IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

फोटो खिंचवाने के लिए बुजुर्गों की पगड़ी उतरवाई, लोगों में रोष

डबवाली(यंग फलमे) की फोटो खिंचवाने के लिए सिख समुदाय के बुजुर्गों की पगड़ी उतरवाने से कर्मचारियों के प्रति सिख समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। उनके रोष को देखते हुए कर्मचारियों ने फोटो खींचने का काम बंद कर दिया। पेशनधारकों ठाकर सिंह, ज्ञान सिंह आदि ने बताया कि फोटो खींचने वाले सम्बधित कम्पनी कर्मचारियों द्वारा उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए पगड़ी उतारने की बात कही। जब इस बात का विरोध किया गया तो उन्होंने पेंशन न दिए जाने की बात कही, जिससे सिख समुदाय के पेंशन धारकों में रोष फैल गया। उन्होंने कहा कि फोटो खिंचवाने के नाम पर उनके धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी दौरान वे नगरपालिका पहुंचे जहां सिख समुदाय के कशमीर सिंह करीवाला, सुरिन्द्र विर्क, कृपाल सिंह बिट्टू, हरजिन्द्र सिंह, हरपाल सिंह प्रधान आदि भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक तो पहले ही पांच-छह महीनों से पेंशन के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं तो वहीं अब फोटो करवाने के नाम पर उनकी पगड़ी उतरवाई जा रही है। पेंशन देने के नाम पर पगड़ी उतारे जाने की ओछी हरकत से सिख समुदाय में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पेंशन के नाम पर धर्म से खिलवाड़ बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अगर सम्बन्धित कम्पनी द्वारा लिखित रूप में व पीडि़त पेंशनधारकों से जल्द ही माफ ी न मांगी गई तो दोषियों के विरूद्ध कड़ा आन्दोलन किया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस बारे में सम्बन्धित कर्मचारी जसवंत सिंह व फ ोटो खींचने वाले कर्मचारी रमेश कुमार ने कहा कि पात्र व्यक्ति की वास्तविक पहचान के लिए पगड़ी उतरवाना जरूरी था। बुजुर्गों के रोष को देखते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

पिछले कई दिनों से खड़ा बरसाती पानी बना लोगों की परेशानी का कारण

डबवाली (यंग फ्लेम) नगरपालिका कार्यालय के समीप पब्लिक क्लब के सामने वाली गली में भी बरसाती पानी का जमावड़़ा लगा हुआ है जिस और नगरपालिका के अधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। यह पानी लोगों के लिए पाठशाला में पढऩे आने वाले बच्चों के लिए मुसिबत बन गया है। पानी की वजह से बच्चों उस रास्ते से गुजरने वाने लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस पानी से आस पास के लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। क्योंकि बरसाती पानी की निकासी के लि वहां कोई सीवरेज कनैक्शन नहीं है और यह पानी धूप से ही सुखता है। जिस पर काफी मच्छर आदि पैदा होते रहते है। वहां दूसरी और जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों के लिए बरसात का आना भारी परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि बरसात का पानी उनकी दुकानों के आगे खड़ा हो जाता है और पानी की निकासी होने पर कई-कई दिनों तक बरसात का पानी वहीं खड़ा रहता है। जिससे उनकी दुकानों पर आने वाला ग्राहक दुकान के आगे पानी खड़ा देख आगे निकल जाता है। बरसाती पानी की निकासी के लिए संबंधित विभाग द्वारा लाखों रूपए खर्च कर दुकानों के आगे खाले बनवाएं गए थे लेकिन उन खालों का कनैक्श सीवरेज लाईन से नहीं जोड़ा गया जिससे बरसाती पानी खालों में खड़ा रहता था और उसमें मच्छर आदि भिन्नभिनाने लगते और दुकानदारों ने अपनी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने खाले को मिट्टी से भर दिया। जिससे सरकार के लाखों रूपए व्यर्थ पानी में बह गए। जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

कालाबाजारी के मामले टैंकर चालक गिरफ्तार

डबवाली (यंग फ्लेम)गोरीवाला पुलिस चौकी ने 20 जुलाई को कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे केरोसीन तेल से भरे बरामद किए गए टैंकर से संबंधित मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नुहियांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है।
आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को शाम के समय वे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गोरीवाला चौक पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैंकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान डबवाली की ओर से एक टैंकर आया। पुलिस पार्टी ने जैसे ही उस ट्रक को रूकने का इशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देख कर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से भाग निकाला। चौंकी प्रभारी ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लेकर मौंके पर जांच के लिए जिला के खाद्या पूत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया । जांच के दौरान उक्त टैंकर में करीब 12 हजार लीटर केरोसीन तेल भरा पाया गया, जो कि कालाबाजारी के लिए कही ले जाया जाना था।

चोरी के सामान के साथ आरोपी काबू

सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस ने 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी के एक मकान में खड़ी कार से पुर्जे चुराने के मामले में घटना के दूसरे आरोपी जसपाल सिंह उर्फ निक्का पुत्र मिठू सिंह निवासी रोड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 4 टायर, दो बैटरी, एक सीडी प्लेयर व कार का मैट भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया है,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी में स्थित हितेश पुत्र विजय कुमार के मकान से खड़ी कार से अज्ञात आरोपी कार के पुर्जे चोरी करके ले गए थे।

डीसी से की ऑटो रिक्शा का किराया निर्धारण की मांग

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव बिज्जूवाली व मुन्नावाली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक पत्र पे्रषित कर शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शाओं का किराया निर्धारित करने की मांग की है। ग्रामीण रामप्रताप, राजाराम, सतपाल, पवन, जगदीश, महावीर, सचिवन, रोहित, स्नेहलता, ज्योति, रानी, अलका आदि ने बताया कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूल करते हैं जिससे ग्रामीणों व विद्यार्थियों को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बस स्टैंड से लघुसचिवालय, न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, देवीलाल विद्यापीठ, रेलवे स्टेशन आदि पर जाने के लिए 5 रुपए लिए जाते थे। ऑटो चालकों ने मनमर्जी से किराया बढ़ाते हुए अब प्रति सवारी 10 रुपए किराया लिया जाने लगा है। और तो और इन ऑटो रिक्शा चालकों ने विभिन्न स्थानों के लिए कोई किराया सूची भी नहीं जारी नहीं की है। उन्होंने उपायुक्त से बस स्टैंड से कचहरी, कचहरी से रेलवे स्टेशन, पुरानी लालबत्ती आदि स्थानों पर किराया निर्धारण करने और किराए की सूची विभिन्न ऑटो रिक्शा अड्डों पर चस्पा करने की मांग की।

पत्रकारों की बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 को

सिरसा (यंग फ्लेम)मीडिया सैंटर संचालन समिति के तत्वावधान में 31 जुलाई को प्रथम मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में अरुण भारद्वाज व नवदीप सेतिया ने बताया कि इस टूर्नामैंट में मीडिया पर्सन ही शिरकत कर सकेंगे। सभी मुकाबले नॉक आऊट होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट दो सेशन में होगा। सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक प्रथम सेशन में नॉक आऊट के पहले चरण के मुकाबले होंगे। इस सेशन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि शेष मुकाबले सायं के सेशन में होंगे, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोङ्क्षबद कांडा पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में कोई भी मीडिया पर्सन शिरकत कर सकता है, जिसके लिए अरुण भारद्वाज या नवदीप सेतिया से संपर्क किया जा सकता है।

4 किलो तार और बरामद

डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस द्वारा 24 जुलाई को कई मामलों में वांछित पकड़े गए आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान ट्रांसफार्मरों से चोरीशुदा 4 किलो तांबा की तार और बरामद कर ली है। रिमांड पर लिए गए आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली (पंजाब) को आज पुन: डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि इस घटना में परमजीत उर्फ पम्मा समेत 4 लोगों के विरूद्ध 27 फरवरी 2010 को टांसफार्मरों से कोपर वायर तार चोरी करने के संबंध में मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि सदर डबवाली पुलिस द्वारा इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परमजीत उर्फ पम्मा 5 मामलों मे वांछित था और घटना स्थल से ही फरार चल रहा था और उसे डबवाली अदालत द्वारा इस संबंध में उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा को सर्वप्रथम डबवाली अदालत से चोरीशुदा सामान की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, और रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 5 किलो चोरीशुदा तांबे की तार बरामद की थी। उन्होंने बताया कि 2 दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा ने पुलिस पुछताछ में बताया था कि उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर जिला के अन्य क्षेत्रों में टांसफार्मर से केबल तार चोरी संबंधी करीब 8-10 वारदाते और की है।

बाईक सवार लुटेरों ने दो से चेन झपटी

सिरसा(यंग फ्लेम) शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर की बंसल कॉलोनी में प्रो. गणेशी लाल की बेटी विभा पत्नी कुलभूषण बंसल तथा हुडा सेक्टर 20 में कृष्णा पत्नी फूमन से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर ले गए। जानकारी के अनुसार विभा प्रो. गणेशी लाल के घर के साथ ही एक घर में रहती है। दोपहर को वे गली में ही रेहड़ी से सब्जी खरीद रही थी कि उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए तथा विभा द्वारा गले में पहनी हुई सोनेे की चेन झपटकर ले गए। चेन लगभग डेढ़ तोला की थी। विभा ने शोर भी मचाया मगर तब तक बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। विभा के अनुसार चेन स्नेचर प्लसर बाइक पर आए थे और एक ने हरे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। दोपहर लगभग 3 बजे हुडा सेक्टर 20 में भी कृष्णा से बाइक सवार युवक डेढ़ तोला की चेन झपटकर ले गए। बताया गया है कि हुडा में चेन झपटने वाले भी प्लसर बाइक पर सवार थे।

डॉ. केवी सिंह सुनेंगे समस्याएं

डबवाली(यंग फ्लेम) मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 1 अगस्त को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को प्रात: 10 बजें से सांय 5 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओ से रूबरू होंगे तथा जनसमस्याऐं सुनेगे और उनका मौके पर ही समाधान करेगे।

परचून की दुकान पर बेची जा रही थी शराब

सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र की ढ़ाणी नायकांवाली से अवैध शराब का भंडारण बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 21 पेटी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब में साढ़े 99 बोतल अंग्रेजी 12 बोतल बीयर व 141-1/4 बोतल देसी शराब शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऐलनाबाद थाना के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में स्थित ढाणी नायका वाली में एक व्यक्ति ने अपनी परचून की दुकान में विभिन्न प्रकार की शराब का अवैध भंडाराण किया हुआ है। इस सुचना को पाकर पुलिस महानिरीक्षक हिसार रंेज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव सैल पुलिस ने मौका पर दबिश देकर आरोपी को शराब के अवैध भंडारण के साथ काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र जगदीश राय निवासी वार्ड 11 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गई है।

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली(यंग फ्लेम) स्वामी विवेकानंद सी.सै. स्कूल गोरीवाला में आज प्राथमिक, माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक वर्गों में अंगे्रजी हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रर्पों से ड्रा. द्वारा पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान, समाचार पत्र पत्रिकाओं से संबंधित प्रश्र पूछे गए। प्रतियोगिता का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक सुलतान सिंह सुथार ने किया। प्रतियोगिता के अंग्रेजी माध्यम में भगत सिंह गु्रप प्रथम, चन्द्रशेखर ग्रुप द्वितीय हिन्दी माध्यम में चन्द्रशेखर ग्रुप प्रथम, कल्पना चावला गु्रप द्वितीय माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद गु्रप प्रथम, भगत सिंह द्वितीय, उच्चतर माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद प्रथम भगत सिंह गु्रप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी.एल. डोडा, उपप्राचार्य विनोद शर्मा, सचिव प्रसांत बैरड़, सहसचिव मनोज सुथार, उपप्रबंधक रामजीलाल शर्मा, अनिल कुमार नंदन, विनोद कुमार, विरेन्द्र, राजेन्द्र, सुभाष चन्द्र, वीर चंद, प्रेमिला, निशा, स्वीटी, शर्मीला, रोशनी, सुनीता सहित स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

धूमधाम से मना शिवरात्रि पर्व

डबवाली(यंग फ्लेम)शिव रात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिरों में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर आक-धतूरे, पुष्प-फल, बेल पत्र आदि अर्पित किए गए। इलाके के भी मंदिर सुबह से ही जय बम भोले, जय शिव शंकर और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करने से सभी मन्नते पूरी होती है। शिव रात्रि को लेकर स्थानीय रामबाग में श्री शिव कांवड संघ प्रबंधक कमेटी एवं शिव शंकर मंदिर स्वर्गभूमि रामबाग की और से भगवान शिव के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कांवड संघ के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गयी। शास्त्री सुनील कुमार के सांनिध्य में भोले भंडारी का पूजन करवाया गया आज शनिवार 30 जुलाई को भगवान शिव का अटूट लंगर भक्तों में वितरित किया जाएगा। उधर, गांव रामगढ़ के शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया गया। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर वर्ष भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर माथा टेक भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार महाशिव रात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के पर उनके कल्ब के सदस्यों ने अपनी हर संभव सेवा प्रदान की।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP