IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी,चारों आरोपी गिरफ्तार

डबवाली-शहर डबवाली पुलिस ने 24 नवंबर की शाम की एक युवक की हुई हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के चारों हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान विनोद पुत्र अमरजीत निवासी रविदास नंबर मंडी डबवाली, रोहित पुत्र जगसीर निवासी दिवानखेड़ा हाल डबवाली, प्रकाश पुत्र जवाहर लाल निवासी प्रतापनगर डबवाली तथा मुकेश पुत्र कृष्ण लाल निवासी इंदिरा कॉलोनी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। चारों हत्यारोपियों को कल डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस घटना से जुड़े अन्य तथ्यों तथा वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की जा सके। मामले की जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि स्कूल के समय की किसी पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने डंडे व कापों से वार कर एक युवक जसवीर पुत्र बलदेव सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब की मंडी डबवाली स्थित अग्निहोत्री हॉस्पिटल के पास हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डबवाली के डीएसपी श्री बाबू लाल यादव तथा वे स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में मृतक जसवीर के मामा दर्शन पुत्र बहादुर सिंह निवासी किलियांवाली के बयान पर हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने शहर डबवाली समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए तथा विभिन्न कोनों से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के प्रयास किये। अंत: पुलिस को सफलता मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों हत्यारोपियों को बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किये गये चारों हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे जसवीर सिंह निवासी किलियांवाली के साथ शहर डबवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे और वहां उनका कई बार उसके साथ झगड़ा भी हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि स्कूल की पुरानी रंजिश के चलते उन्होने जसवीर की हत्या की।

खड़े ट्रक में एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलटा,एक घायल

डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित पंजाब बस स्टैण्ड के समीप वर्कशाप के सामने खड़े ट्रक को मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलट गया और ट्रक में सो रहा मिस्त्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में एक निजी हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। हस्पताल में उपचाराधीन निकटवर्ती गांव माना निवासी नायब ङ्क्षसह पुत्र नछत्तर ङ्क्षसह ने बताया कि उसकी वर्कशाप में ट्रक नम्बर एच. आर. - 57 - 6040 रिपेयर के लिए आया और ट्रक को रिपेयर करने उपरान्त वह ट्रक में ही सो गया। आज प्रात: 4 बजे के करीब मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक नम्बर आर. जे. -07-जी. - 4321 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खड़ा ट्रक पलट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज़ सुनकर वर्कशाप के साथ लगते मकान से संगत के थाना प्रभारी सन्दीप ङ्क्षसह भाटी के भाई मन्दीप ङ्क्षसह भाटी अपने घर से बाहर आए तथा घायल नैब ङ्क्षसह को तुरन्ट ट्रक से बाहर निकाला तथा निकटवर्ती राज हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

आपराधिक वारदातों से नगर में दहशत का माहौल

डबवाली-गत दिवस बुधवार को युवक की सरेआम हत्या और भरी दोपहरी में अध्यापिका को रॉड मारकर घायल कर देने जैसी घटनाओं की सुर्खियों की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी कि वीरवार रात्रि स्वर्णकार पिता पुत्र और उनके एक सम्बन्धी दिल्ली निवासी करियाणा व्यापारी को अज्ञात चार युवक दो अलग-अलग स्थानों पर वारदातों को अंजाम देते हुए घायल कर फरार हो गए। हमलावर युवक लोहे की रॉड व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे। घायलों को अद्र्धबेहोशी की हालत में स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नगर में श्रृंखलाबद्ध हो रही आपराधिक वारदातों से नगर में दहशत का माहौल है। पहली वारदात सब्जी मंडी में गुरूद्वारा कलगीधर के सामने स्थित भीटीवाला ज्वैलर्स का मालिक गुरबचन ङ्क्षसह पुत्र हरनेक ङ्क्षसह अपने पुत्र कुलबीर ङ्क्षसह के साथ वीरवार सायं 7 बजे के करीब दुकान को मंगल कर मोटरसाईकलद्वारा अपने गांव भीटीवाला जा रहे थे कि डबवाली से अबोहर रोड़ पर स्थित गोल्डन पैलेस के समीप एक काले रंग की इण्डिका कार ने पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया और उसमें सवार चार व्यक्तियों ने अचानक उन पर लाठियों व रॉडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर व्यक्तियों ने उनकी पिटाई तब तक जारी रखी जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। घटना के बाद चारों हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के काफी समय बाद होश आने पर उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को दी और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया है लेकिन उनके परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में ले गये है। वहीं दूसरी वारदात पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित पुलिस नाके के बिल्कुल सामने हुई। सब्जी मंडी में ही स्थित फर्म विशम्भर दास रूल्दू राम के संजय कुमार पुत्र श्रीचंद बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब दिल्ली से आए अपने सम्बन्धी जीवन दास को दिल्ली जाने के लिए बस पर चढ़ाने के लिए मोटरसाईकल पर जा रहे थे कि पुलिस नाके के सामने खूह वाली गली में मोटरसाईकल पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमलावरों में दो युवक केशधारी व दो युवक मौने थे। हमलावर युवकों ने उन्हें घायल कर लहू लुहान कर दिया। उनके शोर मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गए। जिससे हमलावर अन्धेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। उक्त घटना में घायल संजय के सिर पर और दिल्ली निवासी जीवन दास की पीठ व टांगों पर गहरी चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इन घटनाओं की श्रृंखला में वीरवार को बाद दोपहर पुरानी कचैहरी रोड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने राजकीय पाठशाला नम्बर एक की अध्यापिका तेजपाल कौर निवासी बठिण्डा को रॉड मारकर घायल कर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब अध्यापिका स्कूल में छुट्टी होने के बाद रिक्शा पर सवार हो कर बस स्टैंड की ओर जा रह थी। नगर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों से नगरवासियों के चेहरों पर गहरी चिन्ता की लकीरें हैं। जहां नगरवासी अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर दहशत में हंै। वहीं पुलिस तथा प्रशासन के लिए उक्त घटनाऐं चुनौती बनी हुई हंै।

एक मोटर साइकिल और इंवर्टर और दो बैटरी उड़ा ले गये चोर

डबवाली-बीती रात अज्ञात जनों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए एक मोटर साइकिल और 18 हजार रुपये की कीमत का इंवर्टर और दो बैटरी उड़ा ले गये। चोरी की घटनाओं की जानकारी थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। शहर के सम्राट विक्रमदित्य अस्पताल वाली गली में लवली सिंगला के मकान के बाहर खड़ा भारत भूषण वधवा का हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस काले रंग का मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। भारत भूषण वधवा ने बताया कि वह अपने मोटर साइकिल एचआर25बी/1125 को ताला लगा कर लवली सिंगला से मिलने के लिए घर पर गया। लेकिन कुछ समय बाद बाहर आ कर उसने देखा की वहां से मोटर साइकिल गायब था। वहीं चोरों ने कालोनी रोड़ पर स्थित चुंगी स्कूल के सामने बनी अमर लाल की जूस की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान का ताला तोड़ कर दो बैटरियों सहित इन्वर्टर चूरा ले गये जिनकी कीमत 18 हजार रुपये आंकी गई है।

मार लिया मैदान: एशियाड में भारत की लगातार दूसरी गोल्डन हैट्रिक

ग्वांगझू.-16वें एशियन गेम्स में आज भारत को स्वर्णिम शुरुआत देते हुए महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में थाइलैंड को हरा दिया है। इसके बाद पुरुष टीम ने भी 37-20 से ईरान को हराकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया। जीत का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 400 मीटर महिला रिले रेस में टीम इंडिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस जीत के बाद भारत के खाते में 13 स्वर्ण पदक आ गए हैं। 400 मीटर रिले रेस में टीम इंडिया में मंजीत कौर, सिनि जोस, अश्विनि अकुंजी और मंदीप कौर शामिल थीं। दूसरा स्थान कजाकिस्तान और तीसरा स्थान चीन को मिला। इससे पहले महिला कबड्डी फाइनल में टीम इंडिया ने थाइलैंड को 28-14 से पटखनी दी। अब निगाहें पुरुष कबड्डी टीम और मुक्केबाजों पर होंगी। पुरुष कबड्डी टीम के साथ मुक्केबाज विजेंदर सिंह स्वर्ण पदक के करीब खड़े हैं। भारतीय पुरुष व महिला कबड्डी टीमों ने 16वें एशियन गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर स्वर्ण पदक की उम्मीद मजबूत कर दी है।
14वें दिन एशियाड में भारत की स्थिति
एथलेटिक्स: महिला टीम को 400 मीटर रिले रेस में मिला स्वर्ण पदक।
कबड्डी: पुरुष कबड्डी में भारत को गोल्ड मेडल। भारत ने ईरान को 37-20 से हराया।
एथलेटिक्सः महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौ़ड़ में भारत को कोई मेडल नहीं।
एथलेटिक्सः 5000 मीटर महिला दौड़ में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल। प्रीजा श्रीधरन ने सिल्वर मेडल और कविता राउत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कबड्डी: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 28-14 से हराया। भारत को 11वां गोल्ड दिलाया।
स्केटिंग: पेयर स्केटिंग में भारत मेडल से चूका। अनूप और अखिल की जोड़ी चौथे नंबर पर रही।
स्केटिंग: पुरुष फ्री स्केटिंग में भारत के अनूप कुमार यामा को ब्रॉन्ज । अखिल छठे नंबर पर रहे।
कराटे: महिला (61 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में सुमित्रा को फिलीस्तीन की जुहरिया ने हराया।
कराटे: पुरुष (84 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में भारत के सुनील राठी चीन के जियांगू से हारे।
स्केटिंग: महिला स्केटिंग लॉन्ग प्रोग्राम में भारत की आशना रंजन शाह पांचवें और अवनि पंचाल छठे नंबर पर रहीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की गीता ने दक्षिण कोरिया की जिउन उम को हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) सेमीफाइनल में भारत की सुमन कुंडू मंगोलिया की नसानबर्मा से हारीं।
कराटे: महिला (68 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सिम्मी ताइवान की या ली ल्यू से हारीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने किर्गिस्तान की नेस्तान कियाजोवा को हराया।
कराटे: पुरुष (75 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत के विकास शर्मा कजाकिस्तान के येरमेक से हारे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने वियतनाम की क्यूएन थी लाउंग को हराया।
नौकायन: कनोइ 200 मीटर फाइनल में भारत के जे.एस. ओनियम नौवें नंबर पर रहे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गीता को नॉर्थ कोरिया की योन हुई पाक ने हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (72 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गुरशरण प्रीत कौर कजाकिस्तान की गुजेल से हारीं।

अभी इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर-

विजेंदर सिंह – मुक्केबाजी – 75 किग्रा. वर्ग के फाइनल में

मनप्रीत सिंह – मुक्केबाजी – 91 किग्रा. वर्ग के फाइनल में

संतोष कुमार – मुक्केबाजी – 64 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
टीम को बधाई दें

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर इनेलो ने दिया ज्ञापन

डबवाली-इनेलो ने आज डबवाली में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के संबंध में उपमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इनेलो किसान सैल के जिला प्रधान राधे राम गोदारा के नेतृत्व में इनेलो में आज डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल को एक ज्ञापन सौंप कर डबवाली में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की। उपमंडल अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने डबवाली क्षेत्र में लूटपाट, हत्या, नशे के व्यापार व अन्य आपराधिक मामलों में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह से असफल रहा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शहर में अपराधियों पर लगाम लगा कर कानून व्यवस्था को कायम किया जाये। इस मौके पर टेक चंद छाबड़ा, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, सुभाष मित्तल, लवली मेहता, गुरचरण सिंह नंबरदार, सुखविंद्र जापानी, महेंद्र डूडी, महावीर सहारण, सुरेंद्र छिंदा व दर्शन सिंह मोंगा, मौजूद थे।

26/11 की बरसी से पहले भारत विरोधी हवा बनाने पर फारूक को पड़ा मुक्‍का

चंडीगढ़- दो साल पहले मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी से ठीक एक दिन पहले अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक और बिलाल लोन को कश्‍मीरी पंडितों का जबरदस्‍त गुस्‍सा झेलना पड़ा। पंडितों ने उन पर भारत विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। दोनों नेता यहां एक सेमिनार में शामिल होने आए थे
हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीर वायज उमर फारूक और बिलाल लोन गुरुवार को किसान भवन में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे। सेमिनार जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी ने आयोजित किया था। अलग कश्मीर की मांग को लेकर जैसे ही अलगाववादी नेता उमर फारुक ने बोलना शुरू किया, सेमिनार में बैठे कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू किया। ये प्रदर्शनकारी भारत समर्थक नारे लगाने लगे और इसी बीच कुछ लोगों ने फारुक और लोन पर हमला बोल दिया। भीड़ ने फारुक पर मुक्कों से प्रहार किया, जिससे वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े।
हांलांकि फारुक को कोई चोट नहीं आई लेकिन प्रदर्शनकारियों, जिनमें अधिकांश कश्मीरी पंडित थे, ने वहां तोड़फोड़ कर दी। कार्यक्रम के दौरान वहां ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, लेकिन घटना के तुरंत बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें कुछ महिलाएं भी है।

यह तो होना ही था- : उमर
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हुर्रियत की जैसी राजनीति है, उसका अंजाम तो यह होना ही था।
इससे पहले दिल्ली में भी कश्मीर की आजादी पर आयोजित एक सेमिनार में हंगामा हुआ था। यहां कश्मीरी पंडितों ने अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी पर हमला किया था। उन पर भी भारत विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप था। 4 नवंबर को शब्‍बीर शाह को कश्‍मीरी पंडितों का गुस्‍सा झेलना पड़ा था।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP