डबवाली-किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करने दिया जाऐगा। यह बात सिरसा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने आज स्थानीय नई अनाज मण्डी में फसल खरीद का जायजा लेने उपरान्त किसानों व व्यापारियों से कही। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव सुभाष अरोड़ा, नगरपालिका सचिव कुलदीप कुमार, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पवन गर्ग, पार्षद विनोद बांसल, ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ओढा ब्लॉक प्रधान जगसीर सिंह मिठडी, रामस्वरूप लखुआना, विनोद बांसल एमसी, रमेश बागड़ी, राकेश बब्बर, मदन भांभू, प्रकाश चन्द बांसल, प्रह्लाद सिंह, केशव शर्मा, संजय मिढा, बख्तावरमल दर्दी, मनवीर मान, डॉ. नानक चन्द, रविन्द्र बिन्दू, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, डॉ. सुरेन्द्र जस्सी, नगर पार्षद मधु बागड़ी, नगर पार्षद बिन्दिया महन्त, नगर पार्षद जगदीप सूर्या, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र दलाल, सुरेंद्र किराड़ी, पवन जिंदल 'कोयलÓ निजी सचिव परमवीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ. तंवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने अपने वायदे के अनुसार अधिक जोखिम वाली फसलों बाजरा, मक्का, अरहर तथा रबी की फसलों में चना तथा सरसों को राष्ट्रीय बीमा में शामिल करवाया है। इस योजना के तहत छोटे व सीमान्त किसानों को 10 प्रतिशत सबसीडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद के साथ विपणन की बेहतर व्यवस्था के साथ कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष को किसान-मजदूर वर्ष के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बिजली बिल,कर्जे माफ करने के साथ-साथ जो वायदे जनता के साथ किए उनको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही ऐसी व्यवस्था को लागू किया है जिससे प्रदेश के किसी भी किसान को सरकारी वसूली के लिए जेल में नहीं ठूंसा जाऐगा। प्रदेश सरकार द्वारा 2 प्रतिशत टैक्स घटाने पर व्यापारियों को बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा किसान, व्यापारी व हर वर्ग की हितैषी रही है। इसलिए समय-समय पर उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि जहां एक तरफ देश ने कॉमनवेल्थ गेमों का सफल आयोजन कर विश्व भर में अपनी नई पहचान बनाई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के खिलाडिय़ों ने भी इन खेलों में अनेक स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है जो कि बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को अनेक सुविधाएं प्रदान की थी जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। तदोपरान्त सिरसा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने स्थानीय वार्ड नम्बर 13 स्थित बाल्मीकि मन्दिर में भगवान बाल्मीकि प्रकटोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की। बाल्मीकि समाज की ओर से उन्हें सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई तथा भगवान बाल्मीकि चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बाल्मीकि की शिक्षाओं को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मन्दिर प्रबन्धक कमेटी की ओर से भगवान बाल्मीकि की शिक्षाओं को दर्शाती झांकी के रूप में भव्य शौभायात्रा निकाली गई। मन्दिर से शुरू होकर पूरे नगर की परिक्रमा के उपरान्त शौभयात्रा मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010
लक्कड़ व्यापारियों की हड़ताल जारी
डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित लक्कड़ मण्डी में आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में पिछले 11 दिनों से छूट कटौती को लेकर चल रहे विवाद को लेकर रखी गई आज की बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई। आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में छूट व कटौती को लेकर चल रही हड़ताल को समाप्त करने के लिए आज कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जिसमें लक्कड़ व्यापारियों ने आरा मालिकों पर आरोप लगाया कि आरा मालिक उनसे धक्केशाही करते हैं। लक्कड़ मण्डी के प्रधान गुरसेवक व सदस्य सुखदेव ङ्क्षसह, गुरचरण ङ्क्षसह, गोरा ङ्क्षसह, बनवारी लाल, लाली प्रधान, रेशम ङ्क्षसह, बलदेव ङ्क्षसह ने बताया कि जब लक्कड़ मण्डी में लक्कड़ बेचने हेतु आते हैं तो पहले हुए समझौते के अनुसार वह 11 प्रतिशत कटौती कटवाते हैं। जब वह आरा मालिकों से लक्कड़ की राशि लेने जाते हैं तो वह धक्के से 500 से लेकर 2500 रूपयों तक छूट करवाते हैं। उधर आरा मालिकों ने लक्कड़ व्यापारियों पर आरोप लगाया है कि वह लक्कड़ी में ज्यादा मिट्टी भरकर लाते हैं। जिसके लिए हमें पैसे कटवाने पड़ते हैं। इसी आरोप प्रत्यारोप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता को बैठक स्थगित करनी पड़ी, तभी लक्कड़ व्यापारियों ने लक्कड़ मण्डी पहुंचकर आरा मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लक्कड़ व्यापारियों ने बताया कि अगर शीघ्र कोई समझौता नहीं हुआ तो सभी लक्कड़ व्यापारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाऐंगे। जब इस बारे में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डे-नाईट टूर्नामैंट आज
डबवाली-स्थानीय बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब द्वारा आज से दूसरा वालीबाल व फुटबाल डे-नाईट टूर्नामैंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन सेंट जौसेफ स्कूल के प्रिंसीपल पाशो गोंसालविस करेंगे। कल्ब के प्रधान गुरतेज ङ्क्षसह, सचिव गुरलाल, नवजोत ङ्क्षसह व मलकीत ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टूर्नामैंट में हरियाणा, राजस्थान तथा पंजाब से भारी संख्या में टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट के 24 तारीख को समापन समारोह में डबवाली के विधायक डॉ. अजय चौटाला विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)