डबवाली- स्थानीय अनाज मण्डी के समीप कशमीर गैस एजैंसी के समक्ष सुबह 5 बजे से लाईन में लगे भारत गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब गैस एजैंसी के कर्मचारी ने गैस सप्लाई न आने के बारे बताया तो गुस्साए गैस उपभोक्ताओं ने कशमीर गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी।
उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिविल हस्पताल के समीप चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया व चौटाला-संगरिया मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। गैस उपभोक्ता नायब सिंह कापी संख्या 13562 गांव शेरगढ़, अनिल कुमार गांव अबूबशहर, राजदीप सिंह देसूजोधा ने बताया कि उनकी बुकिंग 25 अगस्त की है लेकिन वह कई बार एजैंसी में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन गैस एजैंसी के कर्मचारी दुव्र्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने सारे काम काज छोड़कर प्रात: 5 बजे आकर लाईन में खड़े हो जाते हैं लेकिन 3 घंटे लाईन में लगने के पश्चात गैस एजैंसी कर्मचारी गैस सप्लाई देने से इंकार कर देते हैं। गैस उपभोक्ता संजय, राज कुमार, नन्दलाल विजय कुमार, गुरजीत सिंह ने बताया कि वह आज प्रात: साढे चार बजे गैस सप्लाई लेने के लिए लाईन में खड़े हुए थे कि गैस एजैंसी का एक कर्मचारी आया और सूचना पट्ट पर लिखी 26 तारीख को मिटाकर 27 तारीख को सप्लाई मिलेगी लिखकर चला गया। प्रदर्शन कर रही महिला गैस उपभोक्ता उमा देवी, मूर्ति देवी, कैलाश रानी, सुलोचना देवी ने बताया कि आज करवाचौथ को उनका व्रत है और वह सुबह से गैस एजैंसी के समक्ष लाईन में लगी हुई है लेकिन उन्हें सप्लाई न मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है। गैस उपभोक्ताओं द्वारा रास्ता जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर प्रभारी बलवंत सिंह जस्सू व खाद्य व आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनिया मौके पर पहुंचे और गैस उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन गैस उपभोक्ता अपनी बात पर अड़े रहे तभी सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई मौके पर पहुंच गए। उन्होनें गैस उपभोक्ताओं से बातचीत की ओर गैस एजैंसी के संचालक कशमीर सिंह को मौके पर बुलवाया और सभी गैस उपभोक्ताओं को बुधवार को सप्लाई देने का आश्वासन दिया। तब जाकर गैस उपभोक्ताओं ने जाम हटाया और चौटाला संगरिया पर लगभग डेढ़ घंटे से जाम में लगे वाहनों को जाने का रास्ता दिया।
उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिविल हस्पताल के समीप चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया व चौटाला-संगरिया मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। गैस उपभोक्ता नायब सिंह कापी संख्या 13562 गांव शेरगढ़, अनिल कुमार गांव अबूबशहर, राजदीप सिंह देसूजोधा ने बताया कि उनकी बुकिंग 25 अगस्त की है लेकिन वह कई बार एजैंसी में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन गैस एजैंसी के कर्मचारी दुव्र्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने सारे काम काज छोड़कर प्रात: 5 बजे आकर लाईन में खड़े हो जाते हैं लेकिन 3 घंटे लाईन में लगने के पश्चात गैस एजैंसी कर्मचारी गैस सप्लाई देने से इंकार कर देते हैं। गैस उपभोक्ता संजय, राज कुमार, नन्दलाल विजय कुमार, गुरजीत सिंह ने बताया कि वह आज प्रात: साढे चार बजे गैस सप्लाई लेने के लिए लाईन में खड़े हुए थे कि गैस एजैंसी का एक कर्मचारी आया और सूचना पट्ट पर लिखी 26 तारीख को मिटाकर 27 तारीख को सप्लाई मिलेगी लिखकर चला गया। प्रदर्शन कर रही महिला गैस उपभोक्ता उमा देवी, मूर्ति देवी, कैलाश रानी, सुलोचना देवी ने बताया कि आज करवाचौथ को उनका व्रत है और वह सुबह से गैस एजैंसी के समक्ष लाईन में लगी हुई है लेकिन उन्हें सप्लाई न मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है। गैस उपभोक्ताओं द्वारा रास्ता जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर प्रभारी बलवंत सिंह जस्सू व खाद्य व आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनिया मौके पर पहुंचे और गैस उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन गैस उपभोक्ता अपनी बात पर अड़े रहे तभी सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई मौके पर पहुंच गए। उन्होनें गैस उपभोक्ताओं से बातचीत की ओर गैस एजैंसी के संचालक कशमीर सिंह को मौके पर बुलवाया और सभी गैस उपभोक्ताओं को बुधवार को सप्लाई देने का आश्वासन दिया। तब जाकर गैस उपभोक्ताओं ने जाम हटाया और चौटाला संगरिया पर लगभग डेढ़ घंटे से जाम में लगे वाहनों को जाने का रास्ता दिया।