डबवाली- वीरवार देर सायं गांव सुखेड़ा खेड़ा में एक खेत आग लगने से करीब सात एकड़ भूमि पर खड़ी फसल जल कर राख हो गई।सुखेड़ा खेड़ा के पूर्व सरपंच पवन कुमार व लवली मेहता ने बताया कि वीरवार सायं आई तेज आंधी के कारण बिजली की तारे आपस में टकराने से उत्पन्न चिंगारियों से किसान कुलदीप सिंह पुत्र गुरवचन सिंह के खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई और गांववासी अपने ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हो कर घटनास्थल पर पहुंचे। हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आग को बुझाने का कार्य में जुट गये। करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक सात एकड़ भूमि पर खड़ी गेहंू की फसल जल कर राख हो गई।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011
प्लाटों पर कब्जे को लेकर विवाद उत्पन्न
डबवाली -कबीर बस्ती में प्लाटों पर कब्जे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। दो दर्जन से भी ज्यादा प्लाटों पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तौर पर कब्जा किये जाने के बाद प्लाट मालिकों ने इसका विरोध जताया, जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों में हाथा पाई हो गई और मामला थाने पहुंच गया।
अबूबशहर के गुरमीत सिंह ने कुछ यक्तियों के खिलाफ उससेे मारपीट किये जाने का आरोप लगा कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मामला प्लाटों पर अवैध कब्जे का है और जानबूझ कर इसे झगड़े का रूप दिया जा रहा है।
अबूबशहर के गुरमीत सिंह ने कुछ यक्तियों के खिलाफ उससेे मारपीट किये जाने का आरोप लगा कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मामला प्लाटों पर अवैध कब्जे का है और जानबूझ कर इसे झगड़े का रूप दिया जा रहा है।
लेबल:
dabwali news,
YoungFlame
उपप्रधानमंत्री के गांव में नहीं रूकती रोडवेज की बसें
डबवाली - गांव चौटाला बस स्टैंड पर संगरियां से डबवाली आने वाली हरियाणा रोडवेज की बसे न रुकने से गांववासी परेशान है। चौटाला गांव के निवासी अधिवक्ता बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रात: सात बजे गांव के बस स्टाप पर अनेक यात्री डबवाली आने के लिए बस के इंतजार में खड़े थे। जिनमें कई सरकारी मुलाजिम भी थे। उन्होंने बताया कि 7.29 पर हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की गौरव बस के चालक ने बस को बस स्टाप की बजाये आगे जा कर रोक कर यात्रियों को बस से उतार कर वहां से चला गया। जबकि बस की इंतजार में खड़े दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को बस निकल जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जिला महाप्रबंधक लाजपत राय को एक शिकायत पत्र दे कर उपरोक्त बस चालक के खिलाफ कार्यवाही करने और बस चालकों को बस बस स्टैंड पर ही रोकने के आदेश देने के निर्देश दिये जाये।
लेबल:
dabwali news,
YoungFlame
किलियांवाली की अनाज मंडी मूलभूत सुविधाओं से मरहूम
लेबल:
यंग फ्लेम,
dabwali news,
punjab govt,
YoungFlame
सदस्यता लें
संदेश (Atom)