IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन आगामी 5 फरवरी से

डबवाली- उपमण्डल के गांव लखुआना में ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन आगामी 5 फरवरी से होगा। जिसमें गांव के सरपंच रूप राम रोयल जी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर छोटू राम भाट व देसराज डांगी शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट कल्ब के प्रधान राजेन्द्र नेहरा व कोषाध्यक्ष औम प्रकाश डांगी ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 तारीख से आरम्भ होने वाले उपरोक्त टूर्नामैंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में साहब राम मेहरा आईपीएस लखुआना विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करेंगे। जहां विजेता टीम को 11000 नकद+ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 7100 नकद+ट्राफी दी जाऐगी। वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2100 नकद+ट्राफी से पुरस्कृत किया जाऐगा। इसके अलावा खिलाडिय़ों को मैन ऑफ दि मैच एवं मैन ऑफ दि सीरिज के पुरस्कारों से भी अलंकृत किया जाऐगा।

अजय चौटाला डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों को मुआवजा राशि दिलवाने के पक्ष में

डबवाली- डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों को मुआवजा राशि दिलवाने हेतु इनेलो ने प्रदेश सरकार के विरूद्ध संघर्ष करने का फैसला कर लिया है। इसी कड़ी में इनेलो विधायक अजय चौटाला के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौंक में आज प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक धरना आयोजित किया जाऐगा। यह जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी टेक चन्द छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के खिलॉफ माननीय उच्चतम न्यायलय में अपील हेतु जाने की तैयारी कर रही है। इस प्रकार प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता स्पष्ट हो गई है। इनेलो विधायक अजय चौटाला जो कि डबवाली का प्रतिनिधित्व करते हैं ने बड़े जोर-शोर से अग्रिकांड पीडि़तों के पक्ष में अभियान चलाया है ताकि इतनी बड़ी त्रासदी से पीडि़तों के जख्मों पर मरहम लगाया जा सके। श्री दाबड़ा ने कहा कि डबवाली क्षेत्र के लोग इस मुद्दे पर पूरी तरह से लामबन्द हो रहे हैं तथा विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हो कर प्रदेश सरकार को मजबूर कर देंगे कि अग्रिकांड पीडि़तों को माननीय उच्च न्यायलय आदेशानुसार तुरन्त मुआवजा राशि वितरित की जाए।

गुरू नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में बीते दिवस इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली -स्थानीय गुरू नानक कॉलेज किलियांवाली के प्रांगण में बीते दिवस इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज समिति के कोषाधक्ष राजिन्द्र सिंह भाट्टी द्वारा किया गया। जिसमें स्थानीय 16 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्टिक व मोनों एक्टिंग में अपने जौहर दिखाए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या एवं नशाखोरी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डबवाली के अलावा एसबीआई पटियाला के शाखा प्रबन्धक प्रेम गुप्ता, करण सिंह यादव सहित विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के प्रसीपल उपस्थित थे। समारोह के अन्त में प्रसीपल इन्दिरा अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मैडम सुरिन्द्र कपिला ने बाखूबी निभाया।

बढ़ रही रसोई गैस की किल्लत से गैस उपभोक्ताओं में रोष

डबवाली-शहर में दिन प्रति दिन बढ़ रही रसोई गैस की किल्लत से गैस उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। गैस उपभोक्ता हरिन्द्र सिंह , राजेन्द्र सिंह , प्रकाश कौर, बलराज सिंह , रमेश कुमार, पूर्ण चन्द विजय कुमार ने बताया कि भारत गैस ऐजन्सी की सप्लाई आज लगभग डेढ़ माह के पश्चात अलीकां रोड़ पर स्थित हरियाणा गैस गोदाम में आई तो ऐजन्सी संचालकों द्वारा गैस का वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष पनप गया और कशमीर गैस ऐजन्सी के कारिन्दों की बदसलूकी के कारण वहां पर उपस्थित उपभोक्ताओं की झड़प हो गई। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के इंस्पैक्टर अरविन्द पूणिया व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा गैस का वितरण शुरू करवाया। उधर पंजाब क्षेत्र में स्थित उपरोक्त गैस ऐजन्सी के गोदाम के सामने आज अल सुबह 5 बजे से लम्बी लाईन लगा कर बैठे उपभोक्ताओं ने बताया कि उनको यहां बैठे लगभग 10 घन्टे बीत चुके हैं परन्तु गैस की सप्लाई नहीं दी जा रही। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि ऐजन्सी कार्यालय से भी उन्हें कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलता। 45 दिनों पश्चात गैस की बुकिंग की जाती है तथा कह दिया जाता है कि होम डिलीवरी द्वारा सिलेंडर आपके घर पहुंचा दिया जाऐगा। लेकिन दो माह बीत जाने के पश्चात भी परिणाम वही ढाक के तीन पात ही है। उपभोक्ताओं की मांग पर आज उपमण्डल अधिकारी (ना.) मुनीष नागपाल ने एक आवश्यक बैठक अपने कार्यालय में बुलवाई। जिसमें पंजाब स्थित भारत गैस ऐजन्सी एवं हरियाणा स्थित इण्डेन गैस ऐजन्सी के संचालकों के साथ -साथ नई ऐजन्सी के संचालकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डीएसपी बलवीर ङ्क्षसह व सदर एवं सिटी थाना प्रभारी, खाद्य विभाग के एएफएसओ उपस्थित थे। श्री नागपाल ने दोनों ऐजन्सियों के संचालको को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गैस की आपूॢत में कौताही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पहुंचे सभी उपभोक्ताओं की बुकिंग की जाऐ एवं उन्हें बुकिंग नम्बर तुरन्त दिया जाऐ तथा गैस की सप्लाई बुकिंग स्थल पर ही दी जाऐ। उन्होंने कहा कि एक सूचना पट्ट पर प्रतिदिन सूचित किया जाऐ कि इस नम्बर से इस नम्बर तक की सप्लाई दी जाऐगी ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। नई ऐजन्सी के संचालाक श्री सबरवाल ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया जाऐगा।

अधिकारियों आपसी तालमेल की कमी व लापरवाही के चलते सौन्दर्यकरण में अभी से बदनुमा धब्बे लगने शुरू


डबवाली -- स्थानीय रेल्वे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए किया जा रहा आधुनिकीकरण अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि रेल्वे विभाग के अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी व लापरवाही के चलते सौन्दर्यकरण में अभी से बदनुमा धब्बे लगने शुरू हो गए हैं। आधुनिक सुविधाओं की बात तो एक तरफ स्थानीय स्टेशन पर मूलभूत सुविधाऐं तक उपलब्ध नहीं हैं। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। जिसके चलते रेल यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में दैनिक यात्रियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में बने शौचाल्यों पर अक्सर ताले लटके रहते हैं। जिससे शौच आदि के लिए यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म के सौन्दर्यकरण के लिए यहां कोटा स्टोन बिछाया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों में तालमेल की कमी के चलते प्लेटफार्म पर बिजली की तारें बिछाने के लिए अभी से यहां लगाए गए कोटा स्टोन को तोड़ दिया गया है। जिसे बाद में आनन-फानन में रिपेयर किया गया। परन्तु सौन्दर्यकरण में एक धब्बा अवश्य लगा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लाखों रूपया बर्बाद हो गया है। जब इस विषय में एसएम महेश सरीन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को शीघ्र अति शीघ्र सुचारू कर दिया जाऐगा। शौचाल्यों आदि की सफाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है तथा उन्होंने सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही आधुनिकीकरण में आ रही कमियों को दूर करवा दिया जाऐगा। जिससे यह स्टेशन क्षेत्र का आधुनिक मॉडल स्टेशन बन जाऐगा।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP