IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010

गुस्साए गैस उपभोक्ताओं ने चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर किया जम

डबवाली- स्थानीय अनाज मण्डी के समीप कशमीर गैस एजैंसी के समक्ष सुबह 5 बजे से लाईन में लगे भारत गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब गैस एजैंसी के कर्मचारी ने गैस सप्लाई न आने के बारे बताया तो गुस्साए गैस उपभोक्ताओं ने कशमीर गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी।
उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिविल हस्पताल के समीप चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया व चौटाला-संगरिया मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। गैस उपभोक्ता नायब सिंह कापी संख्या 13562 गांव शेरगढ़, अनिल कुमार गांव अबूबशहर, राजदीप सिंह देसूजोधा ने बताया कि उनकी बुकिंग 25 अगस्त की है लेकिन वह कई बार एजैंसी में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन गैस एजैंसी के कर्मचारी दुव्र्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने सारे काम काज छोड़कर प्रात: 5 बजे आकर लाईन में खड़े हो जाते हैं लेकिन 3 घंटे लाईन में लगने के पश्चात गैस एजैंसी कर्मचारी गैस सप्लाई देने से इंकार कर देते हैं। गैस उपभोक्ता संजय, राज कुमार, नन्दलाल विजय कुमार, गुरजीत सिंह ने बताया कि वह आज प्रात: साढे चार बजे गैस सप्लाई लेने के लिए लाईन में खड़े हुए थे कि गैस एजैंसी का एक कर्मचारी आया और सूचना पट्ट पर लिखी 26 तारीख को मिटाकर 27 तारीख को सप्लाई मिलेगी लिखकर चला गया। प्रदर्शन कर रही महिला गैस उपभोक्ता उमा देवी, मूर्ति देवी, कैलाश रानी, सुलोचना देवी ने बताया कि आज करवाचौथ को उनका व्रत है और वह सुबह से गैस एजैंसी के समक्ष लाईन में लगी हुई है लेकिन उन्हें सप्लाई न मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है। गैस उपभोक्ताओं द्वारा रास्ता जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर प्रभारी बलवंत सिंह जस्सू व खाद्य व आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनिया मौके पर पहुंचे और गैस उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन गैस उपभोक्ता अपनी बात पर अड़े रहे तभी सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई मौके पर पहुंच गए। उन्होनें गैस उपभोक्ताओं से बातचीत की ओर गैस एजैंसी के संचालक कशमीर सिंह को मौके पर बुलवाया और सभी गैस उपभोक्ताओं को बुधवार को सप्लाई देने का आश्वासन दिया। तब जाकर गैस उपभोक्ताओं ने जाम हटाया और चौटाला संगरिया पर लगभग डेढ़ घंटे से जाम में लगे वाहनों को जाने का रास्ता दिया।

शहर के प्रोपर्टी डीलर अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त से मिले

डबवाली- शहर के प्रोपर्टी डीलर मंगलवार प्रात: अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त सी.जी. रजिनीकांथन से मिले व अपनी समस्यों के बारे में अवगत करवाया। प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह मांगेआना तथा राजकुमार, अशोक कुमार ग्रोवर, सरूप गुप्ता, राजेश कुमार, रोशन लाल, जग्गा सिंह, राजा सिंह, सरवजीत सिंह, कुलवन्त सिंह, दर्शन लाल, गरीश कुमार वधवा ने उपायुक्त महोदय को शहर में पिछले काफी अरसों से प्लाटों व मकानों की बंद पड़ी रजिस्ट्रियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि शहर में नगरपालिका की हद में अपने वाले प्लाटों व मकानों की रजिस्ट्रीया काफी लम्बे अरसे से नहीं हो पा रही है जिसके लिए शहरवासी 1960 से नगरपालिका को हाऊस टैक्स अदा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई डबवाली खसरा नं 478, 479, 480 कोर्ट कम्पलैक्स के साथ लगती रेलवे लाईन की 60 फुट चौड़ी सड़क पर जिसमें मकान व दुकानें बनी हुई हैं तथा खसरा नं 1088 रामनगर कॉलोनी, अग्रिकांड स्मारक के पीछे सिटी मॉडल स्कूल के समीप जिसमें सड़के बनीं हुई है व सीधी लाईन भी डाली जा रही है। उनकी भी रजिस्ट्रियों नही की जा रही है इसी तरह कई ओर एरिया है जिनकी रजिस्ट्रियां नहीं की जा रही। एसोसिएशन के प्रधान बलदेव मांगेआना ने बताया कि उपायुक्त रजिनीकांथन ने उन्हें बन्द की रजिस्ट्रियां शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

पटाखों की रिटेल बिक्री के लिए प्रशासन ने दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए

डबवाली-दीवाली पर पटाखों की रिटेल बिक्री के लिए प्रशासन ने दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई ने बताया कि जो लेाग पटाखे बेचने के लिए लाईसैंस लेना चाहते हैं वे एसडीएम कार्यालय मं 26 अक्तूबर से लेकर 2 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कार्यदिवस में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को दुकानदारों को लाईसैंस नम्बर दे दिए जाएंगे।

Paul the Octopus dies

World Cup 2010 - Paul the Octopus, the cephalopod who became a global sensation after successfully predicting matches at the World Cup, has died peacefully in his sleep aged two.
..Stefan Porwoll, general manager of the Oberhausen Sea Life centre in Germany - where Paul made his predictions - confirmed the news. "He died last night, a peaceful and natural death," Porwoll said. Paul, who was born in January 2008 in Weymouth, correctly predicted the winner of all seven of Germany's matches at this summer's World Cup in South Africa. He then correctly chose Spain over the Netherlands before the final.
Paul made his predictions by choosing between two feed boxes which bore the flags of the two nations involved in the next match. Time and again his predictions came true, transforming him into a global sensation who attracted big-money transfer offers after the tournament.
Yet the Oberhausen Sea Life centre insisted on keeping their star attraction - and are now devastated at the news of his passing.
"We all loved him and we will all truly miss him," added Porwoll.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP