डबवाली-उपमण्डल के गांव खोखर से गुजरती हुई भाखड़ा नहर में गिरी गाय को गांववासियों द्वारा सकुशल बाहर निकालकर नेक काम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोखर गांव से गुजरती हुई भाखड़ा नहर में आज प्रात: के समय अचानक एक गाय फिसल जाने से नहर में गिर गई। वहां से गुजर रहे प्रेम कुमार नामक युवक को इसका पता चलने पर उसने शोर मचाते हुए तुरंत इसकी सूचना गांववासियों को दी। जिस पर उत्साही युवकों काली सिंह, गोशी, सीता सिंह व अन्य लोगों ने नहर के तेज प्रवाह की चिंता न करते हुए बहती हुई गाय को गांव पन्नीवाला रूलदू के पास से सकुशल बाहर निकाल लिया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 12 जनवरी 2011
राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द पर एड्स जनजागरूकता रैली निकाली
डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन (बी. एड. महिला महाविद्यालय) की छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर रैड रिब्बन कल्ब की ईंचार्ज सुशीला हुड्डा के नेतृत्व में एड्स जनजागरूकता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। उक्त रैली को बी. एड. कॉलेज के प्रांगण से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एडवोकेट उपस्थित थे। एड्स जनजागरूता रैली कॉलेज प्रांगण से आरम्भ होकर पूरे नगर की परिक्रमा करने के बाद कॉलेज प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुई। आमजन को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोग्र लिखी तख्तीयां पकड़ी हुई थी। जिस पर लिखा था कि प्यार फैलाऐं-एड्स नहीं तथा एड्स की मार-करे लाचार। कॉलेज छात्राओं ने नशे तथा इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए अपनी आवाज़ बुलन्द की। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि आज का युवा वर्ग नशे व एड्स जैसी बीमारी से ग्रसित होता जा रहा है तथा इससे बचाव के लिए युवा वर्ग तथा आमजन को जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज का टीङ्क्षचग व नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ भी मौजूद था।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
लोगों ने एक यूरिया खाद के भरे ट्रक को काबू किया
डबवाली- बीती रात उपमण्डल के गांव जोगेवाला में लोगों ने एक यूरिया खाद के भरे ट्रक को काबू कर लिया। जबकि दूसरे खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर भगा ले जाने में सफल हो गया। गांववासियों ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी। मौका पर पहुंचे थाना प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु ने खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर सहित अपने कब्जे में लेकर थाना शहर में ले आए। जोगेवाला सोसाईटी के सदस्य जग्गा ङ्क्षसह ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब इसे सूचना मिली कि गांव की सोसाईटी में यूरिया खाद से भरे दो ट्रक आए हैं और जब वह सोसाईटी के कार्यालय में पहुंचा और सचिव बीकर ङ्क्षसह को इसकी सूचना दी। मौका पर पहुंचे सचिव बीकर ङ्क्षसह ने बताया कि यह यूरिया खाद के ट्रक हमारी सोसाईटी के नहीं तो उन्होंने ट्रक ड्राईवर बलवन्त से पूछा तो उसने बताया कि दोनो ट्रक जोगेवाला की सोसाईटी के हैं। इतने में गांव के ओर लोग भी जमा हो गए तभी वहां डबवाली की स्थानीय फर्म हन्स राज हमेश कुमार पक्केवाले के मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह खाद से भरे ट्रक उनके हैं और गल्ती से गांव जोगेवाला आ गए हैं लेकिन गांववासी भड़क गए और खाद से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि दूसरा ड्राईवर ट्रक को भगा ले गया। इस बारे में जब थाना शहर प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के करीब उनके पास गांववासियों का फोन आया था और उन्होंने खाद को अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन पूरी छानबीन करने के पश्चात खाद के ट्रक को सही पाया गया। फर्म हन्स राज हमेश कुमार द्वारा प्रस्तुत बिल सही पाए जाने पर ट्रक उक्त फर्म को सौंप दिया गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष हरियाणा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया
डबवाली- अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के स्थानीय महिला व पुरूष मजदूरों ने इकाई के प्रधान सुखदेव सिंह सकता खेड़ा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष हरियाणा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया। इस धरने में गांव डबवाली, अबूबशहर, सकता खेड़ा, भारूखेड़ा हैबूूआना व अन्य गांव के मनरेगा मजदूरों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। धरने पर बैठे अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के हरियाणा प्रदेश के ट्रेसरर राज कुमार शेखूपुरिया, जिला प्रधान माला राम, सचिव नरेश कुमार, किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद ङ्क्षसह भारू खेड़ा ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित सौ दिन का रोजगार नहीं दिया जाता और न ही मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अफसर अपनी मनमर्जी से रोजगार दे देते हैं किसी भी मजदूर को 100 दिन का रोजगार नहीं मिल पाता। जिससे मजदूरों को भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अगर कोई मजदूर काम मांगने आता है तो उसकी अर्जी नहीं ली जाती। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले गरीबों को आवंटित किए गए प्लॉटों की रजिस्ट्रीयां तो दे दी हैं लेकिन प्लॉटों का अभी तक कब्जा नहीं दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन के रोजगार को 150 दिन किया जाए और दिन प्रति दिन बढ़ती मंहगाई को मद्देनज़र रखते हुए मजदूरी 179 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये की जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि जो गांवों में विकास कार्य करवाया जाता है उनको भी मनरेगा के साथ जोड़ा जाए और महिलाओं के लिए अलग से रोजगार की सुविधा मुहैया करवाई जाए उन्होंने सरकार से मांग की है कि रोजगार गारन्टी कानून को सुचारू रूप में लागू किया जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी भरे लहजे में बोलते हुए कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता तो 28 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में धरना दिया जाऐगा तथा उसके बाद 23 फरवरी को दिल्ली में भी घेराव किया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)