डबवाली- नगर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में स्थित बाल
मन्दिर स्कूल के समीप सीवरेज लाईन चॉक होने से स्कूल के छात्र-छात्राऐं, अभिभावकों, शिक्षकों तथा प्रबन्ध समिति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रिंसीपल देवगण ने बताया कि स्कूल के पास से गुजर रही सीवरेज की लाईन पिछले 20 दिनों से चॉक है तथा जिसके चलते सीवरेज का दुर्गन्धयुक्त गन्दा पानी एक से डेढ़ फुट तक स्कूल के मुख्य दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय सम्बन्धित विभाग को कई बार मौखिक तथा लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है तथा इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रबन्ध समिति द्वारा उपमण्डल अधिकारी (ना.) मलोट, जनस्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता मलोट, उपायुक्त महोदय मुक्तसर को भी कई बार लिखा जा चुका है। परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि आज प्रात: उनके स्कूल की छात्रा कंवलप्रीत सूर्या तथा दिव्यांगी अपने साईकलों पर स्कूल आ रही थी कि स्कूल के मुख्य दरवाजे के सामने साईकल से गिर कर चोटिल हो गई तथा उनका स्कूल बैग भी पानी से भीग गया। जिसके फलस्वरूप कीमती किताबें भीग कर नष्ट हो गई। उन्होंने तुरन्त उक्त घटना की जानकारी छात्राओं के अभिभावकों तथा प्रबन्ध समिति को दी। वहां पर पहुंचे अभिभावकों, शिक्षक वर्ग तथा प्रबन्ध समिति सदस्यों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सम्बन्धित विभाग ने पिछले 20 दिनों से चॉक हुई सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र ही सुचारू नहीं किया तो उनके कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाऐगा।

प्रिंसीपल देवगण ने बताया कि स्कूल के पास से गुजर रही सीवरेज की लाईन पिछले 20 दिनों से चॉक है तथा जिसके चलते सीवरेज का दुर्गन्धयुक्त गन्दा पानी एक से डेढ़ फुट तक स्कूल के मुख्य दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय सम्बन्धित विभाग को कई बार मौखिक तथा लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है तथा इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रबन्ध समिति द्वारा उपमण्डल अधिकारी (ना.) मलोट, जनस्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता मलोट, उपायुक्त महोदय मुक्तसर को भी कई बार लिखा जा चुका है। परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि आज प्रात: उनके स्कूल की छात्रा कंवलप्रीत सूर्या तथा दिव्यांगी अपने साईकलों पर स्कूल आ रही थी कि स्कूल के मुख्य दरवाजे के सामने साईकल से गिर कर चोटिल हो गई तथा उनका स्कूल बैग भी पानी से भीग गया। जिसके फलस्वरूप कीमती किताबें भीग कर नष्ट हो गई। उन्होंने तुरन्त उक्त घटना की जानकारी छात्राओं के अभिभावकों तथा प्रबन्ध समिति को दी। वहां पर पहुंचे अभिभावकों, शिक्षक वर्ग तथा प्रबन्ध समिति सदस्यों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सम्बन्धित विभाग ने पिछले 20 दिनों से चॉक हुई सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र ही सुचारू नहीं किया तो उनके कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाऐगा।