डबवाली -- यहां के वरच्युस कल्ब इण्डिया के वार्षिक चुनाव मुख्य सलाहाकर आत्मा राम अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता राजेश हाकू ने बताया कि बैठक में वर्ष 2010 के लिये प्रधान वीर चन्द गुप्ता, उपप्रधान मंगतराय बांसल, जनरल सचिव अशोक टीना, सहसचिव रमेश सेठी, फाईनैंस सचिव विजय बांसल, सह फाईंनैंस सचिव विजय मुंजाल, पीआरओ राजेश हाकू, एपीआरओ सुमित भारती, शिक्षा निर्देशक नरेश शर्मा, सह शिक्षा निदेशक राजकुमार, सांस्कृतिक सचिव संजीव शाद, सह सांस्कृतिक सचिव पालविन्द्र शास्त्री, निदेशक समाज सेवा एडवोकेट भूपिन्द्र सूर्या, सह निदेशक समाज सेवा ज्ञानी ज्ञान सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. मथुरा दास चलाना, सह निदेशक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. लवलीन नागपाल, निदेशक खेल कूद राकेश शर्मा, सह निदेशक खेलकूद एडवोकेट जतिन्द्र खैरा के अतिरिक्त मनोज कुमार आफिस इन्चार्ज का कार्य भार सौंपा गयाञ इसके अतिरिक्त प्रबंधक समिति में संतोश शर्मा, तरसेम गर्ग, परमजीत कोचर, जतिन्द्र शर्मा, वेद कालड़ा को प्रबंधक समिति का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर कल्ब के संस्थापक केशव शर्मा, सलाहकार डॉ. प्रशोत्तम सिंगला, पूर्व वित्त सचिव विजय बांसल भी उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010
कवि दरबार व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कालांवाली, 2 फरवरी (वर्मा) पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली की ओर से सहारा वेल्फेयर कल्ब कालांवाली द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या वरिरष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कवि
दरबार व सम्मान समारोह करवाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कालांवाली के समाज सेवक राजेंद्र सिंह काका थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य सभा सिरसा के अध्यक्ष डा. जी.डी. चौधरी, दमदमा साहिब साहित्य सभा तलबंडी साबो के अध्यक्ष जनकराज जनक, सहारा वेल्फेयर क्लब के सदस्य जंटा सिंह पटवारी, पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा व पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के सरंक्षक प्रिंसीपल बीरेवल दास गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। इस कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि स. राजेन्द्र सिंह काका द्वारा वैज्ञानिक ढंग से ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का स्वागत करते हुए पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के अध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने के लिए जारी किए गए नोटिफीकेशन का सभा के इस मंच से हार्दिक स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस से प्रदेश में पंजाबी का विकास होगा तथा पंजाबी पढऩे के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की कोई परशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी के विकास के लिए सभी पंजाबियों को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में पंजाबी भाषा को विधिवत से दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस से प्रदेश के पंजाबियों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेवारी पूरी कर दी है, अब पंजाबी भाषा को आगे ले जाना पंजाबियों की जिम्मेवारी है। इस मोके पर पंजाबी गायक भुपिंद्र सरां ने एक पंजाबी गीत प्रस्तुत करके कवि दरबार की शुरूआत की। इसके बाद डा. जी.डी. चौधरी, डा. दर्शन सिंह, जनक राज जनक, सुखचैन सिंह भंडारी, दर्शन सिंह च_ा, हरगोबिंद शेखपुरिया, हरबंत सिंह भुल्लर, मा. रेह्लती प्रसाद, दर्शन सिंह भंमे, डा. गुरनाम सिंह खोखर व मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके वाह-वाही लूटी। इसके बाद हरदेव सिंह सिद्धु ने अपने उस्ताद गायक लाल चंद यमला जट्ट के अंदाज में गीत पेश करके उनकी याद को ताजा किया। इस के बाद बिल्लू यादव, अजीतपाल जीता, गुरदास सिंह पालना, अजैब जलालआना, हरचरन सिंह गिल, गुरदास जगमालवालिया, प्रदीप सचदेवा, करनैल सिंह सिरसा, अजीत सिंह सिरसा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर कालांवाली शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने एक हिंदी कविता प्रस्तुत की। इस समारोह में प्रवासी पंजाबी लेखक मिंटू बराड़ का विशेष रूप से सम्मान किया गया तथा उनकी गैरहाजिरी में यह सम्मान सहारा क्लब के सदस्यों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पत्रकारों व कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने किया।
इस के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का स्वागत करते हुए पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के अध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने के लिए जारी किए गए नोटिफीकेशन का सभा के इस मंच से हार्दिक स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस से प्रदेश में पंजाबी का विकास होगा तथा पंजाबी पढऩे के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की कोई परशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी के विकास के लिए सभी पंजाबियों को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में पंजाबी भाषा को विधिवत से दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस से प्रदेश के पंजाबियों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेवारी पूरी कर दी है, अब पंजाबी भाषा को आगे ले जाना पंजाबियों की जिम्मेवारी है। इस मोके पर पंजाबी गायक भुपिंद्र सरां ने एक पंजाबी गीत प्रस्तुत करके कवि दरबार की शुरूआत की। इसके बाद डा. जी.डी. चौधरी, डा. दर्शन सिंह, जनक राज जनक, सुखचैन सिंह भंडारी, दर्शन सिंह च_ा, हरगोबिंद शेखपुरिया, हरबंत सिंह भुल्लर, मा. रेह्लती प्रसाद, दर्शन सिंह भंमे, डा. गुरनाम सिंह खोखर व मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके वाह-वाही लूटी। इसके बाद हरदेव सिंह सिद्धु ने अपने उस्ताद गायक लाल चंद यमला जट्ट के अंदाज में गीत पेश करके उनकी याद को ताजा किया। इस के बाद बिल्लू यादव, अजीतपाल जीता, गुरदास सिंह पालना, अजैब जलालआना, हरचरन सिंह गिल, गुरदास जगमालवालिया, प्रदीप सचदेवा, करनैल सिंह सिरसा, अजीत सिंह सिरसा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर कालांवाली शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने एक हिंदी कविता प्रस्तुत की। इस समारोह में प्रवासी पंजाबी लेखक मिंटू बराड़ का विशेष रूप से सम्मान किया गया तथा उनकी गैरहाजिरी में यह सम्मान सहारा क्लब के सदस्यों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पत्रकारों व कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने किया।
जून तक पूरा होगा ओवर ब्रिज
सिरसा, 2 फरवरी(प्रदीप ) उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने अपने कार्यालय में बैठक आयोजित
कर गत दिवस हिसार-डबवाली रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग (हाइवे), रेलवे, जनस्वास्थ्य, दूरभाष, टै्रफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में विभाग स्तर पर समन्वय स्थापित कर तेजी लाए ताकि इस ओवरब्रिज का निर्माण समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरब्रिज के निर्माण कार्य तय समय सीमा से पीछे चल रहा है, इसमें ओर अधिक तेजी लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जिन दो भवनों का मुआवजा दिया जाना है उनका मामला भी अंतिम चरण में है। उन्होंने यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था ओर ज्यादा दुरुस्त करे ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता एके गोयल ने दावा किया कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक पुल के निर्माण का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। पुल के निर्माण के लिए अभी तक 24 पिल्लरों में से 22 पिल्लर खड़े करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पिल्लरों का निर्माण कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा। यह कार्य केवल जमीन अधिग्रहण मुआवजे के कारण थोड़ा देरी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में दो विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। 34 करोड़ रुपए की राशि से लोक निर्माण विभाग(राष्ट्रीय राजमार्ग) और लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। अब तक रेलवे विभाग द्वारा भी अपने क्षेत्र में पडऩे वाले निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत के लगभग हो चुका है। पहले के डिजाइन से रेलवे ओवरब्रिज को थोड़ा ऊंचा किया गया है।

लेबल:
डबवाली समाचार,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)