
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 15 मार्च 2012
बंदरों ने मचाया उत्पात, लोग परेशान
डबवाली- शहर व आसपास गांवों में बंदरों का आतंक बदस्तुर जारी है। बंदरों के आतंक से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान
न देने से लोगों में रोष पाया जा रहा है। आज प्रात: बठिंडा रोड पर स्थित गुरू नानक शटरिंग स्टोर के मालिक सुच्चा सिंह के घर अचानक दर्जन के करीब बंदर घुय आए और अन्होंने वहां जमकर उत्पाद मचाया। बंदरों के डर से परिवार केे सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। तभी सुच्चा सिंह ने अपने घर में पटाखों की आवाज कर बंदरों को बाहर निकाला। उधर, वार्ड 12 में स्थित गलियों में भी बंदरों ने आज खूब उत्पाद मचाया। शहरवासियों ने प्रशासन से इन बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों छोडऩे की मांग की है। ताकि शहरवासियों को इनके उत्पात से बचाया जा सके।

लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सड़क हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत
डबवाली- बुधवार रात राष्ट्रीय राज मार्ग नं. 10 पर हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मवीर गोदारा पुत्र रामदास तथा नरेश सोनी पुत्र प्यारेलाल निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक धर्मवीर गोदारा व नरेश सोनी मलोट से सिरासा एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि गांव चोरमार व टप्पी के बीच उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गई। जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने हादसे की सूचना डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व निकटवर्ती पुलिस थाना ओढां को दी। सूचना पाकर संस्था के सदस्य व ओढां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। ओढां पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई उपरांत संस्था की एम्बुलैंस द्वारा दोनों शवों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है और विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आज प्रात: दोनों शवों का पोस्टमार्टक करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
निक्का सिंह को सुनाई गई फांसी की सजा से उसके परिवार में मातम का माहौल
डबवाली-
गांव सांवतखेड़ा में वृद्धा की हत्या के मामले में अदालत द्वारा निक्का सिंह को सुनाई गई फांसी की सजा से उसके परिवार में मातम का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मृतक महिला के परिजनों इसे न्यायालय का इंसाफ बता रहे है। हालांकि गांव इस मामले में पूरी तरह से खामोश है। वहां पर फांसी की चर्चा तो जरूर है लेकिन इस पर प्रतिक्रिया कोई है।
जिला अतिरिक्त सत्र न्यायालय सिरसा द्वारा मंगलवार को हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए फांसी दिये जाने के हुकम के बाद निक्का सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजन न्यायालय के इस निर्णय से स्तब्ध है।
पत्रकारों की टीम गांव सांवत खेड़ा में निक्का सिंह के घर पहुंची तो निक्का सिंह की माता तेज कौर घर के एक कोने में चारपाई पर पड़ी पुत्र को मिली फांसी की सजा पर आंसू बहा रही थी। कुछ ऐसा ही हाल उसके भाई जग्गा सिंह, चचेरी बहन रानी कौर और गांव के चौकीदार का दायित्व निभा रहे ताया हंसराज का है।
पत्रकारों के समक्ष उसके आंखों से अश्रु धारा बहाते हुए माँ तेज कौर ने कहा कि उसके बेटे के खिलाफ षड्यंत्र करार देते कहा कि न तो गुरदेव कौर के परिवार के साथ कोई दुश्मनी थी और न ही कोई रंजिश थी। बल्कि उनके परिवारों में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को जवान किया है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को दो जून की रोटी के लाले पड़े रहते है। इस मामले को लेकर उनका परिवार बिखर गया है। निक्का सिंह की पत्नी हरजिंद्र कौर घटना के दो माह बाद मायके संगरिया चली गई। वहीं उसके भाई जग्गा सिंह ने नम आंखों से कहा कि न्याय तो कुदरत करेंगी लेकिन वे अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
वहीं दूसरी ओर मृतका गुरदेव कौर के परिवार में न्यायालय द्वारा 395 दिनों को छोटे अंतराल में दिये गये ऐतिहासिक फैसले से संतुष्टि का माहौल है। अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतका के भाई अजायब सिंह ने बताया कि अदालत ने तेजी से सौ फीसदी न्याय दे कर अपराधियों को सबक सिखाया है। इससे भविष्य में कुकृत्य को करने से पहले अदालत का फैसला जरूर याद आयेगा। वहीं उसके भतीजे शिवराज सिंह ने अपनी मृतक बुआ की तस्वीर हाथों में ले उसके अपने परिवार की प्रेरणास्त्रोत व बड़ी बजुर्ग बताते हुए कहा कि उसकी कमी महसूस होती है लेकिन अदालत के फैसले से उन्हें राहत मिली है।
इसके गांव के आम लोगों से बात करने पर निक्का सिंह को फांसी की सजा होने की जानकारी होने के बावजूद मुद्दई और मुजरिम एक ही गांव के होने के कारण कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बचते रहे।
जिला अतिरिक्त सत्र न्यायालय सिरसा द्वारा मंगलवार को हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए फांसी दिये जाने के हुकम के बाद निक्का सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजन न्यायालय के इस निर्णय से स्तब्ध है।
पत्रकारों की टीम गांव सांवत खेड़ा में निक्का सिंह के घर पहुंची तो निक्का सिंह की माता तेज कौर घर के एक कोने में चारपाई पर पड़ी पुत्र को मिली फांसी की सजा पर आंसू बहा रही थी। कुछ ऐसा ही हाल उसके भाई जग्गा सिंह, चचेरी बहन रानी कौर और गांव के चौकीदार का दायित्व निभा रहे ताया हंसराज का है।
पत्रकारों के समक्ष उसके आंखों से अश्रु धारा बहाते हुए माँ तेज कौर ने कहा कि उसके बेटे के खिलाफ षड्यंत्र करार देते कहा कि न तो गुरदेव कौर के परिवार के साथ कोई दुश्मनी थी और न ही कोई रंजिश थी। बल्कि उनके परिवारों में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को जवान किया है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को दो जून की रोटी के लाले पड़े रहते है। इस मामले को लेकर उनका परिवार बिखर गया है। निक्का सिंह की पत्नी हरजिंद्र कौर घटना के दो माह बाद मायके संगरिया चली गई। वहीं उसके भाई जग्गा सिंह ने नम आंखों से कहा कि न्याय तो कुदरत करेंगी लेकिन वे अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
वहीं दूसरी ओर मृतका गुरदेव कौर के परिवार में न्यायालय द्वारा 395 दिनों को छोटे अंतराल में दिये गये ऐतिहासिक फैसले से संतुष्टि का माहौल है। अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतका के भाई अजायब सिंह ने बताया कि अदालत ने तेजी से सौ फीसदी न्याय दे कर अपराधियों को सबक सिखाया है। इससे भविष्य में कुकृत्य को करने से पहले अदालत का फैसला जरूर याद आयेगा। वहीं उसके भतीजे शिवराज सिंह ने अपनी मृतक बुआ की तस्वीर हाथों में ले उसके अपने परिवार की प्रेरणास्त्रोत व बड़ी बजुर्ग बताते हुए कहा कि उसकी कमी महसूस होती है लेकिन अदालत के फैसले से उन्हें राहत मिली है।
इसके गांव के आम लोगों से बात करने पर निक्का सिंह को फांसी की सजा होने की जानकारी होने के बावजूद मुद्दई और मुजरिम एक ही गांव के होने के कारण कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बचते रहे।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
संदेश (Atom)