IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

अब टीवी पर देश-दुनिया का हाल सुनाएंगे अमिताभ

फिल्म 'पा' में ऑरो का किरदार निभाने और कई समारोहों में शामिल होने के बा अब बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चान अपनी आने वाली फिल्म 'रण' में मीडियाकर्मी विजय हर्षवर्धन मलिक की भूमिका करेंगे और गुरुवार रात वह एक टेलीविजन चैनल पर साल भर की खबरों का लेखा-जोखा पढ़कर सुनाएंगे।
समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' के लिए एक समाचार वक्ता का किरदार कर रहे अमिताभ के साथ मौजूद रहीं फिल्म की सह-निर्माता शीतल तलवार कहती हैं, ''हम केवल मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों की ही बात नहीं कर रहे हैं।''
तलवार ने कहा, ''ये वैश्विक राजनीति से संबद्ध घटनाएं थीं। बच्चन ने इनके लिए टेलीविजन पर जगह पाई है यद्यपि वह अपने जीवन में भी समाचारों का विश्लेषण करते रहे हैं। यह बहुत अद्भुत अनुभव था।''गुरुवार की रात अमिताभ 2009 के छह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते नजर आएंगे। वह एक घंटे के कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजनीति, आतंकवाद, क्रिकेट, स्वाइन फ्लू, मंदी और ओबामा पर चर्चा करेंगे।
निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रण' के 29 जनवरी को प्रदर्शित होने से पहले यह कार्यक्रम अमिताभ की मीडिया संबंधी कई गतिविधियों में से एक होगा। अमिताभ अपनी आगामी फिल्म 'रण' का प्रचार अपने नाम पर नहीं बल्कि फिल्म के किरदार के नाम पर ही करना चाहते हैं।

US intelligence failed to act over 'Nigerian attacker' internet chatter

Intelligence agents failed to act on internet "chatter" among al-Qaeda members that referred to a possible attack by "the Nigerian", it has emerged.

High-ranking White House officials say that intelligence services should have pieced together warnings about Umar Farouk Abdulmutallab, who is accused of trying to blow up a plane on Christmas Day, with suspicious chatter about a Nigerian in an al-Qaeda terror plot.
"That could have led to a much broader picture and allowed us to disrupt the attack," a senior administration official said.
American intelligence already had warnings of plans for a Christmas-week terror attack, according to the New York Daily News. They also knew that al-Qaeda in Yemen planned to use a recruit dubbed "the Nigerian" in a forthcoming mission.
"It was not obvious or readily apparent that all of it spoke to this attack, but in fact we believe it did," the official said.
According to ABC news there was intelligence to suggest that a plot was being hatched in Yemen. President Obama last night denounced "a mix of human and systemic failures" that allowed Mr Abdulmutallab, a Nigerian student, to board the plane to Detroit.
"I consider that totally unacceptable," Mr Obama said, adding that he would "insist on accountability at every level." He added: "Lives are at stake." He said that he had "serious concerns" about intelligence from the alleged bomber's father in November and intercepts of communications about a potential attack that were ignored.
Government, State Department and immigration databases had information about Mr Abdulmutallab's two previous trips to the US — once to the Washington area in 2004 and again to Houston Texas for a "religious conference" in 2008 — and about the multiple-entry visa he still held.
Given the warning from the alleged bomber's father Dr Alhaji Umaru Mutallab, Hillary Clinton's State Department had the power to revoke the visa, but the message from the US embassy in Abuja, Nigeria's capital, did not disclose that Mr Abdulmutallab was in possession of such a permit. The counter-terrorism centre entered him onto the watch list of over half a million names but due to "insufficient evidence" did not add him to the no-fly list.
Intelligence services failed to join the dots between the evidence which was stacking up and Mr Abdulmutallab remained free to fly to the US from Amsterdam.
President Obama said that wasn't good enough. "There were bits of information available within the intelligence community that could have — and should have — been pieced together," he said. "The suspect would have never been allowed to board that plane for America."
The Dutch Interior Minister will today give a press conference about the case.
Polish airports intensified security screening for passengers bound for the US today saying that all travellers must pass through full body scanners that can detect even the smallest traces of explosive material.
Mr Abdulmutallab, who studied at University College London and visited Yemen shortly before the attack, was permitted to board Flight 253 for Detroit even though his father, a prominent banker, had reported his suspicions to US officials in November.
Mr Abdulmutallab has been charged with attempting to set off an explosive device shortly before the plane came into land. The device failed at the last minute but President Obama last night said there was a "potentially catastrophic breach of security" that could have killed nearly 300 people.
The President spoke out amid growing criticism from his Republican opponents that he is not doing enough to protect the American public from terrorist atrocities.
They have also questioned whether it is right for the President to continue with his plan to close Guantanamo Bay.

अर्जेंटीना में हुआ पहला समलैंगिक विवाह

ब्यूनस आयर्स एजेंसी, अर्जेंटीना में एक समलैंगिक पुरुष युगल ने देश के फेडरल जज के आदेश को खता बताते हुए शादी रचा ली है। सोमवार को संपन्न यह विवाह लैटिन अमेरिका में पहला समलैंगिक विवाह है।
39 साल के 39 और 41 साल के जोस मारिया बेलो ने सोमवार को दक्षिण अर्जेंटीना के उशुऐआ शहर में शादी की। इससे पहले नवम्बर में एक स्थानीय अदालत ने राष्ट्रीय नीति के खिलाफ जाकर दोनों को राजधानी में शादी करने की इजाजत दी थी। बाद में फेडरल जज ने इस इजाजत पर रोक लगा दी जिसके कारण एक दिसम्बर को निर्धारित यह शादी स्थगित करनी पड़ती।
बाद में उशुऐआ प्रांत के गवर्नर ने संघीय न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ शादी की अनुमित दी। इससे उत्साहित एक चश्मदीद मोर्गाडो ने कहा कि अपने अधिकारों के लड़ने के बाद यह संभव हो सका है।

चीन के बदनाम शासक काओ काओ का मकबरा मिला

लंदन, एजेंसी चीन के पुरातत्वविदों ने एक मकबरे को खोज निकाला है जिसके बारे माना जाता है कि तीसरी शताब्दी के दौरान चीन के उत्तरी क्षेत्र के बदनाम शासक रहे काओ काओ को इसी में दफन किया गया था। आठ हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह मकबरा शिगाओक्जुए में मिला है। इसमें 130 फुट का गलियारा है जो एक भूमिगत परिसर की ओर जाता है। शिगाओक्जुए मध्य हेनान प्रांत में स्थित पुरातन काल की राजधानी रहे अनयांग के निकट बसा एक गांव है।
इतिहासविदों के अनुसार, काओ एक धूर्त शासक था जिसकी सैन्य और राजनीतिक क्षमता असाधारण थी। इसी क्षमता के चलते वह उत्तरी चीन में 208 से 280 ईसवी के बीच एक मजबूत और काफी संपन्न राज्य का निर्माण करने में कामयाब रहा।
पुरातत्वविदों ने कहा कि उन्होंने दिसंबर 2008 में खोजे गये एक मकबरे से तीन कंकाल बरामद किये हैं। माना जाता है कि ये काओ, उसकी पत्नी और एक नौकर के हैं। इस मकबरे का तब पता चला जब मजदूर ईंट बनाने के लिये मिट्टी खोद रहे थे। द डेली मेल ने खबर दी कि अधिकारियों को यह मकबरा काओ का होने की बात हाल ही में तब पता चली जब उन्होंने मकबरे के निकट रहने वालों से चुराये गये किंग वू ऑफ वेई के शिलालेख को जब्त किया।


ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की संख्या घटी, भारी घाटा

मेलबर्न, एजेंसी ,भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाओं के बाद ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के पंजीकरण में 21 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। विदेशी छात्रों की सुरक्षा चिंताओं की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 7 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ताजा अनुमान के अनुसार, छात्रों पर हुए हमलों के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 4,000 की कमी आएगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की पूर्वानुमान समिति के प्रमुख बर्नार्ड सॉल्ट ने कहा कि छात्रों की संख्या में यह गिरावट भारतीय समुदाय की सुरक्षा चिंताओं की वजह से आएगी।
वीजा आवेदनो के आधार पर उन्होंने कहा कि 2010 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले भारतीयों की संख्या में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आएगी। साल्ट ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के राजस्व में 7 करोड़ डॉलर की कमी आएगी, लेकिन पूरे पर्यटन उद्योग को अगले साल मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि काफी कठिन रहे 2009 के बाद 2010 में हम सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।

बलात्कार आरोपी आईपीएस अधिकारी की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

जयपुर, एजेंसी, राजस्थान के गृहमंत्री शान्ति धारीवाल ने अर्दली की बीबी के साथ कथित बलात्कार करने के आरोपी भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मधुकर टंडन का मामला राज्य पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सुपुर्द करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने आदेश दिया है।
धारीवाल ने सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ मंगलवार को धरने पर बैठी पीड़िता और उसके पति को पुलिस द्वारा उठाए जाने से इनकार करते हुए कहा हमने उसे और उसके पति को धरने से जबरदस्ती नहीं उठाया है।
राज्य के गृहमंत्री शान्ति धारीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मधुकर टंडन प्रकरण गंभीर है और इस मामले की जांच एसओजी के सुपुर्द कर फरार मधुकर टंडन को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक गिरफतारी नहीं होने तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों का पता लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों को देर रात जबरन नहीं उठाया है, बल्कि वे खुद ही उठकर घर चले गए थे।
गौरतलब है कि सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने अपनी अर्दली की बीबी के साथ बलात्कार करने के आरोपी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मधुकर टंडन की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता, उसके पति और समर्थकों के साथ बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में जबरन घुसने का प्रयास के बाद धरने पर बैठ गए थे।
पुलिस ने डॉ. मीणा को देर रात धरना स्थल से गिरफ्तार किया था। डॉ. मीणा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि आरोपी मधुकर टंडन को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। राजस्थान के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक मधुकर टंडन के सिपाही ने 4 फरवरी 1997 को दौसा के बांदीकुई थाने में मधुकर टंडन के खिलाफ अपनी पत्नी का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर घटनास्थल से सबूत और अपहरण में प्रयुक्त कार जब्त की थी।

चंद्रग्रहण के दीदार से होगा नए साल का आगाज

चेन्नई, एजेंसी नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को चंद्रग्रहण का दीदार होगा। जी हां, नए साल की पहली तारीख को चांद पृथ्वी की गहरी काली छाया से आंशिक तौर पर ढक जाएगा।
तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक डॉ पी ईयाम पेरुमल ने बताया कि एक जनवरी को नया साल शुरू होने के महज 21वें मिनट यानि 31 दिसंबर की देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर चन्द्र ग्रहण की शुरुआत होगी।
ईयाम पेरुमल ने बताया कि ग्रहण की अवधि करीब एक घंटा तीन मिनट होगी और इसका अंत एक बजकर 24 मिनट पर होगा। गौरतलब है कि चन्द्रग्रहण पूर्णिमा के दिन ही दिखाई देता है। चन्द्रग्रहण के दौरान धरती से देखे जाने पर सूरज चांद के सामने आ जाता है।
ईयाम पेरुमल ने बताया कि यह चन्द्र ग्रहण अलास्का, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, एशिया, अफ्रीका, यूरोप ओर आर्कटिक क्षेत्रों के अलावा भारत में भी दिखाई पड़ेगा।

पूर्व डीजीपी राठौड़ को फिलहाल कोर्ट से राहत नहीं

एजेंसी
रुचिका गिरहोत्रा मामले में हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ को अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर फिलहाल कोई राहत न देते हुए फैसले को सुरक्षित रखा। साथ ही दोनों ताजा एफआईआर पर जांच के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी गठित की है।
उल्लेखनीय है कि रुचिका (14) के साथ छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के इस पूर्व पुलिस प्रमुख के ऊपर फंदा मंगलवार रात तब कसा जब पुलिस ने उनके खिलाफ दो नए एफआईआर दर्ज किए और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को नए सिरे से खोल दिया। रुचिका ने बाद में आत्महत्या कर ली थी। उनपर लगाई गई ये ताजा धाराएं गैर जमानती हैं।
इससे पहले मीडिया से मुंह छिपाते फिर रहे राठौर बुधवार सुबह को अपने खिलाफ दर्ज नई प्राथमिकियों के मद्देनजर अपने वकील से मिलने के लिए अपने घर से निकले। अपने वकील अजय जैन से मिलने के लिए राठौड़ (67) और उनकी वकील पत्नी आभा ने अदालत परिसर में जैसे ही प्रवेश किया संवाददाता उनके पीछे पड़ गए। अजय जैन इस मामले में राठौड़ का बचाव कर रहे हैं।
रुचिका (14) के साथ छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार दिये गये हरियाणा के इस पूर्व पुलिस प्रमुख के ऊपर फंदा मंगलवार रात तब कसा जब पुलिस ने उनके खिलाफ दो नए एफआईआर दर्ज किए और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को नए सिरे से खोल दिया। रुचिका ने बाद में आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुलिस की ओर से गड़बड़ी और हत्या के प्रयास सहित रुचिका के भाई को प्रताड़ित करने के मामले में मृतक के पिता सुभाष चंद्र गिरहोत्रा और आशु की शिकायत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने राठौड़ के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए हैं।
साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय और विधि मंत्रालय भी निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राठौड़ को और अधिक सजा देने के लिए अपील करने पर विचार कर रहा है। बहरहाल रुचिका के पिता और उनके वकील प्रकाश भारद्वाज के इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से दिल्ली में मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। उनके साथ रुचिका की सहेली आराधना के पिता भी दिल्ली जाएंगे।
इस महीने की शुरूआत में निचली अदालत ने राठौड़ को छह महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। राठौड़ ने संवाददाताओं के प्रश्नों का भी जवाब देने से इनकार कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP