डबवाली-नेशनल हाईवे संख्या 10 पर स्थित गुरूनानक कॉलेज के समीप पेयजल आपूर्ति हेतु वॉल्व लगाए जाने के लिए बनाई गई ढक्कन रहित छोटी डिग्गी आज एक गाय की मौत का कारण बन गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र किलियांवाली स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए एक वॉल्व हेतु छोटी डिग्गी बनाई गई है। जिस पर काफी लम्बे समय से ढक्कन नहीं है। बीती रात एक गाय ढक्कन रहित डिग्गी में गिर गई और रात भर उस डिग्गी में फंसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई। इस बात का पता तब चला जब आज प्रात: जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी पाला राम पेयजल आपूर्ति के लिए वॉल्व खोलने वहां पहुंचा तो देखा कि उसमें एक गाय मरी पड़ी थी। पाला राम ने तुरन्त इसकी सूचना विभाग के पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह व हजारी लाल को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उक्त डिग्गी से मृत गाय को बाहर निकलवाया। जब इस सन्दर्भ में पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस डिग्गी पर कई बार ढक्कन लगवाया गया है परन्तु भारी वाहनों के गुजरने से ढक्कन अक्सर टूट जाता है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों बलवीर सिंह, मनीष कुमार, बलकरण सिंह, रोशन लाल, महेन्द्र आहूजा, सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस डिग्गी का ढक्कन काफी लम्बे समय टूटा हुआ है तथा विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते दिवस उक्त डिग्गी में एक कार भी फंस गई थी। कार चालक नेे दुकानदारों की सहायता से बड़ी मशक्कत से कार को बाहर निकलवाया था। जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ हरभजन लाल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को खुली डिग्गियों पर ढक्कन लगाने के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010
मोटरसाईकल सहित चोर काबू
डबवाली-स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य कुछ दिन पूर्व चोरी हुए मोटरसाईकल को मोटरसाईकल के मालिक ने मोटरसाईकल सहित एक युवक को नाटकीय ढंग से दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से फरार होने में सफल रहा। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान जसकरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव कखांवाली के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी राजदीप सिंह पुत्र खड़क सिंह का हीरो होण्डा मोटरसाईकल नम्बर पीबी-15-ए-4581 इसी माह की 4 तारीख को स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता वीडियो लैब से उस समय चोरी हो गया था। जब वह मोटरसाईकल बाहर खड़ा कर वीडियो सीडी लेने लैब के अन्दर गया था। जब कुछ समय पश्चात वीडियो सीडी लेकर बाहर आया तो अपना मोटरसाईकल गायब पाया तथा इधर-उधर काफी तालाश करने के बाद मोटरसाईकल चोरी की सूचना थाना शहर में दर्ज करवा दी। आज राजदीप सिंह का बेटा समनजीत सिंह कॉलेज में अवकाश उपरान्त घर जा रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य सड़क पर खड़े अपने मोटरसाईकल को पहचान लिया और अपने पिता राजदीप को सूचित किया। राजदीप अपने साथियों सहित वहां पहुंचा तथा उक्त युवक को मोटरसाईकल सहित दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से मौका पाकर फरार हो गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती अक्षय ऊर्जा दिवस तथा सद्भावना दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई
डबवाली-उपमण्डल के गांव अलीकां में स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल तथा नेहरू आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में आज पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती अक्षय ऊर्जा दिवस तथा सद्भावना दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक ड्राईंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। दो चरणों में करवाई गई ड्राईंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। मंच संचालन अध्यापिका ए. जैकब ने बाखूबी निभाया। उधर स्थानीय राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ति सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र - छात्राओं को एकता की शपथ दिलवाई गई तथा सर्व-धर्म प्रार्थना की गई। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या निर्मल गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर निबन्ध लेखन व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई।
राजीव गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्वान्जली दी
डबवाली- 20 अगस्त
2010 पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दि
वस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्वान्जली दी तथा उनकी याद मे जागृति यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण तथा सफाई अभियान भी चलाया गया। आज स्थानीय विष्वकर्मा मन्दिर मे युवा कांग्रेस हल्का सिरसा के कार्यकर्ता तथा ब्लाक कांग्रेस डबवाली के कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या मे इक्कठे होकर स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को याद किया तथा उन्हे आधुनिक भारत का निर्माता बताया। 18 वर्ष के युवाओ का वोट का अधिकार देने व अक्षय उर्जा का बढावा देने के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो को याद किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस हल्का सिरसा के प्रधान अमित सिहाग के नेतृत्व मे एक जागृति यात्रा भी निकाली गई जिसमे स्वर्गीय श्री राजीव गांधी द्वारा किये गये कार्यो की तख्तियां लेकर युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।स्वर्गीय पूर्व प्रधानमन्त्री की याद मे विश्वकर्मा मन्दिर व राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मे पौधरोपण किया गया। जागृति यात्रा की समाप्ति पर गांधी चैक से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य बाजार से सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर कर्मचन्द शर्मा;दरबारा सिंह;बख्तावर मल दर्दी;जगसीर सिंह मिठड़ी;प्रकाशचन्द बांसल;डा.भारत भुषण;मदन भाम्बू;गुरतेज सोनी;डा. सुरेन्द्र मदान;पवन गर्ग;इन्द्र जैन;संदीप चैधरी बलदेवराज शर्मा;केशव शर्मा; मोहन लाल कौशिक;पार्षद विनोद बांसल;रमेश बागड़ी;जगदीप सूर्या;हरनेक सिंह;गीता चैहान;राकेश बबर;बिन्दिया महन्त;औमप्रकाश बागड़ी;सुरजीत चावला;जिला परिषद सदस्य गुरमेल देसुजोधा; बिश्म्बर दयाल मेहता;मूलचन्द जोईया;गुरबचन सिंह मिस्त्री;निर्मल सिंह कण्डा;हल्का डबवाली युवा प्रधान कुलदीप देसुजोधा;उप प्रधान विजय सहारण; महासचिव निर्मल घुकांवाली;जय सिंह; शहरी प्रधा
न अमन शर्मा; विक्की बांसल;प्रदीप सहारण;राजीव सिहाग;छोटुराम सहारण;डा. नानक;रविन्द्र बिन्दू;गीता शर्मा;वेदपाल डांगी;लालचन्द मुन्नावाली;जसकरण भाटी;हरचरण सरपंच डबवाली;रणजीत सरपंच सांवतखेड़ा;चेतराम गोदारा;कौर सिंह औढां;सुरजभान सिंगला;बिमला महाशा;बिमला पुहाल;रविन्द्र गर्ग;दीपक बाबा;भारत निरंकारी;सुखविन्द्र सूर्या;सन्नी बत्तरा;रघुवीर खटीक;नवदीप;इकबाल सरपंच मलिकपुरा;धर्मपाल किंगरा;मा.शमशेर चोरमार; हरदेव सिंह मिठड़ी;सुखमन्द्र शेरगढ;भलइन्द्र सिंह; गुरबचन सिंह;गुरनाम सिंह;जसविन्द्र सिंह पूर्व सरपंच;बाबादास;बलकरण सिंह;जगजीत सिंह सहित भारी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



सदस्यता लें
संदेश (Atom)