर मोटरो द्वारा पानी खिंच लेते है जिस कारण कुछ सप्लाई आने पर भी उनके घरों मे पानी नहीं पहुचता। ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनकी इस समस्या का शीघ्र ही कोई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण नैशनल हाइवे पर जाम लगाएगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस समस्या के बारे मे गांव के सरपंच रणजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई साथ लगते गांव मागेआना के जलघर से होती है। उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि गांव में पीने के पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो रही। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को गांव की इस समस्या के बारे मे अवगत करवाएगे और जल्दी ही इस समस्या का हल किया जाऐगा।



नहर से शव बरामद

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव अबूबशहर के समीप भाखड़ा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार मिला है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: चौटाला पुलिस चौकी में गांव के किसी व्यक्ति ने नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पाकर चौटाला पुलिस चौकी सहायक उपनिरिक्षक रोशन लाल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वासियों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम कर उसका विसरा लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। चौटाला पुलिस के एएसआई रोशन लाल ने बताया कि नहर से बरामद हुए शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है और उसके बाजू पर पप्पू गुदा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है।

हर शहर में टीम अन्ना की जरूरत

भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में बगावत शुरू हो गई है। अन्ना हजारे व उनकी टीम ने लोगों को विरोध की जो राह दिखाई, उस पर आम व खास यहां तक की बच्चे भी चल पड़े हैं। मुद्दा ही ऐसा है कि हर कोई स्व स्फुर्ति से इस मुहिम से जुड़ रहा है। अन्ना टीम व लोगों का विरोध जायज भी है। आज ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। संतरी से मंत्री तक भ्रष्टाचार रूपी बुराई को बढ़ावा दे रहे हैं। हो सकता है कि कुछ अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार से दूर है और अब वे भी अन्ना का साथ दे रहे हैं मगर हकीकत तो यह है कि भ्रष्टाचार से कोई भी महकमा अछूता नहीं है। काम के बदले रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि काम के लिए बार-बार चक्कर लगवाना भी भ्रष्टाचार का ही एक रूप है। जनता की समस्याओं की ओर ध्यान न देना या जनता को किसी भी तरह से परेशान करना, भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इस तरह के भ्रष्टाचार से जनता को स्थानीय स्तर पर रोजाना दो-चार होना पड़ता है। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद ही जब कोई हल नहीं निकलता है तो जाहिर है जनता के दिल में गुस्सा पैदा होगा।
यह गुस्सा लंबे समय से पैदा हो रहा था मगर उसे व्यक्त करने का उचित माध्यम व मंच नहीं मिल रहा था, मगर अन्ना हजारे व उनकी टीम ने वह मंच उपलब्ध करा दिया है। उसी का परिणाम है कि गली-गली, गांव-गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की आवाज मुखर हो रही है। लग रहा है कि जनता जाग चुकी है। जनता में परिवर्तन अंगड़ाई ले रहा है जो निश्चित ही शुभ संकेत हैं। जरूरत इस बात की भी है कि गांव-गांव शहर-शहर में भी अन्ना हजारे व अन्ना टीम पैदा हो। युवाओं को एक ऐसा संगठन बनाना होगा जो बिना किसी लोभ-लालच के जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अहिंसा के माध्यम से आंदोलन करे। यदि ऐसा हो गया तो निश्चित रूप से वर्षों से स्थानीय स्तर पर फैला भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। अब बदलाव की बारी निठल्ले, कामचोर व भ्रष्टा अधिकारियों-कर्मचारियों की है। उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना होगा अन्यथा जनता उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है।

फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के तीन आरोपी काबू

डबवाली (यंग फ्लेम) ओढां पुलिस ने फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी जैतो रोड, कोटकपूरा, सुंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बाम, थाना मलोट पंजाब, बख्शीश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी चकसोमियावाला पंजाब के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। जानकारी के अनुसार इस संबंध में बलजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ख्योंवाली की शिकायत पर बीती 3 अगस्त को भादसं की धारा 420, 467, 468, 471, 504, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपियों ने मोहाली स्थित एक प्लाट के फर्जी कागजात तैयार करवाकर ख्योंवाली निवासी बलजीत सिंह से सौदा तय किया और उससे इकरारनामा कर 15 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले ली। इस मामले में जैसे ही ख्योंवाली निवासी बलजीत ने प्लाट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि उसे फर्जी कागजों के आधार पर ठगा गया है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP