डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर कैन में पैट्रोल व कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहे दो युवकों को थाना प्रभारी ने पीछाकर कार सहित काबू कर लिया। युवकों की पहचान सतविन्द्र सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी आर्मी कैन्ट बठिण्डा तथा मनजीत सिंह पुत्र बेला सिंह भाई भगता के रूप में हुई। पुलिस ने काबू किए गए युवकों के खिलॉफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार सायं करीब 8 बजे एक इण्डिका कार नंबर पीबी-31-डी-0348 में दो युवक सेठी सॢवस स्टेशन पर आए और पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्जमैन कुंवर सिंह से कार में रखी कैन में 55 लीटर पैट्रोल भरवाया और 10 लीटर मोबिल ऑयल लिया और उन्होंने सेल्जमैन को कार में डीजल भरने को कहा और जैसे ही सेल्जमैन कुंवर सिंह ने कार में डीजल भरकर टैंकी पर ढक्कन लगाना चाहा तो कार में बैठे युवकों ने बिना पैसे दिए ही गाड़ी को भगा कर ले गए। पैट्रोल पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी तो थाना प्रभारी विक्रम ङ्क्षसह ने बठिण्डा रोड़ की तरफ भाग रहे उन युवकों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करता देख युवकों ने हड़बड़ाहट में डूमवाली टैक्स बैरियर के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। पीछा कर रहे थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने दोनों युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया। थाना शहर प्रभारी ने पैट्रो पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
सेनेटरी की दुकान में विस्फोट,
डबवाली- वीरवार मध्य रात्रि लड़कों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप हंसराज भूषण कुमार की सेनेटरी की दुकान में रहस्य परिस्थितियों में विस्फोट होने से दुकान के शटर और दीवारों के परखच्चे उडऩे के उपरांत दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो गई। इस हादसे में एक मोटर साइकिल जल कर राख हो गया और दो जने घायल हो गये। घायलों को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया। विस्फोट का धमाका इतना जबरदस्त था कि आस पड़ोस की दुकानों व मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई और लोग दहशतजदा हो कर घरों से बाहर निकल आये। पुलिस ने इस मामले में संपत्ति नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कर चार लोगों का नामजद किया है। जिनमें कपड़ा व्यापारी वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल और उसके दोनों बेटे अमित कुमार उर्फ धन्ना और नरेंद्र कुमार उर्फ नीला के अलावा दुकान पर कार्यरत कर्मचारी सोनी शामिल है। जिले के फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. जोगिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल निरीक्षण करने के बाद घटना में विस्फोट पदार्थ का प्रयोग होने की पुष्टी करते हुए 6 अलग-अलग स्थानों पर सैंपल भर कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। दुकान के मालिक राकेश कुमार बांसल पुलिस को दिये ब्यान में बताया कि उनका दो वर्षों से वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मामला डबवाली के न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि वीरवार सायं करीब आठ बजे दुकान को मंगल कर घर चल गये थे। कि रात करीब 11 बजे उनके पड़ोसी ऋषभ पुत्र सुरेंद्र मोहन ने आ कर बताया कि उनकी दुकान पर जोरदार हुए धमके के बाद आग लग गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि फायर बिग्रेड के कर्मचारी दुकान में लगी आग को बुझा रहे थे। राकेश ने बताया कि वहां पर एक हीरो होंडा मोटर साइकिल जला हुआ पड़ा था जो कि उसके प्रतिद्वंद्वी वेद प्रकाश गुप्ता के परिवार का है। उन्होंने आरोप लगाया कि वेद प्रकाश व उसके लड़के पटाखे बेचने का कार्य करते हुए। उनका आरोप है कि उन्होंने ने ही रात को बारूद से विस्फोट कर उनकी दुकान तोडऩे का प्रयास किया। जिससे दुकान के तीनों शटर और दुकान की छत उड़ गई और दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान जल गया। इसी विस्फोट की चपेट में आने से अमित और उनकी दुकान का करींदा सोनी घायल हो गये तथा उनका मोटर साइकिल जल कर राख हो गया। वहीं घटना स्थल पर मौजूदऋषभ व सोहन लाल ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उनके घरों की दीवारों में दरारें आ गई और डर कर घरों से बहार निकल आये। उन्होंने दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। धमाके की सूचना पा कर गोल बाजार पुलिस चौंकी के प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दुकान के चारों पुलिस तैनात कर उसे सील कर दिया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. जोगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मौके का मुआयना करने के उपरांत घटना में विस्फोटक पदार्थ प्रयोग किये जाने की पुष्टी करते हुए। वहां पर जली हुई 6 वस्तुओं के नमूने ले कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि इस घटना में किस तरह का विस्फोट पदार्थ प्रयोग किया गया है। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
बरसाती पानी की निकासी न होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर
डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर स्थित जोगिन्द्र डाल वाली गली निवासी बरसाती पानी की निकासी न होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गलीवासियों मुलख राज, किशन चन्द, रामनरेश, बलदेव , राम, अन्जू, जोगिन्द्र डाल, अनु बाला, जसदेव कौर, सुनीता रानी आदि ने आज स्थानीय कोर्ट कम्पलैक्स स्थित उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत देकर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की गुजारिश की है। मौहल्लावासियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि मौहल्ले में सीवरेज की मेन पाईप लाईन पहुंची हुई है परन्तु उनकी गली में नहीं डाली गई है तथा गली सड़क के लेवल से नीचे है बीते दिवस हुई तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण पानी उनके घरों में भी चला गया है। जिसके चलते घरों में रहना तथा गली में आना-जाना मुश्किल हो गया है। अत: पानी की निकासी जल्द करवाने की मांग की है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
शहीद बहन राजरानी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा
डबवाली-अनुबंधित अतिथि अध्यापक संघ डबवाली ब्लाक की एक बैठक जिला प्रधान जय भगवान जांगू की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। शहीद बहन राजरानी की याद में संघ की 7 सितंबर को जींद में आयोजित रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जय भगवान जांगू ने कहा कि 7 सितंबर 2008 को रोहतक रैली में जींद की अतिथि अध्यापिका राज रानी ने अपनी मांगों के समर्थन अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और अनुबंधित अध्यापक नियमित होने तक संघर्ष का बिगुल बजाते रहेंगे। इस मौके पर चौपटा ब्लाक के प्रधान विनोद कासनियां ने यूनियन की आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला। डबवाली ब्लाक के प्रधान विनोद मित्तल ने आश्वासन दिया है डबवाली ब्लाक से अनुबंधित अध्यापक 7 सितंबर की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस बैठक में पूर्व प्रधान सोनू बजाज, संदीप शर्मा, भीम राय, सतनाम सिंह, विष्णू राय, अजय ग्रोवर, अरविंद कुमार, पवन सेठ शिप्रा, प्रियंका, प्रोमिला देवी व मनोज बांसल सहित यूनियन कि अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल किया
डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 स्थित प्रेम नगर के एक मकान में घुस कर अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी मुताबिक प्रेम नगर निवासी घायल बचन लाल पुत्र बरखत ङ्क्षसह ने बताया कि वह बीते दिवस 4 बजे अपने बेटे मंगत राम, सुरेश कुमार, रामफल के साथ मोटरसाईकल से गांव लोहगढ़ से आ रहे थे कि चौटाला रोड़ पर स्थित ए-वन धर्मकांटा के समीप एक टै्रक्टर चालक ने एक दम मोड़ काट दिया। जिससे हम गिरते-गिरते बचे और हमारी ट्रैक्टर चालक से तू-तू-मैं-मैं हो गई लेकिन तभी तो मामला सुलझ गया तथा हम अपने घर आ गए। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 4 बजे के करीब टै्रक्टर चालक अपने 10-12 साथियों सहित तेजधार हथियारों के साथ लैस होकर हमारे घर आए दरवाजा खटखटाया दरवाजा खुलते ही उन्होंने हमारे पूरे परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और मुझे, मेरी पत्नी भूरी देवी तथा पुत्र मंगत राम, रामपाल, सुरेश को घायल कर फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए और हमें उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें मेरे छोटे पुत्र सुरेश की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिरसा रैफर कर दिया। इस झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)