डबवाली- वर्तमान हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों तथा गरीब लोगों का उत्थान करने के लिए जनहितैषी फैंसले लिए हैं और उन फैंसलों का लाभ आम जनता को होना शुरू हो गया है। यह बात मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डॉ. के.वी. सिंह ने आज कांग्रेस समर्थित जिला परिषद् सदस्य गुरमेल सिंह देसूजोधा के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फूल्लो, हैबूआना, मांगेआना, नीलांवाली व सांवतखेड़ा में ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब चौ. भूपिन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की कमान संभाली थी तो प्रदेश में बिजली की भारी कमी थी। पिछली चौटाला सरकार ने कोई भी बिजली उत्पादन की इकाई नहीं लगाई थी। चौ. भूपिन्द्र सिंह हुड्डा की दूरगामी नीतियों के कारण आज हरियाणा बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है और आने वाले कुछ महीनों में हरियाणा राज्य बिजली सरप्लस राज्य होने की ओर अग्रसर है। हरियाणा सरकार ने शिक्षा प्रभार के लिए भी कई कार्य किये हैं। हरियाणा सरकार ने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की अनेक विकासकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। इन ग्रामीण सभाओं में डॉ. के. वी. सिंह के साथ ब्लॉक डबवाली ग्रामीण के प्रधान सरदार दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा के प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, शहरी प्रधान पवन गर्ग, जिला महासचिव मदन भांभू, नगर पार्षद विनोद बांसल, नगर पार्षद औम प्रकाश बागड़ी, केशव शर्मा, राकेश बाल्मीकि, पूर्व सरपंच डबवाली हरचरण सिंह, मास्टर राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, रणजीत सिंह मान मसीतां, अमन बराड़, मनवीर मान, भोला सिंह जोगेवाला, युवा कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान कुलदीप सिंह, रविन्द्र मिढा, मेजर सिंह जोगेवाला, गुरमीत सिंह पप्पू, सुरजीत सिंह सरपंच देसूजोधा, मुखपाल सिंह, सरदूल सिंह, रणजीत सिंह सरपंच सांवतखेड़ा, भगत सिंह पूर्व सरपंच मांगेआना, चेतराम गोदारा सांवतखेड़ा, इकबाल सिंह फूल्लो, बलजीत सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता भी शामिल थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
सड़क हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत
डबवाली- उपमण्डल के गांव चौटाला में स्कूल वैन की चपेट में आकर दिहाड़ी पर जा रहे एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार चौटाला निवासी 55 वर्षीय दलीप कुमार पुत्र हबीब राम भारूखेड़ा रोड़ से खेत में मजदूरी के लिए जा रहा था कि अचानक एक निजी स्कूल की वैन की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। तभी वहां से गुजर रहे नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति के चेयरमैन आत्मा राम ने तुरन्त घायल दलीप सिंह को उसी स्कूल वैन में डालकर चौटाला के सिविल हस्पताल में ले गए। जहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए रैफर कर दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई जगदीश कुमार ने इसकी सूचना चौटाला पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही चौटाला चौकी इन्चार्ज रोशन लाल अपनी टीम के साथ सिविल हस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
चोरों ने हजारों के सामान पर किया हाथ साफ
डबवाली- स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप स्थित पिंक मार्केट में एक मोबाईल शॉप पर अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर हजारों रूपयों का सामान चुरा लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार पिंक मार्केट में स्थित दशमेश इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक जगतार सिंह ने बताया कि वह बीती रात्रि 9 बजे के करीब दुकान मंगल करके गया था। जब वह आज प्रात: 8 बजे के करीब दुकान का ताला खोला तो दुकान की पिछली दीवार पर काफी बड़ा सुराख बनाया हुआ था और दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखा कम्प्यूटर, 5-6 नए तथा 4 मोबाईल पुराने जिसमें डैमो कार्ड डाले हुए थेगायब मिले। दुकान के मालिक जगतार सिंह ने इस चोरी की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही चौकी इन्चार्ज कृष्ण लाल व एएसआई राजेन्द्र सिंह ने मौका का मुआयना कर चोरी की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उधर वार्ड नम्बर 11 भगवान दास ठेकेदार के सामने मास्टर हरि चन्द के बन्द पड़े मकान में घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपयों के सामान पर हाथ साफ करके फरार हो गए। मास्टर हरि चन्द के बड़े बेटे पवन कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता चण्डीगढ़ में रह रहे मेरे भाईयों को मिलने हेतु गए हुए थे। उसने बताया कि वह सामने के मकान में रहते हैं। जब प्रात: वह उठे तो देखा कि मेरे पिता के मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था तथा अन्दर रखा टीवी, स्कूटर व रसोई में लगा गैस सिलेंडर गायब था। उसने बताया कि इस चोरी की सूचना अपने परिजनों को दूरभाष पर दे दी है। उनके आने पर ही बाकी नुक्सान का पता चल सकेगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
42वें झण्डे की शौभायात्रा धूमधाम से निकली
डबवाली -स्थानीय श्री वैष्णों माता मन्दिर के प्रांगण में आज दोपहर 2 बजे सावन के मेले के 42वें झण्डे की पूजा-अर्चना मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों डिम्पल सिंगला, प्रीतम बांसल, विजय कुमार गुप्ता, डॉ. जीडी जिन्दल, हरीश कुमार बांसल, हेम राज जिन्दल, राजी गोयल, प्रेम कुमार, राज कुमार घोटू सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने करवाई। तदोपरान्त मन्दिर प्रांगण से शौभायात्रा निकाली गई। जिसमें सुन्दर - सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की गई। शौभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस शौभायात्रा में शहर के गणमान्य व्यक्तियों व श्रद्धालु महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। आज मन्दिर प्रांगण में रात्रि सवा 9 बजे माता की चौकी होगी तथा इसके पश्चात देसी घी की कड़ाई का प्रसाद व खीर का प्रसाद वितरित किया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
रंजिशन झगड़े में एक युवक घायल
डबवाली-रंजिशन झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। उपमण्डल के गांव गोदिकां निवासी गगन पुत्र राजा सिंह ने बताया कि बीती सायं करीब 10 बजे वह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में खड़े बूटा सिंह, विनोद व बंकू ने उसे घेर कर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मारपिटाई का शोर सुनकर मेरे परिजन घर से बाहर आए वह मुझे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए तथा मेरे परिजनों ने डबवाली के सिविल हस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। झगड़े की सूचना पुलिस में दे दी गई है। पुलिस ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)