हरिद्वार- सात दिन से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव की हालत नाजुक हो गई है। उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया
है। 15 डॉक्टरों की टीम बाबा रामदेव का इजाल करेगी। अस्पताल के बाहर 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इधर, गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने कहा है कि केंद्र सरकार को ऐंठ छोड़कर बाबा रामदेव से बात करनी चाहिए। सरकार को बाबा का अनशन तोड़वाने की कोशिश करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने भी कहा है कि केंद्र सरकार को बाबा रामदेव के अनशन को तोड़वाने की कोशिश करनी चाहिए।
बाबा रामदेव को अस्पताल में भेजने का फैसला
इसके पहले अनशन पर बैठे बाबा रामदेव की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का हरिद्वार जिला प्रशासन ने निर्णय लिया।
गौरतलब है कि डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह बाबा की बिगड़ती हालत को देखते हुए, उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करने की सिफारिश की थी। बाबा रामदेव के अनशन का शुक्रवार को 7वां दिन है। डॉक्टरों ने उनसे अनशन तोड़ने के लिए कहा है।
बाबा की हालत बिगड़ी
सेहत धीरे-धीरे बाबा रामदेव का साथ छोड़ रही है। शुक्रवार को बाबा रामदेव के हेल्थ चेकअप के बाद मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने योगेश शर्मा ने बताया कि बाबा के शरीर की वसा अब पिघलने लगी है, जो बेहद हानिकारक है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इससे बाबा के मस्तिष्क को अपूरणीय क्षति पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि बाबा का वजन 58.5 किलोग्राम हो गया है और ब्लड प्रेशर में चिंताजनक गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का ब्लड प्रेशर सुबह 104/70 मापा गया है और उनका पल्स रेट भी पहले के मुकाबले धीमा है। पल्स रेट 58 प्रति मिनट रेकॉर्ड किया गया है। पल्स रेट गिरने से हार्ट अटैक का खतरा है। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि इसके अलावा डॉक्टरों को बाबा के मूत्र में एल्ब्युमिन का भी पता लगा है। बाबा की किडनी पर भी दुष्प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि बाबा ग्लूकोज लेने के लिए राजी हो गए हैं।
हरिद्वार पहुंचेंगे श्री श्री रविशंकर और मुरारी बापू
जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव को मनाने के लिए श्री श्री रविशंकर और मुरारी बापू आज हरिद्वार में उनसे मुलाकात करने वाले हैं। दोनों उनसे अनशन तोड़ने की अपील करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बाबा रामदेव दोनों की अपील पर अपना सात दिन से चला यह अनशन खत्म कर आगे की रणनीति की घोषणा कर सकते हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भी उनसे मुलाकात की बात कही जा रही है।
संत समिति रामदेव के साथ
दूसरी तरफ अखिल भारतीय संत समिति बाबा रामदेव के आंदोलन के समर्थन में उतर गई है। गुरुवार को समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रामदेव के प्रति समर्थन जताया। समिति के हरिद्वार अध्यक्ष सत्यव्रतानंद की अगुआई में समिति के सदस्य भूपतवाला में जमा हुए। संतों ने स्वामी रामदेव के आंदोलन को कुचलने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।
अन्ना की केंद्र से अपील
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह बाबा रामदेव से अनशन तोड़ने के लिए कहें। अन्ना ने कहा, केंद्र को मानवीय आधार पर ही सही लेकिन बाबा से अनशन तोड़ने के लिए कहना चाहिए।