डबवाली (यंग फ्लेम) बिज्जूवाली क्षेत्र में हो रही पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात लोगों व किसानों के लिए आफत बनकर आई है। एक ओर जहां किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं दुसरी ओर लोगों के भी मकान गिर गए हैं। बरसात का पानी सड़कों पर खड़ा रहने से आने-जाने वाले राहगीरों को बुरी तरह परेशान कर रहा है।
गांव बिज्जूवाली निवासी पंच चमेली देवी पुत्नी धौंकल राम का गत रात्रि बरसात के कारण मकान गिर गया। जिससे उनका काफी नुकसान हो गया है। मकान में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। मकान मालिक ने बताया कि वह अपने घर के आगे गत रात्रि गली में चारपाई पर सोया हुआ था, अचानक उसे तेज धमाके की आवाज सुनाई तो उसने देखा की उसका मकान गिरा पड़ा था। उसने तुरंत पड़ोसियों की सहायता से बचा-कुचा सामान बाहर निकाला। उसने बताया कि उसकी गाय भी मकान के पास बंधी हुई थी, गाय की रस्सी कमजोर होने के कारण गाय रस्सी तुड़वाकर वहां से दुर जा पहुंची। जिससे गाय सही-सलामत बच गई। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उन्हें मकान का मुआवजा दिया जाए।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 10 सितंबर 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)