IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हासिल की

डबवाली-- शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए वर्ष 1995 डा. प्रेम चंद सचदेवा मैमोरियल आदर्श शिक्षा समिति के तत्त्वाधान में चल रहे एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से सम्बद्धता हासिल कर एक और इतिहास रचा है । इससे पहले विद्यालय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धित था और अपने शानदार परिणाम के आधार पर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए था।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एवं प्रिंसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि वे डबवाली क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिलाने का स्वप्न संजोए हुए हैं जिसे वे अपने विद्यालय के अथक स्टाफ, मेहनती बच्चों व संस्कार युक्त शिक्षा दिलाने वाले अध्यापकों के सहयोग से अवश्य पूर्ण करेंगे। विद्यालय का प्रथम प्रयास रहेगा कि वह केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर डबवाली की विजय पताका राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिलाए तथा बच्चों के चहुँमुखी विकास में सदैव सेवारत रहे।
उन्होंने कहा कि उनका विशेष प्रयास अपने विद्यालय के अध्यापकों को समय-समय पर आधुनिक शिक्षण विधियों का प्रशिक्षण दिलाकर आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रतियोगी परिणाम देने वाले बनाए तथा उनके माध्यम से एचपीएस में पढने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बढचढकर भाग लेने के लिए प्रेरित करे। समय-समय पर अनुभवी शिक्षविद्दों के द्वारा विद्यालय का अवलोकन करवाने तथा होनहार बच्चों को पुरस्कृत करवाने का कार्य भी विद्यालय प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाएगा।
आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि विद्यालय के विकास में हर पल तन-मन-धन से सहयोग करने वाले अभिभावकों, शुभेच्छु मित्रों तथा प्रतिभावान स्टाफ व बच्चों के सहयोग से ही विद्यालय इस कार्य को कर पाने में सफल हुआ है।

चलती रेलगाड़ी से गिरा,गम्भीर घायल

डबवाली- बीती रात पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संगत मण्डी के समीप चलती रेलगाड़ी से गिरने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ राजस्थान के गांव राईयां निवासी प्रेम सिंह पुत्र नर सिंह जोकि जैन फॉर्मेसी हरिद्वार में कार्यरत है। बीती रात हनुमानगढ़ से हरिद्वारा कालका मेल रेलगाड़ी से जा रहा था कि गांव संगत के समीप उसका पांव फिसलने से वह चलती रेलगाड़ी से गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। रेल्वे लाईन के समीप हो रहे जागरण में बैठे कुछ लोगों ने युवक को गिरते हुए देखा तो उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना रेल्वे पुलिस संगत को दी। रेल्वे पुलिस ने इसकी सूचना डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को दूरभाष पर दी तो संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस सहित घअनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को बेहोशी की हालत में गांव संगत के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन राजकीय अस्पताल पहुंच गए और प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए उसे हनुमानगढ़ ले गए।

मोटरसाईकल स्लिप,चालक घायल

डबवाली-स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप मोटरसाईकल स्लिप होने से मोटरसाईकल सवार युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के गांव कोटली साबो निवासी जसवीर सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह 40 वर्षीय मोअरसाईकल पर जा रहा था कि रेल्वे फाटक एमके मोटर्स के समीप अचानक मोटरसाईकल स्लिप हो गया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहां मौजूद दुकानदारों ने उसे उठाया और डबवाली जनसहारा सवा संस्था के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसके घुटने में फ्रैक्चर पाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रैफर कर दिया गया। युवक के परिजन उसे उपचार के लिए स्थानीय निजी हस्पताल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार के पास ले गए।

कलयुगी बेटे ने बाप को किया घायल

डबवाली -उपमण्डल के गांव देसूजोधा में एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप को गण्डासी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव देसूजोधा निवासी 52 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र नायब सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था और उसका 30 वर्षीय बेटा जसकरण सिंह अपने परिवार के साथ 4-5 वर्षों से अलग रहता है और वह खुद अपनी वृद्ध माता जगदेव कौर के साथ रह रहा है, उसने बताया कि उसके पास 30 एकड़ जमीन है। जिसमें से 12 ण्कड़ जमीन अपने बेटे जसकरण को दे रखी है। लेकिन उसका बेटा बुरी संगत में पडऩे के कारण उसे तंग व परेशान करता है और पैसे मांगता रहता है। इसे पहले भी वी बहुत पैसे दे चुका है और बीती सायं उससे 1 हजार रूपयों की मांग कर रहा था। मेरे इन्कार करने पर उसने वहां पड़ी गण्डासी से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। घर में उपस्थित मेरी माता ने मुझे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पुलिस में दे दी गई है। पुलिस ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भौतिक ज्ञान के साथ अध्यात्मिक ज्ञान भी जरूरी--भाई राजनाथ

डबवाली-ईश्वरीय ब्रह्म महाविद्यालय माऊंट आबू के हैड को-ऑडीनेटर राजयोगी ब्रह्म कुमार राज नाथ भाई एवं धर्मेश सेवा प्रभात के एडमिनिस्टेटर को-ऑडीनेटर ङ्क्षवग के राजयोगी ब्रह्म कुमार हरीश भाई ने अपने 14 दिनों के प्रवास के दौरान आज स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के हाल में उपस्थित छात्राओं को भौतिक तथा अध्यात्मिक ज्ञान के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें मैडीटेशन के गुर बताए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को परमपिता परमात्मा ने पहले से ही सब कुछ दे रखा है परन्तु हम उस से अन्जान हैं। उन्होंने कहा कि उस परमपिता परमात्मा से रिश्ता बनाने के लिए केवल 5 मिनट का समय चाहिए और आप केवल अपने आप से 5 प्रश्र पूछिए कि प्रथम-मैं कौन हँ? द्वितीय-मेरा स्वरूप क्या है? तृतीय-मेरा गुण क्या है? चतुर्थ-मेरा कर्म क्या है? तथा अन्तिम व पंचम-मेरा स्वभाव क्या है? उन्होंने कहा कि जब आप इन प्रश्रों का उत्तर जान जाऐंगे तो आप ध्यान केन्द्रित करना स्वयंमेव सीख जाऐंगे। इस अवसर पर गीता पाठशाला कालांवाली की ब्रह्मकुमारी बहनें तथा भाईयों के अलावा राम लाल बागड़ी, केशव शर्मा, प्रकाश चन्द बांसल, महेन्द्र चुघ, बलवन्त तायल, सुदेश कुमार आर्य तथा महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। प्राध्यापिका पूनम वधवा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय आश्रम के प्रांगण में भी उपस्थिति को सम्बोधित किया।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल डबवाली की इकाई ने हुड्डा का किया अभिनन्दन

डबवाली -हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वाधान में हरियाणा सरकार द्वारा क्लोङ्क्षजग स्टॉक पर लगाए गए टैक्स को माफ करने तथा कई अन्य टैक्स पर रियायतें देने के लिए मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सम्मान में बीते दिवस पंचायत भवन चण्डीगढ़ में आयोजित अभिनन्दन समारोह में हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल डबवाली की इकाई के अध्यक्ष इन्द्र जैन, उपाध्यक्ष गुरदीप कामरा, महासचिव संजय मिढा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण ङ्क्षसगला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी मांगे भी रखी। जिसमें मार्केट कमेटी अनाज मण्डी में एक दुकान पर दो लाईसैंस जारी करने को अनुचित ठहराया तथा डबवाली में आ रही व्यापारिक दिक्कतों के बारे मुख्यमन्त्री हरियाणा तथा प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग से चर्चा की। उन्होंने डबवाली इकाई द्वारा रखी गई सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को डबवाली इकाई की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष गुरदीप कामरा ने बताया कि उक्त अभिनन्दन समारोह को मुख्यमन्त्री, प्रदेशाध्यक्ष के अलावा कई अन्य व्यापारी नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP