
डबवाली -(सुखपाल) स्थानीय वार्ड नम्बर 7 में पड़ोसी द्वारा ऊंची आवाज में डैक बजाने से रोकने पर मां-बेटा घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में उपचार हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 7 इन्दिरा नगर निवासी प्रीतपाल ङ्क्षसह पुत्र मुखत्यार ङ्क्षसह एवं उसकी माता सुरजीत कौर को उनके पड़ोसी बलदेव ङ्क्षसह पुत्र दौलत ङ्क्षसह ने कुल्हाड़ी मारकर उस समय घायल कर दिया। जब उन्होंने बलदेव ङ्क्षसह को ऊंची आवाज़ में डैक चलाने के लिए रोका। घायल प्रीतपाल ङ्क्षसह ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला बलदेव ङ्क्षसह प्रतिदिन देर सायं अपने डैक पर ऊंची आवाज़ में अश£ील गीत बजाता है। जिसके चलते सारा मौहल्ला परेशान रहता है। उन्होंने बताया कि बीते दिवस देर रात्रि लगभग 8 बजे बलदेव ङ्क्षसह ने अपने डैक पर ऊंची आवाज़ में अश£ील गीत बजाने शुरू कर दिए। जब मैंने उसे आवाज़ कम करने के लिए कहा तो वह उससे झगड़ा करने लगा तथा वहां पर पड़ी कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर घायल कर दिया। जब उसे छुड़वाने के लिए उसकी माता सुरजीत कौर आई तो उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। झगड़े की आवाज़े सुनकर मौहल्लावासी एकत्रित हो गए तथा उन्हें छुड़ाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
मामले की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया।

-------------------------------------------------
डबवाली -(सुखपाल) उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में राजकीय उच्च विद्यालय के तत्वाधान में मनाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज प्रथम दिवस स्कूल प्रांगण में पेंङ्क्षटग, पोस्टर मेङ्क्षकग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पेंङ्क्षटग प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा के छात्र कुलदीप कुमार, 7वीं कक्षा की छात्रा रमनदीप कौर व 10वीं कक्षा की छात्रा कुलवन्त कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेङ्क्षकग प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्रों सोनूराम, अजय कुमार व अशोक कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका अध्यापक विनोद कुमार, यशपाल शर्मा व कुलवीर ङ्क्षसह ने निभाई। उधर स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक सोम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मलिकपुरा, राम प्रताप नम्बरदार, गुरनाम ङ्क्षसह नम्बरदार, डॉ. बलवन्त राये पूर्व पंच, चौ. मोमन राम भाम्भू, साधू राम शर्मा, मांगे राम व जगदेव ङ्क्षसह ने पूरे गांव में जाकर ग्रामवासियों को गांव को साफ व स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
उधर राजकीय उच्च विद्यालय जगमालवाली में भी स्वच्छता सप्ताह के प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्याध्यापक अमर ङ्क्षसह ने स्वच्छता को भगवान का दूसरा रूप बताया तथा कहा कि साफ व स्वच्छ वातावरण होने से ही सुन्दर विचार उत्पन्न होते हैं। विद्यालय के पीटीआई करनैल ङ्क्षसह के नेतृत्व में सफाई अभियान के तहत विद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र की सफाई करवाई। यह जानकारी देते हुए सोनू बजाज ने बताया कि आज यानि 23 से 29 नवम्बर तक स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों की सहायता से ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।