डबवाली-श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को लेकर इलाके में नगर कीर्तनों का जोश देखते ही बनता है इस कड़ी में जहा कल देर शाम तक डबवाली के गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया।व्ही आज डबवाली हल्के के गाँव सावंत खेडा में भी नगर कीर्तन निकला गिया , इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों द्वारा की जा रहीथी ,डबवाली में नगर कीर्तन शहर के मुख्य बाजार में स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा से शुरू होकर शहर के कलोनी रोड, बस स्टैंड, गोल चौंक, जी.टी. रोड से हाता हुआ वापिस अपने गतंव्य स्थान पर पहंचा।व्ही गाँव सावंत खेडा में नगर कीर्तन गाँव के गुरुद्वारा दुख निबरण साहिब से शुरू हो कर गाँव के भीं-भीं मार्गों से होता वापिस अपने गतंव्य स्थान पर पहंचा। इस नगर कीर्तन का कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा आदर सत्कार करतेे हुए साथ चल रहे महिलाओं व पुरूषों की चाय व लंगर पानी से सेवा की गई। नगर कीर्तन में यह बात विशेष रूप से देखने को मिली की जिस मार्ग से कीर्तन ने गुजरना था उस मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा साफ-सफाई करतेे हुए छिड़काव तक किया गया था। जिससे नगर कीर्तन की शोभा में चार चांद दिखाई दे रहे थे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 10 जनवरी 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)