IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 4 जून 2011

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का निधन

डबवाली (यंग फ्लेम) -हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा जनहित कांग्रेस के संस्थापक भजन लाल का हिसार में शुक्रवार शाम दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। भजनलाल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं। पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने अपने पुत्र कुलदीप बिश्नोई के साथ मिलकर अलग पार्टी (हरियाणा जनहित कांग्रेस) बना ली थी।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अचानक भजनलाल को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें स्थानीय रविंद्र गुप्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने भजनलाल को दिल के दौरे के अतिरिक्त ब्रेन हैमरेज की भी आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए भजनलाल को दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
भजनलाल ३ बार हरियाणा के सीएम रहे हैं। पहली बार 1979 से 1985 तक तो दूसरी बार 1991 से 1996 तक। राजीव गांधी सरकार में वे केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य भी रहे। भजनलाल के दो पुत्र हैं। एक कुलदीप बिश्नोई और दूसरे चंद्रमोहन जोकि हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।

बाबा रामदेव का समर्थन प्रत्येक भारतीय का राष्ट्रधर्म: हरिवियोगी

डबवाली (यंग फ्लेम) -देश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं काले धन के विरूद्ध बाबा रामदेव के अभियान का समर्थन करना प्रत्येक भारतीय का राष्ट्रधर्म है।
उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए डबवाली में बाबा रामदेव के शिष्य हरिवियोगी शर्मा ने आमजन को संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अधिक-से-अधिक संख्या में इस अभियान में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। हरि वियोगी ने जोर देकर कहा कि यह अभियान किसी पार्टी, संगठन, संस्था अथवा व्यक्ति के विरुद्ध नहीं, बल्कि भारत देश के व्यापक हित में है। कालाधन एवं भ्रष्टाचार देश के समक्ष सर्वाधिक गंभीर एवं घातक चुनौती व समस्या है जिसके विरूद्ध बाबा रामदेव के संघर्ष का साथ देना प्रत्येक देशभक्त भारतवासी का कत्र्तव्य है। चोपड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार ने आज देश को जर्जर एवं पंगु बनाकर रख दिया है जिससे प्रत्येक भारतवासी किसी-न-किसी रूप में पीडि़त हैं। अगर भ्रष्टाचार से निजात मिल जाए तो निश्चित रूप से भारत विश्व का नम्बर वन राष्ट्र बन सकता है। अत: देश के स्वाभिमान, राष्ट्रीय गौरव एवं देश के सुनहरे और उज्ज्वल भविष्य के लिए इस संघर्ष में प्रत्येक सच्चे भारतीय का सक्रिय योगदान अपेक्षित है। हरिवियोगी ने आमजन से सभी प्रकार के मतभेदों एवं विचारधाराओं से ऊपर उठकर भारत माता की पुकार को स्वीकार करते हुए अपना संतान धर्म निभाने एवं राष्ट्रहित के इस महायज्ञ में सक्रिय योगदान द्वारा अपनी आहुति प्रदान करने का आह्वान किया है।

मिस कॉल से करो समर्थन
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सत्याग्रह आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संचार क्रांति का सहारा लिया है। बाबा के ट्रस्ट ने एक टॉल फ्री मोबाइल नंबर 02233081122 सार्वजनिक किया है। इस नंबर पर आप भी सिर्फ मिस कॉल करके सत्याग्रह में अपना समर्थन दे सकते हैं। मिस कॉल करने के तुरंत बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा '400 लाख करोड़ काला धन देश में लाने के लिए भ्रष्टाचार मिटाओ सत्याग्रह का समर्थन करने व अन्यों को प्रेरित करके राष्ट्रधर्म निभाएंÓ।

छुट्टियों में कोचिंग, ना बाबा ना!

विज्ञान विषय में कक्षा 11 व 12 के बच्चों को पारंगत करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक जून से शुरू की गई कोचिंग शुरूआत में ही दम तोड़ गई है। अनुभवी शिक्षकों के अभाव में बच्चे स्कूल में जाकर कोचिंग लेने की बजाय घर पर ही पढऩे को तव्वजों दे रहे हैं। इसी का कारण है कि कोचिंग के तीसरे ही दिन बच्चों की संख्या कम हो गई है। शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में विज्ञान विषय के 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया था। कोचिंग सभी संस्कृति मॉडल विद्यालयों में एक जून से शुरू की जा चुकी है जो 30 जून तक चलेगी। कोचिंग का जिम्मा दो कंपनियों को दिया गया है जिसकी एवज में शिक्षा विभाग कंपनी को प्रति विद्यार्थी 6 हजार रुपये के हिसाब से भुगतान करेगी। कोचिंग के तहत बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें भी देने का प्रावधान रखा गया है। सिरसा जिले में भी कोचिंग संस्कृति मॉडल स्कूल में शुरू की गई है मगर तीसरे दिन ही कोचिंग की हवा निकल गई। जिले भर से विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले लगभग 1470 बच्चों के कोचिंग कक्षाओं में आने की उम्मीद थी। एक जून को उम्मीद के अनुसार करीब 1400 बच्चे स्कूल में पहुंचे। 2 जून को यह संख्या घटकर 990 तक पहुंच गई। तीन जून को कंपनी की ओर से एक टेस्ट लिया गया जिसमें लगभग 1094 बच्चों ने टेस्ट दिया मगर कोचिंग के लिए बच्चों में खास उत्साह दिखाई नहीं दिया। इससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या और कम हो सकती है। इससे साफ हो गया है कि बच्चों को छुट्टियों में दी जा रही कोचिंग रास नहीं आई है। इससे यही कहा जाएगा कि सरकार कोचिंग के नाम पर पैसों की बर्बादी कर रही है। इस मामले में सिरसा निवासी प्राध्यापक करतार सिंह ने कहा है कि यदि सरकार ने कोचिंग सिस्टम में बदलाव नहीं किया तो पैसों की इस बर्बादी के खिलाफ वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
अनुभवी शिक्षक नहीं है
एचपीएस स्कूल के प्रिंसिपल रमेश सचदेवा भी मानते हैं कि कोचिंग में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके पीछे मुख्य कारण पढ़ाने वाले शिक्षकों में अनुभव की कमी है। उन्होंने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को भी इससे अवगत कराया है जिसमें लिखा है कि शिक्षकों को पढ़ाने का पूरा अनुभव नहीं है जिस कारण बच्चे कम आ रहे हैं। विज्ञान विषय के बच्चों को पढ़ाने के लिए दक्ष शिक्षक होने चाहिए।

गर्मियों की छुट्टियां होती हैं घूमने के लिए

हर साल गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां होती है। इसके लिए बच्चे व उनके अभिभावक पूरी साल इंतजार करते हैं ताकि किसी दूसरे स्थान पर घूमने के लिए जा सके। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक जून को सरकारी विद्यालयों की छुट्टी हो गई। पहले से तय कार्यक्रम के तहत बच्चे घूमने के लिए चले गए। ऐसे में कोचिंग के लिए उतने बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं जितने जाने चाहिए थे। बच्चों व उनके अभिभावकों का कहना है कि छुट्टियों की बजाय पढ़ाई के दिनों में ही एक घंटा अलग से कोचिंग दी जाती तो बेहतर होता।

क्या कर पाएंगे बाबा रामदेव?

इस वक्त देश के राजनीतिक परिदृश्य से प्रमुख विपक्षी पार्टियां गायब हैं। पहले अन्ना हजारे और अब बाबा रामदेव राजनीति के केंद्र में दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों ने खुद ही लोगों का भरोसा खोया है और लोग किसी संबल की आस में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। बाबा रामदेव की अगवानी करने के लिए भारत सरकार के 4 मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। शायद ही किसी की अगवानी के लिए 4 मंत्री एक साथ पहुंचते हों। कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक इस तरह हुई जैसे कोई बड़ी राष्ट्रीय समस्या गई हो।
बाबा रामदेव इस वक्त किसी सुपर हीरो या राष्ट्रीय नायक से कम नहीं लग रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि बाबा कुछ चमत्कार कर दिखाएंगे। विदेशों में जमा भारत के अरबों-खरबों के काले धन को वापस लाने या भ्रष्टाचार के संहार जैसा कुछ।
सवाल यह है कि बाबा अपनी किन मांगों को पूरा करवा पाएंगे? एक मांग जन लोकपाल की है। इस मांग को लेकर अन्ना हजारे लगभग इसी जोशोखरोश के साथ दिल्ली पर चढ़ाई कर चुके हैं। अब अन्ना कह रहे हैं कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया और रामदेव सरकार से बच कर रहें। उम्मीद करते हैं कि अन्ना की यह सीख रामदेव के काम आएगी। लेकिन एक सवाल यह भी है कि इतने घोटालों आदि से लगभग विलन बन चुकी सरकार कहीं जन लोकपाल को (अपने मनमुताबिक कुछ हेर-फेर के साथ) लागू करके अपने अगले कार्यकाल के लिए आधार न बना ले।
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री के पद के लिए सीधे वोटिंग की भी मांग की है। व्यक्तिपूजकों के इस देश में किसी एक व्यक्ति पर श्रद्धा दिखाते हुए उसे भारी वोटों से पीएम चुन लिया जाना कोई बड़ी बात नहीं होगी लेकिन हास्यास्पद स्थिति तब पैदा होगी जब वह पीएम तो होगा लेकिन सरकार में कोई दूसरी पार्टी होगी। ऐसा पीएम आज के पीएम से ज्यादा लाचार होगा।
बाबा की एक मांग है कि भ्रष्टाचारियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान हो। जब रेयरेस्ट ऑफ रेयर क्राइम पर भी फांसी का कई जगह से विरोध हो रहा हो तो वित्तीय अपराध के लिए भारत में मौत की सजा लगभग नामुमकिन दिखती है। बाबा की एक मांग बड़े नोटों पर बैन लगाने की है। इससे भ्रष्टाचार पर क्या फर्क पड़ेगा? क्या भ्रष्टाचारी छोटे नोट नहीं लेंगे या छोटे नोट होने से भ्रष्टाचार कुछ कम होगा? पता नहीं, लेकिन बड़े नोटों के न होने से भी कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। बाबा रामदेव की एक और मांग है भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाए। मैं नहीं जानता कि इसे करने से क्या होगा क्योंकि राष्ट्रीय घोषित कर दी गई चीजों के लिए गंभीरता केवल स्कूलों की किताबों में दिखती है।
दरअसल यह देश हर वक्त किसी चमत्कार के लिए प्रतीक्षारत दिखता है। हर बार संसद और विधानसभाओं में पहले से ज्यादा अपराधी पहुंचते हैं लेकिन हम सुधार करने के लिए किसी दूसरे का मुंह ताकते रहते हैं।
दिक्कत इस देश की व्यवस्था में है। इसे राजनीति के जरिए ही बदला जा सकता है। बाबा रामदेव ने इन नेक काम के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी 'भारत स्वाभिमान पार्टीÓ बनाई है। अगले लोकसभा चुनावों में इस पार्टी से उम्मीदवारों के मैदान में उतरने की भी संभावना है। बाबा रामदेव की जो लोकप्रियता है और भ्रष्टाचार पर जो भीड़ उनके साथ दिखाई दे रही है, उसके मुकाबले इस पार्टी के उम्मीदवारों का चुनावी मैदान में प्रदर्शन बेहद नगण्य रहने की संभावना है। यहां पर चुनावी सिस्टम हर चीज से अलग है। नेता से लेकर जनता तक। धन और बाहुबल बाहुल्य चुनावों में बाबा कैसे उम्मीदवार खड़े करेंगे? क्या वे उम्मीदवार बिना ज्यादा पैसा खर्च किए, जो कि निश्चित ही ईमानदारी से कमाया नहीं गया होगा, चुनाव जीत सकेंगे। या क्या भ्रष्टाचार पर बाबा-अन्ना के साथ खड़ी जनता जाति-धर्म आदि से अलग आधार पर अपने वोटों को तय कर सकेगी?
खैर यह सब बातें तो बाद में साफ हो पाएंगी, तब तक इंतजार करते हैं, शायद कोई चमत्कार हो ही जाए!

तंवर करेंगे डबवाली में ओपन ऐयर थेयटर का उद्घाटन

डबवाली (यंग फ्लेम)-सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी नितियों के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला सांसद डा. अशोक तंवर द्वारा जिला के विभिन्न गांव में 6 व 7 जून को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ने बताया कि सांसद जांडवाला जटान में 33 के वी सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद गांव गोदिकां, गंगा में खेल स्टेडियम व मंडी डबवाली में ओपन एयर थियेटर, गांव नुहियांवाली में खेल स्टेडियम का उद्घाटन कर ग्रामीणों को सौपेंगे। इसी प्रकार का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 जून को चोरमार से नुहियांवाली, पाना से माखां तक बनी नवनिर्मित सड़क उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत गांव पिपली व खोखर में 33 के वी सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे व इसके साथ साथ पिपली से पाना रोड़ का उद्घाटन भी करेंगे।

जिला में प्रगतिशील किसानों की संख्या बढ़कर हुई 32

सरसा, - सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न किसान हितेषी नीतियों का लाभ उठाकर अपना आर्थिक उत्थान करने वाले किसानों की संख्या जिले में निरंतर बढ़ रही है। जिला में इस समय प्रगतिशील किसानों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है जो प्रदेश भर में सर्वाधिक है ये सभी किसान नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके स्वयं की आय में तो ईजाफा कर ही रहे हैं साथ ही प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में अह्म भूमिका निभा रहे है। सिरसा जिला के बाद प्रगतिशील किसानों कि संख्या में रोहतक जिले का नं. आता है जहां प्रगतिशील किसानों की संख्या 24 है। प्रगतिशील किसानों में सोनीपत जिलातीसरे स्थान पर है। इस सम्बंध में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पूरे प्रदेश में अब प्रगतिशील किसानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। बोर्ड ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराता है जो उन्नत कृषि और नई तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में काम करते हैं। ऑर्गेनिक खेती बायोगैस के इस्तेमाल, बागवानी, फलों के खेती, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण व इस्तेमाल, मछली पालन और डेयरी फार्म चलाने वाले किसानों को बोर्ड प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में शमिल करता है। ऐसे किसान कृषि विभाग की तर्ज पर बोर्ड को भी खेती का बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीकी और खोजों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सामान्य किसानों को बोर्ड के साथ जुड़े किसानों से सम्पर्क करवाया जाएगा जो अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग बारे उन्हें जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग से जुड़े प्रगतिशील किसानोंं को विभाग की ओर से उन्नत बीज व कृषि उपकरण अनुदान के आधार पर दिलवाए जाते हैं। नए वित्त वर्ष में बोर्ड द्वारा प्रगतिशील किसानों की ओर से कांट्रेक्ट फार्मिंग भी करवाई जा रही है, इसलिए ऐसे किसानों की संख्या बढ़ाकर बोर्ड स्वयं भी अच्छी फसल खरीद पाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि संबंधी किसानों कि समस्याओं के समाधान के लिए मोबाईल नम्बर 094176-68793 पर अल्प सदेश सेवा (एसएमएस) आरम्भ की है।

गौ सर्व धनÓ जन-जागरण रैली से किया लोगों को जागरूक

डबवाली (यंग फ्लेम) -स्थानीय डीएवी स्कूल में चल रहे वैदिक चेतना शिविर के अंतिम दिन की शुरूआत 'गौ सर्व धनÓ जन-जागरण रैली से हुई। रैली का शुभारंभ रणवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। डीएवी स्कूल के बच्चों की रैली गौशाला से चल कर पूरे शहर की परिक्रमा करती हुई वापिस गौशाला पहुंची। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान जवाहर कामरा, सचिव अनिल धारणिया, बलवंत राय गर्ग, पवन कुमार बांसल, गौभक्त रामलाल बागड़ी व अन्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय की प्रिंसीपल सरिता गोयल, अध्यापकों व बच्चों ने अपने हाथों से गायों को हरा चारा डाला व रैली के दौरान कॉलोनी रोड स्थित ढींगड़ा डिपार्टमैंटल स्टोर की ओर से बच्चों को जलपाल करवाया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रांगण से हवन-यज्ञ किया गया। इसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति जयमुनी गोयल, भारत मित्र छाबड़ा, राम लाल बागड़ी मुख्य जज्मान के तौर पर यज्ञ से आहूति डाली। इस अवसर पर राम लाल बागड़ी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाय का दूध हमारे बीच प्यार मुहोब्बत की भावनाएं पैदा करता है और सभी को गौवंश की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर जयमुनी गोयल ने धर्म की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संस्कृति परन्तु आज के समाज ने पाश्चात्य शैली को अपनाकर समाज को बीमार कर दिया है। इसलिए हमें एक बार फिर अपनी संस्कृति को अपनाने का प्रण लेना होगा। जिससे हम अपने देश में फैली गौहत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को समाप्त कर पायेंगे।

करंट ने ली भैंस की जान

डबवाली (यंग फ्लेम)- गांव थिराज में बिजली के खंभे के साथ लगे तार में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक ने इसके लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है। भैंस मालिक हरविंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में एक बिजली का खंभा था जिसके साथ एक तार बंधी हुई थी। बताया गया है कि जब भैंस तार के पास से गुजरी तो उसे करंट का झटका लगा जिससे भैंस की मौत हो गई। हरविंद्र ने कहा कि निगम कर्मचारी तार में आ रहे करंट के प्रति लापरवाह बने हुए हैं जिस कारण से उसकी भैंस की मौत हुई है। उसने कहा कि भैंस की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी।

बस से उतरते ही आ गई मौत

डबवाली (यंग फ्लेम)-गांव चोरमार के पास आज सुबह बस से उतरते ही एक व्यक्ति को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। मृतक हेमंत कुमार गांव जलालआना का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार हेमंत कुमार को गांव से डबवाली जाना था। वह बस में सवार हो गया। उसे चोरमार से डबवाली के लिए दूसरी बस पकडऩी थी, इसलिए जब वह चोरमार के पास बस से उतरा तो उसी दौरान तेज रफ्तार एक वाहन आ गया और हेमंत को अपनी चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ गया। वाहन की टक्कर से हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई तथा वाहन व उसके चालक मोनू निवासी करनाल को काबू लिया और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल पहुंचा दिया।

वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने विधायक को दिया मांग पत्र

डबवाली (यंग फ्लेम) - स्थानीय नगरपालिका के सफाई कर्मचारीयों ने पिछले दो माह का वेतन व छठे वेतन आयोग का बकाया 60 प्रतिशत ऐरियर न मिलने पर डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला को एक मांग पत्र सोंपा है उन्होने अपने मांगपत्र मे कहा है कि प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारीयों को उनका बकाया दे दिया गया है लेकिन डबवाली के सफाई कर्मचारीयों को उनका बकाया न देकर उनसे भेद भाव किया जा रहा है उन्हाने श्री चौटाला से मांग की है कि नगरपालिका के कुछ नये व पुराने कर्मचारीयों का इन्करीमैंट ऐरियर शीघ्र दिलाया जाये और सफाई कर्मचारी पिछले दस सालो से 100 गज के प्लाटों की मांग करते आ रहे हैं। उन्हें वह प्लॉट भी अलॉट करवाए जाये। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के सरप्रस्त संजय कुमार, प्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान श्याम लाल, सचिव नरेश कुमार, सलाहकार चतरा सिंह, मंगत राम, रामनिवास व अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP