IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 12 मार्च 2010

सोनिया का पार्टी सांसदों को डिनर संदेश

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीती रात अपने सांसदों को खाने पर आमंत्रित किया। महिला आरक्षण बिल के खिलाफ कांग्रेस में उठी विरोध की आवाजों के चलते इस मौके को सोनिया की डिनर कूटनीति मानी गई, मगर बिल का विरोध कर रहे किसी सांसद को उन्होंने मनाने की कोशिश नहीं की। यह मात्र मेल-मिलाप जैसा माहौल था, मगर इसके पीछे जो संदेश था वह सबको समझ में आ रहा था। गौरतलब है कि गुरूवार को कांग्रेस के किशनगंज के सांसद मोहम्मद असरार-उल-हक ने बगावती तेवर अपनाते हुए साफ कहा था कि वह महिला आरक्षण बिल की मौजूदा शक्ल के खिलाफ हैं और अपना यह संदेश सोनिया गांधी तक पहुंचाएंगे। मगर उनके स्वरों का इस मौके पर कोई प्रभाव नजर नहीं आया।
सूत्रों ने बताया कि यह मौका सिर्फ खाने और मेलमिलाप तक ही सीमित रहा और इसमें महिला आरक्षण बिल को लेकर कोई बात ना तो नाराज सांसदों ने की और ना ही आलाकमान ने। खास बात यह रही कि सोनिया ने डिनर में मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सांसदों के संबंधी भी शामिल थे। इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस ने बिल पर कुछ नरम रूख अख्तियार कर लिया था। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद साफ कर दिया गया था कि बिल पेश करने से पहले सबसे राय-मशविरा लिया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम भी मौजूद थे। सरकार को 16 मार्च को खत्म हो रहे बजट सत्र के पहले दौर में ही हर हाल में वित्त विधेयक पास कराना है। इसके लिए लोकसभा की कार्यवाही का चलते रहना जरूरी है। वित्त विधेयक पास करवाने के बाद सरकार के पास नाराज पार्टियों को मनाने और बीच का रास्ता निकालने का पर्याप्त समय मिलेगा। सोनिया गांधी का निजी एजेंडा बन चुके महिला आरक्षण बिल को सरकार ज्यादा दिन नहीं लटका पाएगी, मगर कांग्रेसी सांसदों की मुखर होती आवाजें सरकार के सामने नई चुनौती बनकर उभरी है, जिससे निपटने में कई मुश्किलों का सामना करना प़डेगा।

रेलवे का निजीकरण नहीं, व्यावसायीकरण होगा: ममता

नई दिल्ली। रेलवे विनियोग विधेयक और इस मंत्रालय की लेखानुदान मांगों को गुरूवा को राज्यसभा ने पारित कर दिया। रेलवे के इन विधेयकों पर दो दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने सदन को आश्वस्त किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा लेकिन संसाधन जुटाने के लिए रेलवे की जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा। हमें अपने 14 लाख कर्मचारियों से वादा है कि हम निजीकरण नही करेंगे। लेकिन हम सबको यह भी सोचना होगा कि परियोजनाओं के लिए पैसा क्या आसमान से आएगा। रेलवे बोर्ड के तहत एक विशेष कार्यबल गठित किया जा रहा है जिसे विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एकल खिडकी (सिंगल विंडो) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

दुबई में भारत का मोस्टवांटेड गिरफ्तार

दुबई। सऊदी अरब के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की भारत यात्रा से पहले यहां की पुलिस ने मोस्टवांटेड भारतीय अपराधी गुलाम हैदर दाऊद मधिया को दुबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मधिया को फरवरी में पाश इलाके अमीरात हिल्स स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया और अपने पिछले अपराध भी कबूल कर लिए। पुलिस के अनुसार मधिया सऊदी अरब में कोई गैरकानूनी काम नहीं रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे भारत को प्रत्यर्पित किया जाएगा अथवा नहीं। मधिया को देश से बाहर भेजने के लिए 1996 में दुबई के अटार्नी जनरल से अनुरोध किया गया था। मधिया हत्या के एक मामले में इकबाल मिर्ची के साथ सह आरोपी है। मिर्ची की गिनती दुनिया में मादक पदार्थो के दस बडे तस्करों में होती है।
मधिया की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने वारंट जारी किया था जिसके बाद 1997 में उसे मलावी में गिरफ्तार किया गया था। दुबई पहुंचने से पहले ही वह जमानत लेकन पाकिस्तान भाग गया।

बरेली में कफ्र्यू में ढील नहीं

बरेली(बरेली)। बरेली शहर के गुरूवार को देर रात हुई हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद व्यास तनाव के मद्देनजर हिसांग्रस्त चार क्षेत्रों में कफ्र्यू में आज भी कोई ढील नही दी गई। शहर में धार्मिक उन्माद भडकाने के आरोप में 8 मार्च को गिरफ्तार इत्तेहाद मिल्लत कॉसिल (आईएमसी)के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां की रिहाई के बाद गुरूवार को देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान शहर के बारादरी क्षेत्र के कालीबाडी, कटरा चांद खां, जगतपुर और शहातमगंज इलाको में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई। दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी एवं पथराव किया तथा कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया सुरक्षा बलों ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। शहर में हो रही इन घटनाओं के बीच आधी रात के करीब भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री और बरेली शहर क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दंगे के दोषियों की शिनाख्त कर उन्हें सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा जेल में बंद निर्दोष लोगों को रिहा कराने का आश्वासन दिये जाने पर करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त किया गया। इस बीच अधिकारिक सूत्रों नं दावा किया कि शहर में आज स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नही मिली है। प्रशासन के आदेश पर शहर के सभी स्कूल, कालेज आज बंद रहे और सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं ही हो रही है। यह आदेश शहर के सभी इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन कालेजों पर भी प्रभावी है।

चार की जिन्दा जलाकर हत्या

अमेठी। यूपी के अमेठी गौरीगंज थाने के गांव में अन्नीबैजल में कल देर रात एक परिवार के चार सदस्यों की जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के मुखिया ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि कल रात जब उसकी तीन बेटियां और एक छ: महीने का बच्चा फंू स से बने छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी जमीनी विवाद को लेकर उनसे रंजिश रखने वालों ने छप्पर में आग लगा दी जिससे चारों की झुलसकर मौत हो गई।

अब गूगल पर आवाज से सर्च करें

लखनउ। अंग्रेजी और हिन्दी में सर्च करने के बाद अब गूगल की वेबसाइट पर आवाज से सर्च करने की सेवा का फायदा लोग उठा सकते हैं। गूगल इंडिया के उत्पाद प्रबंधक जगजीत चावला ने बुधवार को यहां कहा कि मोबाइन फोन के इस्तेमाल करने वाले गूगल में जाकर जो कुछ भी कहेंगे वह सर्च होकर सामने आ जाएगा। यह बात हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी कही जा सकती है। उन्होने कहा कि इंटरनेट ने भारत में सात करोड लोगों के जीवन को छुआ है। इसमें केवल 13 प्रतिशत लोग ही अग्रेजी में इसका प्रयोग करते हैं, जबकि शेष 87 प्रतिशत हिंदी या अन्य भाषाओं में इसका प्रयोग करते हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP