डबवाली-परमात्मा जब चाहे जिसे जीवन दे दे और बक किसे अपने पास बुला ले। यह कोई नहीं जानता। पहले परमात्मा ने जवीन दिया और कुछ ही घन्टों बाद उसे अपने पास बुला लिया। ऐसी ही एक घटना वार्ड नम्बर 12 निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार सब्जी विक्रेता के साथ घटी, हुआ यूं कि बीती रात 10 बजे के करीब सब्जी की दुकान मंगल कर अपने घर आ रहा था कि रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी होने से वह रेलगाड़ी के नीचे से जाने लगा तो अचानक रेलगाड़ी चल पड़ी और वह लाईन के बीचो बीच लेट गया और उसके ऊपर से रेलगाड़ी के कई डिब्बे निकल गए और उसे खरोंच तक नहीं आई और उसने रेलवे लाईन से उठ कर परमात्मा को हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया और कहा कि परमात्मा ने उसे नया जीवन दिया है और उसने रास्ते में एक दुकान से प्रसाद लिया और मन्दिर में भगवान को भोग लगाया फिर घर पहुंच कर इस घटना की जानकारी अपनी पत्नी व पिता को देते हुए प्रसाद दिया लेकिन भगवान को कुछ और ही मन्जूर था। जब रोज की भान्ति आज प्रात: 4 बजे वह सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने हेतु गया तो 5 बजे के करीब उसे अचानक दिल का दोरा पड़ा और वह वहीं गिर पड़ा। वहां मौजूद उसके साडू रोशन लाल मोंगा ने उसे तुरन्त स्थानीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल के पास उपचार हेतु लाया गया तब तक वह अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा ले चुका था। आज दोपहर विनोद कुमार के पाथव शरीर को उसके बेटे आकाश ने मुखाग्रि दी। शव यात्रा में सब्जी आढ़तिया ऐसोसिऐशन के सदस्य, सब्जी के थोक व खुदरा विक्रेता, सामाजिक व धामक संस्थाओं के प्रतिनिधि, इनेलो नेता व कार्यकर्ताओं सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 12 जून 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)