डबवाली (यंग फ्लेम) चौटाला रोड निहायत ही खस्ता हाल में होने के कारण इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वीर
वार को चौटाला रोड पर स्थित दुकानदारों व निवासियों ने एसडीएम मुनीश नागपाल को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें इस रो ड की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाने की मांग की गई। चौटाला रोड पर स्थित दुकानदार इनेलो नेता राकेश शर्मा, कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सोनी, महिंद्र सचदेवा, हैप्पी गिल, लवली, गेजा सिंह भुल्लर, संजय अग्रवाल, ज्ञानदीप, राजेंद्र चावला, हरि ओम, राजेंद्र सेठी, धीरज कुमार, रजत कुमार, गुरबचन सिंह, सीताराम, अशोक बांसल व अन्य ने बताया कि हुड्डा सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते चौटाला रोड पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण यह सड़क बनने के कुछ समय बाद ही बैठने लग गई थी वर्तमान में हालात ये है कि सड़क में 2 से 3 फीट तक के गहरे गढ़े हो चुके है और गत दिनों से हो रही बरसात ने इन गढ़ों और भी गहरा कर दिया है। वर्षा का पानी रूकने के कारण यह गढ़े दिखाई नहीं देते जिस कारण कई वाहन चालक हादसों का शिकार हो चुके है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क के गढ़ों को भरने के लिए संबंधित विभाग द्वारा मिट्टी डाली जा रही है जोकि आने वाले समय में हादसों का कारण बन सकती है। उन्होंनं प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण अथवा बजरी व लुक से मुरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस और प्रशासन व सरकार कोई ध्यान नहीं देती तो दुकानदार व शहर निवासी चौटाला रोड पर जलूस व रोड जाम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
