IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

नींद की आगोश में सोई अपनी पत्नि और युवा बेटे की तेजधार हथियारों से काट कर नृशंस हत्या

डबवाली(सुखपाल) उपमंडल के गांव चौटाला में वीरवार रात एक व्यक्ति ने नींद की आगोश में सोई अपनी पत्नि और युवा बेटे की तेजधार हथियारों से काट कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक अज्ञात है। गांव में हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है।


मृतक माँ बेटे की पहचान माया देवी(48)पत्नी बहादुर राम व विक्रम सिंह(22) पुत्र बहादुर राम के रूप में की गई है। विक्रम सिंह गांव में चिनाई का कार्य करता है। रात खाना खाने के बाद वह अपने पिता बहादुर राम के साथ घर के पीछे वाले कमरे में सोया था। जबकि उसकी माता माया देवी एक अलग कमरे में सोई थी। सुबह माया देवी व विक्रम सिंह के शव खून से लथपथ अवस्था में रजाई से ढके हुए मिले। मृतकों की हत्या तेजधार हथियारों से निर्ममतापूर्वक की गई थी।
मृतक विक्रम के चचेरे भाई विनोद कुमार पुत्र मनसा राम ने बताया कि विक्रम उसके पास पिछले अढ़ाई वर्ष से चिनाई का कार्य कर रहा था। कल सायं करीब आठ बजे वह उसे घर पर छोड़ कर गया था। आज प्रात: जब वह उसे अपने साथ काम पर ले जाने के लिए विक्रम के घर आया था तो विक्रम के कमरे में खून बिखरा पड़ा था और विक्रम का शव को चारपाई पर रजाई से ढका पड़ा था। जब उसने इसकी सूचना विक्रम की माता माया देवी को देने के लिए उसके कमरे में पहुंचा तो उसकी हत्या के उपरान्त उसका भी शव खून से लथपथ चारपाई पर बिस्तर में पड़ा था। चारपाई के पास खून से सनी कुल्हाड़ी व तेजधार कापा भी पड़ा था। इस हत्याकांड के बाद बहादुर राम भी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब है। बहादुर राम को शुक्रवार तड़के चार बजे गांव की एक परचून की दुकान पर बीड़ी खरीदते हुए देखा गया था। उसके बाद बहादुर राम का कोई अतापता नहीं है उसने इसकी सूचना तुरंत चौटाला चौकी पुलिस को दी।
गांव में इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। डबवाली डीएसपी बलबीर सिंह तथा सदर थाना के निरीक्षक भगवान दास ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया।
दूसरी ओर आस पड़ोस के लोग भी इस दोहरे हत्याकांड को लेकर सदमे में है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने उपरान्त डबवाली सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिवारजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में विनोद कुमार की शिकायत पर बहादुर राम बैरागी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज किया है। थाना प्रभारी भगवान दास ने बताया कि पुलिस हत्या के पीछे कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे असली कारणों का खुलासा हो पायेगा।

पोलियो जागरूकता रैली

डबवाली(सुखपाल)जनसाधारण में पोलियो जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूकता लाने तथा बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए आज एक जनजागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। उपरोक्त रैली को सामान्य हस्पताल के एसएमओ डॉ. राज कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर हस्पताल परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. बलेश बांसल, डॉ. रूपेश बांसल, राज वर्मा, कंचन शर्मा, सरोज रानी, काहन चन्द यादव, तरसेम कुमार व अन्य स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे। डॉ. कुमार ने बताया कि कल यानि 7 फरवरी, रविवार पल्स पोलियो दिवस है तथा 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पल्स पोलियो रक्षा दवा पिलाए जाऐगी। इसके लिए कुल 103 बूथ बनाए गए हैं। शहर में 22 बूथ तथा ग्रामीन अंचल में 81 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 8 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है। जो इलाके में घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। अगर फिर भी कोई बच्चा छूट गया तो इसके लिए 8 व 9 फरवरी को डोर - टू - डोर जाकर दवा पिलाई जाऐगी। उन्होंने बताया कि रैली चौटाला रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, जीटी रोड, मुख्य बाजार एवं कॉलोनी रोड से होते हुए वापिस हस्पताल परिसर पहुंचेगी।

जीप पेड़ से टकरा जाने से जीप में सवार एक ही परिवार के 11 लोग घायल

डबवाली (सुखपाल)- गांव खुईयां मलकाना के पास यात्रियों से भरी एक जीप पेड़ से टकरा जाने से जीप में सवार एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गये। घायलों में चार महिलाऐं भी शामिल है। घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बठिंडा रेफर किया गया है। जीप पर सवार सभी व्यक्ति गांव मलिका पुरा के निवासी खेता सिंह के घर पर आयोजित एक शगुन के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जीप अनंदगढ़ से रवाना हुई और गांव नीलियांवाली से कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर मलिक पुरा पहुंचने से पहले ही खुईयां मलकाना के पास अनियंत्रित हो कर कीकर के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बलबीर कौर, गास रानी, मनप्रीत कौर, राज सिंह, जसवीर कौर, गौरा सिंह, विक्की पुत्र राजविंद्र सिंह, राजविंद्र सिंह पुत्र नछत्तर सिंह, हैप्पी पुत्र नछत्तर सिंह, गुरतेज सिंह पुत्र नछतर सिंह व जोगिंद्र सिंह पुत्र बूटा सिंह शामिल है। घायलों में राजविंद्र सिंह, विक्की, गौरा सिंह व जोगिंद्र सिंह हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बठिंड़ा रेफर कर दिया गया है।

खेत मजदूर यूनियन ने बढ़ती हुई महंगाई पर रोष व्यक्त किया

डबवाली (सुखपाल)-जिला खेत मजदूर यूनियन के प्रधान का. गणपत राम की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया तथा बढ़ती हुई महंगाई पर रोष व्यक्त किया गया। इस बैठक में महंगाई के अलावा नरेगा रोजगार योजना, बीपीएल राशन कार्ड घोटाला, बुढ़ापा पैंशन समय से जारी न करना जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त मीटिंग में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त सभी मुद्दों पर आगामी 10 फरवरी को स्थानीय उपमण्डलाधीश के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाऐगा। जिसका नेतृत्व प्रधान का. गणपत राम करेंगे। यह जानकारी उन्होंने एक प्रैस विज्ञप्ति में दी।

अपनी मांगों को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम मांगपत्र सौंपेंगे अनुबन्धित अध्यापक

डबवाली(सुखपाल)-ब्लॉक प्रधान विनोद मित्तल ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जिला सिरसा के सभी अनुबंधित अध्यापकों द्वारा 8 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकत्रित होंगे तथा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम मांगपत्र सौंपेंगे। जिसमें छठे वेतन आयोग की तर्ज पर पूरा वेतन दिया जाए तथा 13 अप्रैल 2010 से नियमित किया जाए। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा विगत 2005 में अनुबन्धित अध्यापकों की भर्ती अतिथि अध्यापकों के तौर पर की गई थी। ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय ग्रोवर ने बताया कि ज्ञापन सौंपते समय डबवाली से भारी संख्या में अनुबन्धित अध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाऐंगे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP