डबवाली(आर्य) आज वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा के मजदूरों ने मजूदरी राशि न मिलने पर वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा हरियाणा सरकार एवं रेंज अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वन विभाग मजदूर यूनियन रेंज सचिव राज कुमार ने बताया कि मजदूरों को पिछले तीन माह की मजदूरी राशि नहीं दी गई। जिससे मजदूरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मजदूरों की अनदेखी करते हैं और मजदूरों को समय पर औजार भी उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं। वन विभाग अधिकारी अपना वेतन महीना खत्म होने से पहले ले लेते हैं और मजदूरों को अन्धेरे में रखते हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार व वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें जून, जुलाई तथा अगस्त माह की मजदूरी दिलाई जाए और मजदूरों को औजार मुहैया करवाऐ जाऐं। उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजदूरों द्वारा जिला स्तरीय आन्दोलन छेड़ दिया जाऐगा। इस प्रदर्शन की अगुवाई रेंज प्रधान अजमेर सिंह, बूटा सिंह, जगतार सिंह, राम कुमार, दीवान चन्द, वीर चन्द, जगरूप सिंह के अलावा भारी संख्या में वन मजदूर महिलाऐं भी उपस्थित थी। इस बारे में वन विभाग के अधिकारी चरणजीत से सम्पर्क करना चाहा तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले और उनका सैल भी रेंज से बाहर आ रहा था।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय की और से होगा वन सर्वेक्षण
डबवाली(आर्य)पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय की ओर से वन सर्वेक्षण की एक टीम आज स्थानीय वन विभाग के कार्यालय में पहुंची। जिसमें वन विभाग के कनिष्ट तकनीकी सहायक (दलनायक) हरबन्स पठानिया व सहायक दलनायक शेर ङ्क्षसह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी टीम जिला सिरसा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगे पेड़-पौधों का बारीकी से सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान यह देखा जाऐगा कि पेड़-पौधे किस प्रजाति के हैं और इनकी लम्बाई, चौड़ाई व मोटापन कितना है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र में 154 प्वाईंट व शहरी क्षेत्र में 44 प्वाईंटों का सर्वेक्षण किया जाऐगा। इसके अलावा वह वनों में जाकर पेड़-पौधों का सर्वेक्षण करेंगे और वहां की मिट्टी भी टेस्ट की जाऐगी। सर्वेक्षण का कार्य लगातार डेढ़ माह तक चलेगा तथा तदोपरान्त इसकी रिपोर्ट तैयार कर देहरादून हैड ऑफिस भेजी जाऐगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
''बनारसी दास गुप्ता मैमोरियल पार्क' का उद्घाटन 19 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे
डबवाली(आर्य )अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री बनारसी दास गुप्ता की स्मृति में हरियाणा सरकार द्वारा भिवानी में 34 कनाल भूमि पर बनाए गए ''बनारसी दास गुप्ता मैमोरियल पार्क' का उद्घाटन एवं बनारसी दास गुप्ता फाऊंडेशन द्वारा इस पार्क में बनारसी दास गुप्ता की स्थापित की गई 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण एवं फाऊंडेशन द्वारा 5 हजार वर्गफुट में स्थापित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास 19 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे। यह जानकारी देते हुए महासम्मेलन के राज्य उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसगला ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मन्त्री ओपी जैन करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के गृह राज्यमन्त्री गोपाल काण्डा, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्य संसदीय सचिव चौ. धर्मवीर सिंह एवं हिसार की विधायिका सावित्री जिन्दल भी शामिल होंगी। ङ्क्षसगला ने बताया कि बनारसी दास गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता को बनारसी दास गुप्ता फाऊंडेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। फाऊंडेशन गुपता जी द्वारा अपने जीवन में राष्ट्र एवं समाजहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं अन्य जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को सहायता मुहैया करवाने का कार्य करेगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
शहीद अमृता देवी बिश्रोई का 281वां बलिदान दिवस श्रद्धा से मनाया
डबवाली(आर्य) उपमण्डल के गांव सकता खेड़ा में आज बिश्रोई समाज के लोगों द्वारा शहीद अमृता देवी बिश्रोई का 281वां बलिदान दिवस श्रद्धा से मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रात:कालीन अमृतमयी वेला में हरिद्वार से पहुंचे स्वामी श्रद्धेय श्री राजेन्द्र नन्द जी महन्त द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया गया। जिसमें बिश्रोई समाज के पुरूषों व महिलाओं सहित बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया तथा खेजड़ली गांव के शहीदों को श्रद्धांजलि अॢपत की। 281वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करने जोधपुर से पहुंचे पर्यावरण प्रेमी खम्भु राम बिश्रोई ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार शहीद अमृता देवी बिश्रोई ने हरे वृक्षों की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि इस परिवार के अलावा बिश्रोई समाज के 363 अन्य महिला पुरूष भी शहीद हुए। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि जोधपुर के समीप खेजड़ी गांव में आज से 281 वर्ष पूर्व अपने राजा के आदेश पर महामन्त्री गिरधर ने हरे पेड़ों को काटने पहुंचा तो अमृता देवी बिश्रोई हरे पेड़ से लिपट गई और अपनी गर्दन कटवा दी, उसके बाद उसकी पुत्रियों फिर पति ने भी हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। उसी तरह 363 बिश्रोई समुदाय के लोगों ने अपना बलिदान दे दिया। लेकिन हरे पेड़ों को नहीं कटने दिया। इस समारोह में पहुंचे वृक्षमित्र राष्ट्रीय संगठन मन्त्री साहब राम गोदारा ने बिश्रोई समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ - पौधे लगाऐं तथा अपने बच्चों की भान्ति पालन-पोषण कर बड़ा करें। इस अवसर पर सुरेश कुमार गोदारा, सही राम धारणीया, सुल्तान धारणीया, राधे राम गोदारा, खेम चन्द बेनिवाल सहित बिश्रोई समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा के प्रधान इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीते दिवस गांव में सभा द्वारा पर्यावरण दिवस रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया गया।
छात्र-छात्राओं ने नए भवन निर्माण को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया,सरकार के खिलाफ नारेबाजी
डबवाली(आर्य) आज स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नए भवन निर्माण को लेकर अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतर आए और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के छात्र विद्यालय से लेकर उपमण्डलाधीश के कार्यालय तक हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गए और स्थानीय तहसीलदार राजेन्द्र कुमार को मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के प्रधान योगित बिश्रोई ने बताया कि विगत 4 वर्षों से राजकीय महाविद्यालय पुराने राजकीय अस्पताल के भवन में चल रहा है। जिसमें 1200 के करीब छात्र-छात्राऐं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन की छतें खस्ता हालत में हैं। बारिश के समय इसमें पानी टपकने लगता है। वर्तमान भवन में छात्र-छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है और शिक्षा में भी बाधा आ रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana govt
युवक चोरीशुद्धा सामान के साथ नाटकीय ढंग से पकड़ा
डबवाली(आर्य )पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूमवाली में स्थित सेल टैक्स बैरियर पर आज एक युवक चोरीशुद्धा सामान के साथ नाटकीय ढंग से पकड़ा गया। जिसने अपनी पहचान हरदीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव नरूआना बठिण्डा के रूप में करवाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: उक्त युवक एक कपड़े से बन्धी गठरी लेकर वहां से गुजर रहा था तो सेल टैक्स बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने इसे रोका तथा गठरी के सामान के बारे में तो हरदीप सिंह घबरा गया तथा गठरी छोड़कर वहां से भागने का प्रयास किया। वहां पर उपस्थित लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर संगत पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त सामान जिसमें एक एलसीडी, एक इन्वर्टर तथा एक गैस गीजर है जिसे उसने अपने गांव नरूआना से चुराया है तथा आज वह डबवाली में सामान बेचने आया था।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
बाबा रामदेव जी महाराज के विशाल मेला का आज आयोजन
डबवाली(आर्य)स्थानीय वार्ड नम्बर 14 न्यू बस स्टैंड रोड़ रेगर मौहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी के प्राचीन मन्दिर में बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला का आज आयोजन हुआ। जिसमें प्रात: से ही बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। यह जानकारी देते हुए बाबा रामदेव मन्दिर सेवा समिति के महासचिव शेर ङ्क्षसह गेनोलिया ने बताया कि बीती रात्रि मन्दिर के प्रागण में बाबा जी का विशाल जागरण हुआ। जिसमें बाबा का गुणगान प्रेम चन्द सलोहतरा एण्ड पार्टी द्वारा बहुत ही मधुर भजनों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जागरण में राजस्थानी तथा लोकगीतों का विशेष आकर्षण रहा। जिस पर भक्त खूब झूमें।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)