डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित सेल टैक्स बैरियर के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए परचून के सामान से भरे ट्रक को कुछ अज्ञात हथियार बन्द लोग अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर भगा ले गए। बैरियर के अधिकारियों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलॉफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सेल टैक्स अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने स्टॉफ कम्प्यूटर ऑप्रेटर मनिन्द्र सिंह, सेवादार रमेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल किशोरी लाल तथा एक अन्य पुलिस कर्मचारी के साथ रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे। तकरीबन 10 बजे के करीब एक परचून के सामान से भरे ट्रक को बिल व बिल्टी देखने के लिए रोका तो ट्रक ड्राईवर जोगिन्द्र सिंह ट्रक छोड़कर फरार हो गया तथा जैसे ही ट्रक को कार्यालय के अन्दर लगाने लगे तो अचानक जोगिन्द्र के लड़के रणजीत के साथ 15 से 20 व्यक्तियों ने नंगी तलवारों के साथ कार्यालय पर हमला बोल दिया। जिससे पूरे स्टाफ ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई इस हमले में कांस्टेबल किशोरी लाल को मामूली चोटें आई हैं। इतने में रणजीत ट्रक स्टार्ट कर अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। सेल टैक्स इंस्पैक्टर ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। आज घटना की जांच करने के लिए बठिण्डा के एडीसी लाजपाल जाखड़ सेल टैक्स बैरियर पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी एसएसपी को दे दी गई है तथा पुलिस प्रशासन बैरियर पर सक्योरिटी बढ़ाने के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि जोगिन्द्र , रणजीत व अन्य के खिलॉफ किलियांवाली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 5 अगस्त 2010
सालाना झण्डे की शौभायात्रा कल को प्रारम्भ होगी
डबवाली-स्थानीय किलियांवाली रोड़ स्थित श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मन्दिर की ओर से सालाना झण्डे की शौभायात्रा कल 6 अगस्त को बाद दोपहर सवा 3 बजे मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होगी तथा पूरे शहर की परिक्रमा के बाद देर सायं मन्दिर ्रप्रांगण में जाकर सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए मन्दिर प्रबन्धक समिति के सचिव महेन्द्र गुप्ता व देस राज बाबा ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि इससे पूर्व दोपहर सवा 2 बजे पैट्रो डीलर चौ. सन्दीप सिहाग, पूर्व चेयरमैन नगर सुधार मण्डल रणवीर राणा, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, चेयरमैन नगर पालिका संगत मण्डी गोल्डी बांसल, ठेकेदार मंगत राए बांसल, आढ़ती विनोद जिन्दल टिन्कू, मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के महासचिव दविन्द्र मित्तल द्वारा झण्डे का विधिवत पूजन करवाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को रात्रि 8 बजे मन्दिर प्रांगण से एक बस तथा लंगर के सामान सहित एक ट्रक कांगड़ा के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा स्थित संगरिया धर्मशाला के प्रांगण में आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक अटूट भण्डारा चलेगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
कीटनाशक स्प्रे के प्रभाव में आने से बेहोश
डबवाली-उपमण्डल के गांव जोतांवाली में बीती सायं अपने खेत में कीटनाशक स्प्रे कर रहा एक व्यक्ति कीटनाशक स्प्रे के प्रभाव में आने से बेहोश हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया।सिविल हस्पताल में उपचाराधीन 25 वर्षीय हरदीप सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी जोतांवाली ने बताया कि उन्होंने इसी गांव के निवासी राम प्रताप की कृषि भूिम जोतने के लिए 5वें हिस्से पर ली हुई है तथा बीती सायं वह उसी भूमि पर कीटनाशक स्प्रे कर रहा था कि कीटनाशक स्प्रे के प्रभाव में आने से उसकी हालत बिगड़ गई। पहले सिरदर्द तथा फिर उसे उल्टियां शुरू हो गई। कीटनाशक स्प्रे का प्रभाव इतना तेज था कि वह बेहोश हो गया, उसके परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डबवाली से अमृतसर तक एसी बस शुरू
डबवाली- पीआरटीसी ने डबवाली से अमृतसर तक एसी बस सॢवस की शुरूआत कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरियाणा बस स्टैंड से प्रात: 4 बजे बस का रवानगी समय निर्धारित किया गया है तथा अमृतसर से वापिसी दोपहर बाद 3 बजे है। किराया सामान्य भाड़े से केवल 10 प्रतिशत अधिक है। उपरोक्त बस हेतु स्थानीय व्यापारियों की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)