IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 20 नवंबर 2010

बाप ने किया बेटे का कत्ल

रानियां-रानियां के हिम्मतपुरा मोहल्ला में एक पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक युवक की मां की शिकायत पर पिता व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हिम्मतपुरा मोहल्ला निवासी बलजीत कौर ने बताया कि उसका लड़का गुरजंट सिंह था जिसकी बीती रात उसके पति बाज सिंह व दो अन्य मोहन सिंह व तथा सोनू ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात का किसी को पता न चले, इसके लिए रात को ही शव का दाह संस्कार किया तथा अधजले शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने पति व अन्य की तलाश की मगर उनका कोई पता नहीं चला। महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बात का गुरजंट को पता चल गया था। इसी कारण पति व दो अन्य ने मिलकर गुरजंट को मौत के घाट उतारा है। उधर रानियां पुलिस का कहना है कि बलजीत कौर की शिकायत पर उसके पति बाज सिंह, मोहन सिंह व सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनकी तलाश की जा रही है।

भूमि अधिग्रहण पर सीएम को देना चाहिए इस्तीफा: चौपड़ा

सिरसा-‘पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा हरियाणा में भूमि अधिग्रहण पर गत दिवस पारित आदेश के दृष्टिगत हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिएÓ, यह मांग करते हुए भाजपा हरियाणा के उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने हरियाणा में घटित हो रहे भूमि अधिग्रहण के नाम पर फ्राड को देश के सब से बड़े घोटालों में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिर्पोटों के अनुसार उच्च न्यायालय ने न केवल पीडि़त पक्ष सिन्धु एजुकेशन फाउंडेशन की जमीन वापस लौटा दी बल्कि हरियाणा सरकार पर ढाई लाख रूपये का जुर्माना भी ठोक दिया जो सम्बधित अधिकारियों के वेतन से काटा जाएगा। चोपड़ा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को मोहरा बना कर सत्ताधारी राजनेताओं द्वारा ये आदेश पारित करवाए गए है अत: यह दण्ड की राशि उनसे वसूल की जाए। चोपड़ा ने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 4 के नोटिफिकेशन के पश्चात हजारों एकड़ भूमि बिल्डरों से सांठगांठ के उपरान्त रिलीज की गई। चोपड़ा के अनुसार जानकार सूत्र आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा में भूमि अधिग्रहण घोटाला एक लाख करोड़ रूपए को भी पार कर सकता है यही कारण है कि इस पूर्व भी भूमि अधिग्रहण केसों में भी हरियाणा सरकार पर अनेकों बार उच्च न्यायालय भारी राशि के आर्थिक दण्ड लगा चुका है। चोपड़ा ने मांग की कि हरियाणा में घटित गम्भीरतम भूमि अधिग्रहण घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच करवाई जाए ताकि दोषी राजनेताओं को दण्डित किया जा सके। चोपड़ा ने कहा कि अधिकारियों के साथ राजनेताओं की जिम्मेवारी भी निर्धारित की जाए ताकि देश इनकी वस्तु स्थिति जान सके। साथ ही भूमि अधिग्रहण के नाम पर लाचार किसानों को उजाड़कर सत्ताधारी, राजनेताओं, अधिकारियों एवं बिल्डरों ने अरबों रूपए पर जो हाथ साफ करने के स्कैन्डल किए हैं वे भी निश्चत ही उजागर होने चाहिए।

नकली सोने की ईंट बेचने वाला पकड़ा

मंडी आदमपुर- काकड़ मार्केट स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में शुक्रवार सुबह नकली सोने की ईंट बेचने आए एक बेलदार को दुकानदार द्वारा पकड़ा गया। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। श्री गणेश आभूषण भंडार के मालिक मनीराम सोनी ने बताया कि गांव बगला में वाटर वक्र्स में बेलदार के पद पर कार्यरत यूपी निवासी राजकुमार उर्फ राजू सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनकी दुकान पर आया और एक सोने की ईंट बेचने की बात कही। दुकानदार द्वारा पूछने पर उसने बताया कि उन्होंने जमीन का सौदा किया है और उसके लिए मुझे पैसों की आवश्यकता है और इसीलिए मैं अपने पूर्वजों का सोना बेच रहा हूं। ज्वैलर्स मालिक मनीराम ने ईंट से टुकड़ा काटकर उसकी जांच की तो वह पीतल निकला। इस ईंट का वजन 82० ग्राम है और अगर यह सोने की होती तो इसकी कुल कीमत करीब 16 लाख 4० हजार रुपए होती। दुकानदार ने सख्ती से राजकुमार से ईंट के बारे में पूछा तो पहले तो उसने इस ईंट को अपनी पुश्तैनी ईंट बताया लेकिन बाद में उसकी धुनाई करने पर उसने सारे राज उगलते हुए कहा कि उसको यह ईंट किसी ने दी है और उस व्यक्ति को वह सायं 4 बजे तक उनके पास ले आएगा। दुकान मालिक ने राजकुमार से बेलदार होने का पहचान-पत्र व वोटर कार्ड की फोटो प्रति अपने पास रख ली तथा ईंट पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। सायं 6 बजे तक भी जब कोई नहीं आया तो दुकान मालिक ने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन पर सारी सूचना दी। बाद में दुकानदार ने आदमपुर थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सारे मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने जब गांव बगला में छापा मारा तो वह वहां से नदारद मिला।

डबवाली जनसहारा सेवा संस्था द्वारा गुरूपूर्व के उपलक्ष में एक और ऐम्बूलैंस वैन बुक करवाई

डबवाली- स्थानीय डबवाली जनसहारा सेवा संस्था द्वारा गुरूपूर्व के उपलक्ष में एक और ऐम्बूलैंस वैन बुक करवाई गई। संस्था के प्रधान आरके नीना ने बताया कि डबवाली के लिए यह ऐम्बूलैंस एसी होगी और इसमें मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी दी जाऐगी। श्री नीना ने बताया कि आज स्थानीय शक्ति मोटर्स सेल्जमैन को नकद राशि देकर ऐम्बूलैंस बुक करवाई गई है और यह तकरीबन एक सप्ताह में ऐम्बूलैंस शहरवासियों की सेवा में उपलब्ध कर दी जाऐगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य चौधरी गुलाब सिंह, विनोद कुमार सोनू, जगतार सिंह काला जापानी, हेम राज गोयल, गुरविन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह व लाला डेंटर उपस्थित थे।

बूस्टिंग स्टेशन की सफाई करवाने की गुहार लगाई

डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 12 के मौहल्लावासियों विजय कुमार, प्रवीण, ज्ञान ङ्क्षसह, दया रानी, कंचन रानी, तृप्ता रानी, कृष्णा रानी, अन्जू छाबड़ा, राज रानी, ममता चन्द्रकान्ता, खरैती लाल, सविता रानी, रिया आदि ने सचिव नगरपालिका को एक निखित शिकायत देकर उनके मौहल्ले में स्थित बूस्टिंग स्टेशन की सफाई करवाने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि पिछले छ: महीनों से उनके मौहल्ले में स्थित बूस्टिंग स्टेशन की सफाई के लिए पालिका का कोई भी सफाई कर्मचारी न आया है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने सफाई दरोगा जय ङ्क्षसह पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र वहां की सफाई करवाई जाए अन्यथा मजबूरन उन्हें आन्दोलन करने का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

महिला स्कूटर से गिरकर गम्भीर रूप से घायल

डबवाली -डबवाली - सिरसा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप एक महिला स्कूटर से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 18 जवाहर नगर निवासी निर्मला देवी पत्नी कृष्ण कुमार अपनी विवाहिता बेटी जिज्ञासा के साथ अपनी एक्टिवा पर बाजार से खरीददारी करके वापिस आ रही थी कि अचानक पेट्रोल पम्प के समीप उसे चक्कर आ गया और वह एक्टिवा से नीचे गिर गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई तभी डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य अपनी ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल महिला को स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया लेकिन महिला के परिजन उसे बेहतर ईलाज के लिए बठिण्डा के निजी हस्पताल में ले गए।

इनेलो जिला पार्टी कार्यालय चौ. देवीलाल सदन मेंं आज युवा जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ

सिरसा -डबवाली रोड़ स्थित इनेलो जिला पार्टी कार्यालय चौ. देवीलाल सदन मेंं आज युवा जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन ने की। इस बैठक में मुख्यअतिथि युवा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर बागड़ी उपस्थित हुए।
इस बैठक अजनीश बिश्रोई, सुरेंद्र छपौला, योगेश शर्मा, महेंद्र बाना, प्रकट सिंह, जयवीर पोटलिया, अमरजीत, कृष्ण झोरड़, सुभाष बैनीवाल, कुलजीत सिंह, पवन बठला, वेद प्रकाश ओड़, अजय बिश्रोई, गुरजीत शर्मा, लखविंद्र सिंह, विनय श्योराण, संदेश अरोड़ा, पवन कम्बोज, विकास खिचड़, गुरलाल सिंह, प्रदीप बैनीवाल, योगेश मोदी एडवोकेट, महेंद्र शर्मा, रणधीर जोधकां, सर्वजीत मसीतां, बलवीर नोगाकी, हरदीप नकौड़ा, बंसी सचदेवा, केवल मोंगा, दर्शन सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर बागड़ी ने कहा कि इनेलो ही युवाओं की सच्ची साथी है। पार्टी में हमेशा युवाओं को प्रात्सोहित करने का काम किया है। पार्टी ने युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए बिना भेदभाव के कार्य किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं बनाई। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान खिलाडिय़ों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की और नौकरियों में उनका कोटा आरक्षित किया। इनेलो ने ही खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने की योजना शुरू की थी जिसके शानदार परिणाम सामने आए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन साबित करता है कि इनेलो सरकार के समय बनाई खेल नीति कितनी कारगर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं का इनेलो में अटूट विश्वास है इनेलो ने हमेशा युवाओं को आगे लाने का काम किया है। श्री बागड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं के साथ छल किया। चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किए थे और सत्ता प्राप्त करने के बाद युवाओं को भुला दिया है। हुड्डा सरकार के कार्यकाल में शिक्षित युवाओं के साथ अनदेखी हो रही है। भेदभाव पूर्ण नीति से नौकरियां बांटी गई जिसके कारण युवाओं में रोष है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का भी आरोप लगाया।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन ने एक बुथ दस युथ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवा इनेलो की ओर से एक बुथ पर दस कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी यह कार्यकर्ता बुथ स्तर पर लोगों के संपर्क में रहेंगे और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारें में लोगों को अवगत करवाएं इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को दूर करने में उनकी मद्द करें। उन्होंने पार्टी की नीतियों का प्रचार करने और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे की भी अपील की। श्री नैन ने कहा कि जनविरोधी हुड्डा सरकार शीघ्र ही गिर जाएगी और प्रदेश की सत्ता इनेलो के हाथ में होगी। उन्होंने कहा इनेलो सुप्रीमों चौ. ओ३म प्रकाश चौटाला के सत्तारूढ़ होने पर युवाओं व समाज के अन्य वर्गों के लोगों की समस्याओं का निवारण होगा।

प्ले फोर इंडिया स्पैट-2011 के चयन के लिए आगामी 30 नवम्बर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

सिरसा-प्ले फोर इंडिया स्पैट-2011 के चयन के लिए आगामी 30 नवम्बर तक 8 से 19 साल के बच्चों के अभिभावक उनके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इच्छुक बच्चे या उनके अभिभावक www.play4india.com वैबसाईट पर अपना रजिस्टे्रशन करवा सकते है। यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्रीमती बीना शर्मा ने बताया कि स्पैट के लिए जिला स्तर पर 15 जनवरी से 21 जनवरी तक टैस्ट लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत किए गए बच्चों के स्कूल स्तर के टैस्ट 5 से 9 दिसम्बर तक नजदीकी स्कूलों में ही लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में तीन टैस्ट होंगे और इन टैस्टों में जो विद्यार्थी 75 प्रतिशत अंक लेंगे उन्हें जिला स्तर पर टैस्ट के लिए भेजा जाएगा। स्पैट-2011 के प्रचार-प्रसार के लिए 22 से 27 नवम्बर तक स्कूलों में बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। जिसके दौरान स्कूल के पी.टी.आई और डी.पी स्तर के अध्यापक बच्चों को स्पैट टैस्ट के बारे में बताएंगे। उन्होंने बताया कि 3 से 9 दिसम्बर तक स्कूल स्पोर्टस सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में 4 दिसम्बर को विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन और उनकी लंबाई, वजन नोट किया जाएगा जिसके आधार पर 5 से 9 दिसम्बर तक टैस्ट लिए जाएंगे। इसके साथ-साथ ये अध्यापक स्कूलों में रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक बच्चों के नाम भी दर्ज करेंगे जिससे वे ऑनलाईन कर पाएंगे। स्कूल स्तर पर लिए गए टैस्ट का परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा।
श्रीमती बीना शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर चयन के लिए बच्चों के टैस्ट 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर कुल सात प्रकार के टैस्ट होंगे। इन टैस्टों के बाद 31 जनवरी को परिणामों की घोषणा की जाएगी। पूरे प्रदेश में 8 से 19 आयु वर्ग के 5 हजार बच्चों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित बच्चों को स्पोर्टस किट व विभिन्न खेलों से संबंधित उपकरण और प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। 8 से 13 आयु वर्ग के बच्चों को 1500 रुपए मासिक और 14 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को 2000 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में प्ले फोर इंडिया स्पैट-2011 के लिए 20 लाख बच्चों की परीक्षा ली जाएगी जिसमें से 5 हजार बच्चों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पैट के लिए नॉन स्टूडेंट बच्चे भी अपने नजदीकी स्कूल में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि सिरसा में जिला स्तर के टैस्ट 15 से 21 जनवरी तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे। कोच और विशेषज्ञों द्वारा टैस्ट लिए जाएंगे। टैस्ट के लिए विभागीय स्तर पर कोच व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रदेश में पिछले छह वर्ष में हुए विकास कार्यों की बदौलत आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार - कांडा

सिरसा- प्रदेश में पिछले छह वर्ष में हुए विकास कार्यों की बदौलत आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हुआ है। इन छह वर्षों में जितने अधिक विकास के कार्य हुए है, इतने पिछले चालीस वर्षों में भी नहीं हुए। यह दावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी श्री गोबिंद कांडा ने आज स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुुए किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए ताकि सरकार द्वारा किए गए विकास में राज्य का प्रत्येक व्यक्ति भागीदार बने और उन्हें लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी के लोग मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा किए गए विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट है जिससे सरकार की लोकप्रियता के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरु की गई है। व्यापारी वर्ग के विकास के लिए प्रदेश में नई आबकारी नीति शुरु की गई है जिसके तहत एक लाख रुपए से कम कर अदा करने वाले व्यापारियों को वार्षिक कर विवरणी दाखिल करने की छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली चालित-कृषि यंत्र तथा सिंचाई यंत्र कर मुक्त किए गए है, इतना ही नहीं सिनेमा घरों में मनोरंजन शुल्क 50 प्रतिशत से कम करके 30 प्रतिशत किया गया है। कई वस्तुओं पर वैट की दर कम की गई है जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रुपए तक की राहत मिली है।
श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों राज्य किसान आयोग गठित किया गया है जिससे किसानों के हितों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं तैयार करेगा। कृषि के क्षेत्र के राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन जैसी कई योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कीटनाशकों पर वैट बिल्कुल समाप्त किया गया है जिससे किसानों को करोड़ों रुपए का लाभ हुआ है। प्रदेश की भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास नीति को भी संशोधित किया गया है। यह नीति पूरे देश में एक अनुकरणीय नीति बन गई है। इससे प्रदेश के किसानों को करोड़ोंं करोड़ों रुपए का लाभ होगा।
श्री गोबिंद कांडा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू करके नए आयाम छुए है। हरियाणा में स्वास्थ्य वाहन सेवा 102, निशुल्क सर्जीकल पैकेज योजना, इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना तथा नेहरु दृष्टि योजना जैसी नीतियां लागू करके प्रदेश के जरुरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य किया है। इससे प्रदेश का नाम पूरे देश में आदर्श राज्य के रुप में लिया जाने लगा है। राज्य सरकार द्वारा शुुरु की गई इन योजनाओं का अनुसरण अन्य राज्यों की सरकारे भी करने लगी है। इन योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है जिससे हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति को गौरव हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे इन सभी योजनाओं को प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुंचाए और योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उन व्यक्तियों को प्रशासन तक लेकर आए तभी सरकार द्वारा शुरु की गई इन योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल पाएगा।

गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज शोभा यात्रा का आयोजन

सिरसा-आज गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शन्टी ग्रोवर ने बताया कि यह शोभा यात्रा शहर के भिन्न-भिन्न बाजारों से होती हुई जाएगी तथा सायं 7 बजे 'गुरूद्वारा चिल्ला साहबÓ में इसका समापन समारोह होगा। इस शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न बाजारों में जगह-जगह साध-संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया और जगह-जगह पर चाय व खाने-पीने की वस्तुओं के लंगर लगाये गए। इस शोभा यात्रा में 'गुरू ग्रन्थ साहिबÓ जी की बहुत अद्भुत तरीके से सजाया गया जिसकी अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे तथा शोभा यात्रा के आगे सांध-संगत द्वारा झाडू निकालकर सफाई की जा रही थी। इस अवसर पर सभी साध-संगत सतनाम वाहेगुरू का जाप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कल रविवार को 'गुरूद्वारा चिल्ला साहिबÓ में धार्मिक समागन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी शहरवासियों से आभार जताते हुए कहा कि सभी शहरवासी गुरूद्वारा में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर करें।

'द सिरसा स्कूल' के जूनियर विंग में इंटर हाऊस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा-'द सिरसा स्कूल' के जूनियर विंग में इंटर हाऊस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में नरेन्द्र ग्रोवर, 'अभिनय पुंज' नाट्यशाला के कलाकार कमल गगवानी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रधान विनय कुमार विशेष रूप से आमंत्रित थे। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बहुत खुबसूरती से नाटको का मंचन किया जिसकी निर्णायक मण्डल के जजों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्तर्गत कुक्कु हाऊस ने 'लिटिल भीमÓ, किंगिफशर ने 'द वाईस जज', पैराकीट ने 'बीरबलज विट' एवं स्पैरो हाऊस ने 'द शू मेकर एन्ड द एल्वजÓ आदि नाटक प्रस्तुत किए। तदुपरान्त कुक्कु हाऊस को प्रथम एवं स्पैरो हाऊस को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। इसके बाद एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के विद्यार्थियों ने सोलो डांस का प्रस्तुतिकरण किया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर तीनों जजों ने अपने अनमोल विचार एवं अनुभव विद्यार्थियों से बांटे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य चाल्र्स स्टैनले ने निर्णायक मण्डल का धन्यवाद किया एवं विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं भाषा शैली के लिए आवश्यक है।

गुरुनानक देव जी ने भाईचार, प्रेमभाव और लोकभलाई के लिए कार्य करते हुए सभी को दिशा दिखाई --अशोक तंवर

सिरसा-सांसद डॉ. अशोक तंवर ने देश व प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की बधाई दी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस पर्व पर महान गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लें। गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन काल में भाईचार, प्रेमभाव और लोकभलाई के लिए कार्य करते हुए सभी को यही दिशा दिखाई थी। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को गुरुनानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। डॉ. तंवर ने कहा कि ऐसे पावन अवसरों पर सभी को देश की एकता, अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लेना चाहिए।

मेघवाल समाज की एक बैठक 28 नवंबर रविवार को

डबवाली- मेघवाल समाज की एक बैठक 28 नवंबर रविवार को डबवाली के बाबा रामदेव मंदिर की धर्मशाला में संपन्न होगी। जिसमें मलोट के पूर्व विधायक नत्थू राम मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश मेघवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष धन्ना राम ऋषि करेंगे। यह जानकारी देते हुए चौटाला गांव के निवासी राम कुमार मेघवाल ने बताया कि बैठक में समाज में मृत्यु भोज, भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी फैली कुरीतियों को दूर करने के उपायों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में फरवरी माह में सिरसा में करवाये जा रहे महासम्मेलन की भी रूप रेखा तय की जायेगी। इस बैठक में मेघवाल समाज के सिरसा जिले के अध्यक्ष हनुमान दास पटीर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लीलू राम आसा खेड़ा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित होंगे।

रमेश कुमार गर्ग के निधन पर डबवाली प्रेस क्लब के गहरा शोक व्यक्त किया

डबवाली- कपड़ा विक्रेता संघ के प्रधान ओम प्रकाश गर्ग के सुपुत्र एवं कर सलाहकार रमेश कुमार गर्ग के निधन पर डबवाली प्रेस क्लब के गहरा शोक व्यक्त किया है। कल्ब के प्रधान वासुदेव मेहता और महासचिव राजीव वढेरा ने उनकी निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा श्री गर्ग कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे तथा उनका मार्ग दर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा उनके निधन से समाज की जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति असंभव है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP