डबवाली(सुखपाल)''कहते हैं कि ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं। यह कभी भी आ सकती है। ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला। जब गांव भौजांवाली तहसील धुरी जिला संगरूर पंजाब निवासी ज्ञान चन्द शर्मा पुत्र साधू राम शर्मा जोकि पुरोहित का कार्य करते हैं तथा अपने दोहते विशाल शर्मा के साथ अपने किसी यजमान परिवार के घर हनुमानगढ़ आए हुए थे तथा यजमान परिवार का मांगलिक कार्य सम्पन्न करवाकर वापिस अपने गांव लौट रहे थे कि बीते दिवस स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड के सामने रिक्शा से उतरते समय आकस्मात ज्ञान चन्द शर्मा को दिल का दौरा पड़ा व उनके प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ऐम्बूलैंस मौके पर पहुंची तथा उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा उनके पाॢथव शरीर को जनसहारा सेवा संस्था की ऐम्बूलैंस द्वारा उनके गांव भिजवाने का प्रबन्ध किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 16 जनवरी 2010
एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई
डबवाली(सुखपाल)-स्थानीय बठिण्डा रोड स्थित पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर बीते दिवस लगाए गए एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई। जिसमें शिविर के प्रथम दिवस महिला, पुरूषों व बच्चों ने लगभग 900 लोगों ने लाभ उठाया। आज दूसरे दिवस भी दवा पीने पहुंचे लोगों को दवाई पिलाई गई। जिनकी संख्या 250 से 400 रही। यह जानकारी देते हुए पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर के डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह एवं डॉ. राजिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त दवाई के सेवन से एक वर्ष तक बचा जा सकता है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
भ्रूण हत्या व नशाखोरी के खिलॉफ जनजागरण रैली
डबवाली(सुखपाल)उपमण्डल के गांव डबवाली में आज यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी के खिलॉफ जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें थाना सदर के सहायक उपनिरीक्षक छबीलदास ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। जनजागरण रैली डीएसपी कार्यालय रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस से चलकर पूरे गांव से होती हुई पुराना बस स्टैण्ड तक पहुंची। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली से पूर्व गांव के पूर्व सरपंच भूरा सिंह ने यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग की महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिला की महिलाओं ने हमारे गांव कन्या भू्रण हत्या व नशे के खिलॉफ आवाज़ उठाकर युवाओं को नई दिशा प्रदान की है तथा इस नेक कार्य में हमारे पूरे गांव का सहयोग हमेशा महिला विग को मिलता रहेगा। महिला विग की अमन, सोनी, धनजीत, गुरप्रीत, खुशप्रीत, अमनदीप व सिमरजीत सहित अनेक सदस्यों ने उपरोक्त रैली द्वारा सन्देश देते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या व नशाखोरी समाज के नाम पर एक कलंक है तथा इसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक घायल
डबवाली - बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित चक्क रूल्दू सिंहवाला गांव के समीप हुई कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसे घायलावस्था में डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने उपचार हेतु स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी कुलदीप सिंह पुत्र भगवान सिंह जोकि लकड़ी का कार्य करता है तथा आज प्रात: वह किसी कार्य हेतु हनुमानगढ़ से बठिण्डा जा रहा था कि पंजाग क्षेत्र के गांव चक्क रूल्दू ङ्क्षसह वाला के समीप भारी कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर के फलस्वरूप कार चालक कुलदीप सिंह घायल हो गया। जनसेवा सहारा संस्था को हादसे की सूचना दूरभाष पर मिली। सूचना मिलते ही संस्था के प्रधान आरके नीना सदस्य कुलवन्त सिंह के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल कुलदीप सिंह को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया एवं घायल के परिजनों को दूरभाष पर सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायल के परिजन हस्पताल पुहंच गए तथा घायल कुलदीप को वह हनुमानगढ़ जंक्शन ले गए।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
आर्य समाज विधा मंदिर के चुनाव को लेकर मचा बवाल
डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय आर्य समाज विद्या मन्दिर प्रबन्धक कमेटी द्वारा आज आनन-फानन में करवाए जा रहे चुनावों में उस समय बवाल खड़ा हो गया। जब वहां पर संयोगवश विद्यालय के संस्थापक महाश्य हुकम चन्द छाबड़ा परिवार के सदस्य व विद्यालय के मैनेजर भारत मित्र छाबड़ा विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के प्रधान राम किशन गुप्ता अपने कुछ चहेते सदस्यों को बुलाकर चुनाव करवा रहे थे और शिक्षा अधिकारी चण्डीगढ के निर्देशानुसार चुनाव करवाने पहुंची उपशिक्षा अधिकारी मैडम दर्शना अरोड़ा को गुमराह किया जा रहा था। विद्यालय के प्रांगण में चुनाव को लेकर काफी देर तक सदस्यों के बीच तकरारबाजी भी हुई तथा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप भी लगाए गए। विद्यालय के प्रसीपल जगदीश शर्मा से भी विद्यालय के सदस्य चित्रगुप्त छाबड़ा की तकरारबाजी हुई। विद्यालय के प्रधान के चहेते सदस्यों द्वारा छाबड़ा परिवार के सदस्यों को उपप्रधान व प्रबन्धक का पद देकर वरगलाने की कौशिश की गई छाबड़ा परिवार भी उनकी बातों में आ गया और चुनाव करवाने हेतु तैयार हो गए। लेकिन छाबड़ा परिवार के सदस्य चित्रगुप्त छाबड़ा व कुछ सदस्य सर्व सम्मति से चुनाव करवाने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस संस्था के कुल 60 सदस्य हैं तथा सभी की सहमती से ही चुनाव करवाए जाने चाहिए। छाबड़ा परिवार व विद्यालय के सदस्य रविन्द्र छाबड़ा, चित्रगुप्त छाबड़ा, भारत मित्र छाबड़ा, भारत भूषण छाबड़ा, राजिन्द्र छाबड़ा ने प्रबन्धक कमेटी के प्रधान पर यह आरोप लगाया है कि आज सम्पन्न होने वाले प्रबन्धक कमेटी के चुनावों बारे किसी भी सदस्य को सूचना नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में न देकर उस समाचार पत्र में सूचना दी जो डबवाली के आस-पास के क्षेत्र में वितरित नहीं होता। इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रबन्धक कमेटी के प्रधान राम किशन गुप्ता अपने चहेते सदस्यों में चुनाव करवाकर विद्यालय पर अपना एकाधिकार जमाना चाहते थे। छाबड़ा परिवार के सदस्यों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और विद्यालय के चुनाव सभी सदस्यों की सहमति व उपस्थिति में करवाए जाऐं ताकि विद्यालय का सुधार हो सके। उधर शिक्षा विभाग से चुनाव करवाने आई उपशिक्षा अधिकारी मैडम दर्शना अरोड़ा ने बताया कि विद्यालय को मिलने वाली सरकारी ग्रान्ट तब तक नहीं मिलेगी। जब तक विद्यालय प्रबन्धन के चुनाव नहीं करवाए जाते। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्बन्धी सूचना हेतु स्थानीय समाचार पत्रों या मीङ्क्षटग रजिस्टर पर सर्कूलर निकालकर सदस्यों के हस्ताक्षर करवाकर उन्हें सूचित करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय के रिकार्ड में भी अनियमितताऐं के चलते असन्तुष्टी जताई।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)